Translate

Wednesday, May 29, 2019

मंदबुद्धि बालक के गुप्तांग पर ईद बांधकर जमकर डंडों से पीटा और दौड़ाया


बंडा,शाहजहाँपुर।। बंडा थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में मंदबुद्धि अनिल नाम के युवक को गांव के कुछ लोगों ने उसके गुप्तांग पर ईट बांधकर उसे डंडो से मारा पीटा और दौड़ाया। गांव के कुछ दबंगों ने पहले मंदबुद्धि बालक को नंगा किया और उसे मारा पीटा  दबंगों की मारने पीटने से उनकी इच्छा नहीं पूरी हुई तो उन्होंने बालक के गुप्तांग पर ईट बांधकर उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया और उसे जमकर दौड़ाया । इस घटना को देख कर अनिल की बहन सोनी जब उसे बचाने गई तब दबंगों ने उसे भी मारना पीटना शुरू कर दिया और उसके साथ भी अश्लील हरकतें की वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई  । जब मंदबुद्धि बालक के पिता हरिराम घर पहुंचे उन्हें इस  घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने थाना परिसर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा । मंदबुद्धि बालक के पिता हरिराम  ने बताया किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था उसी का बदला लेने के लिए दबंगों ने आज मेरे बेटे के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करके उसका बदला पूरा  किया । बंडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा सर्व कल्याण समिति ने ज़रूरतमंद रोगियों के निशुल्क परीक्षण के लिए चार डॉक्टर को युवा रत्न से सम्मानित कर मनाया स्थापना दिवस

समिति की ओर से चिकित्सा शिविर में किया था निशुल्क रोगियों का परीक्षण


शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति ने चार डॉक्टर को सम्मानित कर मनाया समिति का स्थापना दिवस प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल कपूर व प्रदेश कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में चार टीम बना कर चिकित्सा शिविर में रोगियों का निशुल्क परीक्षण कर दवा वितरण करने वाले शाहबाजनगर के डॉ उज़मा सबीर, डॉ कासिम, डॉ रमेन कुमार राय (डॉ बंगाली), डॉ लक्ष्मी राय को उनके चिकित्सालय जाकर सराहनीय कार्य के लिए समिति के युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया, डॉ उज़मा को अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव व महामंत्री मनीष वर्मा, डॉ कासिम को उपाध्यक्ष निखिल कपूर व नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा, डॉ रमेन कुमार राय (डॉ बंगाली) को कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा व सदस्य सोमी बहल, डॉ लक्ष्मी राय को महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष खुशबू रानी राठौर व प्रभारी प्रांजल मिश्र ने युवा रत्न का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ कासिम ने कहा कि “गंम्भीर रोगियों से खुशमिजाजी से मिलना व बात करना उनको मनोबल देता है, जो इलाज़ में रोगीयो के प्रति सकारात्मक मानिसक अवधारणा बनाती है जिससे वे स्वस्थ होने से पहले मन से स्वस्थ होने लगते है जो इलाज़ के लिए अति आवश्यक है। डॉ उज़मा सबीर ने कहा कि “समिति जब भी उन्हें ऐसा पुनीत कार्य करने का अवसर देगी हम हमेशा ज़रूरतमंद को निशुल्क अपनी सेवा प्रदान करते रहेंगे। सभी के प्रति आभार मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया व जिलाध्यक्ष विकास वर्मा ने दिया कार्यक्रम का संयोजन तिलहर नगर अध्यक्ष अमित खत्री ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य राजीव रस्तोगी प्रकुल सिंह ‘मंगल’, श्वेत रस्तोगी,अभिषेक गोयनका, निर्विकल्प द्विवेदी ‘अर्पित’ अजय पाल वर्मा, महेंद्र वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, हेमंत सैनी, दिनेश अग्रवाल, रवि कश्यप  समेत सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।



शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेहरु युवा केन्द्र के तत्वावधान में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की जयंती मनायी गई


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। नेहरु युवा केन्द्र के तत्वावधान में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की जयंती आवास विकास कालोनी बरेली मोड़ स्थित समिति कार्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी माननीय शिव नन्दन सागर जी ने वीर सावरकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।तदुपरांत समस्त समिति के पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की। अपने सम्बोधन में मा. शिव नन्दन सागर जी ने वीर सावरकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा वीर सावरकर जी ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध  आन्दोलन आरम्भ कर दिया उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत की स्वतंत्रता के लिए आहूत कर दिया था।सावरकर एक लेखक ,कवि भी रहे आपने अनेक देश भक्ति से ओतप्रोत रचनाएं लिखी।आपने जेल मे रहकर कभी भी अनेक पुस्तकें लिखी  आप सम्पादक भी रहे।आपने अपनी कलम से ही पूरे भारत में क्राँति ला दी। आपके शब्द तलवार की धार से भी तेज थे।आपकी रचनाओं ने ब्रिटिश शासन की जड़ो को हिलाकर रख दिया था। सावरकर जी को अगर क्रांति का जनक भी कहा जाये तो गलत नहीं होगा। इन ने अपना सारा जीवन माँ भारती को समर्पित कर दिया अन्तिम समय तक क्राँतिकारियों के लिये प्रेरणा देते रहे। इसी क्रम में अरविंद मिश्रा ने कहा वीर सावरकर जी हिंदू संस्कृति विचारधारा के थे आपने हर भारतीय के दिलों में राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रज्वलित कर दिया था। कार्यक्रम में विमलेश अग्निहोत्री, अवधेश दीक्षित, राजेश कुमार कश्यप, अखिलेश कुमार सक्सेना,सचिन मिश्रा, मुन्ना लाल,राजेंद्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे  और अपने-अपने विचार रखे।

Monday, May 27, 2019

ताजनगरी के चौराहों पर लगेंगे पैनिक बटन, मुसीबत में दबाते ही मदद को हाजिर होगी पुलिस


आगरा।। जनपद में अपराध रोकने के लिए लगातार कवायद हो रही है। अब स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के 63 चौराहों पर पैनिक बटन लगाने का काम चल रहा है। हरीपर्वत चौराहा, पॉलीवाल चौक, जीवनी मंडी, खंदारी कैंपस चौराहे पर जून से यह सुविधा शुरू हो जाएगा। आईटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत लगने वाले पैनिक बटन को दबाने पर तत्काल पुलिस की मदद मिलेगी। शहर के 63 चौराहों पर पैनिक बटन लगाए जाएंगे। दीपावली से पहले पूरे शहर में व्यवस्था लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। ताजनगरी में आईटीएमएस विकसित किया जा रहा है। चौराहों पर लाल बत्ती लगाने के साथ-साथ अलग-अलग हिस्सों में 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी शुरू हो गया है। इनमें से ही 63 जंक्शन ऐसे बनाए जा रहे हैं, जहां सबसे अधिक भीड़ रहती है।


आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक्सप्रेस वे पर हो रहा जादुई कारनामा दूध के टैक्कर मे लाखो की शराब बरामद


कन्नौज।। दूध के कन्टेनर दिखाकर की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरामद की 7 लाख की अवैध शराब। पुलिस की कार्यवाही में एक हुआ गिरफ्तार , दो अभी भी फरार। वही कन्नौज पुलिस अधीक्षक ने इसे वडी सफलता वताया  सूचना पर टैंकर को चैक किया गया तो हरियाणा व विहार की अबैध शराब देख पुलिस दंग रह गई वही एक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया वही दो मौका पाकर फरार हो गए कन्नौज पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर उसे खाली कराया तो 200 पेटी शराब निकली जिसकी अनुमाति कीमत लगभग 7लाख रुपये है वताया गया है कि टैंकर पर जो नम्वर था वह फर्जी है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तिरसक्रित गणेश लक्ष्मी प्रतिमाओं को किया रेत मे विसर्जित


         
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर क्षेत्र के कुछ लोगों ने 4 साल पहले एक संस्था बनाकर गांव गांव में गणेश लक्ष्मी की  प्रतिमा एवं पूजन सामग्री घर घर से लेकर गंगा मां की रेत में भू विसर्जन का वादा किया था।पर वे लोग लोगों के घरों से लाकर मूर्तियों को बगदौधी बांगर ग्राम सभा मैं गांव के किनारे खेत में एकत्रित करा दीया उन मूर्तियों को आज तक गंगा की रेत में विसर्जन नहीं कराया गया लेकिन जब लोगों ने गंगा सुरक्षा दल एवं गोइंग भागीरथी स्वच्छता अभियान टीम बिठूर को  जानकारी दी तो सदस्यों ने वहां जाकर देखा की भीषण गंदगी के बीच एकत्रित काफी मात्रा में मूर्तियों का ढेर देखकर रहा न गया सदस्यों ने तुरंत ट्रैक्टर मंगवा कर कुछ गांव के युवकों के सहयोग से उन मूर्तियों को  ट्राली  में लादकर बिठूर गंगा की रेत में बना मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब मैं ला कर विसर्जन किया गया इस मौके पर पुतन्नी मिश्रा कल्लू मिश्रा बच्चा तिवारी राजू बाबा सौरभ द्विवेदी चीनी दीक्षित लालजी अवस्थी गोलू सिंह बलराम शुक्ला अखिलेश सक्सेना सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

आजतक टीवी चैनल के छायाकार पत्रकार पर रात के अन्धेरे में हुआ हमला


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । लोगों की भलाई मे निस्वार्थ सेवा में लगा रहने वाला चिन्तक पत्रकार ही एक ऐसा प्राणी है जिसे जो चाहता अपना गुस्सा दालिम कर देता है।ऐसा ही कुछ बिठूर के आजतक चैनल के कैमरा रिपोर्ट बगदौधी मन्धना निवासी श्यामू सिंह की घटना से एक दिन पहले रट्टा हो गया था । घटना के पीछे  के कारण पर नजर डाली जाए आरोपी अपनी दबंगई पत्रकार पर गालिब करना चाहते थे श्यामू ने बताया कि घटना की पूर्व रात्रि मे वे अपने हास्टल से अपने वाहन पर घर लौट रहे थे।विपरीत दिशा से आरोपी  ई रिक्शा पर आ रहा रोड पर स्पेस कम होने के कारण श्यामा ने ई रिक्शा वाले से कहा कि वह रिक्शा पीछे ले जाए तो उनका वाहन निकल जाएगा बात चल रही थी कि आरोपी ने धक्का दे दिया श्यामा सडक पर गिर गए यह गाँव  के लड़को ने देख लिया फिर  क्या था विरोधियो को भागना पडा । आज जब श्यामू अपने हास्टल मे रात आठ बजे बैठा था तब बगदौधी बागर निवासी अमित पाल ,संदीप पाल,पुत्र सिया राम पवनपाल पुत्र रामचन्द्र, दिनेश पाल पुत्र विश्वनाथ,अजय विजय, जितिन पाल अलावा लगभग चालिस लोगो ने एक राय हो दोबारा हमला बोल दिया वक्त की नज़ाकत देखिये आज पत्रकार जी अकेले पड गये हमलावर थे लाठी डण्डे से लैस फलस्वरू हमलावर ने श्यामा को पीटा ही नही उनके कपडे भी फाड दिये घटना की एक तहरीर पीडित पत्रकार ने थाने पर दी है देखते है पुलिस मुख्यमंत्री के उन आदेश के अनुपालन मे आरोपियों को गिरफ्तार करती है या फिर नही।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्मानित किए गए पत्रकार

लोकसभा चुनाव में पत्रकारों की भूमिका को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रायबरेली के पत्रकारो कों सम्मान करते हुवे दिया सम्मान पत्र

रायबरेली। लोकसभा चुनाव में पत्रकारों की भूमिका आगे बताते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिस तरह रायबरेली के पत्रकारों ने लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव को सशुकलता से निभाया है उसके लिए हम लोग मीडिया का आभार करते है। 27 मई को रायबरेली के कलेक्ट्रेड आफिस के बचन भवन में जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व निर्वाचन अधिकारियों द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस हुई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में लोकतंत्र की मजबूती हेतु द्वारा पत्रकारों ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने में सराहनीय योगदान रहा। जिससे लोकसभा चुनाव इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सका है आपके द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने पर जिला प्रशासन रायबरेली आपके प्रति आभार व्यक्त करता है तथा उज्वल भविष्य की कामना करता है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 26, 2019

लेखपाल के रवैये पर भड़के वकील


बिलारी ।। तहसील के बीरमपुर गांव निवासी अशोक माथुर वीरेंद्र सिंह आदि ने एसडीएम से सड़क चौकी करण को लेकर शिकायत की थी। इस प्रकरण में नायब तहसीलदार महिपाल को जांच सौंपी गई जो लेखपाल को लेकर मौके पर गए। आरोप है कि मौके पर जांच के दौरान लेखपाल उदय भान सिंह ने शिकायत कर्ताओं से अभद्र व्यवहार किया और उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दी। शिकायतकर्ता तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भगवान शरण माथुर के भाई हैं। यह सूचना मिलते ही वकीलों में रोष फैल गया और एकत्र होकर जांच अधिकारी नायब तहसीलदार महिपाल के पास गए। लेखपाल की कार्यशैली पर रोष जताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। लेखपाल द्वारा खेद प्रकट करने पर वकील शांत हो गए।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी के आदेश पर नाबालिग के अपहरण की हुई रिपोर्ट दर्ज


बिलारी ।। थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिया मनुकूला निवासी विधवा महिला ने अपनी पुत्री के अपहरण की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली बिलारी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार महिला किसी काम से बिलारी आई हुई थी वापस लौटते समय रास्ते में उसकी पुत्री गांव के ही युवक के साथ जा रही थी। परिजनों के साथ महिला गांव निवासी आरोपित युवक के घर शिकायत करने गई तो आरोपित के परिजनों ने उसे धमकाकर भगा दिया। महिला का कहना है कि उसकी बेटी नाबालिग है। उसने थाने में इसकी सूचना दी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसके बाद महिला को एसएसपी से मिलना पड़ा। तत्पश्चात एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र