Translate

Monday, April 27, 2020

चाहे जो भी हो मजबूरी घर में ही रहना है जरूरी


रायबरेली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचने के लिए एक मात्र बचाव घर पर रहना परिवार के साथ आपस में इंडोर गेम चर्चा दूरदर्शन मोबाइल गीत संगीत को आधार मानकर 3 मई तक किसी भी दशा में घर से बाहर न निकले यही कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपाय एवं विकल्प है। चाहे जितनी भी मजबूरी हो परिस्थितियों से समझौता करके घर पर ही रहे सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें व्यस्त रहें और मस्त रहें यही संदेश जिला प्रशासन द्वारा लगातार मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक देने की अपील कर रहा है जिसे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सुगम करता टीम द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन एवं एस.एस पाण्डेय सक्रिय शिक्षक रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा के संयोजन एवं सहयोग से विगत मार्च माह से अद्यतन पूरे जनपद में जिला प्रशासन के संदेश लॉक डाउन का पालन करने घरों में रहने के लिए चार्ट पोस्टर रंगोली पपेट गीत स्लोगन एवं वीडियो संदेश के माध्यम से गांव-गांव घर-घर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।जागरूकता टीम सुगम करता विकास खंड राही से मीता श्रीवास्तव विकास खंड सताव से मोहिता पांडेय शताक्षी वर्मा विकास खंड अमावा से अनीता चौधरी उषा सिंह गरिमा सिंह विकास खंड जगतपुर से ममता आर्य विकास खंड बछरावां दिव्या भटनागर विकास खंड खीरो से विजय कांति और विकास खंड सरेनी की सक्रिय सुगम करता पूजा वर्मा द्वारा चार्ट पर कोरोनावायरस से बचने सतर्क रहें जागरूक रहें घर पर रहे और आरोग्य सेतु ऐप को खुद परिवार इष्ट मित्र पड़ोसी से अपने अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए और आयुष मंत्रालय की सलाह मानने का संदेश दिया गया है। अभियान के संयोजक एस.एस पाण्डेय ने कहा की बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी प्रभावशाली साबित हुआ है लोग अपनी तथा परिवार की सुरक्षा हेतु लॉक डाउन का पालन करने के साथ-साथ आरोग्य सेतु एप भी लोड कर रहे हैं घर के बच्चों द्वारा उन्हें घरों पर रोका जा रहा है इस अभियान को मीना राजू का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है साथ में जनपद की मीडिया बराबर पूरे जनपद में इस अभियान को आम जनमानस तक पहुंचाने में जिला प्रशासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग का भरपूर सहयोग किया जा रहा है। आइए हम सब मिलकर संकल्प ले की घर पर ही रहेंगे किसी भी मजबूरी में घर से बाहर नहीं जाएंगे लॉक डाउन का पालन करेंगे और सभी से करने के लिए जागरूक करेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनता के सहयोग से ही जीती जा सकेगी कोरोना वायरस से जंग


शिवगढ,रायबरेली।। क्षेत्र के भवानीगढ़ स्थित न्यू पब्लिक एकेडमी के प्रधानाचार्य अंकित तिवारी ने संदेश देते हुए कहा कि ‘देश’ वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की चपेट में है। कोरोना वायरस देश में तेजी से पैर पसार रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए देश के मा.प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से सहयोग की अपील की है। जिसमें सभी देशवासियों का सहयोग अपेक्षित है। कोरोना वायरस को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा ही हराया जा सकता है। इस वैश्विक महामारी को मात देने के लिए सभी नागरिक शासन-प्रशासन के दिए गए निर्देशों एवं लॉकडाउन का पालन करें तभी इससे निजात मिल सकती हैं। श्री तिवारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन पालन करें और घर के अंदर रहकर कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ें। हर आधे घंटे पर कम से कम 20 सेकंड तक अच्छी तरह साबुन से हाथ धुलें। हाथों में समय-समय पर सेनेटाइजर लगाते रहें। घरों के आस-पास साफ सफाई रखें अगर संभव हो सके तो दरवाजा खिड़की एवं घरों के आस-पास सेनेटाइज करें। अनावश्यक काम से घरों से बाहर बिल्कुल मत निकले। सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। मुंह पर हमेशा मास्क लगाकर रखें। जब भी बाहर से घर आए कपड़ों को तुरंत डिटर्जेंट पाउडर में भिगो दें ताकि कपड़ो से घर में किसी प्रकार का संक्रमण ना फैल सके। हाथ, मुंह, नाक,कान छूने से बचें। दिन में कई बार गर्म पानी, दूध, चाय, कॉफी पिए। गर्म पानी नमक, गर्म पानी हल्दी,अथवा नींबू युक्त गर्म पानी से गलाला करें। श्री तिवारी ने सभी से विनम्र करते हुए कहा है कि इस राष्ट्रीय संकट में सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है। पुलिस प्रशासन, चिकित्सक और मीडिया कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आप भी देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर इस राष्ट्रीय भागीदारी सहयोग करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद सोनियां गांधी की तरफ से ज़रूरत मंदो को भेजी गई राहत सामग्री


महराजगंज,रायबरेली।। सांसद सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समाज के हर जरूरतमंद गरीब परिवार को राहत सामग्री के वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में मऊ गांव के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश मिश्रा की अगुवाई में पूर्व प्रधान हरिचरन पासी, राहुल सिंह, भगवान त्यागी, राजेश पासी, जीतू पंडित, रामसरन सिंह आदि ने न्याय पंचायत मऊ के मुरैनी, कैड़ावा, सिकन्दरपुर, मऊ गर्बी गांवों में जाकर चिन्हित परिवारों को सोनिया गांधी की राशन किट प्रदान की है तथा सभी परिवारों को भरोसा दिलाया है कि, आगे भी आवश्यकता पड़ने पर उनकी मदद सोनिया गांधी द्वारा की जाएगी। आपको बता दें कि, इस मौके पर मौजूद मऊ न्याय पंचायत अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने कहा कि, सोनिया गांधी की सोच है की उनके संसदीय क्षेत्र में एक भी परिवार राशन सामग्री के अभाव में भूखा ना लेटे। उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए संपूर्ण लाकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा बहुत ही आवश्यक होने पर घरों से बाहर निकलने की अपील ग्रामीणों से की है। श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि, बाहर निकलने पर चेहरे पर मार्क्स अवश्य लगाया जाए और किसी भी प्रकार की परेशानी पर लोग उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या बता सकते हैं, निस्तारण तुरंत किया जाएगा। उधर सोनिया गांधी के द्वारा भेजी गई किट पाने के बाद ग्रामीण काफी गदगद हो गए सभी ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की जमकर तारीफ की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अभियान चलाकर ग्रामपंचायतों को किया जा रहा सेनेटाइज- जिला पंचायत राज अधिकारी


शाहजहांपुर।। जिला पंचायत राज अधिकारी श्री पवन कुमार ने बताया है कि अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों में भवन, नाली,सड़क आदि कों सेनेटाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में  सेनेटाइजेशन की निगरानी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से की जा रही है। प्रत्येक दिवस ग्राम पंचायत अधिकारियों से व्हाट्सएप ग्रुप व दूरभाष के माध्यम ग्रामपंचायतों में सफाई व्यवस्था व कोविड 19 के प्रति जागरूकता के सम्बन्ध में समीक्षा की जा रही है। ग्राम  गहलुइया विकास खण्ड बण्डा, ग्राम पर्वतपुर विकास खण्ड ददरौल, ग्राम मऊ रसूलपुर विकास खण्ड जलालाबाद, ग्राम दिलावरपुर विकास खण्ड कांट आदि विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में सम्पर्क किया गया जिसमें सेनेटाइजेशन का कार्य सम्पन्न पाया गया। श्री पवन ने समस्त ग्राम वासियों से अपील की है कि गूगल प्लेस्टोर पर जाकर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें और घर बैठे कोरोना वायरस (कोविड 19) के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधान ने अपने प्रवेश द्वार पर बैनर लगा कर लोगो को दी हिदायत


महराजगंज, रायबरेली।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात  कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों से  हुई बातचीत से प्रेरित होकर कैर गांव के ग्राम प्रधान गंगाराम पासी में  प्रधानमंत्री का भरपूर समर्थन करते हुए अपने गांव के प्रवेश द्वार के पास स्थित पीपल के पेड़ में अपने हाथों से पोस्टर लिखकर टांग दिया है  कुछ नौजवानों की शिफ्ट वार ड्यूटी लगा दी है कि वह प्रधानमंत्री के सोशल डिस्टेंस्टिग, मास्क लगाकर ही बाहर निकलने वह भी अति आवश्यक कार्य होने पर अन्यथा संपूर्ण लाग डाउन का कडाई से पालन करने का अनुरोध किया गया है साथ ही दोनों युवकों की ड्यूटी प्रवेश करने वाले मार्गों पर लगाते हुए उन्हें हिदायत दी गई है कि ना तो गांव में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश करेगा और ना ही गांव से अनावश्यक रूप से लोग बाहर जाएंगे प्रधान ने प्रधानमंत्री की अपील को देश के नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी वाला बयान बताते हुए सभी से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशों का पालन करें इसी में देश और समाज की भलाई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सील की गई विभिन्न सीमाओं का किया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जनपद खीरी के सील किये गये विभिन्न सीमाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग करने तथा अनाधिकृत आवागमन को प्रतिबंधित करने हेतु निर्देश दिए गए।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र एवं पारेषण लाइनों के निर्माण कार्य प्रारम्भ कराए जाने की अनुमति प्रदान की


शाहजहांपुर।। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता, विद्युत पारेषण खण्ड, उ0प्र0 पावर ट्रा0कार्पो0 लि0 शाहजहांपुर द्वारा दिनांक-20 अप्रैल 2020 को पत्राचार के माध्यम से निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र एवं पारेषण लाइनों के निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया था। जिसके अंतर्गत जनपद की सीमान्र्तगत निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र एवं पारेषण लाइनों के निर्माण कार्य प्रारम्भ कराए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि वर्कर/वाहन के पास की आवश्यकता होने पर सक्षम स्तर पर/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट- द्वितीय मोबाइल नं 8840106947 से जारी कराया जाए। उक्त निर्माण कार्य लाॅकडाउन अवधि में नगर निगम/ नगर पालिका के क्षेत्र के बाहर अनुमन्य होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कार्य के समय सोशल डिस्टेंसिंग/ सेनेटाइजेशन का पूर्णतयः ध्यान रखा जाए। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉ राधाकृष्णन के बेहतर कार्य को देखते हुए सीएमओ द्वारा डॉ राधाकृष्णन को जनपद स्तर पर लेने का फैसला लिया



महराजगंज,रायबरेली।। देश में चल रही कोविड-19 की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सीएमओ रायबरेली ने क्वॉरेंटाइन संस्थागत क्वॉरेंटाइन, L1 क्वॉरेंटाइन तथा L1 समकक्ष क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने और उपरोक्त समस्त केंद्रों का बेहतर पर्यवेक्षण किए जाने हेतु महराजगंज सीएचसी के अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली ने अपने कार्यालय में बुला लिया है। ताकि वे वहां रहकर इस कार्य को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करा सके। आपको बता दें कि, महराजगंज में कोरोना नियंत्रण कार्यक्रम में डॉक्टर राधाकृष्णन ने टीम वर्क के साथ बेहतर काम किया था। जिसको देखते हुए सीएमओ ने उनकी सेवाएं जनपद स्तर पर लेने का निर्णय किया है। सीएमओ ने इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीके बैसवार को भी इसी क्रम में अपने कार्यालय में सेवाएं लेने का निर्णय किया है। सीएमओ ने बताया कि, डॉक्टर राधाकृष्णन की तैनाती महराजगंज में ही रहेगी और वह पूर्व की भाँति अपनी सीएचसी का वित्तीय एवं अन्य आवश्यक कार्य करते रहेंगे। उस अवधि तक के लिए L2 ग्रेट के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भावेश कुमार यादव को महराजगंज का प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। हालांकि महराजगंज सीएचसी में डॉ भावेश कुमार से सीनियर एल 3 ग्रेट के डॉ अशोक कुमार रावत मौजूद है, फिर भी सीएमओ ने L2 ग्रेड के डॉक्टर भावेश कुमार को प्रभारी अधीक्षक बनाकर चौंकाने वाला निर्णय लिया है। जिसकी क्षेत्र में चर्चा है। हालांकि लोगों का कहना है कि, डॉ भावेश कुमार अधीक्षक डॉक्टर राधाकृष्णन के विश्वासपात्र और करीबी माने जाते हैं, तथा उनकी चिकित्सा सेवाओं की काफी चर्चा रहती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोजा चीनी मिल के किसानो के कैलेण्डर की समस्त पर्ची निर्गत

रोजा चीनी मिल से सम्बंधित 38 गन्ना क्रय केन्द्र गन्ना के अभाव में बन्द


शाहजहाँपुर।। रोजा चीनी मिल को 43 गन्ना क्रय केन्द्र आवंटित थे, जिसमें से 38 गन्ना क्रय केन्द्र गन्ना के अभाव में बन्द हो चुके हैं। वर्तमान में मात्र 05 गन्ना क्रय केन्द्र सोहक-अ, कांट-ए, कांट-सी, डींगुरपुर तथा भरगवां-पसगवां संचालित हैै।जिला गन्ना अधिकारी ने बताया है कि यदि किसी किसान के पास पेराई योग्य गन्ना अवशेष है, तो सचिव, सहकारी गन्ना समिति रोजा (7081202338) व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोजा (7081202516) से तत्काल सम्पर्क करें।रोजा चीनी मिल ने दिनाॅक 15.11.2019 को गन्ना पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया था। आज तक रोजा चीनी मिल द्वारा 30536 किसानो से 72.31 लाख कु. गन्ना खरीद किया गया है। कृशको के मुख्य कैलेण्डर की समस्त पर्चियां निर्गत कर दी गयी है तथा अतिरिक्त कैलेण्डर की अवशेष पर्चियां कल निर्गत कर दी जायेगी। फिर भी किसी किसान के पास पेराई योग्य गन्ना अवशेष हे तो उपर्युक्त दिये गये फोन नम्बर से सम्पर्क कर सकते है। श्री खुशीराम ने बताया कि आज डा. सुनील कनौजिया, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोजा के साथ रोजा चीनी मिल के ग्राम /क्रय केन्द्र सोहक, बनतारा तथा उदियापुर का भ्रमण किया गया उपस्थित किसानो द्वारा बताया गया की पेराई योग्य गन्ना समाप्त है। खेतो में जो अवषेश गन्ना खड़ा है वह स्वंय गन्ना बुवाई उपयोग के लिए है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पालिका प्रशासन की लापरवाही नगर भर मे व्याप्त गन्दगी


उन्नाव।। गंगा घाट पालिका प्रशासन की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ सकती है । कई क्षेत्रों में अधिषासी अधिकारी नगर पालिका गंगा घाट से गुजारिश करने के बावजूद भी सेनेटाइजिंग व सफाई नही कराई जा रही।अधिशासी अधिकारी गंगा घाट की लापरवाही से गंगा घाट क्षेत्र में महामारी बढ़ सकती है, कई क्षेत्रों में गंदगी के अंबार लगे हुए है जिन पर जानवर लोट रहे है। वही क्षेत्रीय जनता नगर पालिका द्वारा सेनेटाइजिंग व साफ सफाई के सम्बंध में  मंडलायुक्त लखनऊ मंडल से हस्तक्षेप करने की अपील करती है वही मंडलायुक्त के हस्तक्षेप व जांच करने के बाद कार्यवाही हो सकती है।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र