Translate

Saturday, November 3, 2018

पकडे गए,जुआरी पचीस लाख जब्त

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। काकादेव और नवाबगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 7 जुआरियो को छुए के फड से 25 लाख रु जब्त कर किया गिरफ्तार।मुखबिर की सटीक सूचना पर हुई गिरफ्तारी।गिरफ्तार जुआरियो में दो लोग लखनऊ के  रहने वाले बताए जाते है।सूत्रो के मुताबिक
एसपी वेस्ट करेंगे मामले का खुलासा। बताते चले गत दिनो एसपी अनुराग आर्य ने जिले में बंद करवाया था जुआ। उनका तबादला क्या हुआ फिर से सक्रिय होगए सटोरिये।

डॉक्टर दीपा दीक्षित व राकेश दीक्षित की लापरवाही की बजह से एक महिला की चली गई जान

--दो छोटे छोटे बच्चों के सिर से मां का उठ का साया

--पीड़ित पति ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर डॉक्टर दम्पप्ति पर कार्रवाई की मांग की है

शाहजहांपुर। दीपक कुमार साहू पुत्र श्रवण कुमार नि.मो. अलीजई थाना सदर बाजार ने मुख्यमंत्री को भेजे प्रेषित पत्र में के. एल. मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर दम्पत्ति दीपा दीक्षित व राकेश दीक्षित द्वारा लापरवाही बरतने से उनकी पत्नी की जान लेने का आरोप लगाते हुए उक्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। दीपक साहू ने भेजे पत्र में बताया कि से उसकी पत्नी शिखा साहू गर्भवती थी जिसका इलाज के.एल. मेमोरियल हास्पिटल, मशीनरी मार्केट, बहादुरगंज में डा.दीपा दीक्षित (महिला एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ) पत्नी डा. राकेश दीक्षित (ट्रामा हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ) से विगत छह माह से चल रहा था।  13 अक्टूबर को प्रातः 4 बजे अचानक सांस में दिक्कत एवं ब्लीडिंग होने के कारण पत्नी शिखा को उपरोक्त हास्पिटल ले गया। जहां मौजूद स्टाफ ने डाक्टर से फोन से दीपक वार्ता कराई तो डा.दीपा दीक्षित ने उनकी पत्नी को सांस की दिक्कत होना बताया और तत्काल नगर के कमला नर्सिंग होम के चिकित्सक डा. पवन कुमार अग्रवाल (हृदय एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ) फिजीशियन के पास चेकअप के लिए ले जाने को कहा और उनके यहाँ कोई फिजीशियन नहीं है। चेकअप कराकर आपरेशन स्वयं करने के लिए कहा जल्दी लौट आना। कमला नर्सिंग होम पहुंचने पर डा. पवन अग्रवाल ने चिकित्सीय परीक्षण उपरान्त बताया कि मरीज को हार्ट की समस्या बन रही है। आप इन्हें बरेली ले जाओ। प्रार्थी मरीज को लेकर घर वापस आया और बरेली जाने के लिए पैसे की व्यवस्थ करने में लग गया। प्रार्थी की पत्नी घर में आने के बाद कुछ नार्मल हो गयी तब प्रार्थी ने डा. दीपा दीक्षित को फोन द्वारा नार्मल होने का ब्यौरा दिया। तभी डा. दीपा दीक्षित ने एक आदमी अपने अस्पताल से घर भेजा और चेकअप कराया उसने डा. दीपा को सब नार्मल होने की सूचना फोन से दी। डा. दीपा ने प्रार्थी से कहा कि मरीज को शाम को ले आओ आप्ररेशन करके डिलीवरी कर देंगे। वह देहरादून से वापस लौट रही थी। प्रार्थी ने अपनी पत्नी को 13 अक्टूबर को अपरान्ह 1 बजे हास्पिटल में भर्ती करा दिया। अस्पताल में पहुंची डाक्टर ने 2:45 बजे  दीपक से आपरेशन से पहले दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था करने को कहा। प्रार्थी ने निदान पैथालॉजी, अंटा चौराहा से ब्लड की व्यवस्था करके दी और ब्लड चढ़ने लगा। तभी डाक्टर ने दीपक से कहा कि 3-4 लोग तैयार रखना और ब्लड की भी आवश्यकता पड़ सकती है। दीपक कों डाक्टर ने आपरेशन करने का समय 6 बजे बताया और पैसे जमा कराने को कहा। दीपक ने अविलम्ब 15,000 रुपये तथा 1500 रुपये (बेहोशी के डाक्टर हेतु) कुल 16500 रुपये जमा कर दिए और दीपक से एक सादे फार्म पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। जब दीपक ने सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने का कारण पूछा तो कहा गया कि यह मात्र फार्मल्टी है। शाम 6 बजे जब डाक्टर आपरेशन करने नहीं आयी और मरीज की तबियत बिगड़ने लगी। सूचना करने के बाद रात्रि 8:15 बजे डा. दीपा दीक्षित एवं डा. राकेश दीक्षित शिखा को आपरेशन थिएटर में लेकर गए। और खून की व्यवस्था को तैयार रहने के लिए मरीज अस्पताल में आने पर डा. राकेश दीक्षित बाहर निकल आए। और शिखा का आपरेशन अधूरा छोड़ दिया। जिसकी नस काट दी गयी और ब्लीडिंग चालू रही और काफी खून बह गया। चिकित्सक दम्पत्ति ने संयुक्त रूप से बताया कि बच्चा व मां स्वस्थ है। और आपरेशन थिएटर से लाकर एक प्राइवेट वार्ड अतिरिक्त चार्ज जमा कराकर उसमें 8:50 पर शिफ्ट करवा दिया। लगभग डेढ़ से दो घंटे बाद शिखा की हालत बिगड़ने लगी और उसका शरीर ठंडा पड़ने लगा तब डाक्टर आयी और दीपक को सलाह दी कि इन्हें तत्काल बरेली ले जाओ वहां डाक्टर मेरे दोस्त है और उन्हें फोन कर दिया कि हम मरीज भेज रहे है देख लेना और मेरे साथ अपना एक आदमी राशिद भेज दिया। प्रार्थी आनन फानन डाक्टर द्वारा बुलाई गई एम्बुलेंस से बरेली के राम किशोर मेमोरियल हास्पिटल सी-6/1 स्टेडियम रोड निकट वोडाफोन आफिस, बरेली पहुंचां। पूरी रात्रि के बाद पहुंचते पहुंचते  सुबह 4:15 बजे अस्पताल में इमरजेंसी भर्ती कराया तो स्टाफ ने बताया सारे टांके टूट गए है। और काफी ब्लीडिंग हो चुकी हैं 7-8 यूनिट ब्लड की आवश्यकता होगी। सुबह 6:30 बजे आयी अस्पताल की डाक्टर नेहा गुप्ता ने बताया कि अगर ब्लीडिंग हो रही थी तो आपरेशन के समय बच्चेदानी निकाल देनी चाहिए। प्रार्थी ने उक्त बात बताने के लिए डा. राकेश दीक्षित व डा. दीपा दीक्षित को फोन किया तो दोनो ने ही फोन रिसीव नहीं किया। प्रार्थी व उसके परिजनों ने भाग दौड़ कर आई.एम.ए. ब्लड बैंक सिविल लाइंस से ब्लड की व्यवस्था की और अस्पताल पहुंचा तो पता लगा कि शिखा की मृत्यु हो चुकी है। अस्पताल प्रशासन ने दीपक से 5000 फाइल चार्ज के नाम पर जमा करा कर शव सुपुर्द कर दिया। दीपक चिकित्सकों की लापरवाही से काफी टूट गया है। दीपक का 150000 रूपये इलाज में व्यय खर्च हो गया। किन्तु 14 अक्टूबर को शिखा की भी मृत्यु हो गयी। जिससे दो छोटे छोटे बच्चों के सिर से मां का आँचल छीन गया। दीपक साहू ने मुख्यमंत्री को प्रेषित  पत्र में डॉ दीपा दीक्षित व डॉ. राकेश दीक्षित पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर कोतवाली पुलिस ने पिस्टल सहित 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देशों पे खरी उतर रही है रायबरेली की पुलिस जी हाँ पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के आते ही अपराधों पर अब लग रहा अंकुश बताते चले कि दिनांक 1,11,2018 को मामा चौराहा के पास से एक अभियक्त को मुखबिर की सूचना की मदद से एक पिस्टल 32 बोर व 3  जिंदा कारतूस के साथ समय सिंह चौहान उर्फ स्नेह सिंह चौहान पुत्र श्री राजेश सिंह निवासी बकौली थाना मलवां तहसील बिंदकी जनपद फतेपुर हाल पता न्यू राना नगर थाना कोतवाली जनपद रायबरेली को नगर कोतवाली पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने धर दबोचा

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लूटपाट करने वाले गिरोह का भदोखर पुलिस ने किया पर्दाफाश,चार अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भदोखर थाना क्षेत्र में सवारी के साथ हुई लूटपाट की घटना के बाद खुलासा करते हुये प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम, व  प्रभारी निरीक्षक भदोखर को लगाया गया। वादी के पुत्र विनय तिवारी से दिनॉक 26-10-2018 की रात्रि करीब 21.30 बजे रायपुर मेहरी के पास से 40,000/- रुपया व बैग एवं मोबाइल फोन लटू कर फरार हो गये थे जिस पर मु0अ0सं0-442/2018 धारा-392 भा0द0वि0 थाना भदोखर,रायबरेली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए कमलेश कुमार दीक्षित पुत्र चन्द्र किशोर दीक्षित निवासी त्रिवेदी का पुरवा थाना जगतपुर,सतीश सोनी पुत्र राम पदारथ सोनी निवासी सत्य नगर थाना कोतवाली नगर व संदीप दीक्षित पुत्र शरतचंद्र दीक्षित निवासी रेलवे स्टेशन रोड घंटाघर गोल मार्केट के पास थाना कोतवाली नगर और हरीश चंद्र पाठक पुत्र गिरजा शंकर पाठक निवासी गंगादीन का हाता थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रदूषण से बचाने के लिए पुलिस को मास्क दिए

आगरा।। प्रदूषण से बचाने के लिए पुलिस को मास्क दिए।पुलिसकर्मियों को वायु प्रदूषण से बचाने के मकसद से चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर मास्क प्रदान किए हैं, ताकि पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियंत्रण करते वक्त प्रदूषण से बच सकें। पुलिसकर्मियों को 50 मास्क दिए,ताकि पुलिसकर्मी प्रदूषण की मार से बच सकें पुलिस कर्मियों को कम से कम 12 घंटे ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सड़क पर गुजारने होते हैं जिससे वाहनों का धुआं श्वास के जरिए उनके अंदर जाता रहता है। जिस कारण उन पर लंबे समय बाद श्वास संबंधी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा मंडराने लगता है। इस अवसर पर मौजूद थाना एत्माउददोल्ला चौकी प्रभारी ने कहा कि शहर में प्रदूषण के कारण पुलिसकर्मियों को श्वास लेने में तकलीफ होती है। दिवाली के मौके पर प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। उम्मीद की जा सकती है कि मास्क लगाने से प्रदूषण का असर कम होगा। इस अवसर पर थाना एत्माउदोल्ला के डिवीजन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार  सब इस्पेक्टर दीपक चौहान शरद कुमार आदि मौजूद थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेडिकल स्टोर संचालक अपनी महिला मित्र के साथ मेडिकल स्टोर की छत पर मना रहा,रंगरलिया पत्नी ने देखकर किया हंगामा

आगरा। भले ही सर्वोच्च न्यायालय ने पति या पत्नी के किसी अन्य के  रजामंदी से सम्बन्ध बनाने को अपराध की श्रेणी से हटा दिया हो पर आज भी समाज इन बातों को स्वीकार नही कर पा रहा है।ताजा मामला ताजनगरी के टेढ़ी बगिया 100 फूटा रोड का है।यहां बीती रात एक मेडिकल स्टोर संचालक अपनी महिला मित्र को चुपचाप अपने मेडिकल स्टोर की छत पर लेकर गया।पति और महिला के रंगरलियां मनाने की जानकारी उसकी पत्नी को हो गयी।पत्नी अपने पुत्र को लेकर वहां पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया।पत्नी को आया देखकर पति तो वहां से भाग गया पर पत्नी ने महिला को पकड़ लिया।महिला को पकड़ते ही पत्नी ने अपने बेटे को मोबाइल का वीडियो चालू कर पकड़ा दिया और कैमरे के सामने महिला की जमकर पिटाई कर दी कि महिला रट हुए हाथ जोड़कर गुहार लगाने लगी।पत्नी ने पुलिस को बुला लिया।पुलिस महिला को थाने ले आई।मामले में कोई कार्यवाही नही की गई है।इंस्पेक्टर एत्माउद्दौला कमलेश सिंह का कहना है कि महिला की पिटाई करना गलत है क्योंकि कानून के अनुसार युवक युवती दोनो रजामंदी से वहां थे।पीड़ित महिला अगर कोई शिकायत करती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मछली के जाल मे फसा 12 फुट लंबा अजगर, वाइल्डलाइफ एसओएस ने किया रेस्क्यू

आगरा।। अछनेरा के गांव नया बांस में आज सुबह तब हड़कंप मच गया जब एक 12 फुट लंबे और करीब 40 किलो वज़न का अजगर मछली पकड़ने के लिए लगाए गए जाल में फस गया। गांव में ही खारी नदी में गांव वालों ने मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया था जिसमे अजगर फस गया था। गांव वालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को 100 नंबर पर दी जिसके बाद वाइल्डलाइफ एसओएस को मामले से अवगत कराया गया। सूचना प्राप्त होते ही वाइल्डलाइफ एसओएस से 2 रेस्क्यूर की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने सफलतापूर्वक अजगर सांप के गले से जाल निकाला। 12 फुट लंबे अजगर को फिलहाल देख रेख में रखा गया है जिसके बाद उसे वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा। अजगर के सफल रेस्क्यू के बाद टीम ने मथुरा के ततरौता गांव के एक खेत से 9 फुट लंबा अजगर और पास ही के शहजादपुर गांव से एक कोबरा सांप भी सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। बता दें कि कोबरा सांप करीब 30 फुट गहरे कुँए में गिर गया था जिसे बाद में बहार निकाल लिया गया। तीनो ही सांप फिलहाल देख रेख में रखे गए है और जल्द ही वापस जंगल में रिलीस किये जायेंगे। कार्तिक सत्यनारायण, सह-संस्थापक, वाइल्डलाइफ एसओएस ने कहा - अजगर सांप काफी अच्छी तैराकी करते है, जिसके चलते वह ज़्यादातर पानी वाली जगह के पास ही रहते है। ऐसे मामले बहुत ही सामान्य है जिसमे मछुआरों द्वारा बिछाये गए जाल में सांप फस जाते हैं। कुछ समय पहले ही हमारी टीम ने आगरा के ही बरौली गुज्जर गांव से 4 फुट लंबा अजगर रेस्क्यू किया था जो कि मछली के जाल में फस गया था।बैजुराज एमवी, डायरेक्टर, संरक्षण प्रोजेक्ट्स, वाइल्डलाइफ एसओएस ने कहा - अजगर का वजन करीब 40 किलोग्राम है, इतना ज्यादा वजन होने के कारण टीम के लिए उसे रेस्क्यू करना और भी ज़्यादा मुश्किल था। अजगर को फिलहाल मेडिकल उपचार और देख रेख में रखा गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मां शारदा विद्या मंदिर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l वैकुण्ठपुर  निकट सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज मां शारदा विद्या मंदिर स्कूल बैकुंठपुर के तत्वावधान में पर्यावरण सुधार एवं वृक्षारोपण के लिए जागरूकता रैली विद्यालय के द्वारा निकाली गई l जिसमें 400 से अधिक नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हाथों में पर्यावरण प्रदूषण मुक्त रखने के लिए तख्तियां लिए हुए थे l रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुशील(भईयन दुबे) पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी भाजपा कल्याणपुर, ने रैली को हरी झंडी दिखा किया रैली में विद्यालय के अध्यापकों के अलावा क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l रैली के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित नारे लगा रहे थे l जिसमें क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति पुष्कर शुक्ला मंडल महामंत्री भाजपा, सुनील दीक्षित(राजू ), पवन दीक्षित अधिवक्ता, गोपाल दीक्षित अधिवक्ता, अनुराग द्विवेदी अधिवक्ता, हरिओम गुप्ता, शिवम दीक्षित अध्यक्ष व्यापार मंडल न्यू सिटी बैकुंठपुर,अभिजित त्रिवेदी महामंत्री व्यापार मंडल बैकुंठपुर, प्रेम नारायण, तारा बाबू आदि लोगों ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।

अनशन कारियों की हालत नाजुक होने के बाद जिला प्रशासन ने ली सुध

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जनपद के भाटिया तिराहे पर रोड निर्माण हेतु विकास मोर्चा द्वारा किए जा रहे अनशन के आज पांचवे दिन एसीएम सप्तम द्वारा त्यौहार के बाद रोड निर्माण  चालू कराने के आश्वासन के बाद पनकी मंदिर के महंत श्री कृष्ण दास महाराज जी द्वारा जूस पिलाकर उमेश भार्गव जी का अनशन  समाप्त कराया। हालत चिंताजनक होने के कारण महावीर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया इस मौके पर पनकी थाना अध्यक्ष शेष नारायण पांडे विकास मोर्चा के संस्थापक विनोद शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान प्रदेश प्रभारी बीके सिंह प्रदेश सचिव रितिका भार्गव प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम राजपूत प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमित पवार प्रशांत श्रीवास्तव शिवा यादव संजीव निगम ऋतिक दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे हैं।

Friday, November 2, 2018

भाजपा नेत्री दिव्या चौहान का राष्ट्रीय अधिवेशन से वापिस आने पर खंदौली में हुआ भव्य स्वागत

आगरा।। जनपद के कस्बा खंदौली में राष्ट्रीय अधिवेशन से वापिस आने पर भाजपा नेत्री दिव्या चौहान का हुआ भव्य स्वागत युवा मोर्चा का  राष्ट्रीय अधिवेशन 26,27,28 अक्टूबर को हैदराबाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन के नेतृत्व में  सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक और सफल आयोजन 80000 की संख्या रही  जिसमें उत्तर  प्रदेश से सबसे ज्यादा 6000 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। हैदराबाद से लौटकर कार्यकर्ताओं में भरपुर जोश देखने को मिल रहा है ।इसी क्रम में फिरोजाबाद और आगरा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिव्या चौहान का स्वागत सम्मान खंदौली में किया और उसके बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पूरे जोश और समर्पण के साथ संगठन का काम करने का निश्चय किया।इस अवसर पर दिव्या चौहान ने बताया कि कार्यकर्ता 2019 में फिर से मोदी जी की सरकर और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम  करेंगे। युवाओं की देश के विकास में अहमियत को स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि युवा देश के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह है जिसके बिना देश का विकसित होना और देश का समग्र विकास असम्भव है और उन्होंने जनता  से आग्रह किया कि आओ हम सब मिलकर 2019 में मोदी जी की सरकार बनाने के लिए काम करें और देश के  विकास में भागीदार बने।इस दौरान कृष्णा, राघव, शिवम , मनोज, इंद्रवीर ,विशाल, जितेंद्र ,निखिल, लव कुश, दीपक आदि उपस्थित रहे

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र