Translate

Wednesday, June 23, 2021

अधिक से अधिक संख्या में लोगों से टीकाकरण कराने की अपील : जिलाअधिकारी

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण के प्राथमिक विद्यालय काटी, पंचायत भवन लोहचा का निरीक्षण करके कोविड-19 के प्रतिरक्षण एवं बचाव हेतु चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण कर जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय काटी में टीकाकरण का कार्य देखा। ए०एन०एम०, आशा बहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिली। ए०एन०एम० द्वारा टीकाकरण का कार्य की सरहाना किया। जानकारी करने पर अभी तक 46 व्यक्तियों को टीकाकरण होना बताया गया और उसे शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। आशा बहु द्वारा अवगत कराया गया कि कल 60 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर उन्हें टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने हेतु अपील की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु ग्राम के समस्त व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन स्थल तक ले जायें तथा अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करायें। उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों को यह बताया जाये कि इस टीके से किसी तरह का नुकसान नही है। अतः सभी लोग इस टीकाकरण का लाभ उठाये। जिलाधिकारी ने पंचायत भवन लोहचा में किये जा रहे टीकाकरण के कार्य को भी देखा। ए०एन०एम०, आशाबहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिली। ए०एन०एम० से लगाये गयी वैक्सीन के सम्बंध में जानकारी करने पर 121 लोगों को वैक्सीन लगना बताया गया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन शतप्रतिशत कराया जाये। उपस्थित ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने हेतु अपील की साथ ही कहा कि ‘‘कोई भी व्यक्ति छुटे न, सुरक्षा चक्र टूटे न’’ नारे के साथ लोगों को जागरूक करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु ग्राम के समस्त व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन स्थल तक उनको ले जायें तथा अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करायें।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम‘ के तहत उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार से किया जायेंगा सम्मानित

उन्नाव। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 से विगत पांच वर्ष में स्थापित निरन्तर कार्यरत ऐसी इकाईयां जो सफलतापूर्वक कार्य कर रही है, के उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। इस योजनान्तर्गत जो इकाईयां वित्तीय वर्ष 2021-22 से पांच वर्ष पूर्व में वित्तपोषित/स्थापित हुयी है, ऐसी इकाईयां जो अब तक सफलतापूर्वक कार्य कर रही है, वह 25 जून 2021 तक अपना आवेदन पत्र इस कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा ई-मेल unnao.upkvib@gmail.com से प्रस्तुत कर सकते है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार योजना में अच्छे एवं उत्कृष्ठ उत्पाद/ब्रिकी करने वाली इकाईयां में से पुरस्कार हेतु इकाई का चयन उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सूचित कर आदेश की छायाप्रति अभियुक्त राममिलन के मकान के दरवाजे पर चस्पाकर तामील कराई गई

हरगाॅव,सीतापुर। मुकदमा अपराध संख्या 587/18 धारा 392 आईपीसी थाना कोतवाली सीतापुर  जनपद सीतापुर पर अभियुक्त राममिलन पुत्र बालक राम निवासी ग्राम कल्लापुर थाना हरगांव जनपद सीतापुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत था  उपरोक्त अभियोग में अभियुक्त राममिलन काफी समय से वारंट की तामील से बचने के लिए अपने को छुपा रहा है मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त के विरुद्ध  न्यायालय सीतापुर से धारा 82 सीआरपीसी के अंतर्गत प्रोसेस जारी कर दिया  गया  न्यायालय के आदेश पर  उपनिरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा मय हमराही के थाना हरगांव से पुलिस बल को  लेकर अभियुक्त राममिलन के घर पर जाकर इशरत अली पुत्र राजू के द्वारा डुगडुगी ढोलक बजवा कर मुनादी कराई गई एवं  उपनिरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा लाउड हेलर द्वारा ग्राम वासियों को अभियुक्त राममिलन के विरुद्ध जारी  न्यायालय के आदेश से अवगत कराकर सूचित कर आदेश की छायाप्रति अभियुक्त राममिलन के मकान के दरवाजे पर चस्पाकर तामील कराई गई।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, June 22, 2021

दर्शन कर लौट रहे श्रधालुओ से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटने से दर्जनो महिलाये व बच्चे घायल

लखीमपुर खीरी। जनपद की कोतवाली निघासन की पुलिस चौकी झण्डी अंतर्गत ग्राम गुलरी पुरवा संपर्क मार्ग पर हरसिंहपुर मंदिर के पास हुआ! भयानक एक्सीडेंट टैक्टर व ट्राली के साथ एक और डनलव की रेल वना कर तेज रफ्तार मे ट्रेक्टर दौडाने के चलते मोड पर ट्रेक्टर कंट्रोल न कर पाने के चलते  दो  दोनों  ट्रालियों के जोड़ का हुक अचानक टूटने से मोड़ पर पलटा ट्रैक्टर ट्राली व डनलव ।जिसके कारण ट्राली व डनलव मे बैठी दर्जनो महिलाये बच्चे घायल हो गये। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेक्टर ट्राली व डनलव   धर्मापुर का बताया जा रहा है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं अभी तक सूचना के अनुसार किसी की मृत्यु नहीं हुई है सभी लोगों को चार  एंबुलेंस पर लदवा कर  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन के लिए भेजा गया है इस दौरान सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे  झंडी पुलिस  चौकी के कांस्टेबल योगेश कुमार व हरेंद्र कुमार ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मद्दद लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीतापुर विकास खंड एलिया में अवैध धन निकासी में टॉप पर रही ग्राम सभा पसनैका

(वित्तीय वर्ष 2021-22 के दो माह में निकले लगभग 1291439.00 रुपये )
एलिया, सीतापुर। विकास खंड एलिया के ग्राम सभा पसनैका मे सरकारी धन का बड़े पैमाने पर बंदरबाट हुआ है। वित्तीय वर्ष 2021- 22 के अप्रैल व मई माह में निकले रुपयों का बंदरबांट  हल्का फुल्का काम दिखाकर सचिव व प्रशासक ने निकाले रुपये ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा में  कोई कार्य नही हुआ। जिसमे शौचालय मरम्मत के लिये निकाले गये रुपये 229725.00 , सौंदर्यीकरण  में 57250.00 ₹ ह्यूमेन पाइप में 132760.00 ₹,पंचायत राज में 102720.00 ₹,मिट्टी पटाई में 115024.00₹,  हैंडवाश के लिये 173380.00 ₹,बाउंड्री वाल में 143893.00, हैंडपम्प रिबोर में 99336.00 MR के लिये निकाले गये रुपये 194255.00 व बरामद के टाइल्स के लिए 43096.00 रुपये की धन निकासी की गई है जिसमे कहीं भी मिट्टी पटाई बाउंड्री वाल केवल 5 मीटर ही लगी है हैंडवास में भी बड़े पैमाने पर घोटाला,ग्राम सभा मे टाइल्स कहीं नही दिख रही सौंदर्यीकरण में भी संलिप्तता, शौचालय कार्य मे पूर्ण हुआ ही नही है । जिससे पता चलता है कि इन सभी कार्यों को दिखाकर पूरा गोल मोल भृष्टाचार  किया गया है ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धरती के श्रंगार पर डीएम ने किया अधिकारियों संग मंथन

खीरी में रोपित होंगे 80.70627 लाख पौध

लखीमपुर खीरी। सोमवार की देर शाम डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने डीएफओ (साउथ) समीर कुमार व सीडीओ अरविंद सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की। जिसमें माह जुलाई के प्रथम सप्ताह के किसी एक दिन वृहद वृक्षारोपण अभियान शासन से प्रस्तावित है। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने निर्देश दिए कि पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग जरूर कराई जाए। रोपित पौध का चयन में ध्यान दे वह भविष्य में चलता रहे। वर्तमान समय पौधरोपण के लिए उपयुक्त समय है। वन विभाग से सभी संबंधित विभाग अपना इंडेंट जारी करा लें। वही रोपित किए जाने वाले पौधों की संख्या के आधार पर गड्ढों का खुदान का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि इस अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम में सहजन व पीपल के तीन-तीन पौध जरूर रोपित कराए। सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में जनपद खीरी का लक्ष्य बड़ा होने के साथ ही अपेक्षाएं भी ज्यादा है। सभी बीडीओ अपने रेंजर से समन्वय कर पूरे अभियान की मैपिंग कर ले। उन्होंने कहा कि महज लक्ष्य ही पूरा नहीं करना बल्कि धरती के श्रंगार के लिए धरातल पर काम करना है। इस दौरान उन्होंने बीडीओवार अभियान में अब तक की प्रगति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि यह कार्यक्रम शासन की शीर्ष प्राथमिकता में है। अतः पूरी निष्ठा व लगन से अपने-अपने विभाग के पौधरोपण के लक्ष्यों को पूरा करें। डीएफओ समीर कुमार ने वर्षा काल के इस वृक्षारोपण अभियान की आवश्यकता व प्रासंगिकता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी अधीनस्थ अधिकारियों को इस अभियान आप सभी के समन्वय व सहयोग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है, फिर भी यदि किसी विभाग को किसी सहयोग की अपेक्षा हो तो वह उनसे संपर्क कर अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर सकता है। शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में शासन द्वारा नियत दिवस पर 80 लाख 70 हजार 627 पौध रोपित किए जाएंगे। जिसमें वन विभाग 20 लाख 72 हजार, पर्यावरण 23232, ग्राम विकास 3512640, राजस्व 399960, पंचायती राज 399960, आवास विकास 10080, औद्योगिक विकास 7080, नगर विकास 40920, पीडब्ल्यूडी व सिंचाई 18-18 हजार, रेशम 33609, कृषि 673236, पशुपालन 13920, सहकारिता 15960, उद्योग 12360, विद्युत 11160, माध्यमिक शिक्षा 8004, बेसिक शिक्षा 8004, प्राविधिक शिक्षा 10440, उच्च शिक्षा 39960, श्रम 3240, स्वास्थ्य 21120, परिवहन 3240, रेलवे 44280, रक्षा 9960, उद्यान 443142 व पुलिस विभाग 10080 पौध रोपित करेगा।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15 दिन में जन समस्याओं का समाधान ना होने पर भूख हड़ताल पर करेगी : भाकिमयू सिंघानिया

लखीमपुर खीरी। भारतीय किसान मजदूर इंग्लिश सिंघानिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस के सिंघानिया जी के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, मंडल प्रभारी रमाकांत दीक्षित एवं कल्पना सिंघानिया की अगुवाई में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबंधित एक मांग पत्र जिला अधिकारी जनपद लखीमपुर खीरी अरविंद चौरसिया  जी को सौंपा सौंपे गए मांग पत्र में 4 सूत्री मांग की गई जिसमें प्रमुख रुप से समस्त जनपद में स्थापित  बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड चीनी मिलो पर   बकाया किसानों का समस्त गन्ने का भुगतान  शुगर केन एक्ट के अधीन 14 दिनों में कराया जाए  जिसमें बाजाज चीनी मिल पलिया का 336  करोड़ रुपए तत्काल भुगतान कराया जाए एवं कृषकों द्वारा ली गई खाद आदि की कटौती  चीनी मिल के संपूर्ण भुगतान किए जाने पर अंतिम भुगतान होने पर  की जाए व पीएम केयर्स फंड/ मुख्यमंत्री केयर फंड/ आपदा फंड एवं अन्य मदों से तत्काल  बाढ़ पीड़ित एवं नदी कटान कटान से प्रभावित  लोगों को यथासंभव  आर्थिक मदद व दैनिक  खादय आदि वस्तुओं की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाए साथ जनपद लखीमपुर के कस्बो व ग्रामीण  क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बचाव उपकरण पर्याप्त मात्रा में निशुल्क वितरित किये जाने की माँग की है समस्याओं का समाधान 15 दिनों मे नहीं किये जाने पर संगठन कोविड-19 के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार  अनिश्चितकालीन ( भूख  हड़ताल) धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री नंदकिशोर आर्या, आशु गुप्ता, अतुल राजवंशी, लक्ष्मीनरायन शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने अधिकारियों संग की स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक, बनाई रणनीति

लखीमपुर खीरी। सोमवार की देर शाम डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ प्राकृतिक आपदा से प्रभावी ढंग से निपटने तथा उसके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से जनपद में स्टीयरिंग ग्रुप बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से अब तक हुए बाढ़ निरोधक कार्यों की अद्यतन स्थिति, इमरजेंसी में उनकी फ्लड फाइटिंग की कार्ययोजना जानी। उन्होंने कंट्रोल रूम की सक्रियता, नदियों का वर्तमान जलस्तर समेत विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। सभी एसडीएम, सिंचाई व बाढ़ खंड अधिकारियों से समन्वय रखें। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत सहित रपटा पर रिमार्ककेशन के निर्देश दिए। विद्युत विभाग लूज वायर को कसवाने व ट्रांसफार्मर की बाउंड्री कराने के निर्देश दिए। सीवीओ सभी अधीनस्थ पशु चिकित्सा अधिकारियों को बाढ़ क्षेत्र में पशुओं की चिकित्सा हेतु समुचित प्रबंध रखने हेतु सचेत करें। पशुओं के लिए पर्याप्त चारे व भूसे की उपलब्धता रहे।डीएम ने बाढ़ व कटान में क्षतिग्रस्त मकानों, मृत्यु की दशा में राहत व अनुतोष दिए जाने की प्रक्रिया व समय सीमा जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी नाव के आवागमन के दौरान नाविक फ्लोरसेन्ट जैकेट पहनेगा। वही कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना लाइफ जैकेट पहने नाव पर ना सवार हो। डीएम ने एसीएमओ डॉ एके चौधरी से ओआरएस,क्लोरीन सहित अन्य जरूरी औषधियों की उपलब्धता पर जानकारी ली। डीपीआरओ बाढ़ क्षेत्र के सभी हैंडपंपों को दुरुस्त कराएं। ध्यान रहे इन क्षेत्रों में कोई भी हैंडपंप अक्रियाशील ना रहे। एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ क्षेत्र में छोटी नाव का संचालन नहीं होगा। सरकारी नाव पर लाल झंडी लगेगी। वही आवागमन बिल्कुल निशुल्क होगा। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम से बाढ़ राहत केंद्रों की जानकारी तलब की। उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ राहत शिविर में भोजन, पानी, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। वही इन शिविरों में साफ सफाई की व्यवस्था संबंधित एडीओ पंचायत की होगी। इन शिविरों में तीन राजस्व कर्मियों की वर्तमान लेखपाल, उसी क्षेत्र का पुराना लेखपाल एवं आरआई नियमित शिविरों का भ्रमण करेंगे। उन्होंने तहसीलदारों से बाढ़ राहत केंद्रों की संख्या व उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। खनन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ईट भट्ठा सहित उन स्थानों पर जहां से मिट्टी का खदान हुआ हो वहां चेतावनी बोर्ड अनिवार्य रूप से लग जाए।

एडीएम ने खाद्यान्न पैकेट में उपलब्ध सामग्री का बताया विवरण

एडीएम ने बताया कि खाद्य सामग्री के दो पैकेट दिए जाएंगे। प्रथम पैकेट में 05 किलो लाई, 02 किलो भूना चना, 01 किलो गुड़, 10 पैकेट बिस्किट, एक पैकेट माचिस, एक पैकेट मोमबत्ती, दो नहाने के साबुन, वही दूसरे पैकेट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 02 किलो अरहर दाल, आधा किलो नमक, हल्दी - मिर्च - धनिया 250-250 ग्राम व रिफाइंड एक लीटर दिया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त 10 किलो आलू जालीदार पैकेट में अलग से, क्लोरीन की 100 गोली अलग से व 05 लीटर केरोसिन तेल अलग से वितरित किया जाएगा

पब्लिक को बेटर लाइफ स्टाइल देने में जुटे अफसर : डीएम

डीएम ने नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों से उनके क्षेत्र में नालों की संख्या एवं उसके सापेक्ष उनकी सफाई की अद्यतन स्थिति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के दौरान जिन क्षेत्रों में जलभराव हो तत्काल पंपिंग सेट लगाकर पानी निकलवाए। पब्लिक को बेटर लाइफ स्टाइल देने के लिए जुट जाएं। उन्होंने वाटर पाइप सप्लाई में सुपरक्लोरिनेशन की प्रक्रिया जानी।

इनकी रही मौजूदगी 

सीडीओ अरविंद सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह, सभी एसडीएम-तहसीलदार-बीडीओ सहित पीडब्ल्यूडी, विद्युत, पशुपालन, चिकित्सा, सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास खंड हरगांव की 9 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 21-22 के सरकारी धन का किया गया बड़े पैमाने पर बंदरबाट

हरगांव, सीतापुर। विकास खण्ड हरगांव के अंतर्गत9 ग्राम पंचायतो में लगभग 55,74,626.00रुपये वित्तीय वर्ष 2021-22 की माह अप्रैल व मई माह में निकाले गये । जिनमे कुछ रुपयों से केवल नाम मात्र के कार्यों का ही विवरण प्रस्तुत किया गया है । अधिक से अधिक  सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है । जिसमे सरकारी बेव- साइड पर उपलब्ध धन की राशि व वाउचर उपलब्ध कराएं गये है ।   सचिव व प्रशासक व कंप्यूटर ओपरेटर की मिली भगत से लाखों रुपयों की निकासी की गई है । जिसमे दो माह में सबसे पहले स्थान पर सचिव गनेश कुमार की ग्राम पंचायतों परसेहरानाथ, मुमताज़पुर व सिकन्दरपुर से बलवंत मशीनरी स्टोर हरगांव , उस्मान खान,अमित वर्मा,प्रकाश मशीनरी स्टोर हरगांव  की फर्मो से निकली धन राशि लगभग20,68, 714.00₹ है  , दूसरे स्थान पर विनय कुमार दिवेदी की ग्राम पंचायत सेलूमऊ की बलवंत मशीनरी स्टोर ,ललन बिल्डिंग मैटेरियल एंड सप्लायर्स ,गनेश ब्रिक फील्ड व अवध उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड फर्म से  धन राशि लगभग 12,16,435.00₹, तीसरे स्थान पर कुलदीप कुमार की ग्राम पंचायत क्योटीकलां व राही जिसकी फर्म अली ट्रेडर्स ,कौशल नागरिक ,लक्ष्मी इंटर प्राइजेज ,दिवेश कुमार नागरिक, व रूद्रा से निकली गई धन राशि लगभग  10,98,295.00 ₹,चौथे स्थान पर धन्नजय कुमार चंद्रपति की ग्राम पंचायत सलारपुर फर्म रूद्रा ट्रेडिंग कंपनी, जनमेजय कुमार,व महानंद शुक्ला है । जिसकी धन राशि लगभग  6,32,817.00 ₹व पांचवे स्थान पर हरिमोहन मोर्या की ग्राम पंचायत खमौना में फर्म बलवंत मशीनरी स्टोर हरगांव ,श्यामकली ट्रेडर्स ,रंजीत कुमार वर्मा,अमित वर्मा, व वर्मा सप्लायर्स से धन राशि निकासी लगभग  5,58, 365.00₹ है ।जल्द ही इन कार्यो का खुलासा मीडिया टीम के द्वारा किया जायेगा। कुझ ऐसी भी ग्राम पंचायतें है जिनमे काम को दिखाकर लाखो रुपयों का गोलमोल किया गया है। जिसमे राही ग्राम पंचायत बड़े पैमाने पर भृष्टाचार में संलिप्त है। जिसमे जूनियर हाई स्कूल विद्यालय की बाउंड्री वाल को दिखाकर लाखों रुपयों की चपत लगाई गई है । ऐसे ही अन्य कई ग्राम पंचायत भी है जिनमे यह सब  घोटाला हुआ है । सरकारी धन का इस कदर से बंदरबाट करना एक तरह से सरकार को चुनौती देना है ।जो फर्मों के नाम से बड़े पैमाने पर धन निकासी कर भृष्टाचार को बढावा देने की कार्यवाही करते है। कुछ फर्म तो केवल नाम मात्र की है कुछ ऐसी है जो एक आम नागरिक के रूप में है जिन पर सरकारी रुपया ट्रांसफर हुआ है सूत्रों की माने तो यह सब अधिसूचना के चलते बनाये गए प्रशासक व कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सचिवों की मिलीभगत से हुआ है जिसमे उच्चाधिकारियों के भी शामिल होने की बू आती है ।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अजब लापरवाही,मंदिर में बच्ची का मुंडन कराया और बच्ची को मन्दिर में ही भूल कर परिजन वापस घर पहुँच गए

उन्नाव। बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में मुंडन संस्कार कराए गए परिजन बेटी को मंदिर में ही भूलकर घर चले गए। बच्ची को रोता देख एक दुकानदार ने उसे अपनी दुकान में बैठाकर पुलिस को सूचना दी। बाद में फिर मंदिर आए परिजनों को बच्ची दे दी गई। फतेहपुर के कल्याणपुर थाने के बड़ौरी निवासी रवि प्रसाद परिजनों के साथ अपनी तीन वर्षीय पुत्री श्रेया का मुंडन संस्कार कराने बक्सर स्थित शक्तिपीठ मां चंद्रिका देवी मंदिर आए थे। मंदिर परिसर में मुंडन कराया। फिर पूजन व देवी के दर्शन किए। इसके बाद श्रेया को मंदिर में ही भूलकर घर चले गए। कुछ देर बाद बक्सर के स्थानीय दुकानदार मोहित दुबे की नजर रोती हुई श्रेया पर पड़ी।वह उसे लेकर अपनी दुकान ले आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी अपने स्तर से बच्ची के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया। उधर, जब परिजन घर पहुंचे तो बिटिया को साथ न पाकर सन्न रह गए। इसके बाद बिटिया की खोजबीन शुरू की। कहीं पता नहीं चला तो फिर परिजन मंदिर पहुंचे। जानकारी पर चौकी पहुंचे तो पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद श्रेया को उसके माता व पिता को सौंप दिया।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र