Translate

Tuesday, July 18, 2017

ऐसा कोई भी वाहन आये नजर तो दें सूचना-एसएसपी

सुभाष तिराहा शिकोहाबाद में एक कार का हुआ चालान

पीछे प्लेट पर थे स्टाइलिश फ़ॉल्ट में संदिग्ध नम्बर

ऐसा कोई भी वाहन आये नजर तो दें सूचना-एसएसपी

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र सुभाष तिराहे पर एक कार जिसका नम्बर यूपी 83 वी 8055 था पर जिस तरह पीछे नेम प्लेट पर उस नम्बर प्लेट पर स्टायलिश फॉन्ट थे वह संदिग्ध थे दूर से बॉस नजर लिखा समझ आ रहा था। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने इस वाहन का चालान कराया। वाहन के चालक ने अपना नाम सुनील पुत्र हवलदार सिंह बताया। साथ ही कहा शहर में कहीं भी किसी भी चौराहे पर ऐसा कोई फ्रॉड टाइप नम्बर दिखे तो उन्हें सीधे सूचना दें।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यालय का औचक निरीक्षण किया - जिलाधिकारी

विद्यालय का औचक निरीक्षण किया - जिलाधिकारी

फ़िरोजाबाद।। शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने एवं विद्यालयों की वास्तविक स्थिति  जानने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को नगला अमान के कस्तूरवा गाॅधी विद्यालय व ग्राम बजीरपुर जेहलपुर के आश्रम पद्दती विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कस्तूरबा गांधी विद्यालय में व्यवस्थाए ठीक मिली जबकि  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को आश्रम पद्दती विद्यालय में अनकों को खामियां मिली जिसमें में साफसफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी विद्यालय परिसर में गंदगी मिली,उन्होंने विद्यालय की रसोई का भी निरीक्षण किया जिस में बहुत गंदगी पाई गई। बिजली की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी पेय जल की स्मस्या पर जिलाधिकारी ने तत्काल टेन्कर मगाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने इस अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आश्रम पद्धति विद्यालय के अधीक्षक को कड़ी चेतावनी दी एवं सभी व्यवस्थाये दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यह बेहद खराब स्थिति है और यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


ई-रिक्शा पर पडेगी पंजीकरण संख्या, नगर निगम द्वारा किया जायेगा रेजिस्ट्रेशन

ई-रिक्शा पर पडेगी पंजीकरण संख्या, नगर निगम द्वारा किया जायेगा रेजिस्ट्रेशन

शहर मे ट्रैफ़िक व्यवस्था सुधारने के लिए उठाया गया कदम

फ़िरोजाबाद । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शहर में चलने वाले ई रिक्शा को नगर निगम की ओर से पंजीकृतकिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ई रिक्शा की पंजीयन संख्या उस पर डालना अनिवार्य होगा।  पंजीयन संख्या आवंटन हेतु नगर निगम द्वारा विशेष कैम्प लगाये जायेगे। उन्होंने कहा कि बिना किसी पंजीकरण संख्या के ई रिक्शा संचालन में एक अव्यवस्था रहती है। 
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक रुपये का सिक्का न लेने की खबर अफ़वाह

एक रुपये का सिक्का न लेने की खबर अफ़वाह

फ़िरोजाबाद।।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया  कि एक रूपये का सिक्का न लेने की खबर पूरी तरह से अफवाह है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी एक रूपये का सिक्का पूरी तरह से चलन में है और कोई भी इसे लेने से इंकार नहीं कर सकता ।  उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

फसल ऋण मांफी योजना के अन्तर्गत जनपद की सभी बैंक शाखाओं में फसल ऋण खातों में आधार नम्बर बैंक शाखाओं द्वारा फीड किये जा रहे हैं

फसल ऋण मांफी योजना के अन्तर्गत जनपद की सभी बैंक शाखाओं में फसल ऋण खातों में आधार नम्बर बैंक शाखाओं द्वारा फीड किये जा रहे हैं


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि फसल ऋण मांफी योजना के अन्तर्गत जनपद की सभी बैंक शाखाओं में फसल ऋण खातों में आधार नम्बर बैंक शाखाओं द्वारा फीड किये जा रहे हैं। काफी संख्या में किसानों के आधार कार्ड बैंकों में उपलब्ध नहीं है। जिससे यह सम्भावना है कि ऐसे किसानों को प्रथम चरण में फसल माफी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त किसानों से अपील की गयी है कि फसल ऋण माफी योजना के सम्बन्ध में तत्काल सम्बन्धित बैंक शाखाओं में सम्पर्क कर लें तथा आधार कार्ड की छाया प्रति तथा अपना मोबाइल नम्बर अंकित कराते हुए सम्बन्धित बैंक शाखाओं को तत्काल उपलब्ध करा दें। उल्लेखनीय है कि यदि प्रथम चरण में आधारकार्ड उपलब्घ नहीं होते है तो द्वितीय चरण में सम्बन्धित किसानों द्वारा आधारकार्ड उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें ऋण माफ होने में विलम्ब को सकता है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त शाखा प्रबन्धकों, उप जिलाधिकारी सहित सभी फील्ड स्टाफ से अपेक्षा की गयी है कि वह सभी किसानों में इस सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करा दें जिससे कि ऋण माफी योजना का लाभ सम्बन्धित किसानों को मिल सके।जिलाधिकारी ने बैंक प्रबन्धक, बैंक कर्मचारियों से कहा कि बैंक शाखा में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाये किसानों भाइयों का कार्य समयान्तर्गत करायें।


रामगंगा नदी के पानी के बहाव को मोड़ने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा कार्य का निरीक्षण किया

रामगंगा नदी के पानी के बहाव को मोड़ने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा कार्य का निरीक्षण किया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने ब्लाॅक मिर्जापुर के ग्राम भरतापुर के मजरा पहारपुर में रामगंगा नदी के पानी के बहाव को मोड़ने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा कार्य को देखा और अधिशाषाी अभियन्ता शारदा नहर को निर्देश देते हुए इस कार्य को तत्काल बनाने के निर्देश दिये। इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि नदी में पानी का बहाव अधिक है। इसलिए काम को रोक दिया गया है। पानी के बहाव के लिये मिट्टी हटा दी गयी है और नाला बनवा दिया गया है। ताकि नदी के बहाव को कम किया जा सके। जिससे नजदीकी गांवों को कोई छति न हो। पानी की गति कम होते ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, उपजिलाधिकारी कलांन सत्यप्रिय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, सिंचाई विभाग से सम्बन्धि अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

तहसील दिवस में कुल शिकायतें 180 प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर 3 शिकातयोें का निस्तारण किया गया

तहसील दिवस में कुल शिकायतें 180 प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर 3 शिकातयोें का निस्तारण किया गया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील कलांन में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल शिकायतें 180 प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर 3 शिकातयोें का निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग 91, पुलिस 19, जिला विकास 39, समाज कल्याण 2, प्रोबेशन 01, शिक्षा 05, पूर्ति 09, बाल विकास 01, विकलांग कल्याण 01, पी0डब्ल्यू0डी0 02, विद्युत 05, निदेशक परियोजना 03, डी0सी0 मनरेगा 01, जलनिगम 01, आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जो आज तहसील दिवस में शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारण किया जाये इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। जिलाधिकारी को तहसील दिवस में किसान यूनियन के अध्यक्ष उदय वीर सिंह द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मेन चकरोड व सड़क कच्ची जरियनपुर मंदिर से गोकुलनगला जाने वाले रास्ते में पानी भर जाने के कारण निकलने में लोगों काफी असुविधा का सामना करना पड़ता हैं। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी/पी0डब्ल्यू0डी0 अधिशाषाी  अभियन्ता को जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जांच कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। श्रीमती गीता देवी पत्नी परशुराम ग्राम धोबीनगला ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मेरा राशनकार्ड अभी तक नहीं बनाया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से वार्ता कर राशनकार्ड बनवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि ग्राम स्तर की शिकायतों को अगर लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पे्ररक अधिकारी गांव में ही छोटी-मोटी शिकायतों का निस्तारण करायें। यदि उनके स्तर से निस्तारण योग्य शिकायतें नहीं हैं तो अपने उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत करायें। ताकि तहसील स्तर पर तहसील दिवस में कम से कम शिकायतें प्राप्त हों। श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर व्यक्ति को शासन द्वारा पोषित योजनाओं का लाभ मिले। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। लापरवाही बरतने पर अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे, और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0पी0 रावत, उपजिलाधिकारी कलांन सत्यप्रिय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन सिंह यादव, तहसीलदार कलांन राम अवतार वर्मा आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

तहसील दिवस में कुल 49 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से नौ प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर किया गया

तहसील दिवस में कुल 49 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें नौ प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर किया गया

मोहम्मदी।। मोहम्मदी विकासखंड सभागार में उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 49 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से नौ प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। सबसे ज्यादा शिकायती  प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग के प्राप्त हुए। मौके पर तहसीलदार रमेश मोर्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुरेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस, विद्युत खंड अधिकारी संजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार, पूर्ति निरीक्षक साधना श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार ने बाइक को टक्कर मार दी ,डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित किया

कार ने बाइक को टक्कर मार दी ,डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित किया

लखीमपुर।।मोहम्मदी ।कोतवाली पसगवाँ  क्षेत्र में सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी पुलिस ने घायल बाइक सवार को शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया । विकासखंड मोहम्मदी के राजेरा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद खेती करते है । उनका 22 वर्षीय बेटा सत्यम सल्लिया गांव स्थित मेडिकल स्टोर पर काम करता था सोमवार सुबह रोजाना की तरह सत्यम अपनी वाइक से मेडिकल स्टोर पर जाने के लिए घर से निकला कोतवाली पसगवाँ क्षेत्र के पाण्डेवारी गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रही कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी हादसे में सत्यम के सिर में गंभीर चोटें आईं ।पुलिस ने परिजनों को सूचना दी घायल सत्यम को शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने सत्यम को म्रत घोषित कर दिया ।वही जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंची सत्यम की मां कलावती बहन विजयलक्ष्मी ससुराल से आई बहन कांति सत्यम के शव को देख विलख पडी । भाई नवल ,सुनील भी अपने होश खो बैठे। नाते रिश्तेदारों ने सभी को संभाला परिजनों ने बताया कि सत्यम का पर्स व  मोबाइल गायब है ।पुलिस ने कार को पकड़ लिया है चालक से पूँछ ताँछ चल रही है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रास्ते के विवाद को लेकर चले लाठी डंडे दो महिलाएं जख्मी

रास्ते के विवाद को लेकर चले लाठी डंडे दो महिलाएं जख्मी

लखीमपुर।। मोहम्मदी खीरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम असौवा में रास्ते के विवाद को लेकर चले लाठी डंडे दो महिलाएं जख्मी होगई । बताया जाता है कि गांवअसौवा की मायावती के मकान के सामने पड़ी खाली जगह पर छोटी बिटिया के निकलने पर विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षों की महिलाओं में जमकर लाठी डंडे चले जिससे एक पक्ष की मायावती और दूसरे पक्ष कि जग रानी गंभीर रुप से जख्मी हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को सीएचसी में भर्ती करा कर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र