मासूम बच्चे को अस्पताल से बाहर निकाला परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर पैसे लेने का आरोप
आगरा ।। ताजनगरी आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। वही रहम दिल डॉक्टर कहे जाने वाले बेरहम डॉक्टरों ने मासूम बच्ची के इलाज के बजाये निकाला एसएन इमरजेंसी से बाहर । पीड़ित मासूम बच्ची के परिजनों ने लगाए डॉक्टर पर पैसे लेने के आरोप । परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने कहा था पैसे दो इलाज लो । दुर्घटना हुई मासूम बच्ची घण्टो पड़ी रही बाहर स्टेचर पर लेकिन नही पसीजा डॉक्टरों का दिल । थाना बरहन की रहने वाली है बच्ची मासूम ।
सोनू सिंह सवांददाता तहसील एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र