Translate

Wednesday, April 1, 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार के साथ ही प्रशासन का कार्य भी सराहनीय : सुरेन्द्र


रायबरेली।। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है, तथा लाक डाउन भी चल रहा है। लाक डाउन को उद्देश्य सक्रमण को फैलने रोकने के साथ ही कोरोना वायरस की चैन को तोड़ना है। संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा पूरे सम्पूर्ण भारत में लाक डाउन किया गया है तथा कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी आमजन मानस को घरों से बाहर नही निकला है। शासन व प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सामाग्री व मूल भूत सुविधाए घर-घर पहुचाई जा रही है। समाजिक दूरी बनाते हुए समाज सेवी संस्थाओं को भी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन का सहयोग कर रहे है। जो भी भोजन पैकेट आदि हो वह एसडीएम व नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से वितरित कराये ताकि हर जरूरतमंदो को मिल सके। यह बात समाज सेवी व पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है। जिसकी सरहाना की जाये उतनी कम है पूरे विश्व में कोरोना वायरस एक तरीके की महामारी का रूप धारण कर चुकी है उसको रोकने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा सरहनीय कार्य किये जा रहे है जिससे महामारी की लड़ाई करने आमजन पूरी तरह से कानून व लाकडाउन का पालन कर रहे है। कोरोना वायरस का अन्त एक दिन आवश्य होना है। इसके लिए सभी को सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। समाज सेवी व पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदो को 1200 भोजन के पैकेट भी वितरित किये जा रहे है। जिसमें 500 सदर तहसील को मुहैया करवाये जा रहे है तथा 500 लालगंज व डलमऊ क्षेत्र व 200 प्रतिदिन शहर मे समाज सेवी कोरोना फाईटरों द्वारा समाजिक दूरी बनाते हुए वितरित किये जा रहे है।सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा समाज सेवी व पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर को जनपद की 6 विधान सभाओं की विकास पुस्तिका भी भेट की जिस पर उन्होंने कहा कि लाक डाउन की दशा में घर में रहकर पुस्तको को पढूगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन में भी फैक्ट्री में कार्य कर रहे वर्कर


कानपुर।। कोरोना वायरस विश्व व्यापी आपदा को दृष्टि गत रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण भारत को 21 दिवसीय लॉक डाउन किया गया ,वही कानपुर प्रशासन भी बड़ी सतर्कता से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनमानस से घर पर रहने का आवाहन कर रहा है और अगर कोई लॉक डाउन का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है परंतु सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद में स्थित तिरंगा अगरबत्ती फैक्ट्री अपने वर्कर से लॉक डाउन में भी कार्य करा रही है,जो सरकार व प्रशासन आह्वान को ताक पर रखकर वर्करों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। वर्करों के हित मे जिला प्रशासन को गम्भीरता से मामले को लेते हुए तिरंगा अगरबत्ती के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।

कानपुर से भारत भूषण की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यज्ञ से वायुमंडल का होता है शोधन -आचार्य विजय


बिलारी,मुरादाबाद।। आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों स्तरों पर यज्ञ से अनेक लाभ होते हैं यज्ञ से वायुमंडल का शोधन होता है गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार शाखा बिलारी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव नहीं नव दुर्गा अष्टमी पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ की महत्व बताते हुए कहा कि इस समय वैश्विक कोरोना वायरस से पीड़ित देश के नागरिकों को गायत्री महामंत्र महामृत्युंजय महामंत्र के साथ परिवार सदस्यों के साथ गायत्री यज्ञ  करना चाहिए जिससे कीटाणु विषाणु नष्ट  हो सकें बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा अनेक प्रयोग व अनुसंधान के आश्चर्यजनक परिणाम मिले हैं शोध से पता चला कि सुगंधित सामग्री जलने से ना केवल  बीमारियों  के कीटाणु विषाणु नष्ट होते हैं वरन उनसे निकलने वाले धुएं व गैस के सूक्ष्म परमाणु प्रदूषित कार्बन के परमाणुओं में प्रवेश कर उन्हें शुद्ध तत्व में बदल देते हैं जन-जन तक गायत्री महामंत्र पहुंचाने वाले तथा ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ द्वारा सतयुग की वापसी का संदेश देने वाले अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग ऋषि मनीषी पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नगर मंडल बिलारी कि मोदी योगी रसोई छठे दिन भी जारी


बिलारी,मुरादाबाद। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉक डॉन में चल रहा है और लोग अपने घरों में  रहकर माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेश का पालन कर रहे हैं। ऐसे में गरीब मजदूर आदमी जिसके खाने कमाने के सारे साधन बंद हो चुके हैं ऐसे लोगों की मदद भाजपा नगर मंडल बिलारी की टीम लगातार कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में आज छठे दिन भी मोदी योगी रसोई गरीबों के लिए भोजन तैयार करते हुए दिखाई दी। नगर अध्यक्ष केके गुप्ता और उनकी टीम सुबह शाम मोदी योगी रसोई में गरीबों के लिए भोजन तैयार करके भूखे और गरीब लोगों का पेट भरने में लगी हुई है। केके गुप्ता ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब ऐसे लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं जिनका खाना कमाने  के सारे साधन कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन में समाप्त हो गए हैं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना प्रभारी गजेंद्र त्यागी और उनके पूरे स्टाफ के लिए खाने व पानी की व्यवस्था कराई गई


बिलारी,मुरादाबाद।। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील आर्य जी के नेतृत्व में सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने साथ मिलकर बिलारी थाना प्रभारी गजेंद्र त्यागी जी और उनके पूरे स्टाफ लिए खाने व पानी की व्यवस्था कराई गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य ने कहा कि इस समय पुलिस हमारी 24 घंटे सेवा कर रही है और हमारी सुरक्षा में हर पल तैयार है इन जैसे कर्म योगी वॉलिंटियरो हमारा सलाम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री के के गुप्ता ने कहा कि सीमा पर जवान हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं और यहां पूरी उत्तर प्रदेश पुलिस हमारी सेवा कर रही है हम आपके लिए अगर कुछ कर सके तो यह हमारा सौभाग्य होगा। उन्होंने सारी भाजपा नगर मंडल की टीम की ओर से कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी जी और उनके स्टाफ धन्यवाद कहा।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह एसीएम और डीआईजी ने दी


कानपुर।। कोरोना को लेकर पूरा कानपुर प्रशासन वह चाहे एसपीएम हो या फिर जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक हो सभी कही नौबस्ता कैमिस्ट की दूकान हो या फिर टाट मील चौराहा हो पूरी तरह मुश्तैद दिखे  अब जिले के आला अफसर सडकों पर थे तो साधारण प्रशासनिक एवं पुलिस कर्मियों चाहे आरक्षण या दारोगा पूरी तरह सतर्क और मुश्तैद दिखे इन सबके चलते चौथा खम्बा याने मीडिया कर्मी भी अपने संसाधनो पर पूरी तरह चौकस दिखा बीते इक्कीस मार्च से देश,प्रदेश ही क्या खास तौर पर कानपुर शहर व देहांत का प्रशासन कोरोना को लेकर पूरी तरह सजग है हमारे जिला अपराध सवाददात विकास कुमार ने बताया कि यह कहना पडेगा देश की सीमा पर जैसे सेना फिक्रमन्द रहती है वैसा ही कुछ प्रशासन भी रात की नींद तो दिन का आराम ताख पर रक्खे है बस सभी को इस न दीखने वाले वायरस से किसी तरह समाज और देशवासियो को बचाया जा सके लगे हुए है 

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दूसरे राज्यों व शहरों से गाँव लौटने वालों का शिविर लगाकर किया कोरोना परीक्षण

गांव के बाहर स्कूल व सरकारी इमारतों में बितायें 14 दिन


शाहजहांपुर ।।  सभी यात्रियों का थर्मल मशीन के माध्यम से कोरोना परीक्षण किया स मशीन के माध्यम  से उनकी जाँच करके उन को 14 दिनों तक अपने घर-परिवार से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डा. वैभव रस्तोगी  ने बताया  अपनों की भलाई के लिए 14 दिन तक उनसे दूर ही  रहे। इसके पीछे मंशा यह है कि 14 दिनों तक अपने गाँव से बाहर स्थित स्कूल या सरकारी इमारतों में रखकर आपकी  सेहत पर नजर रखी जाएगी। यदि इस बीच किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आते हैं तो उसकी जाँच और इलाज की व्यवस्था की जाएगी ताकि उनसे किसी और तक यह वायरस न पहुँचने पाए। अमित श्रीवास्तव बीसीपीएम ने बताया कि  दूसरे राज्यों से बडी संख्या में लोगों के पलायन को देखते हुए बाहर से गाँव आने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है  और उन्हें 14 दिनों तक क्वेरेनटाइन (घर-परिवार से अलग) में रहने की सलाह दी जा रही है। शाशन की तरफ से ग्राम प्रधानो से अनुरोध किया गया है की इस काम में  यात्री अपने ग्राम प्रधानों की मदद ले सकते हैं । सभी गाँवों में ग्राम प्रधान बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय और विद्यालय की अनुपलब्धता की दशा में अन्य शासकीय भवन अथवा कोई अन्य भवन चिन्हित कर सकते हैं। बाहर से लौटने वाले हर किसी को इसका कड़ाई से पालन करना चाहिए। यदि कोई ग्राम प्रधान की हिदायत पर बात नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है । कोई भी व्यक्ति किसी भी दशा में 14 दिन पूरे किये बिना ग्राम के सामान्य आबादी के साथ घुले-मिले नहीं । इस अवधि में सम्बंधित ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव गाँव के कोटेदार एवं तयशुदा वेंडर जिन्हें घर-घर की डिलीवरी का दायित्व दिया गया है, उनके द्वारा इन व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे।  स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल टीम  कर रही  परीक्षण , स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम  शिविर लगाकर  शहर के  एंट्री प्वाइंट पर  स्क्रीनिंग कर रही है। मोबाइल टीम में डा. वैभव रस्तोगी, अमित श्रीवास्तव बीसीपीएम , फैजउलहक  बीपीएम, नरेन्द्र मिश्रा चार लोग शामिल थे स बरेली मोड़ पर तीन  दिन में लगभग 2500 और पिंगरा पिंगरी में 150 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी स टीम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददरोल डॉ. सचिन कुमार गुप्ता के निर्देशन में कार्य कर रही है। परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश -1800-180-5145, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 011- 23978046, टोल फ्री नंबर- 1075, जिला कंट्रोल रूम-058422273 पर कोई भी व्यक्ति काल करने अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राम जन्म उत्सव पूर्ण उल्लास के साथ घर पर ही मनाएं-भवनीस सिंह सेंगर


बिलारी,मुरादाबाद।। जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू  परिषद मुरादाबाद देहात भवनीस सिंह सेंगर ने सभी राम भक्तों से आग्रह करते हुए  कहा कि इस वर्ष प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव के पर्व रामनवमी अर्थात 2  अप्रैल 2020 को सभी राम भक्त इस पर्व को उल्लास से ,परन्तु देश हित व सरकार के निर्देश को ध्यान में रखते हुए , अपने अपने घरों में ही मनाएंगे । दोपहर 12:00 बजे प्रभु श्री राम की सपरिवार आरती करेंगे व 108 बार विजय मंत्र( श्री राम जय राम जय जय राम) का जाप करेंगे वह शाम को अपने अपने घरों में दीपमाला प्रज्वलित करेंगे। ऐसा स्वयं भी करेंगे और अपने आसपास भी और बंधुओं को करने के लिए आग्रह करेंगे। सभी राम भक्त मिलकर प्रयास करेंगे कि इस बार श्री राम जन्म उत्सव पर्व  को घर पर रहकर ही मनाएं। प्रभु श्री राम से सभी मिलकर प्रार्थना करें कि  कोरोना वायरस  पूरे विश्व से जल्दी से जल्दी समाप्त हो जाये। पुनः विश्व में सुख शांति स्थापित हो और विश्व का कल्याण हो।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डायल 112 पर झूठी सूचना देने के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही


शाहजहाँपुर।। लॉक डाउन के दौरान संकट से जूझ रहे लोगों को मदद की आवश्यता हो तो 112 नंबर डायल करें। डायल 112 पर झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पारित किए गये हैं, जरूरतमंद ही सिर्फ डायल-112 पर कॉल करें।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिलाधिकारी ने जनपद में राशन की दुकानों से कराया खाद्यान्न का वितरण


फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक की निगरानी में जगह जगह कोटेदारों ने जनपद में अंत्योदय कार्ड धारकों, नरेगा श्रमिकों, श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिकों तथा नगर विकास विभाग के दिहाड़ी मजदूरों को राशन वितरण किया। इस दौरान कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ हाथ धोने के लिए साबुन और पानी का भी विशेष रूप से ध्यान रखा गया। ऐसा ही कुछ नज़ारा वार्ड नंबर 42 के मोहल्ला चौबान धर्मशाला के पास कोटा धारक भारती जैन के यहां भी देखने को मिला।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र