जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
उन्नाव ।। जनपद के श्याम लाल इंटर कॉलेज के भगवान देई सभागार ने समाजसेवी दिलीप लक्सरी के संयोजकत्व में जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ । कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि कोतवाली प्रभारी अजगैन संतोष कुमार तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया।साथ ही उन्होंने ने अपने संबोधन में कहा कि कराटे सीखने से शरीर को मजबूती मिलती हैओर आत्मरक्षा के लिए कराटे सबसे बेहतर विकल्प हैऔर बालिकाओ को तो कराटे जरूर सीखना चाहिए ताकि वह अपनी आत्मरक्षा स्वम् कर स्वावलंबी बन सके । प्रतियोगिता में कई जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग लिया प्रतिभाग कर रहे कुछ छोटी उम्र के प्रतिभागियों ने अपने कौशल से सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर एवम सीनियर बालिका व बालक वर्ग के प्रतियगितयो ने अपनी अदम्य प्रतिभा का परिचय दिया। इस कार्यक्रम के आयोजक दिलीप लक्सरी ने मुख्य अतिथि को मां सरस्वती की प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया तथा इस प्रतियोगिता पर प्रकाश डालते हुये कहा कराटे जैसे खेल को सीखकर तथा प्रतिभाग लेकर विजई प्रतिभागी जनपद का नाम भविष्य में अवश्य रोसन करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मेश प्रताप सिंह,अजय सिंह, रेशु तिवारी,जावेद आलम , सुनील कुमार, रघुबर, अजीत कुमार, अंकित विमल, संदीप मिश्रा , रवि चौराशिया, अमर प्रीत सिंह, संतोस जयसवाल, कृष्णवातर,नितिन कुमार, बबलू,सूरज, मोहित सविता ,आदि लोगों ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम का संचालन हसनगंज प्रेस क्लब महामंत्री अमन दीक्षित ने किया।