Translate

Thursday, December 5, 2019

ठेकेदार के हत्यारे का स्क्रेच जारी


शाहजहाँपुर।। जनपद में राजकीय ठेकेदार राकेश यादव के हत्यारे का स्क्रेच जारी कर दिया गया। पुलिस स्क्रेच के जरिये हत्यारों की तलाश में जुट गई है। बताते चले गत 2 दिसम्बर को सदर बाजार थाना क्षेत्र के कैंट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके साथ सोनू भी गोली लगने से घायल हो गया था। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चश्मदीदों के बताए हुए हुलिए से बदमाशों का स्क्रेच जारी किया है  जो सार्वजनिक स्थानों आदि पर चस्पा कर दिया गया। पुलिस अब स्क्रेच के जरिये हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। हत्याकांड हुए तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि अहम सुराग हाथ लग चुके है जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हजारों पात्र लोगों की समस्याओं के सीधे-सीधे समाधान के लिए नगर विधायक के नेतृत्व में लगा शिविर


फिरोजाबाद।। नगर विधायक मनीष असीजा जी के नेतृत्व में गोपीश्याम स्कूल कौसल्या नगर मे हजारों पात्र लोगों की समस्याओं के सीधे-सीधे समाधान के लिये नगर विधायक श्री मनीष असीजा जी व जिलाधिकारी श्री चन्द्रविजय जी, महानगर अध्यक्ष श्री राकेश शंखवार sdm सदर, तहसीलदार सदर , PO डूडा, दिव्यांग कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, XEN बिजली R P वर्मा, ZSO दलवीर, JE प्रवीन निगम से, CMO की टीम, बैंक अधिकारी, आदि अधिकारियों की मौजूदगी में 54 बिद्धुत संयोजन, 97 आय, 52 दिव्यांग प्रमाड पत्र,115 श्रम नए ब 5 मान धन पंजीकरण, 115 बृद्धा, 49 विधवा,44 सुमंगला, 93 आयुष्मान/गोल्डन कार्ड, 70 बैंक खाते,161 pm आवास, 1478 आधार हेतु पत्र, 48 बीमारी को पत्र, 82 अन्य समस्याओं के समाधान को पत्र लिख कर लोगों की मदद की गई, उस शिविर में मुख्य रूप से भाजपा के श्री सुनील शर्मा, प्रमोद बघेल,अनिल भारद्वाज, अम्बेस् शर्मा, ठा राकेस सिंह, उदय सिंह, DR नवनीत, पुष्पेंद्र पाल सिंह,केसव शंखवार, अशोक शर्मा हरि, चेतन दिक्सित, सूरजपाल बघेल, R K पाठक, वीरपाल शंखवार, लकी गर्ग, आकाश गर्ग , सुरेश मेट, धर्मवीर अरोरा, ईसू राठौर, रतन शर्मा विशाल पचैरी, पार्षद श्रीमती विमला सिंह जादोन श्री  श्यामसिंह यादव, योगेश शंखवार, हरिओम वर्मा, सुबोध दिवाकर, प्रेमचंद शंखवार, विद्याराम, प्रमोद राजोरिया, राकेश यादव, सुनील मिश्रा, मनोज शंखवार, विजेंद्र ब संजय यादव लेखपाल सहित सभी संबंधित विभाग के अला अधिकारी उपस्थित  रहें । अगला शिविर कल दिनांक 06 -12-19 को सुबह 9 बजे से शिव पब्लिक स्कूल, बिजली घर से आगे शांति नगर आशावाद पर होगा, सम्मानित नगरवासियों (भाईयों एवं बहनों) से प्रार्थना है,कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुँच कर लाभ उठायेें।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी के निर्देशन पर कि आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक पंकज विवेक ने अपनी टीम अयाजुद्दीन, हरिश्चन्द्र, नवीन गुप्ता, नीरज पांडे, निर्मल जोशी आदि के साथ कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बस्तौली ,पालचक आदि गांवों में दबिश के दौरान 50 लीटर अवैध शराब व 10 सौ किग्रा लहन तथा शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये साथ ही एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर आबकारी अधिनियम की सुंसगत धाराओं में कार्यवाई की गयी।आबकारी निरीक्षक की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने व बेचने वालों में खलबली मच गयी हैं।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक दक्षिण रवीना त्यागी को लोगो ने भाव पूर्ण विदाई दी



कानपुर । पुलिस महकमे मे कुछ अधिकारी ऐसे आते है जिन्हे विभागी क्या आम और खास सम्मान के  साथ चाहते है उनमे से एक थी एस पी साउथ रवीना त्यागी जिन्होंने अपने अल्प समय मे जहाँ एस एस पी श्री तिवारी जी के दिशा निर्देशन मे अपराधियो पर भी नकेल डाली आज उन्ही की बिदाई हाला कि उनको रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए अपूर्ण गुप्ता को बुलाया गया है फिलहाल शहर मे पनप रही आराजकता पर अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव तिवारी के निर्देश पर वे खरी उतरेगी हमारे जिला  अपराध सवाददात विकास कुमार ने बताया  रवीना जी की बिदाई पर शहर का पूरा मीडिया, समाज सेवी तबका के अलावा उनके काम से खुश आम खास मौजूद था।             

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केंद्र सरकार अंशदायी पेंशन योजना से आवर्त व्यक्ति पात्र नहीं होंगे


शाहजहाँपुर।। सहायक श्रमायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पी0एम0एस0वाई0एम0 और लघु व्यापारियों के लिए नेशनल पेंशन योजना ट्रेडर्स एन0पी0एस0-टी0आर0ए0डी0ई0आर0एस0 योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर की अध्यक्षता में एक बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिला विकास अधिकारी द्वारा मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों के पंजीयन की विभागवार समीक्षा की गयी और आशा वर्कर, स्कूल रसोईयों, रोजगार सेवकों, आँगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायक कार्यकत्री के शत-प्रतिशत पंजीयन हेतु विभागों से अधिकारियों को निर्देश दिये गये। सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत तहसील स्तर पर कैम्प लगाकर जागरूकता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। श्री वीरेन्द्र कुमार सहायक श्रमायुक्त द्वारा उक्त योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया कि पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 40 वर्ष है वह नजदीकी जनसेवा केन्द्रों पर अपनी पासबुक व आधारकार्ड की छायाप्रति के साथ ले जाकर अपना पंजीयन कराये तथा आयु गणना के आधार पर अंशदान प्रतिमाह निम्नवत अंशदान जमा किया जाना तथा उसी अनुपात में केन्द्र सरकार द्वारा भी अंशदान जमा किया जायेगा तथा 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर वह रू0 3000/- प्रतिमाह पेंशन पाने का हकदार होगा। योजनान्तर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम, कर्मचारी भविष्य निधि अथवा केंद्र सरकार अंशदायी पेंशन योजना से आवर्त व्यक्ति पात्र नहीं होंगे। बैठक में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  

अब गरीब असहाय लोगों को मिलेंगे मुफ्त में कपड़े


शाहजहाँपुर।।  अब गरीब असहाय लोगों को मिलेंगे मुफ्त में कपड़े। जनपद के जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने एक नयी मुहिम का शुभारम्भ किया है। उन्होंने अपने कलेक्ट्रेट कक्ष के पास दान पोटिका बनायी है। जिसमें उन्होंने खुद व जनपद स्तरीय अधिकारियों ने मिलकर कपड़े दान किये हैं। उन्होंने कहा कि दान पोटिका में लोग अपनी स्वैच्छा से गरीब व असहाय लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए कपड़े दान कर सकते हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सतीश चन्द्र गुप्ता नेशनल एचीवर एवार्ड से किये गये सम्मानित


कानपुर।। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, डिप्टी स्पीकर हाल ,विट्ठल भाई पटेल हाउस ,रफी मार्ग, नई दिल्ली में एसोसिएशन के महामंत्री,प्रबंधक प्रगमा पब्लिक स्कूल, यशोदा नगर के सतीश चंद्र गुप्ता को ,"नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड फॉर एजुकेशन एक्सीलेंट बिद मेडल," से सम्मानित किया जा रहा है, सोशल सेक्टर व शिक्षा क्षेत्र में किए गए योगदान से सम्मानित होकर वापस शताब्दी एक्सप्रेस से 6 दिसंबर को प्रातः11:15 बजे, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर, स्वागत किया जाना है। कार्यक्रम के बारे में कमल कांत तिवारी, अध्यक्ष, रोटरी क्लब,कानपुर त्रिमुर्ति ने बताया।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डा0 प्रियंका हत्या काण्ड को लेकर छात्राओं ने निकाली रैली


कानपुर।। बंसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली। हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध व निर्मम हत्या के विरोध में बिठूर के बंशी कॉलेज आफ एजुकेशन महाविद्यालय की ओर से देश और समाज में बढ़ रहे बेटियों के प्रति अपराध को रोकने के लिए और अपराधियों को शीघ्र कठोर से कठोर दंड देने के प्रावधान के पक्ष में जागरूकता रैली निकाली गई या जागरूकता रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर बिठूर कस्बे के मोहम्मदपुर बिठूर मुख्य बाजार होते हुए नाना राव पेशवा स्मारक पहुंची जहां रानी लक्ष्मी बाई स्टेचू के पास कैंडल जलाकर समाप्त हुई वही महाविद्यालय सभी विभाग छात्र-छात्राओं ने इस अपराध पर भारी आक्रोश जताते हुए कैंडल जलाकर वेटरनरी डॉक्टर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । बताते चलें बीते दिनों हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध व निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है जिसको लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कैंडल मार्च व धरने दिए जा रहे हैं इसी क्रम में गुरुवार को बिठूर के बंसी कॉलेज एजुकेशन महाविद्यालय के बीएड डीएलएड बीपीएड बीबीए बीसीए के 206 छात्रों ने जन जागरूकता रैली निकाली और बिठूर की जनता को बेटियों के साथ हो रहे अपराध के प्रति जागरूक किया रैली को विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय सिंह ने महाविद्यालय प्रांगण से रवाना किया रैली में प्रमुख रूप से शिक्षक रामकुमार प्रदीप तिवारी देव दत्त तिवारी दुर्गेश शुक्ला ज्योति कुशवाहा मधुलिका कटिहार रानी देवी रश्मि सिंह दिव्या सिंह नीतू सिंह आकांक्षा बाजपेई ज्योति पांडे अनु शुक्ला मोनिका राठौर के साथ-साथ महाविद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान देश के लिए होगा पर इस इन्द्रानगर के लिए नही : ज्ञान प्रकाश


कानपुर । दिसम्बर २०१९ के प्रथम सप्ताह में कानपुर में महामहिम राष्ट्रपति जी ने इंदिरानगर का हालचाल लिया और कहा अब पहले से सब अच्छा हो रहा है। बहते सीवर व टूटी-फूटी सड़क के नागरिक के दर्द को किसी ने नहीं समझा। १४ दिसम्बर को गंगा संरक्षण कार्यक्रम में हमारे ह्रदय स्वामी और  देश के प्रधानमंत्री माननीय श्रीमान नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी के आगमन के लिए प्रशासन ने जोर दार प्रकार से तैयारी प्रारम्भ कर दी है। गंगा किनारे ५०० शौचालय निर्माण के साथ सरकारी अमला कानपुर को चमकाने में लग गया है। मोदी जी ने भी कानपुर को ढेरों सौगात देने की घोषणा कर दी है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम पर करोड़ों की राशि दी जाएगी। सवा करोड़ की लागत से सड़क सफाई की मशीन भी सौगात में शामिल हैं। प्रशासन की तो लाटरी खुल गई है, पर राष्ट्रपति निवास के निकट इंदिरानगर निवासियों की पीड़ा के लिए मोदी जी का स्वच्छता अभियान एक स्वप्न बन कर रह गया है। वार्ड १७ नारामऊ  के अन्तर्गत आने वाले इंदिरानगर के लिए नगर निगम के पास न कोई सफाई कर्मी है न ही सफाई के कोई संसाधन। महीनों यहां की रोड़ों की सफाई नहीं होती है न ही कूड़ा उठाया जाता है। नगर निगम के एक उच्चाधिकारी का स्पष्ट कहना है कि कूड़ा उठाने के लिए उनके  वार्ड  में हाथ वाली ठिलिया नहीं है। वार्ड में १२० आवश्यक सफाई कर्मियों के लिए शासन से कई बार कहा गया है पर मात्र ३५ सफाई कर्मियों की भर्ती हैं।  वार्ड के लिए २० ठिलिया की मांग की गती है मात्र चार गाडियां हैं। सफाई संसाधनों का नितांत अभाव है। मोदी जी ने अपने स्वच्छता अभियान में इंदिरानगर वासियों के हाथ में झाड़ू तो पकड़ा दिया है पर सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया है। नवम्बर २०१४ के मोदी जी के स्वच्छता भागीदारी में कानपुर जिला प्रशासन से पुरस्कृत इंदिरानगर निवासी ज्ञान प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि मोदी जी का स्वचछता अभियान भारत के लिए हो सकता है पर हम इंदिरानगर वासियों के लिए बहते सीवर, टूटी सडके व गन्दगी के अलावा कुछ नहीं है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, December 4, 2019

पत्रकार समाज कल्याण समिति ने संपादक के भाई व पत्रकार की भाभी के निधन पर शोक व्यक्त किया

शाहजहाँपुर।। पत्रकार समाज कल्याण समिति शाखा शाहजहांपुर के जिला प्रभारी ज्ञान प्रकाश सक्सेना के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें शहीदों की नगरी शाहजहांपुर से प्रकाशित अमर असर टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के संपादक व पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला महासचिव गुलमोहम्मद के बड़े भाई मोहम्मद यामीन की रुद्रपुर में ट्रक के नीचे आने के उपरांत हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई और एच एन एन न्यूज़ चैनल के संवाददाता रोहित पांडे की भाभी का आकस्मिक स्वर्गवास हो जाने के कारण जनपद के समस्त पत्रकार और पत्रकार समाज कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। वही शोक सभा में गौरव शुक्ला ,नीरज शर्मा ,आशीष कुमार वैश्य, अर्जुन श्रीवास्तव, संजीव मोहन सक्सेना,आदर्श सक्सेना, अरविंद कुमार कनौजिया, राहुल शुक्ला, तारेश, आलोक शुक्ला,ज्ञान प्रकाश,उमाकांत सक्सेना सहित तमाम पत्रकार गण मौजूद रहे।