Translate

Wednesday, March 6, 2024

एसपी ऑफिस में फरयादी ने आत्महत्या की कोशिश

आग की लपटें को देखकर,पुलिस कर्मियों मे मचा हड़कंप

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । चौकी इंचार्ज से लेकर कप्तान और आईजीआरएस तक फरियाद के बाबजूद नही हुई सुनवाई तो फरियादी ने उठाया आत्मदाह का कदम। जनपद के शाहजहांपुर थाना कांट  के निवासी एसपी आफिस पहुंचा और  खुद को आग के हवाले कर दिया । खास बात ये है कि जब फरियादी पुलिस आफिस परिसर में आग की लपटों में जल रहा था तब एसपी साहब आफिस के अंदर बैठकर थानेदारों के साथ व्यस्त थे। एसपी आफिस मे अपने पापा को आग में जलता देख बेबस बच्चा पापा चिल्ला रहा था । आग में जल रहे फरियादी की चीखें सुनकर बाहर निकले पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल आग बुझाई और फरियादी को पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा । आपको बता दें कि कांट थाना क्षेत्र के रहने बाला ताहिर अली अपनी फरियाद लेकर एसपी आफिस पहुंचा और वहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया । बताया जा रहा है कि फरियादी ताहिर अली निराश हो चुका था। उसे न्याय नहीं मिला रहा था तब मजबूरन उसे आत्मदाह का कदम उठाना पड़ा । एसपी शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा ने बताया कि फरियादी ताहिर अली की गाड़ियों का विवाद इनके ही साथी उमेश तिवारी से गाड़ियों के लेनदेन चल रहा था। जिसकी फरियाद लेकर ताहिर अली एसपी आफिस आया था। कप्तान ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है और पुलिस कर्मियों ने फरियादी ताहिर की आग बुझाकर उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है ।

9 मार्च 2024को लगने बाली लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु चलाया गया स्टीकर चिपकाओ अभियान, लंबित वादों का आपसी सुलह समझौते से निस्तारण कराने की संबंधित पक्षकारों से की अपील

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/ जिला सत्र एवं न्यायाधीश हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन और प्राधिकरण सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में आयोजित होने वाली वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत, 9 मार्च को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। जिसके, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा गतिविधियां की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में जनआधार कल्याण समिति एवं चर्चित फाउंडेशन द्वारा कार्यालय अति.जिला सूचना विभाग, जैन मंदिर, चौकी नालबन्द सहित अन्य स्थानों पर व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्टीकर चिपकाए गए।अति.जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर ने 9 मार्च, शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, दीवानी, फौजदारी के सभी न्यायालय से संबन्धित मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धारा 138 एन०आई०एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश, बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया, विद्युत, बाट माप, घरेलु हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह समझौते से निस्तारण कराने की संबंधित पक्षकारों से अपील की। इस अवसर पर मुख्य रुप से अति. जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, एलआईयू सब इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश, सब इंस्पेक्टर वीडी गौतम, सब इंस्पेक्टर संजय अवस्थी सहित जर्नलिस्ट मौहम्मद राशिद मैनेजर, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह, समाजसेवी सौरभ अग्रवाल उर्फ डिशू व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आलू भण्डारण शुल्क एवं कृषकों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में बैठक

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आलू भण्डारण शुल्क एवं कृषकों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिला उद्यान अधिकारी द्वारा शीतगृह से सम्बन्धित एजेण्डा जैसे भण्डारण शुल्क, कृषकों की भण्डारण से सम्बन्धित समस्यायें एवं प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के द्वारा कृषकों के हित में चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजनान्तर्गत ऑपरेशन ग्रीन के द्वारा कृषकों कमीशन एजेण्ट, खाद्य प्रसंस्करण, कारोबारकर्ता एफ०पी० ओ० एवं रजिस्टर्ड व्यापारियों द्वारा भण्डारण एवं परिवहन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्राविधान से सम्बन्धित एजेंडा प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने कोल्ड स्टोरेज स्वामियों, कृषकों से वार्ता कर एवं शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित सामान्य आलू तथा सुगर फ्री आलू के भण्डारण के लिए क्रमशः धनराशि रू0 230/- एवं रू0 260/- भण्डारण शुल्क लिये जाने के निर्देश दिये। शासन के द्वारा जनपद में ऑपरेशन ग्रीन के अन्तर्गत सब्सिडी का लक्ष्य 1000 कृषकों का रखा गया है। उन्होने कृषकों के हित के लिए ऑपरेशन ग्रीन से सम्बन्धित कृषकों के मध्य गोष्ठियाँ करने तथा शीतगृह स्वामियों के द्वारा अपने शीतगृह पर ऑपरेशन ग्रीन से सम्बन्धित फलैक्सी बोर्ड शीतगृह परिसर में लगवाये जाने हेतु शीतगृह स्वामियों एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने कृषकों को प्रेरित करने हेतु भी जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शीतगृह स्वामियों को डिजिटल पेमेंट लेने के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होने जिला उद्यान अधिकारी से कहा कि समय-समय पर यथा आवश्यकता शीतगृह स्वामियों व कृषकों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित की जाये। बैठक के दौरान जिला उद्यान अधिकारी  राघवेन्द्र सिंह,  ए० आर फारूकी, अनिल कुमार,  दिव्या यादव,  राकेश कुमार,  राहुल वर्मा, गोविन्द नारायण मिश्रा, व समस्त प्रबन्धक, स्वामी शीतगृह, प्रमुख आलू कृषक यथा हिम्मत सिंह, अमरजीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

शहीद उद्यान पार्क एवं अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह का औचक निरीक्षण

डीएम ने मंगलवार को शहीद उद्यान पार्क एवं अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को शहीद उद्यान पार्क एवं अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शहीद पार्क में साफ-सफाई व्यवस्था सहित पार्क के सरंक्षण, संचालन, बैठने की व्यवस्था, कुड़ा प्रबन्धन, इत्यादि की जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण पार्क में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायेजा लिया। निरीक्षण के दौरान जानकारी में आया कि पार्क में डासिंग फाउंटेन संचालित नही है, जो कि पूर्व में संचालित था, जिस हेतु जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को उक्त फाउंटेस सही करवाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने पार्क में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अटल बिहारी प्रेक्षागृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह में केयर टेकर मौजूद पाया गया। निरीक्षण के दौरान पृक्षागृह में गंदगी देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रेक्षागृह में लगाये गये वृक्षों के संरक्षण हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा नियमित रूप वृक्षों में पानी डाला जाये तथा परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को नयमित रूप से निरीक्षण करने हेतु भी निर्देशित किया।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सीडीओ ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से निर्वाचन के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस दौरान सीडीओ अपराजिता जी ने निर्देशित करते हुये कहा कि 64 मास्टर टेªनर 64 जर्नल मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये है। सभी मास्टर ट्रेनरो को ट्रेनिंग दिये जाने का कार्य ससमय कर लिया जाये। उन्होने उपलब्ध मेन पॉवर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होने एमसीएमसी गठित किये जाने तथा एमसीएमसी द्वारा प्रचार-प्रसार प्रमणन के सम्बन्ध में निर्देशित किया।उन्होने निर्देश दिये कि सभी बूथों का आवश्यक रूप से निरीक्षण करने उपरान्त ही रिपोर्ट लगायी जाये। उन्होने कहा कि बूथों पर पायी गयी कमियों को पुनः चेक करके अन्तिम रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान डीडीओ  पवन कुमार सिंह, पीडीडीआरडीए  अवधेश राम, जिला पंचायत राज अधिकारी  घन्श्याम सागर, जिला कृषि अधिकारी सतीष चन्द्र पाठक, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

चाय, नमकीन, मिठाई आदि की दुकान/कैन्टीन पश्चिमी गेट के ठेके की धनराशि निर्धारित

रिपोर्ट : आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। दिनांक 04.03.2024/जनपद न्यायलय शाहजहाँपुर में चाय, नमकीन, मिठाई आदि की दुकान/कैन्टीन पश्चिमी गेट के ठेके वर्ष 2024-25 जो दिनांक 01.04.2024 से प्रभावी होगा के लिये दिनांक 16.03.2024 को दोपहर 12 बजे नजारत जनपद न्यायालय के नजारत कार्यालय मे मोहरबंद निविदाये आमंत्रित की गयी है। इस ठेके हेतु न्यूनतम रू० 4,85,565/- मात्र की धनराशि निर्धारित की गयी है। निविदा प्रपत्र के साथ रू0 20,000/- धरोहर धनराशि के रूप में जमा कराना होगा तथा निविदाकर्ता को अपना आईडी प्रूफ एवं अपना निवास प्रमाण पत्र निविदा से पूर्व कार्यालय में जमा कराना होगा। ठेके की शेष विस्तृत शर्तों की जानकारी नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय शाहजहाँपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Tuesday, March 5, 2024

यूविन पोर्टल को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में किया गया बदलाव
 
यूविन पोर्टल पर महिलाओं और बच्चों के टीकाकारण का सारा ब्यौरा होगा दर्ज

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली।  कोविड टीकाकरण को लेकर शुरू किये गये कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में बदलाव किए गए हैं यूविन पोर्टल के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण संबंधित सारी जानकारी मिल सकेगी  इस संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को स्थानीय होटल में शुरू किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य  शत प्रतिशत टीकाकरण में लाभार्थी के अनुसार सूचना एवं देय टीकों की रियल टाइम स्थिति प्राप्त करनी है यह पोर्टल कोविन पोर्टल की तरह काम करेगा  इस पोर्टल के शुरू होने से लाभार्थी को यह सुविधा होगी कि वह घर बैठे ही टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकता है जिस तरह से कोविड वैक्सीन के लिए करते थे इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के बाद लाभार्थी को टीकाकरण लगने का प्रमाणपत्र मिलता था, उसी तरह यूविन पोर्टल द्वारा भी टीकाकरण के बाद  प्रमाण पत्र मिलेगा यूविन पर पंजीकरण होने के बाद गर्भवती और बच्चे का देश में कहीं भी टीकाकरण हो सकेगा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार ने बताया कि यूविन पोर्टल की शुरुआत स्वयंसेवी संस्था यूएनडीपी के सहयोग से की गई है यूविन पोर्टल पर बच्चों और गर्भवती को लगाए गए टीकों की ऑनलाइन ट्रेकिंग की जाएगी जिससे कि ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करना आसान होगा इसके साथ ही यूविन पर प्रसव  का विवरण भी दर्ज होगा | डॉ अरुण कुमार ने बताया कि यूविन पोर्टल को कोविन, ई-विन और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से  भी लिंक किया गया है पंजाब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जावेदअहमद  ने प्रशिक्षण देते हुए युवी न पोर्टल के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा कहा कि जल्द से जल्द ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाए प्रशिक्षण के पहले दिन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के  चिकित्साधीक्षकों, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा कोल्ड चैन हैंडलर को  प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्था ना , अंजली सिंह, एम्स रायबरेली की सहायक प्रोफेसर डॉ वैभव क्रांति एवं डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, नगरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडे  सहयोगी संस्थाओं , यूनिसेफ़ से वंदना त्रिपाठी , विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ छोटेलाल , अनिरुद्ध शुक्ला, वीरेंद्र यादव, राजेश कुमार  आदि  ने भी प्रतिभाग किया |

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आरएस यादव को पिछले सप्ताह ज्ञापन सौंपते भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल

ऊंचाहार में सर्विस रोड तथा गहरी नालियों के निर्माण के लिए एनएचआई  कल (आज) सर्वे करेगा - अजय अग्रवाल

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। बीते 10 फरवरी को वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल के ऊंचाहार भ्रमण के दौरान वहां की  आम जनता ने ऊंचाहार की एक प्रमुख समस्या, एन.एच.आई द्वारा  फ्लाईओवर निर्माण करने के साथ साथ सर्विस रोड का निर्माण न किया जाना तथा पानी के निकास के लिए  नालियों का निर्माण नहीं किए जाने के संबंध में  ध्यान आकर्षित किया था  तथा बताया था कि सर्विस रोड के न बनने के कारण चलना फिरना मुश्किल हो गया है तथा गहरी नालियों का निर्माण नहीं किए जाने के कारण  गंदा पानी बाहर फैला रहता है तथा गंभीर संक्रामक रोग उत्पन्न हो रहे हैं । इसपर  भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने वहीं पर तत्काल जनता के समक्ष ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष यादव से फोन पर बात करके उनको ऊंचाहार की इस शोचनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया था । तत्पश्चात  भाजपा नेता अजय अग्रवाल तथा भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आर एस यादव से उनके कार्यालय में पिछले सप्ताह भेंट की थी तथा  ऊंचाहार नगर में फ्लाईओवर बनने के बाद सर्विस रोड तथा नालिया ना बनाए जाने के कारण क्षेत्र की शोचनीय स्थिति के बारे में अवगत कराकर उक्त कार्य तुरंत कराए जाने के संबंध में उन्हें एक  ज्ञापन दिया था। इस संबंध में आज  भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने  एन.एच.आई के परियोजना निदेशक आर एस यादव से फोन पर बात की तथा उनसे उनका वायदा याद दिलाते हुए ऊंचाहार में उक्त कार्य को तुरंत प्रारंभ करने को कहा, जिसपर  उन्होंने कहा कि वह कल आज से उक्त कार्य के लिए सर्वे कराना शुरू कर देंगे  तथा इसके बाद टेंडर कराकर तुरंत इस निर्माण कार्य को प्रारंभ करा देंगे ।

ई रिक्शा और सरकारी बस से आमने सामने टक्कर,एक मौत

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।
ई रिक्शा और सरकारी बस से आमने सामने भीषण टक्कर में एक ब्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा छे ब्यक्ति घायल हो गए  कोतवाली अंतर्गत ग्राम दिलावरपुर रोड पर रोडवेज की बस यू0पी027 टी 9067 गोला से मोहम्मदी तीब्र गति से आरही थी कि उधर से ई रिक्शा द्वारा सामान खरीदकर दिलावरपुर जा रहा था कि दोनों में  भयंकर टक्कर में ई रिक्शा चूर चूर हो गया उक्त घटना घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह दलबल सहित घटना स्थल पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने 55वर्ष बुचिया देवी पत्नी हीरालाल सबिन्दर पुर जिला बलिया को मृत घोषित कर दिया तथा 20वर्ष रबीना पत्नी शमसुल 4वर्षअर्सलान /20वर्ष रुखसाना मेहरून निशा /मुजीम पुत्र समीम / आलिया पुत्री जाबेद निवासीगण दिलावरपुर को जिला अस्पताल शाहजहाँपुर रेफर कर दिया गया जहाँ रास्ते मे26 रूबीना /आलिया  की मृत्यु हो गयी मृतको को विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।

थाना धौरहरा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया गया खुलासा, 12 निर्मित व 50 अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में अवैध शस्त्रों का निर्माण, बिक्री, परिवहन व अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)  के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धौरहरा  के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना धौरहरा के नेतृत्व में दिनांक 03.03.2024 को समय करीब 18.05 बजे थाना धौरहरा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खगियापुर नदी के किनारे खाली जमीन में छप्पर डालकर अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए 02 नफर अभियुक्तगण 1.किशोरी लोध पुत्र दुलारे लोध निवासी ग्राम  खगियापुर थाना धौरहरा खीरी 2.रफीक उर्फ रम्पत पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम रामनगर लहबङी थाना धौरहरा खीरी को अवैध निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र मय शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 3/5/25 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।