Translate

Monday, July 31, 2017

घर में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

घर में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

माँ के साथ भी की बदतमीजी-थाने पहुँची दोनों

फ़िरोज़ाबाद।। थाना दक्षिण क्षेत्र देवनगर में घर में घुसकर 14 वर्षीय छात्रा और उसकी माँ से अभद्रता का आरोप छात्रा ने पास के ही कुछ युवकों पर लगाया है। इनके खिलाफ थाने में तहरीर देने को माँ-बेटी थाने पहुँची।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सलोंन थाना में डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफास्ट 6 अभियुक्त गिरफ्तार

सलोंन थाना में डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफास्ट 6 अभियुक्त गिरफ्तार

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली ।। पुलिस अधीक्षक की कड़ाई व सख्त आदेशो का पालन अब कर रही है जिले की पुलिस। बताते चले कि सलोंन पुलिस को मिली बड़ी सफलता। सलोंन थाना में 30 जुलाई को डकैती का प्लान बना रहे 6 अभियुक्तो को सलोंन पुलिस व पुलिस अधीक्षक के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सलोंन के कुशल में थाना अध्यक्ष सलोंन व प्रभारी सर्विलांस सेल स्वाट टीम को लगाया गया जिसके पश्चात थाना अध्यक्ष सलोंन व प्रभारी सर्विलांस सेल स्वाट टीम के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना का अनावरण हेतु सख्त निर्देश भी दिए इस संबंध में थाना सलोंन मु0 आ0 स0 258/2017 धारा -399/401 भादवि व म0 आ0 स0 -259/2017 धारा 3/25 आर्म एक्ट पंजीकृत किया गया तथा थाना दीह में म0 आ0 स0 -125/2017 धारा - 380/411 भादवि व म0 आ0 स0 - 127/2017 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तो में निजाम अहमद पुत्र स्व0 लतीफ अहमद निवासी बढ़ा घोसियाना थाना कोतवाली नगर रायबरेली , संजय वर्मा उर्फ संतन भंगी पुत्र फूलचंद वर्मा निवासी 3/76 शुक्ला गंज गांधी नगर थाना शुक्लागंज  जनपद उन्नाव व मो0 शोराब पुत्र मो0 हुसैन निवासी 11/31 ग्वाल टोली निकट पटरी मयूर होटल थाना ग्वाल टोली जनपद कानपुर तथा अब्दुल कलाम पुत्र स्व0 हाजी अब्दुल गफूर निवासी 80/20 कुली बाजार बूचड़खाने थाना शाहीनाबाद जनपद कानपुर , तालिब रसीद पुत्र स्व0 अब्दुल रसीद निवासी 105/313 थाना लखनऊ और मो0 सुहैल पुत्र स्व0 इसरत निवासी ग्राम सुलेमान पुर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी वर्तमान पता मछली महल कोल्ड स्टोर के सामने थाना केसर बाग जनपद लखनऊ के पास से 1, एक अदद तमंचा 315 बोर  दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर। 2, अदद आला नकब 3, एक चाभी का गुटखा। 4, चांदी के जेवर सवा किलो ग्राम 5, सोने के जेवर 40 ग्राम आदि माल बरामद हुआ ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस व सर्विलांस टीम में उ0 नि0 आशीष कुमार द्विवेदी प्रभारी सर्विलांस सेल स्वाट टीम, आरसी संतोष कुमार सिंह सर्विलांस सेल, आरसी मनोज कुमार सिंह स्वाट टीम, आरसी पंकज सिंह यादव स्वाट टीम ,आरसी पवन कुमार स्वाट टीम आरसी अरूण कुमार सिंह सर्विलांस सेल / स्वाट टीम और थाना कोतवाली सलोंन उ0 नि0 गौडीन शुक्ला, उ0नि0 राम किशोर , मुख्य आरसी राज किसोर रावत ,मुख्य आरसी हरि शंकर वर्मा ,आरसी नरेंद्र कुमार आरसी रमाकांत आदि ने डकैती गैंग का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों की SP साहब ने प्रशंसा की।

अरे साहब किसी तरह का क्या कोई आदेश पारित किया गया है क्यों नहीं लिखी जाती पीड़ितों की रिपोर्ट

अरे साहब किसी तरह का क्या कोई आदेश पारित किया गया है  क्यों नहीं लिखी जाती  पीड़ितों की रिपोर्ट

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली। थाना सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने का किया प्रयास। और थाने में नही लिखी गई पीड़िता की रिपोर्ट मा और  बेटी ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार। लड़की के गले में आरोपी के नाखूनों के निशान, फिर भी पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल। आखिर योगी सरकार के लाख प्रयास क्यों हो रहे थानों पर विफल। आखिर कब होगी थानों पर पीड़ितों की सुनवाई। इसीलिए पुलिस कप्तान के दरबार में फरियादियो की भरमार।

Sunday, July 30, 2017

एक साल से शातिर युवती व उसके साहियोगी कर रहे थे शोशल मीडिया पर बदनाम ,ब्लैकमेल

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर समाचार

       **************************
कोर्ट के आदेश से हुई एफआईआर दर्ज

एक साल से शातिर युवती व उसके साहियोगी कर रहे थे शोशल मीडिया पर बदनाम ,ब्लैकमेल

लगभग 2 माह पहले साहियोगियो व गुर्गो से जान से मारने की नियत से चाचा स्वीट्स हाउस के पास पिटवाया
अक्रॉस टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट
शाहजहाँपुर। अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक को झूठे केस में फ़साने की धमकियां और शोशल मीडिया पर बदनाम , ब्लैक मेल करने तथा सम्पादक के फोटो के साथ
अश्लील वाक्यो को लिखने वाली शातिर युवती और उसके साहियोगियो के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर संगीन धाराओं में हुई एफआईआर दर्ज़। बताते चले शाहजहाँपुर से प्रकाशित अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक ने सोशल मीडिया और धमकी तथा मार पीट व अभद्रता के चलते कोर्ट में केस फाइल किया था । सम्पादक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि फेसबुक व व्हाट्सअप हैक कर मेरे व परिवार के फोटो एडिट कर गलत ,गन्दे सम्बोधन करना तथा सम्पादक के ऊपर हमला करना जैसे संगीन अपराध गत एक साल से बराबर घटित होते रहे जिसकी शिकायते प्रशासन को दी गयी परन्तु कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद रहे इसी दौरान एक एन०जी०ओ राष्ट्रीय अपराध खुफिया बल जांच के नाम पर फोन पर धमकियां देता है जिसके दो सदस्यों के खिलाफ शाहजहाँपुर न्यायलय में धोखाधड़ी, ब्लैकमेल का केस विचाराधीन है उसी एन ज़ी ओ का संरक्षण प्राप्त युवती कंचन मिश्रा जोकि मूलरूप से जनपद शाहजहाँपुर रोज़ा आदर्श नगर कालोनी की रहने वाली है उसी के भेजे हुए गुर्गे व रमेश चन्द्र मिश्रा ने जान से मारने की नियत से चाचा स्वीट हाउस सदर बाजार के पास रोक कर सम्पादक ज्ञान प्रकाश को मारने पीटने लगे तभी सम्पादक के दोस्त और राहगीरों ने बीच बचाव कर दिया जिस संबंध में कोर्ट के आदेश पर उपरोक्त अभियुक्तो पर धारा 499, 504, 506, 323 व 66A(b) में मामला दर्ज किया गया और अंत में उन्होंने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष विवेचना कर उपरोक्त अभियुक्तो को जेल भेजे ।

           %%%%%%%%%%%%%%

सरकारी अस्पताल व सरकारी ट्रामा सेंटर में केवल मरीजो को किया जाता आगरा रैफर

सरकारी अस्पताल व सरकारी ट्रामा सेंटर में केवल मरीजो को किया जाता आगरा रैफर

फ़िरोजाबाद।।मामला उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद जिले का है जहाँ के सरकारी अस्पताल व सरकारी ट्रामा सेंटर में किसी तरह की व्यवस्था नहीं है तीमारदार यहाँ आकर ठगा महसूस करते है पप्पू पुत्र ओमप्रकाश निवासी रसूलपुर अपनी बेटी सुनीता के इलाज के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर आये जहां कल सुनीता को भर्ती कर लिया गया किन्तु आज ही उसे यह कहकर कि इसका लीवर बढ़ रहा है उसे आगरा रैफर करने को कह दिया । सवाल यह उठता है कि जब सरकारी अस्पताल में इस तरह की अव्यवस्था है तो कैसे गरीबो को इलाज मिलेगा? सूत्रों की माने तो सरकारी डॉक्टरों को प्राइवेट क्लीनिकों से फुरसत नहीं जिसके चलते सरकारी अस्पताल भी प्राइवेंट अस्पतालों के एजेंट मात्र बनकर रह गए है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हेलमेट जागरुकता नियम चलाकर लोगो से अपील की,लोग हेलमेट लगाकर सुरक्षा के लिये चले

हेलमेट जागरुकता नियम चलाकर लोगो से अपील की,लोग हेलमेट लगाकर सुरक्षा के लिये चले

आगरा ।। जनपद के रामबाग चौराहे पर एत्मादपुर के माननीय विधायक रामप्रताप चौहान  ने हेलमेट जागरुकता नियम चलाकर लोगो से अपील की जो लोग हेलमेट लगाकर नही चलते उनके लिए हेलमेट लगाने को कहा और उन्हें याद दिलाया कि हैलमेट उनकी सुरक्षा के लिए कितना जरूरी है लगाना  बताया कि आज हमने यह हेलमेट जागरूकता नियम चलाया है जिसमें जो लोग बिना हेलमेट के गाड़ी ड्राइविंग करते हैं उन्हें जान का खतरा होता है इसलिए आज हम उन लोगों को हेलमेट पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि आगे से बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाएंगे गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनकर ही गाड़ी क्रॉसिंग करेंगे  वँहा मौजूद मुकेश गुप्ता (जिलामंत्री ),श्यामसुंदर परमार ,राजू (ठेकेदार),विनय चौहान,मानवेन्द्र सिंह,हरेंद्रसिंह,राजेश तोमर ओर  bjp के सभी कार्य कर्ता मौजूद रहे।।

सोनू सिंह संवाददाता तहसील एत्मादपुर(आगरा)
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शासन के आदेश पर शुरू हुई हेलमेट चेकिंग अभियान मे लगभग 1870 चालान काटे गए

शासन के आदेश पर शुरू हुई हेलमेट चेकिंग अभियान मे लगभग 1870 चालान काटे गए

मोहम्मदी खीरी।।शासन के आदेश पर शुरू हुई हेलमेट चेकिंग में खीरी पुलिस ने नया रिकॉर्ड बनाया है । पूरे दिन चले अभियान मे लगभग 1870 चालान काटे गए। एएसपी श्याम चौरसिया ने बताया कि शासन के आदेश पर शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसमें हेलमेट पर फोकस किया गया । जिससे लोग वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तथा सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में कमी लाई जा सके । कोतवाली मोहम्मदी ,पसगवाँ सहित पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलाया गया । चालान करने में कोतवाली सदर पुलिस अब्बल रही। सदर कोतवाली पुलिस ने लगभग 400 से ज्यादा चालान काटे । वही शनिवार को खीरी पुलिस ने अभियान चलाकर सीट बेल्ट पर फोकस कर चार पहिया वाहन को चेक किया। चेकिंग के दौरान जो लोग बिना सीट बेल्ट के कार चलाते पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुल 193 प्राथमिक विद्यालयो में से  154 स्कूलों में विगत 4 दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही

कुल 193 प्राथमिक विद्यालयो में से  154 स्कूलों में विगत 4 दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही

लखीमपुर।।मोहम्मदी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुल 193 प्राथमिक विद्यालयो में से  154 स्कूलों में विगत 4 दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही है। शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द किए जाने  से उनमे खास रोस व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 25 विद्यालयों में केवल शिक्षा मित्र से नाथ जोक पूरी तरह पढ़ें वही 129 स्कूलों में शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने प्रधानाध्यापक का कार्य भार देख रहे हैं। इन विद्यालयों में जो अध्यापक लगातार विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु जा रहे हैं वह भी विद्यालय में ताला लगा दे वापस घर लौट आते हैं। इन विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाली ड्रेस, पुस्तके, बस्ता,एमडीएम आदि पूरी तरीके से प्रभावित हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ऐसे विद्यालयों के खातों पर रोक लगा दी है जहां शिक्षामित्र इंचार्ज हैं ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, July 29, 2017

स्वाइन फ़्लू की दस्तक, डेढ़ वर्ष का बच्चा दो माह से पीड़ित

स्वाइन फ़्लू की दस्तक, डेढ़ वर्ष का बच्चा दो माह से पीड़ित

सीएमओ ने भेजी डॉक्टरों की टीम गाँव-कर रही लोगों को जागरूक

फ़िरोज़ाबाद। थाना जसराना क्षेत्र नगला अवाजी थानुमई निवासी सूरजीत सिह यादव का डेढ़ वर्ष का पुत्र रूद्र प्रताप दो माह से बीमार था। उसका आगरा डॉ निखिल चतुर्वेदी के यहाँ इलाज चल रहा है। जहाँ उसे स्वाइन फ़्लू होने की पुष्टि हुयी है। जिससे परिवार में खलबली मच गयी है। वह तो आगरा भर्ती है। सीएमओ डॉ एसके दीक्षित को जानकारी होने पर उन्होंने गाँव में डॉक्टरों की टीम भेजी। जिसने घर घर जाकर इससे बचाव को जागरूक किया और दवा भी वितरित की। डॉक्टरों की टीम में फ़िरोज़ाबाद से डॉ केके गुप्ता, डॉ दीनदयाल, डॉ दुर्गेश तिवारी, डॉ संतोष, अरांव से डॉ प्रदीप, खैरगढ़ से डॉ अमित जिंदल, उमेश तिवारी आदि शामिल रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

100 करोड़ की फिरौती मांगने वाला खुद निकला अपहरणकर्ता , नाटकिय अपहरण का हुआ खुलासा

100 करोड़ की फिरौती मांगने वाला खुद निकला अपहरणकर्ता , नाटकिय अपहरण का हुआ खुलासा

लगभग एक हफ्ते पहले अपहरण हुए संजीव गुप्ता केश का एसएसपी ने किया खुलासा

बरामद व्यापारी को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया व्यापारी का बयान मेरा हुआ था अपहरण पुलिस ने अपहरण को बताया संदिग्ध मामले कि जांच जारी अपहरण की कहानी झूठी हुई तो  दोषियों पर कार्यवाही होगी - एसएसपी

कारोबारी अपहरणकांडः आठ दिन तक महंगे होटलों में ऐश करता रहा संजीव ।

फ़िरोजाबाद।। नगर के युवा उद्यमी संजीव कुमार गुप्ता शनिवार की शायं को नाटकीयढग़ से लापता हो गये थे। मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया था, जब उनके मोबाइल से उनकी पत्नी सहित नगर के कई लोगों के पास सौ करोड़ की फिरोती की मांग का एक व्हाट्सअप संदेश ब्राडकास्ट हुआ। जिसमें मांग पूरी न होन पर उन्हें जान से मार देने की धमकी देने के मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गया था। शुक्रवार को एसटीएफ व क्राइम ब्रांच की टीम ने लापता उद्यमी को पंजाब के पानीपत से सुरक्षित बरामद कर लिया । बताते चले कि शहर की पॉश कालोनी ऑर्चिट ग्रीन निवासी युवा उद्यमी संजीव कुमार गुप्ता एक चूड़ी कारखाने संग टूण्डला थाना क्षेत्र हाईवे रोड स्थित सागर रत्ना रस्टोरेंट में पार्टनर हैं। रीयल एस्टेट के प्रोजेक्ट से जुड़े संजीव गुप्ता का बड़े स्तर पर बीसी (कमेटी) का कार्य भी है। वे हाईवे स्थित रेस्टोरेंट से 22 जुलाई शनिवार को सायं करीब पौने छह बजे रेस्टोरेंट से कार यूपी 83 एसी 4100 से घर के लिए निकलने के बाद रहस्मय तरीके से लापता हो गए थे। बाद में कार अलीगढ़ से लाबारिश हालत में खड़ी बरामद हो गई थी। मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब उनके मोबाइल से उनकी पत्नी सहित नगर के कई लोगों के पास सौ करोड़ की फिरोती की मांग का एक व्हाट्सअप संदेश ब्राडकास्ट हुआ। जिसमें मांग पूरी न होन पर उन्हें जान से मार देने की धमकी देने के मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गया था। उद्यमी बीसी कारोबारी संजीव गुप्ता पर पिछले दिनों सूदखोरी के मामले में भी सुर्खियों में रहे थे। सुहाग नगर निवासी एक महिला नीता पांडेय की तहरीर पर उनके खिलाफ  नगर के थाना दक्षिण में सीजेएम न्यायालय के आदेश पर एक जून 2017 को थाना दक्षिण में मनी लांड्रिगं एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 452, 504 आदि के तहत मनी लांड्रिंग के साथ कई धाराओं अभियोग दर्ज है। वहीं चर्चायें यह भी रहीं कि बीसी में नुकसान के चलते करोड़ों के कर्ज के कारण उद्यमी लापता हो गया है। फिलहाल पुलिस व एसटीफ की तलाश जारी रही। इसी बीच संजीव की पत्नी सारिका गुप्ता ने नीता पांडेय उनके पति व अमित गुप्ता के विरूद्ध रिर्पोट दर्ज करा दी थी जबकिअपहरण की कहानी रचने के बाद ही शहर का बीसी के कारोबार से करोड़ों रुपये कमाने वाले बीसी कारोबारी ने पूरे आठ दिनों तक अलग अलग शहरों में ऐश की। अंतिम दिन जब उसे दबोचा गया तो पानीपत के सबसे महंगे होटल स्वर्ण महल में मौजूद था। शनिवार की शाम को अपने गायब होने का नाटक कर शहर से गायब हुए बीसी कारोबारी संजीव गुप्ता को अपहरणकर्ताओं ने कैसे रखा होगा, क्या उसके साथ हो रहा होगा, वह अपहृत हुआ था या फिर नाटक रच रहा है, ऐसे तमाम सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश में हर कोई जुटा था। ना पुलिस कोई बात कह पा रही थी और न परिवार सामने आ रहा था। परिवार पूरे नाटक में मिला हुआ था लेकिन पुलिस के आगे परिवार के सदस्यों ने भी ऐसी कहानियां गढ़ीं कि छह दिनों तक उन्हीं के बताए मार्ग पर एसएसपी अपनी एसटीएफ और एसओजी की टीमों को दौड़ाते रहे लेकिन सातवें दिन सारा राज खुलकर सामने आ गया | पुलिस को चकमा देने के लिए वह अपने मोबाइलों को लेकर कभी दिल्ली पहुंचता और मैसेज कर बंद कर लेता, फिर लोकेशन चंडीगढ़ में मिली और फिर श्रीनगर में घूमने के बाद वह पानीपत के महंगे होटल स्वर्ण महल में दो दिनों तक टिका रहा। इस दौरान उसने खूब ऐश की लेकिन पुलिस को चकरघिन्नी बनाता रहा। वाट्सएप से पूरी गतिविधि जानता रहा | अपने मोबाइल के वाट्सएप को उसने खूब चलाया शहर के ग्रुपों में क्या चल रहा है इसके बारे में उसने शनिवार से लेकर मंगलवार तक सब जाना इतना ही नहीं इस वाट्सएप को उसने दूसरे नम्बर  से जोड़ा था ताकि पुलिस उसे नहीं पकड़ पाए  साथ ही साथ  संजीव गुप्ता ने जानबूझकर अपने अपहरण की कहानी और 100 करोड़ रुपये की फिरौती का मैसेज ब्रॉडकास्ट के द्वारा सब दोस्तों को भेजा था। इसके पीछे मंशा बताई जा रही है कि सबको यह यकीन हो जाए कि उसके परिवार से 100 करोड़ की फिरौती मांगी गई है और इसके लिए परिवार इंतजाम करेगा तो उनकी करोड़ों की बकाया राशि को कैसे चुका पाएगा। लेकिन संजीव अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया और एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया वही  लोगों को पहले से ही  लग रहा था कि अगर कोई किडनेप करता है तो उस मैसेज को सबको नहीं भेजता। इस दिशा में पुलिस चौकन्नी थी  लेकिन पहला दिन होने के चलते वह कुछ नहीं कह पाई। इसके बाद पत्नी सारिका ने गुरुवार को सीओ को दिया गया प्रार्थना पत्र भी वायरल कराया जिसमें उसने अपहरण की कहानी को सिलसिलेवार लिखा था। इसे पुलिस ने गंभीरता से लिया कि आखिर परिवार सबको क्यों बताना चाहता है कि अपहरण और उसके बाद क्या चल रहा है। बस पुलिस की जांच की गति बदली और परिवार शक के दायरे में आते ही संजीव की गिरफ्तारी तय कर ली गई जिस सम्बन्ध में संजीव के पिता शांति स्वरूप गुप्ता ने शुक्रवार की देर सायं एसटीएफ द्वारा पुत्र के दबोचे जाने पर कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है। हमें नहीं पता कि बेटा ने खुद ही यह नाटक रचा था। कोई कहानी मेरे संज्ञान में नहीं है। मेरी तबियत खराब है | हवालिया सूत्र बताते हैं कि संजीव से लगातार  संपर्क में रहने, पुलिस को भ्रमित करने और पति के रचित नाटक में पूरा साथ देते हुए कारोबारी महिला समेत तीन पर शिकंजा कसने के लिए झूठा अपहरण, फिरौती मांगने की एफआईआर दर्ज करने के मामले में पुलिस अब उसकी पत्नी सारिका गुप्ता पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। फिलहाल पुलिस की टीमों ने आर्चिड ग्रीन स्थित आवास पर पहरा बिठा दिया है और बिना अनुमति किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है |
संगीन रोचक अपहरण कांड में आपको बता दे कि बीसी संचालक संजीव गुप्ता ने अपने अपरहण का ड्रामा रचा ये तो उसी दिन साफ़ हो गया था जब 100 करोड़ की फिरोती माँगी गयी थी साथ ही संजीव गुप्ता की पत्नी ने नीता पाण्डेय व अपने रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया उसके बाद नीता पाण्डेय व परिवार की तरफ से ऑडियो जारी किया उसके बाद ये साफ़ हो गया कि उक्त बीसी संचालक जानबूझकर लोगो को फसाने के लिए ये हाईप्रोफाइल ड्रामा रचा साथ उक्त बीसी संचालक पर करोडो रूपये का कर्जा बताया जा रहा है असली तस्वीर तो जांच के बाद ही सामने आयेगी अगर संजीव गुप्ता व उनका परिवार दोषी पाया जाएगा तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ऐसा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा है |

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र