Translate

Thursday, May 14, 2020

थाना आर० सी० मिशन पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 15000 रूपये के अंतर्जनपदीय पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक नगर एवं प्रवीण कुमार यादव क्षेत्रीय अधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी रक्षक रामचंद्र मिशन दीपक शुक्ला के नेतृत्व में गठित टीम सदस्य उप निरीक्षक रामानंद मिश्रा उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल ओंकार सिंह लोकेश सिंह कांस्टेबल नवल चौधरी कांस्टेबल दीपांशु कांस्टेबल अनुज कुमार के द्वारा दिनांक 13 व 14 मार्च 2020 की रात्रि मुखबीर की सूचना व निशानदेही पर एक शातिर अंतर्जनपदीय₹15000 का पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी मुकीम पुत्र अज़ीम निवासी मोहल्ला बाज़ार वार्ड न० 12 क़स्बा रिछा थाना देवरनिया जनपद बरेली को मय एक तमंचा देशी 315 बोर मय 2 कारतूस ज़िन्दा व खोखा कारतूस तथा एक अदद चोरी की मोटर साइकिल नं० यू० पी० 27 एक्स 0449 जो दि० 8/1/20 को रेयान स्कूल से चोरी हुई थी के साथ गिरफ़्तार किया गया जिसके विरुद्ध मु० अ० सं० 200/2020 धारा 307 भा० द० वि० व मु० अ० सं० 201/2020धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 7, 2020

विश्व हिन्दू परिषद् गौरक्षा विभाग द्वारा निरंतर चल रहा सेवा कार्य


आगरा।। देश में चल रही महामारी कोविड19 कोरॉना वायरस के चलते सम्पूर्ण भारत में  लॉक  डाउन चल रहा है। जिसके कारण  पूरे भारतवर्ष में एक तरीके से कर्फ्यू  का माहौल है जिसमें किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने व दुकानों को खोलने पर रोक लगाई गई है जिसका असर अधिकतर बेजुबान  पशुओं  मैं दिख रहा है व निराश्रित गौवंश की कोई देख रेख नहीं हो पा रही है इसका जिम्मा गौरक्षा विभाग बखूभी निभा रहा है। ब्रज प्रांत अध्यक्ष गौपूत्र जितेंद्र जयपुरिया जी के मार्गदर्शन के साथ विभाग संयोजक मनीष ठाकुर और उनकी युवाओं की टोली इन दिनों 24 घंटे गौसेवा में लगी हुई है ।हर रोज सुबह खेतो से हरा चारा काटना और फिर निराश्रित गौवंश को जाकर रोडो पर खिलाना और पीने का पानी बीमार गौवंश की देखभाल यह सब कार्य निरंतर  किए जा रहे है और ऐसा ही निरंतर चलता रहेगा। हमारा प्रयास है कोई भी गौवंश भूखा ना  सोए  इस मुहिम में हमारी पूरी टीम भरपूर जोश के साथ लगी हुई है।इस कार्य में किसी भी राजनेता या प्रशासनिक अधिकारी का कोई सहयोग नहीं है सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही हैं यह सब कार्य स्वयं  मिलकर किए जा रहे है । इस कार्य मे  मुख्य भूमिका  लोकेश राजपूत जी , ज्ञानेंद्र सिकरवार जी , कप्तान सिंह जी अंश ठाकुर जी , आचमन शर्मा जी, रमाकांत ठाकुर जी, आदि लोगो की  मुख्य भूमिका रही है।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन की समाप्ति तक निरंतर चलता रहेगा भोजन वितरण का कार्य


आगरा।। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। 24 मार्च के बाद से लगातार बंद होते उद्योगों और व्यापारों से दिहाड़ी और प्रवासी मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। हजारों की संख्या में तो प्रवासी अपने घरों की तरफ पैदल ही कूच कर गए, लेकिन कई लोग जहां-तहां फंस गए। इससे उनके परिवारों के खाने-पीने तक की समस्याएं पैदा हो गई। आगरा में भी हाल ज्यादा अलग नहीं रहा। इन्हीं स्थितियों के बीच आगरा  शमशाबाद रोड  राजपुर चुंगी के कुछ  क्षेत्रीय वासियों ने बेबस लोगों के लिए सहारा बन कर आगे आये।  जिसमें डॉक्टर, फौजी, व्यापारी, मौजूद हैं इन सभी के सहयोग से सहीद नगर चौकी  के सामने  स्थापित गौशाला मैं प्रतिदिन स्वच्छ भोजन तैयार किया जाता है तथा भोजन  पैकेट में पैक कर गरीब असहाय लोगों को वितरित किया जाता है  प्रतिदिन करीब 300 से 400  गरीब असहाय  व्यक्तियों को खाना खिलाने का कार्य किया जा रहा है । लगाता 38  दिनों से भूखों को खाना खिलाने का कार्य चल रहा है और यह कार्य लगातार चलता रहेगा  लॉक डाउन की समाप्ति तक। इस कार्य में  ज्ञानेंन्द्र सिकरवार ,जितेंद्र देपुरिया, रिटायड, फौजी कप्तान सिंह, बंटी ठाकुर, श्याम गुप्ता, उमेश शर्मा ,सुरेश राजपूत, सोनू सोनकर, अरविंद राणा, अंश ठाकुर ,डॉक्टर  आचमन शर्मा ,डॉक्टर पंकज चौधरी ,शक्ति धाकरे, ब्रज गौतम, दीपक सिंह ,नवीन शर्मा, प्रदीप सिकरवार, रोशन राजपूत, फौजी रोहित यादव ,यादवेंद्र शर्मा ,मानवेंद्र सिंह ,तपेश शर्मा, टिंकू झा, विपिन शर्मा, आदि भाइयों के सहयोग से भूखों को खाना खिलाने का कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीबों को नहीं मिल पा रहे राशन कार्ड,एसडीएम से की गई शिकायत


आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के गांव बरहन से लगे हुए दर्जन भर गांव से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन तो हो गए हैं। लेकिन उनको अभी राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुए सप्लाई स्पेक्टर अजय प्रताप से बात की तो उनका कहना है।कि अभी राशन कार्ड की साइड नहीं चल रही है। जबकि ग्रामीणों का कहना है। कि हमने तो अपने ऑनलाइन करा दिए हैं। सिर्फ उनको डिवाइस लगाकर उनको एक्टिवेट करना है। वह काम भी लगभग महीना से भी ज्यादा बीत गया लेकिन अभी तक नहीं हो पाया गरीब लोग राशन के लिए भटक रहे हैं। और उनको बिना राशन कार्ड के राशन डीलर राशन दे नहीं रहा है। आखिर उनकी समस्या का समाधान कैसे होगा इस संबंध में एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय से बात की गई तो उन्होंने सप्लाई स्पेक्टर को फोन कर राशन कार्ड जारी करने को कहा कि जिन लोगों की राशन कार्ड ऑनलाइन हो गए हैं उनको जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएं जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी सप्लाई स्पेक्टर को फटकार लगाते हुए एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आपके राशन कार्ड जल्द ही मिल जाएंगे और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन गरीब लोगों को एसडीएम एत्मादपुर अपने खर्चे से राशन वितरण कर रही हैं। इस सराहनीय कार्य से गरीबों के चेहरे पर हंसी देखने को मिली।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फार्मर के घर से साल की बेशकीमती लकड़ी बरामद


बण्डा,शाहजहांपुर।।थाना क्षेत्र के ग्राम पोहकरपुर में वन विभाग के प्रवर्तन दल ने एक फार्मर के घर से साल की बेसकीमती लकड़ी बरामद की।फार्मर द्वारा अपनी कोठी के निर्माण में उस लकड़ी का प्रयोग किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के प्रवर्तन दल ने ग्राम पोखर पुर में एक फार्मर के यहां छापा डाला। जहां पर फार्मर के यहां से साल की बेशकीमती लकड़ी वरामद हुयी। जिसमें आठ फुट के 32 पीस, छः फुट के 17 पीस, साढ़े छः फुट के 9 पीस, साढ़े पांच फुट के 5 पीस, दो फुट दस इंच के 5 पीस, चार फुट के 11 पीस, सात फुट के 5 पीस सहित इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। फार्मर की निर्माणाधीन कोठी में भी साल की बेशकीमती लकड़ी का प्रयोग किया गया है। टीम में प्रवर्तन दल प्रभारी विकास प्रताप सिंह व सुशील कुमार तथा रेंजर डीएस यादव, वन दरोगा सुरेन्द्र पाल गौतम, अशोक कुमार चतुर्वेदी बाबू व वन रक्षक सत्यपाल सिंह समेत हल्का दरोगा प्रदीप शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे ।वहीं रेंजर डीएस यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें आरा मशीन व साल की लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया है । फार्मर के पास लकड़ी के बिल भी मिले हैं, जिसकी जांच की जाएगी । आगे की कार्यवाही जांच होने के बाद ही की जाएगी। बताते चलें क्षेत्र से भारी मात्रा में जंगलों से बेसकीमती लकड़ी का अवैध कटान कर तस्करी की जाती रही है।कुछ समय पहले ग्रामीणों ने ग्राम लालपुर आजादपुर में डीसीएम में भरकर ले जायी जा रही 17लट्ठे कोरो की लकड़ी बरामद कराई थी। सूत्रों की मानें तो लकडकट्टो ने बाकायदा सरकारी मशीनरी में ही सेंध लगा रखी है। जिसके चलते लकडकट्टे बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम देते हुए वनों के दोहन में लगे हुए हैं।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

माननीय केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया


अमरपुर काशी, बिलारी।। सैनी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मेघराज सैनी के आवास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभावशाली कर्मठ ईमानदार प्रखर वक्ता स्वच्छ छवि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माननीय केशव प्रसाद मौर्य के जन्मदिन पर विचार व्यक्त करते हुए ब्लाक अध्यक्ष मेघराज सैनी ने कहा आज उनसे सभी सैनी मौर्य शाक्य कुशवाहा समाज गौरवान्वित है इस अवसर पर लाला गिरधारी सैनी कैलाश सैनी डोरी लाल सैनी हरि सिंह सैनी पूर्व प्रधान मेवाराम सनी बूथ अध्यक्ष समसपुर छत्रपाल मौर्य ग्राम प्रधान पालनपुर मुकेश कुशवाहा का मिंदर मौर्य नेत्रपाल सैनी कुलदीप सैनी ओमवीर सैनी आदि ने शारीरिक दूरी बनाते हुए जन्मदिन की गोष्ठी को सफल किया एवं उनके वीडियो संदेश के आग्रह को सभी कार्यकर्ताओं को सुनाया गया कि मेरे प्रदेशवासियों सभी लाख डाउन का पूर्णतया नियमानुसार पालन करें धर्म में रहें सुरक्षित रहें आवश्यक कार्य को नियमानुसार करते रहें कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 6, 2020

304 आईपीसी की धारा में एक अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के निर्देशन  में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी के नेतृत्व में अपराध निरीक्षक सत्यप्रकाश यादव व वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ राय उपनिरीक्षक अरुण कुमार  व कॉन्स्टेबल विवेक रावत के द्वारा अभियुक्त काशीराम  पुत्र मंगरेलाल निवासी बौधनिया को मुकदमा अपराध संख्या 319/2020 धारा  304 ipc के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी के विभिन्न मार्गों में बैरिकेटिग कर मुख्य बाजार के अंदर वाहनों का प्रवेश वर्जित


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जिले के ग्रीन जोन में शामिल होने के बाद प्रशासन ने विभिन्न दिनों पर तमाम दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं तथा उनकी समय सीमा भी तय कर दी है। लेकिन प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती बाजारों में भीड़भाड़ कम रखना और उचित दूरी का पालन कराना है । जिसके लिए उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के निर्देश पर मोहम्मदी के विभिन्न मार्गों में बैरिकेटिग कर मुख्य बाजार के अंदर वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है । प्रशासन ने नगर के हनुमान द्वार ,शुक्लापुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बैरिकेटिग कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। बाजार आने वाले बाइक सवारो से अपनी बाइक को विभिन्न स्थानों पर  बनाई गई पार्किंग में खड़े कर बाजार में पैदल जाने को कहा गया है। वहीं दुकानदारों से अपनी दुकानों पर सेनेटाइजर रखने मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने और उचित दूरी बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए है। उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ,क्षेत्राधिकारी प्रदीप यादव ने पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की नसीहत दी ऐसा नहीं करने पर उचित कार्यवाही की भी बात कही । प्रशासन के इतना करने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। तमाम मोटरसाइकिल सवार नगर में भ्रमण करते नजर आ रहे हैं ।एक मोटरसाइकिल पर दो, दो तीन ,तीन लोग दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए निकल रहे हैं । मास्क का प्रयोग भी बहुत कम लोग कर रहे हैं । सुबह बस अड्डे से लेकर हनुमान द्वार तक लगने वाली फल मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है । बाजारों में भी भीड़ भाड़ देखी जा रही है। कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को आशंका है कि लापरवाह लोगों की वजह से यदि कहीं एक भी मामला पाया गया तो जो भी छूट दी गई है वह वापस ले ली जाएगी।  प्रशासनिक अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी चंद लोग सुधरने को तैयार नहीं है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रशासन की लापरवाही लाखो की राशि से बना स्टेडियम बर्बाद


शुक्लागंज,उन्नाव।। मार्ग स्थित सहजनी के निकट लगभग 15 साल पहले शुक्लागंज के क्रिकेट प्रेमी युवाओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन भाजपा सांसद ने अपनी निधि से यहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम को लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बनवाया था। लेकिन शासन और प्रशासन की उपेक्षा के चलते आज यह स्टेडियम अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। जब यह स्टेडियम बनकर तैयार हुआ था तो यहां के युवा खिलाड़ियों को ऐसा लगा था कि मानों अब उन्हें क्रिकेट मैच और आर्मी का अभ्यास के लिये कहीं अन्यत्र शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।  प्रदेश में जब तक भाजपा सरकार रही तब तक तो स्टेडियम चमचमाता अब फिर से भाजपा सरकार ने स्टेडियम को ऐसा ग्रहण लगा कि आज तक उसकी कालिमा बरकरार है। इस संबंध में भाजपा के तत्कालीन सांसद देवी बख्श सिंह का कहना है कि यह स्टेडियम भाजपा के बाद आने वाली सरकारों की घटिया राजनीति की भेंट चढ़ गया। उनका तर्क था कि कोई भी चीज यदि अच्छी भावना से युवा वर्ग के बच्चों के खेल के लिये बनवाई गयी है थी । लेकिन न तो सरकारों ने ध्यान दिया न ही प्रशासन ने उनकी देख रेख की जिम्मेदारी केवल जो युवा तैयारी करते है वो लोग ही निभा रहे । हश्र सामने है। देखते ही देखते स्टेडियम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। गत 5 मई 2020 दिन मंगलवार रात को तेज़ तूफान आने के  कारण जो स्टेडियम में टिन सेड लगा था वह उड़कर बहुत दूर जाकर गिरा सूचना मिलने पर जो स्टेडियम के कार्यकर्ता वह मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को देख रेख की  टिन सेड को सुरक्षित रखा गया मौके पर पहुंचे लोग अजय सिंह जी राकेश सिंह जी श्याम राठौर अरविंद गुप्ता पुलकित यादव अन्य लोग मौजूद रहे।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधुत 11 हजार लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत


लखीमपुर खीरी।। जनपद की मोहम्मदी तहसील के ग्रामपंचायत कोकन नगर का एक मामला निकल कर सामने आ रहा है कि जिसमें बिजली विभाग की भारी लापरवाही देखने को मिली। गोकन नगरा के हरविंदर सिंह पुत्र परशुराम उम्र लगभग 28 वर्ष जोकि बरैचा पावर हाउस पर प्राइवेट रूप से कार्य कर रहा था बिजली विभाग के आदेशानुसार हरविंदर सिंह मुड़िया खेड़ा भजन सिंह के झाले पर 11000 की लाइन संभालने के लिए चढ़ा था जिस पर बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी रंजिश मनाते थे 11000 की लाइन को लगा दिया जिससे पीड़ित के पुत्र की एक्सीडेंट होने से  पीड़ित की मृत्यु हो गई ऐसा ही मामला कई बार देखने को मिला है लेकिन बिजली विभाग पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई बिजली विभाग के कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं उधर ही बिजली विभाग के सरकारी कर्मचारी प्राइवेट व्यक्ति को दो-तीन हजार सैलरी पर रखकर कार्य कराते हैं मृतक के माता-पिता भूमिहीन एवं अस्वस्थ हैं अब देखना है कि पीड़ित का भरण पोषण कौन करता है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र