Translate

Tuesday, August 1, 2017

फाइव स्टार होटल में एफएसडीए का छापा

फाइव स्टार होटल में एफएसडीए का छापा

आगरा । जनपद के फाइव स्टार होटल में एफएसडीए का छापा,विनीत कुमार सहायक खाद्द आयुक्त ने की कार्यवाही एक्सपायरी मसालों से बनता था खाना, किचन में मिले सढ़े हुए नींबू तथा एक ही फ्रिज में रखा मिला वेज और नॉनवेज फ़ूड, पर्यटकों के स्वास्थ से जमकर हो रहा खिलवाड़ । बताते चले कि मामला ओबेरॉय ग्रुप के होटल ट्राइडेंट का है वहां पाए गए  एक्सपायरी खाद्द पदार्थ को नष्ट कराया गया तथा जाँच के लिए कई नमूने भेजे गए।

सवांददाता सोनू सिंह तहसील एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जांच के बाद हो सकते हैं सस्पेंड अरुण कुमार - सीओ सिटी

नाली का विवाद पहुचा चौकी तक ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार व मारपीट करने वाले यादव जी हुए लाइन हाज़िर |

जांच के बाद हो सकते हैं सस्पेंड अरुण कुमार - सीओ सिटी

सुहागनगरी की पुलिस फिर आरोपों के घेरे में | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राजा का ताल स्थित चौकी पर कल रात से धरना प्रदर्शन आज सुबह किया चौकी का घिराव

फ़िरोजाबाद।।मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का जहाँ की पुलिस पर आये दिन रोज नित नए आरोप लगते है आज का मामला राजा का ताल स्थित जैन मंदिर के पास का जहाँ दो पक्षों में नाली को लेकर विवाद हो गया जिसमें दबंग द्वारा मारपीट की गयी जिसकी सूचना पीड़ित पक्ष रजत जैन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता है जिसने अपने सहयोगियों के साथ राजा का ताल स्थित चौकी पर दी जहाँ उल्टा पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की गयी तथा पैसे लेकर पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया जिसके विरोध में आज पूरा राजा का ताल का बाजार बंद रहा साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केकार्यकर्ताओं ने चौकी का घिराव किया सूचना पर आज सुबह 10 बजे सीओ सिटी अरुण कुमार चुकी पहुचें जहाँ उन्होंने पीड़ित पक्ष की बात सुनी साथ ही अभद्र व्यवहार करने वाले सिपाही को लाइनहाज़िर किया गया है जांच के बाद जल्द ही उसे सस्पेंड भी किया जा सकता है | आपको बता दें कल रात से चौकी पर ABVP का चल रहा था जिसमें उक्त संगठन के प्रदेश के नेता व समाजसेवी डा प्रभास्कर राय के साथ भारी संख्या में ABVP के कार्यकर्ता मौजूद रहे |

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्विफ्ट डिजायर कार पलटने से चार लोगों की मौत

स्विफ्ट डिजायर कार पलटने से चार लोगों की मौत

फ़िरोज़ाबाद - आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र पर तेज़ गति से जा रही स्विफ्ट dezire कार पलटने से 4 की मौके पर मौत,दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।मौके पर ग्रामीणों ने लगाया जाम पुलिस ने बलपूर्वक ग्रामीणों को खदेड़ा।नघटना मंगलवार शाम की है। औरैया से स्विफ्ट डिजायर दिल्ली के लिए लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर जा रही थी। तभी मटसेना क्षेत्र में पहुंचते ही कार ट्रक से टकराकर पलट गई। हादसे में वीरेंद्र यादव, बहादुर सिंह, कान्हा और जितेंद्र की मौत हो गई जबकि अरविंद समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपरहण का नाटक रचने वाला नटवरलाल संजीव गुप्ता अपनी पत्नी सारिका गुप्ता, साला सागर गुप्ता एवं विकल्प गुप्ता के साथ गिरफ्तार

अपरहण का नाटक रचने वाला नटवरलाल संजीव गुप्ता अपनी पत्नी सारिका गुप्ता, साला सागर गुप्ता एवं विकल्प गुप्ता के साथ गिरफ्तार

100 करोड़ की फिरोती केस में संजीव गुप्ता सहित उनके सहयोगियों को पुलिस ने की जेल भेजने की तैयारी | प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने दी जानकारी |

फ़िरोजाबाद।।मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का है जहाँ 22 जुलाई से चालू हुआ था एक हाईप्रोफाइल ड्रामा जिसके तहत ओर्चिड ग्रीन निवासी संजीव गुप्ता ने अपनी पत्नी सारिका गुप्ता, साले सागर गुप्ता पुत्र स्व० अरविन्द गुप्ता एवं विकल्प गुप्ता पुत्र जवाहर लाल गुप्ता निवासी गुप्ता भवन मैंन रोड झरिया जिला धनवाद (बिहार) के साथ मिलकर अपने ही अपरहण की साजिस रच डाली जिसके तहत योजनाबद्ध तरीके से अपने विरोधियों के खिलाफ जिनमें नीता पाण्डेय पत्नी प्रदीप पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, निवासी 3/125 सुहागनगर थाना दक्षिण व अपने रिश्तेदार अमित गुप्ता पुत्र महेश चन्द्र निवासी 482 सुहागनगर थाना दक्षिण के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया तथा जांच को प्रभावित करने के लिए कई बार झूठ बोला लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेत्रत्व में सभी साक्ष्यो को जुटाया गया पूरे प्रकरण की जांच के बाद पाया कि उक्त बीसी कारोबारी ने जानबूझकर अपने परिवार के साथ मिलकर इतना बड़ा हाईप्रोफाइल ड्रामा रचा | उपरोक्त बीसी संचालक संजीव गुप्ता, उसकी पत्नी सारिका गुप्ता, उसका साला सागर गुप्ता, विकल्प गुप्ता को दोपहर 1 बजे प्रभारी निरीक्षक टूंडला गिरफ्तार किया उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध विभन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है साथ ही तमाम तथ्यों के आधार से ये साबित हुआ है कि उक्त वीसी संचालक ने जानबूझकर योजना बनाकर अपने अपरहण का नाटक रचा जिसमें आज वो खुद फसकर रह गया | इस पर पाण्डेय दमप्ती व उनके समर्थको का कहना है “सत्य प्रताड़ित हो सकता है किन्तु पराजित कदापि नहीं |

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक को बस के कंडक्टर ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती

जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक को बस के कंडक्टर ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती

फ़िरोज़ाबाद।। दिल्ली से शिकोहाबाद जाने वाली एक रोडवेज बस में कोई करीब 18 वर्षीय युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। बस कंडक्टर व् ड्राइवर को आगरा आने पर आज सुबह पता चला। पहले उसे टूण्डला सीएचसी लाया गया। वहां से फ़िरोज़ाबाद जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। उसकी जेब से न कोई मोबाइल न पर्स न कोई आईडीप्रूफ मिला। अब होश आने पर ही उसकी शिनाख्त हो पायेगी। कंडक्टर संजय ने बताया टिकट भी नहीं ले पाया था युवक तो पता चल जाता कहाँ जा रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

हलपुरा स्थित एक प्लांट पर कार्यरत मजदूर को सर्प ने काटा इलाज के दौरान मौत हो गयी

हलपुरा स्थित एक प्लांट पर कार्यरत मजदूर को सर्प ने काटा इलाज के दौरान मौत हो गयी

फ़िरोज़ाबाद।। बिहार के शिवार जिले के थाना रघुनाथपुर क्षेत्र भाटी निवासी 18 वर्षीय रंजन पुत्र सुनील रॉय फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र हलपुरा में किसी प्लांट पर चल रहे कार्य के दौरान मिस्त्री सुखलाल के साथ हैल्पर का कार्य कर रहा था। बीती रात किसी सर्प ने उसे काट लिया। जिससे वह अचेत हो गया। परिजन उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर आये। चिकित्सक ने उसे यहाँ से आगरा रैफर कर दिया। वहाँ से आज तड़के ढाई बजे फिर से परिजन वापस जिला अस्पताल लाये। यहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को बगैर पोस्टमार्टम के घर ले गये।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी अभय सिंह ने जगमोनेश्वर महादेव धाम चंदापुर कोठी में पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया

जिलाधिकारी अभय सिंह ने जगमोनेश्वर महादेव धाम चंदापुर कोठी में पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया

रायबरेली।।सावन माह के चतुर्थ सोमवार को जिलाधिकारी रायबरेली अभय सिंह जी ने सहर के जगमोहनेशेवर महादेव धाम चंदापुर कोठी में पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया और वहा के लोगो का हालचाल लिया, ॐ शिव शक्ति मानव सेवा मंडल के पदाधिकारियो एवम् आम जनमानस द्वारा बाबा का चित्र देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया और सभी ने जिलाधिकारी द्वारा कराये जा रहे कार्यो की सराहना की इस मौके पर प्रमुख रूप से महेंद्र अग्रवाल ,मंटू शुक्ला,रत्नेश गुप्ता,रमेश गुप्ता,मुरारका ,प्रकाश एवम् हजारो की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

जारी है शहर के आर टी ओ ऑफिस में अभी तक धन उगाही का सिलसिला

जारी है शहर के आर टी ओ ऑफिस में अभी तक धन उगाही का सिलसिला

विभाग के अधिकारी अपने प्राइवेट बाहर के दलालो से कराते है दलाली

रायबरेली।।शहर के आर टी ओ ऑफिस में अभी तक विभाग के अधिकारी बाज नही आ रहे। बताते चले कि रायबरेली  के आर टी ओ आफिस में अब अधिकारी वा कर्मचारी की मिली भगत से चल रहा धन उगाही का कारोबार और दलालो को बाहर भेज कर सेटिंग गेटिंग से करवा रहे अधिकारी वा कर्मचारी वसूली और यही नही बाहर के कुछ ऐसे भी दबंग किस्म के दलाल है जो आर टी ओ में कई वर्षों से अपना दबदबा बनाये हुये है  जिनके ऊपर ना तो प्रशासन कोई कार्यवाही करता है ना तो आर टी ओ विभाग अब सवाल ये उठता है कि योगी जी के कड़े और सख्त निर्देशो के बाद भी नही होती इनपे कोई कार्यवाही और यही नही इन विभागों पर  ना तो जिले के अधिकारियों के आदेशो का भी कोई असर नही होता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आदेशों की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी

आदेशों की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी

मोहम्मदी ।। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव के सरकारी भवनों पर वाल पेंटिंग करानी है । जिसमें लाभार्थी का नाम पिता या पति का नाम वर्ग और सेक आदि लिखा जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विकासखंड अधिकारियों को काम तेज करने का निर्देश दिया था। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को कहा कि 30 जुलाई को ब्लॉकों पर रहकर अपनी देखरेख में सभी काम पूरे कर आएंगे जिस पर सभी विकासखंड अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी से हामी भर दी पर रविवार होने के कारण विकासखंड पर गए ही नहीं बताया जाता है कि दोपहर में मुख्य विकास अधिकारी ने फोन कर पूछा तो यह विकासखंड अधिकारियों ने विकासखंड पर होने की बात बताई। मुख्य विकास अधिकारी ने सच्चाई जानने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को विकास खंड गेट पर खड़े होकर सेल्फी भेजने को कहा जिसमें 12:00 खंड विकास अधिकारियों ने सेल्फी नहीं भेज पाई जिससे यह पता चलता है कि वह विकासखंड पर उपस्थित ही नहीं थे। बिना अनुमति के ब्लॉक मुख्यालय छोड़ना अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आता है सीडीओ ने सोमवार को लखीमपुर बेहजम, मितौली, मोहम्मदी ,पसगवाँ, गोला ,बांकेगंज, पलिया, नकहा ,धौरहरा ,रमिया बेहड़ तथा फूल बेहड़ के वीडियो को नोटिस जारी कर 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है । मुख्यविकास अधिकारी  ने इसे आदेशों की अवहेलना बताते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी दी है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

स्टॉल लगाकर शिव भक्तों को जलपान कराया

स्टॉल लगाकर शिव भक्तों को जलपान कराया

मोहम्मदी ।।नगर के टीपीआरएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के बच्चों ने स्टॉल लगाकर कांवडियो को जलपान कराया । मुख्य अतिथि के रुप में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक आनंद गुप्ता की पहल पर स्कूली बच्चों ने मोहम्मदी गोला रोड पर स्टॉल लगाकर शिव भक्तों को जलपान कराया । इस मौके पर विधायक ने खुद अपने हाथों से शिव भक्तों को प्रसाद दिया। इस मौके पर विधायक के साथ-साथ विद्यालय का स्टॉप वह भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, पूर्व चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा , दिनेश गुप्ता, मनोज गुप्ता ,अद्वेत सिहँ भदौरिया ,अमित,सत्यप्रकाश शुक्ला ,आशीष त्रिवेदी आदि मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र