Translate

Sunday, August 6, 2017

मासूम बच्चे को अस्पताल से बाहर निकाला परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर पैसे लेने का आरोप

मासूम बच्चे को अस्पताल से बाहर निकाला परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर पैसे लेने का आरोप

आगरा ।। ताजनगरी आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का मानवता  को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। वही रहम दिल डॉक्टर कहे जाने वाले बेरहम डॉक्टरों ने मासूम बच्ची के इलाज के बजाये निकाला एसएन इमरजेंसी से बाहर । पीड़ित मासूम बच्ची के परिजनों ने लगाए डॉक्टर पर पैसे लेने के आरोप । परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने कहा था पैसे दो इलाज लो । दुर्घटना हुई मासूम बच्ची घण्टो पड़ी रही बाहर स्टेचर पर लेकिन नही पसीजा डॉक्टरों का दिल । थाना बरहन की रहने वाली है बच्ची मासूम ।

सोनू सिंह सवांददाता तहसील एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Saturday, August 5, 2017

पॉलीथिन अभियान के चलते तकरीबन 10 हजार किलो माल किया बरामद

पॉलीथिन अभियान के चलते तकरीबन 10 हजार किलो माल किया  बरामद

आगरा । नगर निगम को मिली अब तक की बड़ी सफलता थाना हरीपर्वत के फ्री गंज छेत्र के जयपुर गोल्डन ट्रांस्फोर्ट पर पॉलीथिन अभियान के चलते अब तक का सबसे बड़ा पॉलीथिन का जखीरा तकरीबन 10 हजार किलो माल किया  बरामद एडीम सिटी के पी सिंह  नगरायुक्त अरुण प्रकाश अपर नगरायुक्त विजय कुमार सहित पुलिस मौके पर ।

सवांददाता सोनू सिंह तहसील एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

2 दिन में दो नवजात शिशुओं की डिलीवरी के दौरान नर्स की लापरवाही से हुई मौत

2 दिन में दो नवजात शिशुओं की डिलीवरी के दौरान नर्स की लापरवाही से हुई मौत

आगरा ।।जनपद के थाना बरहन के  स्वास्थ्य केंद्र पर फिर एक नवजात शिशु की हुई मौत , कल भी एक शिशु की हुई थी मौत । रोज हो रही है मौत की घटनाएं फिर भी स्वास्थ्य विभाग मौन दिखाई पड़ रहा है बताते चले कि डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु  की  नर्स की लापरवाही के कारण मौत हो गई थी और सबसे गंभीर बात यह कि अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं मौजूद रहते हैं अगर मौजूद हैं तो सिर्फ नर्स जिसकी वजह से लगातार दो दिनों से नवजात शिशुओं की हो रही मौत । जिस पर प्रशासन मौन नजर आ रहा है यह सोचने का विषय है कि भगवान का दूसरा रूप कहां जाने वाले डॉक्टर साहब के बिना अस्पताल नर्सों पर चल रहा है जो स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है जिसके कारण 2 दिन में दो मौतों से कई सवारिया प्रश्न स्वास्थ्य विभाग पर खड़े होते है ।

                       
सवांददाता सोनू सिंह तहसील एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

कंप्यूटर का कीबोर्ड टूटने पर पूरी क्लास को दिन भर धूप में खड़ा कर दी गई सजा, परिजनों ने किया स्कूल गेट पर हंगामा

कंप्यूटर का कीबोर्ड टूटने पर पूरी क्लास को दिन भर धूप में खड़ा कर दी गई सजा, परिजनों ने किया स्कूल गेट पर हंगामा

आगरा ।। जनपद के एक विद्यालय में कंप्यूटर का कीबोर्ड टूटने पर पूरी क्लास को दिन भर धूप में खड़ा कर दी गयी सजा। बताते चले उत्तर प्रदेश सरकार जहाँ बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान जोरो शोरो से दे रही है वही स्थानीय स्कूल सेंट ऑगस्टाइन जूनियर हाई में शिक्षा के दौरान कंप्यूटर का कीबोर्ड टूट गया जिस कारण स्कूल प्रधानाचार्य व शिक्षक ने पूरी क्लास को दिन भर धूप में खड़ा कर सजा दी तथा साथ ही साथ हर स्टूडेंट से 50 ₹50 जुर्माने के रुप में मांगे गए पैसे ना देने पर कई छात्रों को डंडों से पीटा। स्कूल के इस रवैया को देखकर परिजनों का गुस्सा स्कूल पर फूट पड़ा और स्कूल के गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।

सोनू सिंह सवांददाता तहसील एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

यूपी सरकार से प्रेरित होकर भाजपा नेता कौशलेन्द्र चौहान ने रक्षाबंधन पर गरीब बहन बेटियों के लिए घेबर फ्री कर दिया

यूपी सरकार से प्रेरित होकर  भाजपा नेता कौशलेन्द्र चौहान ने रक्षाबंधन पर गरीब बहन बेटियों के लिए घेबर फ्री कर दिया

आगरा।। तहसील एत्मादपुर के गांव आँबलखेडा में  भाजपा नेता कौशलेन्द्र चौहान ने उत्तर प्रदेश योगी सरकार से प्रेरित होकर रक्षाबंधन पर गरीब बहन बेटियों के लिए घेबर फ्री कर दिया है वही उत्तर प्रदेश में योगी  सरकार में रोडवेज बस में बहनों के लिये फ्री  यात्रा कर दी है

सोनू सिंह सवांददाता तहसील एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

108-102 के अभाव में कई घंटे पड़ा रहा

108-102 के अभाव में कई घंटे पड़ा रहा

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र राधास्वामी आश्रम के पास आज दोपहर एक अज्ञात युवक कई घंटे पड़ा रहा। आसपास के लोगो का कहना रहा कई बार 108 और 102 को अवगत कराया न आने पर जसराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगला दुली हत्याकांड में आई तहरीर-एसएसपी

नगला दुली हत्याकांड में आई तहरीर-एसएसपी

फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र नगला दुली में हुयी कुल्हाड़ी से युवक की हत्या के मामले में एसएसपी अजय कुमार ने कहा परिजनों की तहरीर आ गयी है। कबड्डी खेल का कोई विवाद सामने आया है। जांच की जा रही है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रसूलपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित व्यक्ति को किया गिरफ्तार

रसूलपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित व्यक्ति को किया गिरफ्तार

एसएसपी अजय कुमार ने वार्ता कर किया खुलासा

फिरोजबाद।।एसएसपी अजय कुमार ने वार्ता के दौरान बताया कि थाना रसूलपुर पुलिस एसपी सिटी राजेश कुमार के नेतृव में  बीते दिन चरस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जो युवाओं को नशे का आदी बनाया करता था। उसके कब्जे से 500 ग्राम नाजायज चरस, नौ सौ ग्राम डायजपाम पाउडर भी बरामद किया गया है। जिसका नाम मौहम्मद रफीक उर्फ़ कुट्टू पहलवान बताया गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अव्यवस्थाओं में सुधार करने तथा अवैध वाहनों की चैकिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये - ए0पी0 सिंह

अव्यवस्थाओं में सुधार करने तथा अवैध वाहनों की चैकिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये - ए0पी0 सिंह

फिरोजाबाद।। उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र आगरा ए0पी0 सिंह ने एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया और अव्यवस्थाओं में सुधार करने तथा अवैध वाहनों की चैकिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने सबसे पहले रोड पर वाहनों की चैकिंग करायी और दो स्कूल वैन को अवैध रूप से चलते पाये जाने पर चालान कराये। ड्राइविंग लायसेन्स समय से डिस्पेच करने के निर्देश दिये।बताते चले कि जनपद में आने पर उप आयुक्त ने सबसे पहले वाहनों की चैकिंग करायी जिसमें स्कूल की दो वैन अनाधिकृत रूप से चलते पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। वाहनों में स्कूल के बच्चे होने पर सीज न कराते हुए उनके चालान कराये। उसके बाद वह एआरटीओं कार्यालय पहुॅचे जहाॅ उन्होनें सभी बिन्दुओं पर गहराई से निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे की स्थिति को कम्प्यूटर पर देखा और विस्तृत जानकारी एआरटीओं नीतू सिंह से करने के बाद विभिन्न कक्षों में गये जहाॅ पत्रावली जमीन पर रखी होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि रिकार्ड रूम की आवश्यकता है जिसके लिये शासन को लिखा जाए तब तक फर्नीचर की व्यस्था करने के निर्देश दिये। ड्राइविंग लायसेन्स विलम्ब से पहुॅचने पर कहा कि कार्यालय से पोस्ट आफिस के लिए समय से डिस्पेच किया जाए जिसकी जाॅच वह खुद भी करेगें। उन्होनें डीआईओएस एवं जिलाधिकारी स्तर से अवैध वाहनों पर कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। जनता की आसानी के लिए एआरटीओं कार्यालय पर शिकायत पेटिका लगायी गयी जिसमें आने वाली शिकायतों का तीन दिन में निस्तारण करने के निर्देश दिये।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति व एक अन्य युवती गंभीर

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति व एक अन्य युवती गंभीर

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नई बस्ती बोझिया निवासी 23 वर्षीय फरज़ाना बेगम पुत्री फ़िरोज़ की दो साल पहले शादी हुई थी। वह अपने पति लुकमान अली के साथ बीती रात बाइक पर अपने मायके आ रही  थी। साथ मैं उसके फूपा की लड़की भी आ रही थी। तभी प्रतापपुर  चौराहा के पास पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे फरजाना की मौके पर ही मौत हो गई और उसके फूपा की लड़की व पति गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने ट्रक को मौके से पकड़ लिया। परिजनों ने थाने में ट्रक वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। शव को देर रात एक बजकर 20 मिनट पर जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र