Translate

Thursday, September 26, 2019

नंगला स्वरूप में आए नए पंचायत सेक्रेट्री द्वारा विकास कार्य शुरू हुआ


आगरा।।एत्मादपुर के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप में पंचायत त सेक्टरी के द्वारा विकास कार्य को तेजी से बढ़ावा दिया और जो पानी की समस्या थी उसके लिए उन्होंने सफाई कर्मचारी ज्ञानचंद व चंद्रगुप्त जी से कहकर नाली की सफाई कराना शुरू कर दिया इस कार्य को देखकर गांव की जनता आशुतोष जी पंचायत सेक्रेटरी से उनके कार्य से बहुत खुश है और कार्य होने की उम्मीद भी पाई जाती है जो उन्होंने कहा उसे तुरंत करके दिखा रहे हैं क्योंकि कल बीता हुआ मीटिंग में आए थे तभी गांव वालों ने उस नाली के बारे में उनसे शिकायत की और कहा नाली का गंदा पानी निकलने से आम  पब्लिक को गांव से निकलने में बहुत बड़ी परेशानी हो रही है  इस बात को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सेक्टरी आशुतोष जी ने दूसरे ही दिन नाली पर सफाई कार्य शुरू करा दिया ग्राम पंचायत की जनता का कहना है अधिकारी हो तो ऐसे जो कहते हैं करते भी हैं आशुतोष जी से जनता बहुत खुश है और धन्यवाद देती है

अनिल कुमार सत्संगी एत्मादपुर संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंच का संचालन करें मीना मंच की बालिकाएं सरिता सिंह


बछरावां रायबरेली।। समग्र शिक्षा अभियान जेंडर इक्विटी के तहत बालिकाओं को मुखर निडर साहसी उत्साही बनाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय पपेट एवं थिएटर कार्यशाला जनपद के केजीबीवी बछरावां में विगत 23 सितंबर से संचालित किया जा रहा है आज चौथे दिन राज्य परियोजना कार्यालय से सरिता सिंह राज्य परामर्शी एसएसए तथा सहयोगी यूनिसेफ द्वारा जनपद स्तरीय पपेट एवं थिएटर कार्यशाला का अवलोकन किया उन्होंने केजीबीवी का भी निरीक्षण किया कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां पदम शेखर मौर्य संदर्भ दाता वार्डन समस्त सुगम करता तथा प्रतिभागी बच्चों ने स्वागत किया उन्होंने कार्यशाला में शामिल बच्चों से पपेट एवं थिएटर के बारे में जानकारी हासिल की बच्चों का उत्साह उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति बच्चों के उल्लास उत्साह और उमंग को देखकर प्रभावित हुई उन्होंने कहा कि थिएटर के माध्यम से जो बच्चे अपनी बात कभी भी नहीं कह पाते वे थिएटर और पपेट के द्वारा सशक्त अभिव्यक्ति कर सकते हैं उन्होंने बच्चों को स्वच्छता सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों से बचने उनका सामना करने समुदाय को जागरूक करने पर बल दिया उन्होंने प्रशिक्षण प्रभारी एसएस पांडे से सशक्त एवं प्रभावशाली मीना मंच के संचालन की बागडोर संभालने के लिए बालिकाओं को आगे लाने की बात कहीं उन्होंने बच्चों उन्होंने बच्चों द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग ना करें शौचालय निर्माण उसके प्रयोग आओ स्कूल चले हम जैसे लघु नाटक की सराहना की खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य ने कहा कि विकासखंड के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मीना मंच का गठन करा कर बच्चों का जीवन कौशल विकास कराया जा रहा है बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला में केजीबीवी मॉडल मीना मंच तथा कई पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 30 बालक एवं बालिका शामिल है प्रशिक्षक रिचा गोस्वामी मिथिलेश एवं सहयोगी प्रशिक्षक रुचि लोगानी ने बताया कि सभी प्रकार के पपेट तथा थिएटर रंगमंच पर प्रदर्शन के लिए इनके झिझक को दूर किया गया है इस अवसर पर सभी पावर एंजेल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया  कार्यशाला में सहयोग वेद प्रकाश शुक्ल नोडल बालिका शिक्षा शीलू पांडे प्रभारी वार्डन पूर्ति द्विवेदी वीरेंद्र कुमारी सीमा कुमारी ममता रानी ज्योति पटेल अनामिका शुक्ला संगीता गौतम शिक्षा दीक्षित सहित अन्य सुगम करता द्वारा किया गया कार्यशाला का संचालन स्वाति रश्मि रिंकी रेनू आराध्या राजनंदनी प्रिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा आभार शालिनी पावर एंजेल द्वारा व्यक्त किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, September 25, 2019

सेंट्रल ज़ोन के 41वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में लगभग 30 शोध पत्र पढ़े जाएंगे


फिरोजाबाद।। इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी सेंट्रल ज़ोन का 41 वां वार्षिक सम्मेलन होटल जे.पी.पैलेस, आगरा में 27 से 29 सितंबर तक आयोजित किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड एवं छत्तीसगढ़ के डॉक्टर प्रतिभाग करेंगे। सेंट्रल ज़ोन के 41वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य, सैक्स एवं गम्भीर मानसिक विकारों पर गहन मंथन किया जाएगा तथा विभिन्न मानसिक रोगों पर किये गए शोधों पर लगभग 30 शोध पत्र पढ़े जाएंगे और विशेषज्ञों द्वारा जानकारीयां दी जाएंगी। इसी क्रम में 26 सितंबर को सायं 4 बजे होटल आरेंज, प्रतापपुरा रोड़, आगरा में प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया है। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, September 24, 2019

ग्लोबल स्ट्राइक सप्ताह एवं जनआधार कल्याण समिति के पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत इस्लामियां इण्टर कॉलेज में जनजागरूकता का कार्यक्रम मनाया गया


फिरोजाबाद।। पर्यावरण की रक्षा के लिए विश्व के 90 देशों में ग्लोबल क्लाइमेट स्ट्राइक सप्ताह मनाया जा रहा है। इस जन जागरूकता कार्यक्रम में रेड टेप मूवमेंट व अन्य सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ साथ बच्चे भी शामिल हैं। जनपद फिरोजाबाद में भी ग्लोबल स्ट्राइक सप्ताह एवं जनआधार कल्याण समिति के पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को इस्लामियां इण्टर कॉलेज में जनजागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें रेड टेप मूवमेंट सहित विद्यालय के दिलशाद इलाही, वसीम इलाही, मोहम्मद आजाद, कुमर अशरफ अली, यूनुस मलिक व अन्य शिक्षकगण और बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने लाल रंग का फीता बांधकर किया और संस्था के उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल ने प्रकृति के संरक्षण की शपथ दिलाई।इस अवसर पर इस्लामियां इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य आबाद हुसैन ने जनआधार कल्याण समिति द्वारा पर्यावरण हित में किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए हवा, पानी और मिट्टी की मानव जीवन में आवश्यकता को समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करने, वर्षा के जल का संचयन करने तथा पॉलीथिन बैग और धुंए वाले वाहनों का प्रयोग न करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य आबाद हुसैन सहित जनआधार कल्याण समिति के अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, सदस्य गौरव वर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चिराग सोसाइटी फिरोजाबाद ने राजकीय बाल गृह स्थित बाल कल्याण समिति के कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया


फिरोजाबाद।। चिराग सोसायटी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश स्वास्थ अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ सेवाओं की बेहतरी को लेकर चर्चा जारी। समावेशी स्वास्थ्य सुरक्षा फॉर्म (sss  forum) उत्तर प्रदेश, ऑक्सफैम इंडिया तथा नव भारतीय  नारी विकास समिति के निर्देशन में चिराग सोसाइटी फिरोजाबाद ने राजकीय बाल गृह स्थित बाल कल्याण समिति के कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित नगर के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग और अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यशाला की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति फिरोजाबाद की सदस्य संगीता पाण्डे और संचालन शारिक जहीर ने किया। कार्यशाला में सदभावना वेलफेयर सोसायटी के सचिव निर्भय गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि इन योजनाओं का सीधा लाभ पात्रता की श्रेणी में आने वाले बहुत से कमजोर आय वर्ग के लोगों को नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए हम सभी को भी प्रयास करना चाहिए। धर्म गुरु सैय्यद शादी क़ासमी ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में चिराग सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मन्दिर, मस्जिद, गुरद्वारा और चर्च के माध्यम से भी सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाते हुए जागरूकता लाई जा सकती है। जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने सरकारी अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए अस्पताल परिसर के सभी मुख्य स्थानों व कमरों में CCTV कैमरे लगाने और कमजोर व मध्यम आय वर्ग के मरीजों को योजना का प्रपत्रों की जांच के आधार पर सीधा लाभ उसके बैंक के खाते में दिया जाने का सुझाव रखा जिससे मरीज अपना बेहतर इलाज अच्छे से कहीं भी करा सके। कोमल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अश्वनी कुमार राजौरिया ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता लाने हेतु प्रयास किये जाने की बात रखी। यूनीसेफ के प्रतिनिधि संजीव शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए आयुष्मान योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी। शारिक जहीर, मुख्तार आलम, जगजीवन राम व अन्य प्रतिनिधियों ने भी स्वास्थ्य सेवाओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम सविता, वसीम कमर, नीलम, भारती सोनकर, शाहनवाज, दिलीप शर्मा,फिरदोस अंजुम, जीत चांदना सोहेल अब्बास सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 23, 2019

RBSK टीम के सदस्य राजीव कुमार ने रक्तदान कर बचाई मासूम की जान


फिरोजाबाद।। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के सदस्य राजीव कुमार ने मदनपुर ब्लॉक के गांव मलाहपुर निवासी सुनील की चार साल की बेटी को ऑपरेशन के समय जरूरत पड़ने पर खून देकर जान बचाई।मासूम लक्ष्मी के दिल में  जन्म से ही छेद था लेकिन माता पिता इससे अंजान थे। बीमारी का पता उस समय चला जब जांच के लिए RBSK की टीम गांव में पहुंची। इसका इलाज महंगा तथा परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण RBSK टीम ने लक्ष्मी की जिम्मेदारी ली और उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां गुरुवार को उसका सफल ऑपरेशन हो गया। इस दौरान जरूरत पड़ने पर RBSK टीम के सदस्य राजीव कुमार ने अपना रक्त देकर मासूम बच्ची की जान बचाई। जानकारी होने पर मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ. एस.के.दीक्षित व अन्य सदस्यों ने इसके लिए बधाई दी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सामाजिक समस्याओं के समाधान एवं नये शोधकार्यों के लिये एक अच्छा प्लेटफार्म है राष्ट्रीय बाल विज्ञान



फिरोजाबाद।। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में भारत सरकार का एक दिवसीय कार्यक्रम 27वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 का जिला स्तरीय आयोजन सोमवार को सिविल लाइन स्थित राजकीय पुस्तकालय में आयोजित किया गया।प्रधानाचार्य/शिक्षकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उदघाटन जिलाधिकारी IAS चन्द्रविजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी IAS नेहा जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल एवं लेखाधिकारी माध्यमिक मदन मोहन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया।मुख्य विकास अधिकारी IAS नेहा जैन ने सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस के मुख्य विषय स्वच्छ, हरित और स्वस्थ्य राष्ट्र हेतु विज्ञान, तकनीक और नवाचार के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन में कोई मॉडल प्रतिभागियों को नहीं बनाना है।उन्हें एक लघु शोध पत्र लिखकर, पोस्टर एवं सर्वेक्षण के माध्यम से अपनी चुनी हुई समस्या का समाधान करना है। जल कुम्भी के उदाहरण से समझाते हुए जनपद के नवाचार को अच्छे से अच्छे स्तर पर पहुंचाने के लिए कहा।जिलाधिकारी फिरोजाबाद IAS चन्द्र विजय सिंह ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस के उद्देश्य को समझाते हुए कहा कि जन जन में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, विज्ञान सीखने एवं उसके उपयोग करने की प्रक्रिया को बच्चों के आसपास के परिवेश, वातावरण एवं पर्यावरण से जोड़ना है। इससे बच्चों को प्राकृतिक नैसर्गिक जिज्ञासा एवं सृजनात्मकता को विकसित करने का अवसर प्रदान करना है। इसमें बच्चे सबसे पहले अपने लघु शोध पत्र में समस्या को चुनते हैं जिसमें बच्चे एक कार्यक्षेत्र के माध्यम से समाज की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए आंकड़े एकत्रित करके विभिन्न प्रयास करते हैं। आज बच्चों के शोध पत्र के माध्यम से समाज की विभिन्न समस्याओं के लिए राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस एक अच्छा प्लेटफार्म है। जिलाधिकारी ने शिक्षकों से भी ऐसे रिसर्च पेपर बनवाने के लिए निर्देश दिये।जिसमें इस वर्ष के मुख्य विषय के साथ पाँच उपविषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की,उन्होंने  बाँस के उदाहरण देते हुए नवाचार को समझाया।अश्वनी कुमार जैन जिला समन्वयक , जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद ने प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी को बताया कि सभी को अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के अधिक से अधिक समूह बनाकर www. ncsc-india. in पर जाकर online रजिस्ट्रेशन करने हैं। जिसमें दो समूहों जूनियर वर्ग उम्र 10 से 14 वर्ष एवं सीनियर वर्ग  उम्र 14 से 17 वर्ष के रहेंगे।उम्र का आंकलन 31 दिसंबर 2019 से होगा। राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस एक शोध आधारित कार्यक्रम है, जिसमें दो विद्यार्थी एक मार्गदर्शक शिक्षक की सहायता से एक टीम बनाकर कार्य करते हैं। इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थी को चार चीजें आवश्यक है, फ़ाइल, लॉगबुक, सर्वे रिपोर्ट एवम चार चार्ट। सभी अपने प्रारूप पर तैयार किये जाने हैं।श्रीमती रीतू गोयल जी जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से कम से कम पाँच टीम को प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वित्त एवम लेखाधिकारी माध्यमिक मदन मोहन, अशोक अनुरागी, संजीव यादव, के के यादव, श्रीमती रंजना सहाय, श्रीमती अर्चना मौर्य, प्रशान्त जैन, विशाल गंगवार, सत्यवीर सिंह, भारती शर्मा,कविता, शाहीन अहमद, रेखा गुप्ता, राजकुमार सिंह, कप्तान सिंह, आदि अनेक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थिति रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 22, 2019

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन गंभीर रूप से घायल


बंडा,शाहजहांपुर।। थाना क्षेत्र के पूरनपुर मार्ग पर बाइक व ट्रक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरहनियां निवासी सुरेंद्र पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग19 वर्ष अपनी बहन सोमवती उम्र लगभग 21वर्ष व पडोस में रहने वाली मधुमिता पुत्री सुरेश उम्र लगभग 18वर्ष के साथ अपनी बाइक से शुक्रवार को लगभग 8बजे पडरिया दलेलपुर जा रहे था।उसी समय पूरनपुर रोड पर कृष्णानंद इंटर कॉलेज के सामने एक ट्रक से ओवरटेक करते समय बाइक ट्रक से टकरा गई।जिससे बाइक सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। घायलों की हालत को देखते हुए चिकित्सक ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

बण्डा,शाहजहाँपुर से अनन्तराम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 21, 2019

रेड़ टेप मूवमेंट एवं सामाजिक संगठनों की पर्यावरण बचाने की मुहिम

विश्व भर में मनाया जा रहा ग्लोबल क्लाईमेट स्ट्राइक सप्ताह


फिरोजाबाद।। ग्लोबल क्लाइमेट स्ट्राइक सप्ताह शुक्रवार से प्रारंभ हुआ जो विश्व में 27 सितंबर तक मनाया जायेगा। पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम में विश्व के 90 देशों के लगभग 60 लाख बच्चों सहित गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के हीरालाल खन्ना इण्टर कॉलेज, इटावा एवं जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें रेड़ टेप मूवमेंट ने भी प्रतिभाग किया। प्राइमरी स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय सिविल लाइन दबरई फिरोजाबाद में बच्चों ने भी छुट्टी के बाद विभिन्न माध्यमों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और रेड़ टेप मूवमेंट की शपथ ली। जल बचाओ का संदेश देते हुए अलीनगर केंजरा की जलशक्ति कन्याओं ने यह साबित कर दिया कि वह क्लाईमेट गर्ल हैं और पर्यावरण को बचाने के लिए भी कार्य करेंगी। जेल सुप्रीटेंडेंट अकरम खान एवं सामाजिक संस्था कोमल फाऊंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जेल में 150 से अधिक सजायाफ्ता बंदियों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उपस्थित रेड़ टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक (बचत)/सलाहकार जल शक्ति अभियान फिरोजाबाद एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद कुंवर पंकज सिंह ने जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग एवं निकलने वाली किरणों के दुष्प्रभाव आदि के बारे में विस्तार से समझाया और प्रकृति के संरक्षण के लिये बन्दियों को शपथ दिलाई। कई कैदियों ने कहा कि हम स्वयं को बदलेंगें और जो कुछ भी जेल के अन्दर से पर्यावरण के लिए संभव होगा करेंगे। जब जेल से रिहा होकर बाहर आएंगे तो समाज एवं परिवार वालों को भी जागरूक करेंगे। इस अवसर पर पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत जनआधार कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में फिरोजाबाद शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, आमन्त्रित अतिथिगण एवं गणमान्य नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने पर्यावरण हित में शपथ ली। जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने वर्ल्ड क्लाईमेट स्ट्राइक सप्ताह की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं आने वाली भावी पीढ़ियों के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है अगर समय रहते हुए हमने ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में इसके दुष्परिणाम सामने आएंगे और कई गम्भीर बीमारियों के साथ साथ चर्म रोगों का भी सामना करना पड़ेगा। अतिथि फिरोजाबाद शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने कहा कि पेड़ पौधे हमारी दैनिक जरूरत में शामिल हैं। यही पेड़ पौधे हमें फल, सब्जियां, हरियाली, छांव और हवा देते हैं मगर हमारा ध्यान कम ही इस तरफ जाता है कि हमने पर्यावरण संरक्षण के लिए कितने काम किये हैं इसी वजह से हमारे बीच से हरियाली खत्म होती जा रही है। आज हम ठंडी जगह या हरी भरी जगह पर जाने के लिये टूर बनाते हैं और खूब पैसा भी खर्च करते हैं मगर अपने बीच मौजूद हरे भरे पेड़ पौधों को महत्व नहीं देते हैं जबकि यही पेड़ पौधे कुदरत का नायाब तोहफा हमारी अहम जरूरत है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ रखें गन्दगी व कचरा जमा न होने दें तथा प्लास्टिक कैरी बैग व पॉलीथिन का प्रयोग न करें और जहां तक सम्भव हो अधिक से अधिक पौध रोपण कर उनकी अच्छी तरह से देखभाल करें। वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना दक्षिण प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि विश्व में धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है लेकिन 97 फीसद पानी पीने योग्य नहीं है। मात्र तीन फीसद ही पीने योग्य पानी है। इसमें भी दो फीसद पानी ग्लेशियर एवं वर्फ के रूप में है। हमें वर्षा के जल का संरक्षण करने के साथ ही तालाबों को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोक पिट सिस्टम तथा वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग सिस्टम के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए क्योंकि जल ही जीवन है और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे प्रतिवर्ष लगाकर उसके बड़े होने तक विशेष ध्यान रखना चाहिए। रेड़ टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक (बचत)/सलाहकार जल शक्ति अभियान फिरोजाबाद एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को ग्लोबल क्लाईमेट स्ट्राइक सप्ताह के अवसर पर जनपद फिरोजाबाद में जो कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं ऐसे विश्व में कहीं भी नहीं हुए। सिर्फ फिरोजाबाद में ही शहर काज़ी, उत्तर प्रदेश पुलिस और जिला जेल में बंदियों ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने की शपथ ली है जिसके लिए मैं फिरोजाबाद शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली, थाना दक्षिण पुलिस, जनआधार कल्याण समिति, कोमल फाऊंडेशन, जिला सुपरिटेंडेंट फिरोजाबाद सहित पूरी टीम को बधाई देता हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फिरोजाबाद शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना दक्षिण प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक, चौकी रेलवे स्टेशन नितिन त्यागी, महिला आरक्षी ज्योति यादव, राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी चन्द्र प्रकाश, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल, प्रचार सचिव कश्मीर सिंह, अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, जनसंपर्क अधिकारी कश्मीर सिंह, राजकुमार शर्मा, सौरभ अग्रवाल, संदीप जैन, निक्की सिंह और भारतीय महिला बाल कल्याण समिति सदस्य पूनम सविता, राधा शँखवार सहित मुहम्मद उमर फारूक, ख़ालिद जमाल सिद्दीकी, मुहम्मद आलिम, मुहम्मद राजू, दिलशाद अली राजू, मुहम्मद जावेद, निराले खां, आफाक हुसैन, हाफ़िज जुबैर, हाफ़िज अशरफ, हाफ़िज शौकत, हाफ़िज रियाज़ व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, September 20, 2019

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विदेशी गुप्तचरों एवं उनके पोषित आतंकवादी संगठनों तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण" लगाने के उद्देश्य से तिमाही समीक्षा बैठक की


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में "विदेशी गुप्तचरों एवं उनके पोषित आतंकवादी संगठनों तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण" लगाने के उद्देश्य से तिमाही समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस,प्रशासन,वन विभाग व एसएसबी के अधिकारीगण सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान निर्धारित विषय से संबंधित विभिन्न बिंदुओं जैसे आतंकवादी घटनाओं को रोकने के उपाय, पड़ोसी राष्ट्रों में होने वाली गतिविधियों का भारत पर प्रभाव, संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि, सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थो व अन्य वस्तुओं की तस्करी रोकने के उपायों, पड़ोसी व अन्य संवेदनशील देशों में बार-बार आने जाने वालों की गतिविधियां, होटल, सराय,धर्मशाला में अधिक दिन से रह रहे व्यक्तियों की जानकारी आदि महत्वपूर्ण विषयों पर बाद विचार-विमर्श आवश्यक निर्णय लिए गए।