Translate

Sunday, June 11, 2017

नगला दल के राजपाल बघेल के हत्याकांड में शक के आधार पर उठाए गए आरोपी

नगला दल के राजपाल बघेल के हत्याकांड में शक के आधार पर उठाए गए आरोपी

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना पचोखरा में विगत दिनों पहले नगला दल के राजपाल बघेल के हत्याकांड में शक के आधार पर उठाए गए जीतू पुत्र ओमपाल सिंह को एक हफ्ते से कस्टडी में रखने के आरोप के साथ गाँव घिरोली के काफ़ी संख्या में लोगों ने पचोखरा एसओ सहित कुछ आला अधिकारियों के सामने पुलिस पर लगाये आरोप और एसपी देहात महेंद्र सिंह,सीओ टूंडला प्रेम प्रकाश यादव के सामने ग्रामीणों ने मांग की अभी तक इस जीतू को जेल क्यों नही भेजा गया? और ना ही न्यायालय में पेश किया गया है? इस बात पर कई लोगो ने प्रश्न उठाते हुए मांग की इस केस की विवेचना पचोखरा थाने की बजाय क्राइम ब्रांच से कराई जाय तो एसपी देहात महेंद्र सिंह ने आये हुए लोगो को आश्वासन देकर घर जाने के लिए कहा,विरोध प्रदर्शन में कई महिलाओं ने भी हंगामा  किया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिस्मिल और अशफाक की दोस्ती हिन्दु मुस्लिम की एकता की बेहतरीन मिसाल- अग्निहोत्री


बिस्मिल और अशफाक की दोस्ती हिन्दु मुस्लिम की एकता की बेहतरीन मिसाल - अग्निहोत्री


शाहजहाँपुर। जिले के स्वतंत्रता सग्राम आन्दोलन के महानायक शहीद पं0 रामप्रसाद बिस्मिल की जयन्ती समारोह कार्यक्रम का आयोजन पं0 रामप्रसाद बिस्मिल उद्यान खिरनी बाग में जिला राष्ट्रीय एकीकरण विभाग एवं संकल्प संस्था के सहयोग से मनाया गया। प्रातः 6 बजे हवन पूजन करते हुये पं0 रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। उक्त अवसर पर समाजसेवी श्री राजाराम ने कहा कि यह क्षेत्र बड़ा ही पावन है। इस धरती पर महामानव एक साधारण परिवार में पैदा हुआ था। वह अपनी क्रियाकलाप से जीवन में धन्य हुआ। पं0 रामप्रसाद बिस्मिल की प्रेरणा से ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां एवं अन्य क्रान्तिकारियों का मकसद था कि उन्हें अपना देश आजाद कराना है। जान की परवाह न करते हुये देश की आजादी के लिये अपना बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि यह धरती वीर जवानो की है यहां पग पग पर देशभक्त पैदा होते हैं। पंडित रामप्रसाद बिस्मिल ने जो विचार और भावना लेकर देश के लिये फासी पर चढ़ कर अपना बलिदान दिया वह हम सबके लिये प्रेरणादायक है। संस्था के महासचिव हिमांशु पराशरी ने कहा कि बिस्मिल अद्वितीय मेघा के धनी तथा शस्त्र तथा शास्त्र दोनो में पारंगत थे। सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देखना है कि जोर कितना बाजुए कातिल में है। बिस्मिल द्वारा रचित यह गीत उस समय क्रान्तिकारियों का प्रेरणा श्रोत था।  योग विज्ञान संस्थान के उपप्रधान रामनिवास अग्निहोत्री ने कहा कि युवा बिस्मिल के बताये आदर्शो पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना सार्थक योगदान दे सकते है। बिस्मिल और अशफाक की दोस्ती हिन्दु मुस्लिम की एकता का बेहतरीन मिसाल थी। दोनो क्रान्तिकारी एक ही थाली में खाना खाया करते थे। उक्त अवसर पर अशोक मिश्रा, आशीष गुप्ता, मनमोहन त्रिपाठी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये प्रारम्भ में आर्य समाज के विद्वान बलवीर शास्त्री, प्रेमबिहारी लाल गुप्ता के0के0सक्सेना ने विधि विधान से हवन सम्पन्न कराया। उक्त अवसर पर डा0 अवधेश मणि त्रिपाठी ने तथा संगठन के मंत्री ज्ञानेश चन्द्र मिश्रा ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर चन्द्रवीर गंगू, अजय गुप्ता, करूणेश अवस्थी, ओ0पी0मिश्रा, प्रमोद पाण्डेय, महेश चन्द्र द्विवेदी, सुभाष अवस्थी, तेजवीर गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, गीता द्विवेदी, मंजू गुप्ता, संतोष मिश्रा, सरदार रविन्द्र सिंह राकेश त्रिवेदी, डा0 हरिनाथ झा, शिवकुमार त्रिपाठी, डा0 एस0के0मिश्रा, नरेन्द्र कुमार, संरक्षक सुनील अग्निहोत्री, संजीव सक्सेना, अरविन्द गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता सहित सूचना विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

संदिग्धावस्था में विषाक्त सेवन से युवक गंभीर-हुयी मौत

संदिग्धावस्था में विषाक्त सेवन से युवक गंभीर-हुयी मौत

फिरोजाबाद।शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर अचेतावस्था में एक 27वर्षीय युवक को आरपीएफ के जवान जॉइंट हॉस्पिटल ले गए। यहाँ हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहाँ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। सम्भवत युवक किसी ट्रेन में जहरखुरानी का शिकार हुआ था। युवक आगरा के अहीर थाना क्षेत्र बमरौली का निवासी था।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, June 10, 2017

कलाकारों का हर प्रकार से शोषण

कलाकारों का हर प्रकार से शोषण
 
कुछ बोलूँ तो कडवा ही बोलूँगा यही लोग कहते है परन्तु क्या कँरू आदत से मजबूर हूँ क्या आप ने सोचा और देखा कि जनपद के युवाओं में एक होड सी है कि वो भी सलमान खाँन ,करीना कपूर से फिल्मों में दिखे जिसके कारण जनपद के कुछ कलाकार क्षेत्रिय स्तर पर फिल्मों व एलबमों का निर्माण करते है जिसमें वो कलाकारों का हर प्रकार से शोषण करते , जिसके कारण सही कलाकार भी बदनाम हो जाते है लेकिन उससे भी गम्भीर तत्व ये है कि कागजों में क्या होता है और वो कहाँ टैक्स देते है जिसका विवरण भी उनके पास नही होता है और जनपद के मनोरंजन अधिकारी को कोई फर्क ही नहीं पडता की कहाँ फिल्म व एलबम का निर्माण हो रहा है कहाँ से कलाकार आऐं ,कलाकार कौन सी एैसोसियेशन से पंजिकृत है उनके साथ क्या हो रहा है कितना वेतन मिल रहा है और जो प्रोडक्सन निर्माण करा रहा है ,वो कहाँ पंजिकृत है, उसका क्या वजट है, क्या समय सीमा है, जिसका कोई रिकार्ड न सूचना अधिकारी ,न मनोरंजन अधिकारी ,न जिला अधिकारी के पास होता है उससे भी अधिक चैकाने वाला तत्व यह है कि शोषण में पुरूष कलाकार व महिला कलाकारों की अश्लील विडियों क्लिीप एैडिट कर बना दी जाती है और चन्द रूपयो के लिए यू टूब पर अश्लील साइटों पर डाल कर , उनको बदनाम व ब्लैक मेल किया जाता है जिसके कारण कलाकार आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है ,और हो रही है आत्महत्याऐं । जिसमें गम्भीर व अहम भूमिका प्रशासन व मनोरंजन अधिकारी की भी है लेकिन बदनामी के कारण कलाकारों के माता-पिता पुलिस प्रशासन को गुमराह कर आपसी झगडे या घरेलू कलेश का मामला दर्ज करा कर फाईल बन्द करा देते है अगर जिला प्रशासन सख्ती से अपना कार्य करे तो कोई कलाकार आत्महत्या नहीं करेगा और फेक व गलत इरादों बाले प्रोडक्शन किसी कलाकार के साथ आर्थिक ,शारीरिक व यौन शोषण नहीं कर सकता और अगर कोई इस तरीके की बात कहे तो तुरन्त एफ0आई0आर0 दर्ज कर प्रशासन को प्रोडक्शन सीज कर उम्र कैद की सजा देनी चाहिऐ ।
 
सम्पादक ज्ञान प्रकाश
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

एक मकान में ताला डाल माँ सहित दो बच्चे किये कैद

स्टाम्प वसूली के लिये उठाया बड़ा कदम

एक मकान में ताला डाल माँ सहित दो बच्चे किये कैद

सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहे कैद

फ़िरोजाबाद की शिकोहाबाद तहसील कर्मचारियों ने तहसीलसदार संग स्टाम्प वसूलु को लेकर एक बड़ा कारनामा कर डाला। तहसीलदार ने एक मकान में स्टाम्प वसूली को ताला डलवा दिया। जिसमे  माँ सहित 2 बच्चे कैद हो गए। तहसीलदार का नहीं पसीज मन। परिवार को ताले में बंद कर हुए रवाना सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक रहे कैद। पिता की गैर मौजूदगी में तहसीलदार ने की कार्यवाही। साढ़े सात घंटे बाद एसडीएम के हस्तछेप के बाद माँ बेटी हुए आजाद।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमन्त्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ा

प्रधानमन्त्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ा

बोलेरो में बैठ 4-5 युवक लोगों को लगा रहे थे चूना

फिरोजाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र गान्धी पार्क में आई एक बोलेरो में सवार चार पांच युवक प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगो को इसका लाभ दिलाने के लिये ठगी कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कइयो से फार्म के नाम पर पांच पांच सौ रुपये भी लिए। इतने में ही इस योजना से जुड़े असली टीम आ गयी। उन्हें देख ये भागने लगे। तभी एक युवक सोवरन सिंह को पकड़ लिया गया। फ़िलहाल टीम उसे संत टाकीज के पास ले गयी है। अभी पुलिस को सूचना नहीं दी है। कहा है पहले हमारे सीनियर अधिकारी आकर पूछताछ करेंगे फिर पुलिस को बताएंगे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रेन में पीट पीट कर हत्या करने वाले दबोचे

जीआरपी टूण्डला-एसओजी टीम को बड़ी सफलता

ट्रेन में पीट पीट कर हत्या करने वाले दबोचे

फ़िरोज़ाबाद।।जीआरपी टूंडला और एसओजी टीम ने ट्रेन में यात्री की पीट पीट कर हुई हत्या के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा । 4 जून की रात को ट्रेन नंबर 14152 आनंद विहार से कानपुर एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन चमरोला पर यात्री संदीप पुत्र अहिवरन सिंह निवासी मैनपुरी को अज्ञात अभियुक्तों ने फ़ोन चोरी के आरोप पर ट्रेन से खींचकर मारपीट कर हत्या कर दी थी इस मामले में जीआरपी टूंडला और एसओजी की संयुक्त टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, June 8, 2017

आयकर विभाग की टीम का जगदम्बा ग्लास में डेरा ,प्रतिष्ठान से जुड़े अभिलेख लिए कब्जे में

आयकर विभाग की टीम का जगदम्बा ग्लास में डेरा ,प्रतिष्ठान से जुड़े अभिलेख लिए कब्जे में

 फ़िरोज़ाबाद-ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग यूएन सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने देर सायं अचानक रैपुरा रोड इंदिरा कालोनी स्थित अजय विजय की जगदम्बा ग्लास इम्पोरियम फर्म पर छापा मारा। जिससे मालिकानों में हड़कंप मच गया। जाते ही प्रतिष्ठान से जुड़े सभी अभिलेख कब्जे में ले लिए। कई सवालो का मालिकान संतुष्ट जवाब नहीं दे पाये। कई कागज अपने वकील एके जैन पर रखे होने की बात कही। समाचार लिखे जाने तक टीम की जांच जारी थी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकोहाबाद के एक पेट्रोल पम्प पर प्रकाश में आया घटतौली का मामलाजांच को मौके पर भेजी टीम-जारी है जांच

शिकायत को डीएम ने तत्काल लिया संज्ञान

शिकोहाबाद के एक पेट्रोल पम्प पर प्रकाश में आया घटतौली का मामला

जांच को मौके पर भेजी टीम-जारी है जांच


फिरोजाबाद।थाना शिकोहाबाद के स्टेशन रोड स्थित अरविन्द पालीवाल के बालाजी फिलिंग पम्प पर शिकोहाबाद के शम्भू नगर निवासी अजय यादव देर सायं अपनी गाडी में पेट्रोल डलवाने आया था। उसने 155 रुपये का पेट्रोल डलवाया। उसे कुछ कम लगा। उसके हिसाब से 2.23 होना चाहियेपर निकल 1.700 इस पर उसने पैसे देने से मना कर दिया। बहस होने लगी। फिर जब कर्मचारी गोंविंद ने पेट्रोल चेक किया तो 700 ग्राम कम निकला तो उसने अरविन्द पालीवाल से शिकायत की। उन्होंने गम्भीरता से न लेते हुए कोई महत्व उसकी बात को नहीं दिया। डीएम नेहा शर्मा से शिकायत की गयी तो उन्होंने मौके पर टीम भेजी जिसने डीएसओ केपी मिश्रा, नायाब तहसीलदार राकेश कुमार टीम संग पहुँच गए। फ़िलहाल इस पेट्रोल पम्प की जांच चल रही है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पचोखरा पुलिस ने देर रात जांचपुर गाँव से दो चोर दबोचे

पचोखरा पुलिस ने देर रात जांचपुर गाँव से दो चोर दबोचे

निशानदेही पर काफी सारा चोरी का घरेलू सामान भी बरामद

फिरोजाबाद।बीती देर रात थाना पचोखरा पुलिस को थाना क्षेत्र केबगांव जांचपुर से दो चोरों को पकड़ने में सफलता मिली। इतना ही नहीं इनकी निशानदेही पर चोरी का काफी सामान भी बरामद किया गया। इस बारे में थाना पचोखरा एसआई अनिल कुमार ने बताया कि विशेष सूत्रो से मिली जानकारी पर जांचपुरा से दो चोर पकड़े। पूछताछ पर दोनों ने अपने नाम थाना मटसैना के मटामई निवासी रामनरेश और थाना एका के गाँव नगला मानधातरी निवासी बबलू बताया। इनकी निशानदेही पर एका के मानधातरी गाँव से कुछ घरों में से काफी सारा घरेलू चोरी का सामान बरामद किया गया है जो की जनरल स्टोर परचून आदि की दुकानो पर मिलता है। उन्होंने सामान की कीमत नहीं बताई पर चर्चा है बरामद सामान की कीमत लाखो में है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र