Translate

Friday, July 14, 2017

पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है

पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है

मोहम्मदी खीरी।। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी मूडा निजाम के दर्जनों गांव में खुलेआम शराब का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। दबंगो की सह के साथ पुलिस की मिली भगत के कारण शराब के कारोबारी दिन दूनी रात चौगुनी तेजी से तरक्की कर रहे है ।यहां बनाने से लेकर बेचने तक मे बसूली की जा रही है । वहीं दूसरी ओर इस अवैध शराब के साथ-साथ गौकसी का गोरख धंधा तेजी से फल फूल रहा है पुलिस प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है बल्कि उन लोगों को परेशान किया जाता है जो निहायत ही गरीब लोग हैं जिनके पास घर में खाने को एक वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती है । क्षेत्र के  लौकी खेड़ा, पिपरिया कप्तान ,उम्मर पुर ,मूडा निजाम ,पडसर सहित दर्जनो गांव अवैध कच्ची शराब व गौकसी के कारोबार के लिए चर्चित है । यहां बड़े पैमाने पर यह कारोबार तेजी से फल फूल रहा है ना सिर्फ खुलेआम शराब बनाई जाती है बल्कि गो कशी का भी गोरख धंधा तेजी से किया जा रहा है । शराब का यह काला कारोबार पुलिस की साँठ गांठ और कुछ दवंगो  के संरक्षण में चल रहा है। शराब से जब कहीं कोई घटना होती है तो महज खाना पूर्ति के लिए छापेमारी कर ली जाती है कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा  भी दर्ज कर लिया जाता है । लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी लोगों ने शराब का कारोबार बंद किया या नहीं इसका कोई उर्स हाल नहीं है ।पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है । शेत्र के लोगों की माने तो जो धन्यवाद जितनी अधिक शराब बनाता है उसे उतना ही अधिक सुविधा शुल्क पुलिस को देना पड़ता है इसके अलावा जो लोग शराब बाजार में बेचते हैं उनसे अलग माहवारी वसूली जाती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आॅस्कर पुरूस्कार अपने नाम करेंगी फिल्म- पहल

आॅस्कर पुरूस्कार अपने नाम करेंगी फिल्म- पहल

ज्ञान प्रकाश
मुबंई ।। अक्राॅस टाइम्स ।।भारतीय सिनेमा, गीत ,संगीत जिसकी अपनी अलग ही पहचान है हाल ही में रिलीज हुई बाहुबली 2 ने चीन और ताईवान जैसे देशों को भारतीय सिनेमा ,अदाकारी का लोह मानना पडा उसी श्रंखला में थियेटर के मंझे हुऐ कलाकारो द्वारा भारत के सूबे उत्तर प्रदेश में निर्मीत फिल्म पहल भारतीय फिल्म जगत को नई दिशा देते हुए आम आदमी की जिन्दगी पर आधारित,मधुर,संगीत और प्रेम को जिस तरीके से वास्ताविक लोकेशन पर फिल्मांकन किया उसे साफ जाहिर होता है फिल्म लगान तो आस्कर पुरूस्कार की दौड में ही रही परन्तु फिल्म पहल आस्कर अपने नाम करेंगी बताते चले राम सूरत बिन्द द्वारा एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई के बैनर तले बनाई जा रही हिंदी फीचर फिल्म ‘पहल’ जिसका निर्देशन बलराम बिन्द ने किया है। इस फिल्म की पटकथा और गीतों को सुरेश कुमार एकलव्य ने लिखा है । और संगीत दिया है पंचम निषाद ने । यह फिल्म पूर्णतया ग्रामीण पृष्ठ भूमि पर आधारित है ,फिल्म की  चर्चा का बड़ा पहलू है किसी काल्पनिक सैट का निर्माण फिल्म निर्माता ने नही किया है । पहल देखने से दर्शक वास्तविक दृश्यों से अभिभूत हो उठेंगे । फिल्म की ऐसी पारदर्शिता शायद ही किसी फिल्म मे देखने को मिलती हो । पहल में मुख्य भूमिका निभा रहे राजशेखर साहनी थियेटर के बड़े कलाकार हैं ।इस फिल्म मे उनका एक साधारण से लड़के का रोल है जो भटककर एक गाँव मे पहुंच जाता है ।  नायिका की भूमिका प्रियंका रघुवंशी निभा रही है जो एक ड़ाक्टर के किरदार में है। इसके अतिरिक्त ओमप्रकाश ओम, सुनील निषाद,  आशा, बृजनाथ, विपिन गोर, मुकेश जायसवाल और अजय प्रजापति जैसे कई परिपक्व कलाकार फिल्म मे बड़ी भूमिकाओं में है । फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाल रहे बलराम बिंद पहल की लोकेशन, कहानी और कलाकारो के अभिनय से काफी आश्वस्त है । उन्हे इस फिल्म से बहुत उम्मीदे  है यह तो  फिल्म के रिलीज के बाद ही साबित हो पायेगा कि निर्माता, निर्देशक और लेखक के प्रयासो को दर्शक कितनी स्वीकृति दे पाते हैं। मगर पहल ने जो सुर्खियां बटोरी है उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि यह फिल्म खास जरूर है । बताते चले फिल्म पहल की शूटिंग पूरी हो चुकी है जल्द ही दर्शकों के बीच होगी फिल्म पहल।

अस्पताल में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर , वही प्रशासन मौनी अमावस्या की तरह  मौन

अस्पताल में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर , वही प्रशासन मौनी अमावस्या की तरह  मौन

ब्यूरो रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर।। जनपद के सरकारी जिला  अस्पताल में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर , वही प्रशासन मौनी अमावस्या की तरह  मौन बताते चले भ्रष्टाचार का आलम यह है कि ड्यूटी पर पुलिस कर्मी शराब पीकर मरीजो के साथ अभद्रता का खुला तांडव करते है उनका विरोद्ध करने पर मार पीट जैसे संगीन कृत्य करने को आमादा हो जाते है ड्यूटी पर शराबी सिपाही से जब मेडिकल कराने की बात कही तो वहाँ उसके साहियोगी सिपाही द्वारा उसको वहाँ से एक दो तीन कर दिया गया जिस बाबत चौकी इंचार्ज से शिकायत करना चाह तो चौकी इंचार्ज भी मिले नदारद वही दूसरी ओर जिला अस्पताल में पर्चा बनने वाले काउंटर पर 2 लोगो की ड्यूटी मोहित व कमलेश की लगी थी परन्तु कांउटर पर 5- 6 बहार के लोग बैठे थे जो पर्चा  बना रहे थे तथा गंभीर तत्व यह कि सरकार की तरफ से एक रुपये का बनने वाला पर्चा बाहरी लोगो द्वारा पांच रुपये में बनाया जा रहा जिस बाबत अस्पताल में मरीजो से जानकारी ली तो पीड़ित मरीज ने बताया कि 5 रूपये लेकर पर्चा बनाया गया उसके बाद से लाइन में लगे है परंतु लगभग 11:30 का टाइम होने के बाद भी डॉक्टर साहब का चैम्बर खाली । कब आयेंगे, कौन देखेगा कुछ पता नही ।पूरी घटना चक्र का खुलासा तब हुआ जब एक संवाददाता ने खुद पर्चा बनबाया तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया वही अस्पताल के ही कुछ तथाकथित कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस कर्मी रोज अभद्रता करते है और रंगदारी करते है। उधर वार्डन का कहना है (जो ड्यूटी लगती है उनका ) कि उन्होंने कमलेश और मोहित की ड्यूटी लगाई है बाकि कौन है मुझे नही पता सीएमएस की गैर मौजूदगी में  डॉक्टर ए के सिंह से बात करना चाहिए तो बात करने से कतराते हुए नजर आए ।

Thursday, July 13, 2017

स्कूली फीस में वृद्धि को लेकर आक्रोशित अभिभावको ने किया धरना प्रदर्शन

स्कूली फीस में वृद्धि को लेकर आक्रोशित  अभिभावको ने किया धरना प्रदर्शन

फ़िरोजाबाद।। थाना टूंडला क्षेत्र में लार्ड ऋषभ स्कूल में बच्चों की कॉपी किताब, जनरेटर फीस और स्कूल संबंधी अन्य फीस में बेलगाम वृद्धि को लेकर आक्रोशित हुए अभिभावको और स्कूली बच्चों ने टूंडला स्टेशन वीआईपी रोड को  जाम कर धरना प्रदर्शन किया जिससे यातायात बाधित हुआ सूचना पर थाना टूंडला पुलिस मौके पर पहुँची।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में लगे चित्रो का अबलोकन किया

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में लगे चित्रो का अबलोकन किया
फ़िरोज़ाबाद।। जिला सूचना विभाग द्वारा पालीवाल हॉल में पंडित दीनदयाल उपाधयाय की जन्म शताब्दी वर्ष के तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में कार्य क्रम के अवसर पर जिले की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में लगे चित्रो का अबलोकन किया जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष व जिले के चारो विधायक कार्यक्रम में नदारद रहे कार्यक्रम में उदासीनता बनी रही गिनती के सौ लोग भी नही है मौजूद ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने गाय व बछड़े को मौके से काटने वाले दो कसाई पकड़े

पुलिस ने गाय व बछड़े को मौके से काटने वाले दो कसाई पकड़े
गाय का मांस भी किया बरामद
फ़िरोज़ाबाद। थाना जसराना के गाँव कुशियारी में दो कसाई कल्लू पुत्र शेखावत खान और उसका पुत्र बबलू एक गाय और बछड़े को गाँव के बाहर चोरी छिपे काट रहे थे तभी किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर सीओ जसराना संजय वर्मा और एसओ संजय यादव पुलिस बल के साथ पहुँच गए। गाय व् बछड़े को काटने का अपराध करते रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी होने पर हिन्दू संगठन के लोग भी पहुँच गए। दोनों को थाने लाया गया। जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया गया दोनों काफी समय से आवारा घूमती गाय व बछड़े को पकड़ कर उन्हें काट कर मांस बेचते थे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यायल में अज्ञात हमलावरों ने छात्रों व अध्यापकों से की मार पीट

विद्यायल में अज्ञात हमलावरों ने छात्रों व अध्यापकों से की मार पीट

फिरोजाबाद ।। थाना दक्षिण के लालऊ रोड पर स्थित श्री मती जानकी देवी महा विद्यालय मे 11 जुलाई को समय लगभग रात्रि  आठ बजे पच्चीस से तीस अज्ञात हमलावारो ने छात्रों व अध्यापकों के साथ लाठी डंडों से जमकर की मारपीट की जिस सम्बन्ध में नज़दीकी थाने में तहरीर देने के बाद की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गयी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राइवेट बोलेरो में ले जाते स्कूली बच्चे बाल बाल बचे

प्राइवेट बोलेरो में ले जाते स्कूली बच्चे बाल बाल बचे

फिरोजाबाद ।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के प्रतापपुर हाईवे पर यंग स्कॉलर स्कूल की प्राइवेट बुलेरो गाडी बच्चो को स्कूल पहुँचाने की जल्दी में ड्राईवर प्रतापपुर मोड़ पर मोड़ते समय ट्रक ने मारी टक्कर जिस दौरान स्कूली बच्चे बालबाल बचे और हो सकती थी बड़ी घटना,  पुलिस ने पहुँचकर लग रहे जाम को हटवाया, सुभाष तिराहे के निकट की घटना।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क हादसे में ट्रक कंडक्टर की मौत

सड़क हादसे में ट्रक कंडक्टर की मौत

फ़िरोज़ाबाद।।थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल पर किसी ढाबे पर रुके ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर खाना खाकर जाने लगे तभी कंडक्टर को किसी अज्ञात वाहन ने मध्य रात्रि डेढ़ पौने दो बजे करीब टक्कर मार दी। जिससे कंडक्टर बुरी तरह घायल हो गया। आनन फानन में चालक उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया। यहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कंडक्टर जनपद अलीगढ़ के दिल्ली गेट शाहजहाँ मार्ग का निवासी था। चालक भी वहीँ का रहने वाला है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन नहीं आये थे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कूलर में करंट लगने से व्यक्ति की मौत

कूलर में करंट लगने से व्यक्ति की मौत

फ़िरोज़ाबाद।थाना उत्तर क्षेत्र सत्यनगर टापा कला से आगे न्यू ओझा नगर में आज सुबह अपने घर पर कूलर सही करते समय एक व्यक्ति को करंट लग गया। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाये। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराये शव को जिन्दा होने की आस में कहीं और दिखाने की कहकर वहां से ले गए।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र