Translate

Wednesday, October 16, 2019

संपूर्ण समाधान दिवस में 166 शिकायतों में से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण



फिरोजाबाद।। शासन के निर्देशानुसार जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस उत्तर प्रदेश सरकार के आयुक्त आवास व निदेशक नगर भूमि सीमारोपण एवं नोडल अधिकारी अजय चौहान की अध्यक्षता में तहसील सदर में आयोजित किया गया। विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राप्त 166 में से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रमाणित तथ्यों, फोटो और शिकायतकर्ता की संतुष्टि की पुष्टि के लिए आवेदक के हस्ताक्षर सहित एक सप्ताह में किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किए हैं।आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता प्रवीन कुमार शर्मा निवासी मौहल्ला अटटावाला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पूर्व में की गई शिकायतों पर कार्यवाही न किये जाने के कारण पुनः 3 अक्टूबर की रात्रि में निगम द्वारा कराये गये पेच वर्क के दौरान वार्ड नम्बर 51 के पार्षद पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल द्वारा प्रार्थी की दीवार का एक हिस्सा तुड़वा दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये हैं। जबकि निगम द्वारा पार्षद पति को कोई भी अधिकार नहीं दिये गए हैं। इस दौरान शिकायतकर्ता अशोक कुमार निवासी ग्राम रैपुरा ने कहा कि वह प्रशासन को कई बार अवगत करा चुका है कि ग्राम रैपुरा की राशन दुकान पर घपला करके गरीब जनता के माल की काला बाजारी हो रही है। किसी भी स्तर पर शिकायत का अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया है। अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कोटा निलंबित करने के बाद पुनः बहाल कर दिया जाता है। इस शिकायत को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम सदर को स्वयं जांच कर एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये हैं। इसी प्रकार शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत शंकरपुर ममता ने अपनी शिकायत में कहा कि ग्राम पंचायत के अलादीपुरा निवासी निरंजन सिंह, राम स्वरूप, सोनपाल, आदि लोगांे ने वन विभाग की सरकारी जमीन सैकडों बीघा पर फसल उगा रहें है और उस पर खडे पेड-पौधों को काटकर बाजार में बिक्री कर रहें हैै। जिससे वन विभाग को लाखों रूपये की प्रतिवर्ष क्षति होती चली आ रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त राजस्व को पूरे प्रकरण की जांच कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नोडल अधिकारी अजय चौहान एवं जिलाधिकारी फिरोजाबाद चन्द्र विजय सिंह सहित शिकोहाबाद विधायक डा0 मुकेश वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, नगर आयुक्त विजय कुमार, एसडीएम सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल, बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नौबस्ता तालाब पर बन गए मकान ,दंबगो का कारनामा


विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । दबंगों ने नौबस्ता स्थित तालाब को बेचा कानपुर के नौबस्ता पुरानी बस्ती स्थित पुराना तालाब का पूर्व मे रकबा लगभग 4 बीघे का था जिसे दबंगों ने  बेच दिया जिसमें आज पक्के मकान खड़े सवाल यह उठता है एक तरफ सरकार बेनामों सम्पति पर कब्ज़ा कार्यवाही करेगी दूसरी तरफ नगर महानायिका और विकास प्राधिकरण कामना तेल डाले बैठे है।

अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

बंगाल सरकार को किया जाए बर्खास्त

शाहजहांपुर ।बंगाल में हिंदुओं की योजनाबद्ध तरीके से हत्याएं हो रही हैं जिससे हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया बंगाल सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए वह हिंदुओं की रक्षा करने में सक्षम नहीं है बंगाल में अमन चैन स्थापित करना है तो ममता बनर्जी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए । ज्ञापन देने के दौरान तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार को प्रिंटिंग पेपर से जीएसटी हटाने चाहिए: श्याम सिंह पवार


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय मेकराबर्ट में आज आयोजित की गई।बैठक में लघु एवं समाचार पत्रों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिये एसोसिएशन सदैव प्रयासरत रहता है। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने बैठक में जी एस टी का मुद्दा उठाते हुए कहा न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटनी चाहिये इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्या को देखते हुए न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटाई जाए। बैठक का संचालन सेक्रेटरी लांग सिंघ टेरन ने किया।बैठक में पिछली कार्यवाहियों पर चर्चा की गई और उनकी पुष्टि भी की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष भगवती चंदोला, उड़ीसा से रबीरथ, भजाराम, आंध्र प्रदेश से के वेंकट रेड्डी, कमल कुमार, के परशुराम, एस कोंडलाराव, एम अरुणा, महाराष्ट्र से प्रवीण पाटिल, गोरख तावड़े, अजिल्क मात्रे, राजस्थान से अशोक चतुर्वेदी, डॉ अनंत शर्मा, गुजरात से शंकर कतीरा, जे मनियार, मयूर बोरिया, धन राजानी, असम से लांग सिंघ टेरन, उप्र से अतुल दीक्षित, उमा मिश्रा, गगन श्रीवास्तव, के के साहू, सुनील साहू, गुलनाज रशीद, राजीव मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Monday, October 14, 2019

करिश्मा ठाकुर का महिलाओ ने माल्यार्पण से स्वागत किया


विकास कुमार कठेरिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, राजाराम पाल, पूर्व विधायक श्री भूधर नारायन मिश्र, स0 कुलदीप सिंह, शैलेन्द्र दीक्षित सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ के साथ बर्रा-7 की घनी आबादी वाले कालोनी क्षेत्रो मे व्यापक जनसम्पर्क किया। जहां बड़ी मे युवाओ व महिलाओ ने उनका स्वागत किया। रतनलाल नगर स्थित साई मेडिकल स्टोर के पास बड़ी संख्या मे महिलाओं ने पहले करिश्मा ठाकुर को रोली चंदन का टीका लगाया व माला पहनाकर स्वागत किया और फिर उनकी आरती उतारी। वहां उपस्थित महिलाओं ने करिश्मा ठाकुर को आर्शीवाद देते हुए कहा कि इस क्षेत्र का एक-एक वोट कांग्रेस के पक्ष मे जायेगा इसके पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रातः 6 बजें जे0के0 मंदिर पहुंचकर मार्निंग वार्कस से मुलाकात की और अपने लिए वोट मांगा। गुजैनी स्थित मिश्री लाल चैराहा पर आयोजित चाय कार्यक्रम मे भाग लिया तथा दोपहर ई ब्लाक काकादेव से अपने जनसम्पर्क की शुरुवात की। जहां पर उन्हे जगह-जगह रोक कर क्षेत्रीय नागरिको ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी का काफिला पाण्डुनगर स्थित आईटीआई गेट पहुंचा। यहां घनी आबादी वाली लोहारन भट्टा बस्ती मे करिश्मा ठाकुर ने कीचड़ व सीवर के बदबूदार पानी मे चलकर लोगो के घरो तक पहुंची। और उनसे मुलाकात की बस्ती के लोगो ने करिश्मा ठाकुर से कहा कि हमे आप पर भरोसा है और इस बार हम आपको ही वोट भी देंगे लेकिन आप इस बस्ती का विकास कराकर हमें इस नारकीय जीवन से मुक्ति दिलाये। राजापुरवा बस्ती मे भी करिश्मा ठाकुर का क्षेत्रीय निवासियों ने भव्य रुप से स्वागत किया और उन्हे आश्वस्त किया कि इस बार वह कांग्रेस को ही वोट देगे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल नगर स्थित कच्ची बस्ती पहुंची और वहां पर भी घर-घर जाकर लोगो से सम्पर्क किया।श्रीमती करिश्मा ठाकुर के साथ जनसम्पर्क मे बृजेश यादव, प्रकाश थापा, पप्पू पाल, अमन दीप गंभीर, ललित सिंह, बृजनारायन शर्मा, गोविन्द गुप्ता, योगेश शर्मा, पंकज शुक्ला, ललित पाल, रवि, सुमित ठाकुर, नवोज, अनिल परिहार, अन्ना द्विवेदी, मनीष शर्मा, राम गुप्ता, दीपू साहू, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, कृपेश त्रिपाठी, राजकुमार शुक्ला, महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू, रमा शुक्ला, कंचन टंडन,कल्पना जायसवाल चन्द्रमणि मणि मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने उप चुनाव मे शान्ती पूर्ण मतदान की अपील की


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर।। आज श्रीमान जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव जी द्वारा गोविंद नगर विधानसभा में पैदल गस्त कर आने वाली 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के बारे में लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की श्री पन्त ने कहा मतदान करे पर शान्ति पूर्ण तरीके से।

स्वच्छता और गौ रक्षक केवल नाम पर सच्चाई कुछ और


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । स्वच्छता अभियान हो या गौ रक्षा सब केवल सरकारी प्रचार बनकर रह गया है।  स्वच्छता के लिए सालों से विभाग सफाई कर्मियों की भर्ती नहीं, मोहल्लों में कोई सफाई संसाधन नहीं, ऊपर से जनता को झाड़ू पकड़ने की नसीहत। बीमार जानवरों का इलाज नहीं फिर भी गौ रक्षा। विडम्बना नही तो और क्या है।मामला इंदिरानगर में पिछले १५ दिन से एक गाय गम्भीर गर्दन के जख्म से पीड़ित हैं। सरकारी डा० गोतम  का कहना है गाय को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए संबंधित विभाग से कह दिया है, संबधित विभाग के  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुदीप कु श्रीवास्तव  ने गाय को भर्ती करने में असमर्थता जताई। आनंद मंगल क्लब के महामंत्री ने बताया कि उनकी संस्था ने स्वयं एक सुरक्षित स्थान पर आज गाय बंधवाई। विभाग से आए एक डा०  ने गाय को देखा, पर कोई दवाई उपलब्ध कराने के स्थान पर जनता से ही दवाई मंगाई। सवाल यह उठता है प्रदेश सरकार हो या फिर केन्द्र सरकार गर जनता को ही सब करना है तो फिर प्रशासन मे अधिकारी केवल शासन के लिए बैठाया गया है उपचार के नाम पर जब विभाग मे दवाएं नही तो फिर सरकार गौ सुरक्षा का ढोंग क्यो करती है इसमे सूत्र तो यह बताते है लाखो रूपये की दवाएं आखरी जाती कहाँ है कुल मिलाकर इन ज्वलन्त मुद्दे पर सरकार विभागो की जाँच करवाए याद दिला दे बीते एक माह पूर्व भी समय पर उपचार न मिलने के कारण एक निरीह गाय इसी नगर मे मर चुकी है।

14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ का शुभारम्भ


शाहजहाँपुर।। 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2019 तक चलने वाले अभियान ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ का शुभारम्भ  रेयान इण्टरनेशनल स्कूल में मुख्य अतिथि मा0 सांसद श्री अरूण कुमार सागर एवं विषिष्ट अतिथि जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर मा0 सांसद श्री अरूण कुमार सागर अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन करने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इसलिए जीवन सुरक्षा के हिसाब से दो पहिया वाहन वाले चालक हेलमेट का उपयोग जरूर करें, और चार पहिया वाहन वाले शीटबैल्ट का उपयोग करें ताकि जोखिम से बचा जा सके। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सड़क यातायात सुरक्षा को सुगम बनाने हेतु रैलियाॅ निकाली जाए व गोष्ठियाॅ कर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु वाले युवक/युवतियों को वाहन चलाने पर परिवार के सदस्यों द्वारा अंकुश लगाया जाए तथा शराब पीकर वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। इस कार्य के लिए उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि जन सहयोग से दुर्घटनाओं पर विराम लगाने हेतु आगे आयें। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री दिनेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी (सदर) श्री कुलदीप सिंह रानावत, ग्रुप कैप्टन श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) श्री मनोज प्रसाद वर्मा, यात्रीकर अधिकारी मो0 आरिफ खान, यातायात निरीक्षक श्री विपिन शुक्ला, रेयान इण्टरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब मतदाता सूची सत्यापन में ढिलाई बरतने वाले बी0एल0ओ0 किये जायेंगे दण्डित


शाहजहाँपुर।। अब मतदाता सूची सत्यापन में ढिलाई बरतने वाले बी0एल0ओ0 किये जायेंगे दण्डित। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक मतदाता सूची सत्यापन के दौरान कही। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देश दिये कि मतदाता सूची सत्यापन में लापरवाह बी0एल0ओ0 पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। ऐसा न करने वाले उपजिलाधिकारी व तहसीलदार पर विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जनपद में 21 लाख 12 हजार 693 मतदाता हैं। जिसमें समस्त मतदाताओं का सत्यापन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।  श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा 18 नवम्बर, 2019 तक प्रत्येक दशा में मतदाता सूची सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उक्त तिथि को दृष्टिगत रखते हुए 10 नवम्बर, 2019 तक ही मतदाता सूची सत्यापन का कार्य समाप्त कर दिया जाए। ताकि अवशेष बचे दिनों में किये गये कार्यों की समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची सत्यापन का कार्य समाप्त होने के उपरान्त आयोग के निर्देषानुसार जनवरी, 2020 से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तथा नवविवाहित महिला आदि का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने का कार्य प्रारम्भ किया जाये साथ ही उन मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जायेगा जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जल संचयन के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जल संचयन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल संचयन हेतु विभिन्न संगठनों के माध्यम से तालाबों की खुदाई, नदियों की सफाई तथा वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों को अभियान चलाकर किया जाये। जिससे आने वाली पीढ़ी को जल के लिए कठिनाई उत्पन्न न हो एवं स्वच्छ जल व स्वच्छ वातावरण मिल सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रामसेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, उपजिलाधिकारी पुवायाँ श्री सौरभ भट्टा, उपजिलाधिकारी मो0 मोईन-उल-इस्लाम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पालिकाध्यक्ष ने नगरवासियों को दी चार हाई मास्ट लाइट की सौगात

स्विच ऑन करते ही रात को दूधिया रंग से जगमगाया नगर

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर पालिका परिषद नगर क्षेत्र में चार हाई मास्ट लाइटों का शुभारंभ स्विच ऑन कर किया गया।नगर में चार हाई मास्ट लाइटों का स्विच ऑन होते ही नगर के रामलीला मैदान इस्लामाबाद गुलौली रोड पुलिस चौकी मोड़ पर लाइटों का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता द्वारा स्विच ऑन कर किया गया।पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जनता की सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति दिलाने के साथ मोहम्मदी को नंबर एक शहर बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। नगर की सुंदरता को बनाए रखने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों की है। उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। इस मौके पर सभासद सुशीला वर्मा उर्मिला देवी संजू गुप्ता गयात्री देवी मीना स्पर्श मेहरोत्रा गोलू शिवम राठौर रितेश शुक्ला सुनील सक्सेना शिवम भदोरिया सहित आईटी पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।