Translate

Thursday, June 28, 2018

प्रतिबंधित फैक्ट्री पर छापा, 10 लाख का केसरिया पान मसाला और तंबाकू जब्त

आगरा।। शहर के बीचों बीच सालों से प्रतिबंधित गुटखा (तंबाकू मिश्रित पान मसाला) बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा। करीब 10 लाख का केसरिया पान मसाला और तंबाकू जब्त की गई है। साथ ही सुपारी, केसरिया मसाला और तंबाकू सहित सात सैंपल लिए गए हैं। फैक्ट्री को सील कर दिया है। सहायक आयुक्त खाद्य अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद भारत सुपारी भंडार, कचौरा बाजार बेलनगंज में छापा मारा गया। फैक्ट्री में प्रतिबंधित तंबाकू मिश्रित केसरिया पान मसाला बनाया जा रहा था। इसे पुराने तरीके से पान मसाले में तंबाकू मिलाकर तैयार किया जा रहा था। यहां सुपारी, केसरिया मसाला और पिसी हुई तंबाकू सहित सात सैंपल लिए गए हैं। 10 लाख का पान मसाला और उसे बनाने में इस्तेमाल हो रही तंबाकू को सील किया गया है। फैक्ट्री के संचालक भरत कुमार द्वारा सुपारी तैयार करने के लिए फैक्ट्री का लाइसेंस लिया था। कार्रवाई के दौरान जिला अभिहित अधिकारी श्वेता सैनी, पंकज वर्मा, गुंजन शर्मा, पूनम, जगवीर, निशिकांत, जितेंद्र, त्रिभुवन, अजीत आदि मौजूद रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनबाड़ी संगठन भावल खेड़ा द्वारा कलेक्ट्रेट गेट पर भीषण गर्मी से ग्रस्त लोगों को पिलाया गया शरबत

शाहजहांपुर।। ज्येष्ठ महा के समापन एवं अंतिम मंगलवार के शुभ अवसर पर भावल खेड़ा आंगनवाड़ी संगठन द्वारा कलेक्ट्रेट गेट पर भीषण गर्मी से ग्रस्त लोगों को शरबत पिलाकर प्रणय लाभ अर्जित किया गया इस शुभ अवसर पर रजनी मिश्रा, मन्सा देवी , कमलेश ,किरन, विनीता, सरोज,शिवा,ओम, उपेन्द्र नाथ मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी नगरपालिका मस्त जनता त्रस्त,नहीं होती सफाई वन्द पड़े नाले

लखीमपुर खीरी।। बारिश में फिर इस वर्ष भी जलभराव से जूझेंगे मोहम्मदी के बाशिंदे,कई सालों से नगर मे नालों के पानी की निकास की समस्या वनी हुई है परन्तु नगरपालिका मोहम्मदी पानी निकास की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं करवा पा रही है नाला सफाई का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है जिस से मोहम्मदी के बाशिंदों को अभी से चिंता सताने लगी है नगरपालिका का बारिश से पहले नालों कि सफाई का वादा था कस्बे में गंदगी की भरमार है फागिंग भी नही कराई गई है सफाई अभियान तो चल रहे हैं लेकिन कस्बे में सफाई सिर्फ कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही दिखाई देती है नाले-नालियां गंदगी से लबालब भरे हुए हैं नालियों की क्रॉसिंग भी क्षतिग्रस्त है अगर स्थित यही रही तो बारिश होने पर पूरा कस्बा जलमग्न हो जाएगा।एक ओर जहां प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान को लेकर तमाम तरह के प्रयास किए जाने के दावे हो रहे वहीं दूसरी ओर कस्बे के कई स्थानों पर कचरे व गंदगी से पटे नाले व छतिग्रस्त नालियों सहित कूड़े के ढेर मुंह चिढ़ा रहे हैं. अगर बात की जाए बारिश के मौसम की तैयारियों को लेकर संजीदा होने की। तो यहां व्यवस्था भगवान भरोसे पर ही है। ज्ञात हो कि नगर के तमाम मोहल्लों में थोड़ी सी बर्षा होने पर सड़को,घरों व दुकानों में कई फिट तक पानी भर जाता है जिस से जनता वड़ी मुसीवत में फस जाती है !

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आईरा प्रेस क्लब की मासिक बैठक पालिका परिषद में हुई संपन्न हुई

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। आईरा प्रेस क्लब की मासिक बैठक नगर पालिका परिषद वातानुकूलित सभागार में वरिष्ठ पत्रकार मुजीब अहमद सिद्दीकी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आईरा प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवम राठौर उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकारों ने एक प्रेस क्लब भवन निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर बात रखी जिसमें सर्वसम्मत से सहमति जताई गई। इस बात को लेकर अध्यक्ष शिवम राठौर ने जल्द ही जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वार्ता करने की बात कही संगठन मजबूती को लेकर प्रमुखता से बात की गई वही पत्रकार हित के लिए दर्जनों बिंदुओं पर बैठकर चर्चा हुई इस मौके पर आशीष कटियार सोनू योगेश श्रीवास्तव दिनेश सुमन श्री महेश श्रीवास्तव डॉक्टर खान मोहम्मद इलियास गौरव मल्होत्रा रवि उल्ला लियाकत उर्फ शावेज राहुल राठौर ओपी मोर्य बख्शीश सिंह रियासत अली आकाश सैनी रुपेश राठौर सुखदीप सिंह संजय राठौर यशराज सिंह अमित कुशवाहा सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धौराहरा सांसद रेखा वर्मा के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड़ जामकर विरोध जताया

लखीमपुर खीरी।। धौराहरा सांसद रेखा वर्मा के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड़ जामकर विरोध जताया । मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में रोड को खाली कराया ।मौके पर पहुंचे नायब तहसील दार ओ 0पी0 मिश्रा को ज्ञापन सौंपा ।खुद को भारतीय जनता पार्टी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा बताने वाले युवाओं ने शनिवार को धौरहरा लोकसभा सीट की भाजपा सांसद के खिलाफ मोहम्मदी में जमकर प्रदर्शन किया। इन युवकों ने गोला मोहम्मदी रोड जाम कर दिया और सांसद रेखा वर्मा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। भाजपा सांसद के खिलाफ हो रहे इस प्रदर्शन ने प्रशासन की नींद उड़ा दी। आनन-फानन में पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा और लाठियां फटकार कर लड़कों को मौके से हटाया।भाजपा सांसद रेखा वर्मा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर भाजपा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े प्रशांत द्विवेदी नाम के युवक की अगुवाई में तमाम युवकों ने मोहम्मदी में जोरदार प्रदर्शन किया। इन युवकों का कहना था कि भाजपा सांसद रेखा वर्मा ने अपने चार साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया है। कई बार ज्ञापन देने के बाद भी न सड़क पर ध्यान दिया और ना ही पुल-पुलिया ही देखे। इन लड़कों ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सांसद के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया था। बावजूद इसके प्रशासन इस से बेखबर रहा। शनिवार को युवक सड़क पर उतर आए। इन लड़कों ने गोला मोहम्मदी रोड जाम कर दिया और सांसद के खिलाफ नारे लगाए। हालांकि, लड़कों ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और उनकी पार्टी और संगठन में पूरी आस्था है, लेकिन दोबारा सांसद ने अपनी वादा खिलाफी से उन को आहत किया है। प्रदर्शन, रोड जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़कों को तितर-बितर कर दिया, लेकिन इससे भाजपा के अंदर नया भूचाल खड़ा हो गया है। सांसद रेखा वर्मा का कहना कि मैं तो दिल्ली मे हूँ मुझे नहीं पता विरोध प्रदर्शन के बारे मे ,ज्यादा तर मै क्षेत्र में ही रहती हूं।विकास में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी है।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शौचालय निर्माण कार्य की देखरेख सफाई कर्मियों के द्वारा की जानी है : एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई

लखीमपुर खीरी।। जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड मोहम्मदी के सभागार में सफाई कर्मियों की एक बैठक एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई के द्वारा ली गई जिसमें उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण कार्य की देखरेख सफाई कर्मियों के द्वारा की जानी है इसके लिए मानक का विशेष ध्यान रखना है मानक के विपरीत शौचालय निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए जो गांव ओडीएफ अभी नहीं हो पाए हैं उनको जल्द ही ओडीएफ बनाया जाना है आप सभी की यह जिम्मेदारी है कि शौचालय निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की हिला हवाली ना होने पाए।इस बैठक मे  सफाई कर्मचारी महिलाओं व पुरुषों की संख्या लगभग तीन दर्जन से अधिक रही ।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिक्रमण को लेकर एएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया नगर भ्रमण

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।अतिक्रमण को लेकर नगर में एएसपी घनश्याम चौरसिया  सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने चिन्हित जगहों पर जाकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए अपने आप अतिक्रमण हटाने की बात कही। अधिकारियों ने साफ अतिक्रमणकारियों को बताया अगर शाम तक पूरा अतिक्रमण आप सभी ने नहीं हटाया तो बलपूर्वक अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। शाहजहांपुर गोला मार्ग पर रोड से 10 फीट दोनों तरफ किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा। नगर क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा नहीं होगी प्रेशर हार नहीं बजाएं को लेकर फ्लेक्स व पंपलेट भी वितरण कराए गए। अतिक्रमण हटाने के बाद अगर अतिक्रमण किया गया तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।किसी भी प्रकार की कोई भी सिफारिश नहीं मानी जाएगी। नगर में एसडीएम बी0डी0 वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज जे पी यादव अधिशासी अधिकारी आर के राय दल बल के साथ नगर में भ्रमण किया।प्रशासनिक अधिकारियों को देख नगर के अतिक्रमणकारियों ने देख कर ही अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले कुछ दुकानदारों को रोककर वहां अतिक्रमण न होने से दुकानदारों को कैसे हो लाभ इस विषय पर चर्चा की एक्सीडेंट जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी दुकानदारों से बात की गई भीड़भाड़ वाले अधिक क्षेत्रों में वनवे का सिस्टम लागू जल्द से जल्द कराए जाने को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद ने कोतवाली निरीक्षक को निर्देश दिए।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत व्यवस्था जल्द ठीक न हुई तो सत्ता का विधायक चौराहे पर धरने में बैठेगा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।विद्युत व्यवस्था ठीक न होने के कारणवश क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने आवश्यक बैठक तहसील सभागार में की। जिसमें विद्युत विभाग एसडीओ संजय कुमार जेई मनीष गौड़ अकमल से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक न होने का कारण पूछा।तो बताया मुझे शासन की मंशा के अनुरूप जनता के लिए बिजली अगर न दी गई तो यहीं सत्ता का विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह चौराहे पर धरना देने के लिए बाध्य होगा।यह सुन कर विभाग के कर्मचारी दंग रह गए एसडीएम बी डी वर्मा तत्काल व्यवस्था ठीक करने की बात कही।एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था ठीक कर लीजिए।ग्रामीण बस्तियों को 2 से 3 घंटे लाइट मिलना मुश्किल है। आखिर क्या कारण है।क्षेत्र में दो मोटर का कनेक्शन है। लोग चार मोटर चला रहे हैं।आप टीम गठन कर जल्द निरीक्षण करिए लो वोल्टेज की समस्या से निजात क्षेत्र की जनता को मिलना चाहिए। अगर यह सब संभव नहीं है।तो आप कार्रवाई के लिए तैयार हो जाइए एसडीओ आपके बर्बर जेई आर के वर्मा के निरंतर शिकायत धन उगाही की मिल रही है।हमारी सरकार हर मामले में पारदर्शिता का कार्य कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आपका जेई आपके विभाग का नाम बदनाम कर रहा है।ऐसे कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करें।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विवेक शुक्ला युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी अतुल रस्तोगी शिवम राठौर आनंद गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज आसाराम सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आशीर्वाद चाइल्ड डिफेंस टीम के गठन को एक महीना पूरा होने के उपलक्ष में कार्यक्रम आओ मिलकर कहें Stop- no more molestation का आयोजन किया गया

आगरा।। आशीर्वाद चाइल्ड डिफेंस टीम के गठन को एक महीना पूरा होने के उपलक्ष में कार्यक्रम आओ मिलकर कहें Stop- no more molestation का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.पी. ग्रामीण (पश्चिम) डॉo अखिलेश नारायण सिंह जी ने मां सरस्वती के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, सोसाइटी के सचिव एवं संस्थापक तुषा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर में आए दिन हो रही बच्चों के साथ तमाम तरह की घटनाएं को लेकर था, जो कि समाज में कार्य कर रही तमाम संस्थाओं के लिए एक अहम मुद्दा है,डिफेंस टीम का एक महीने के अंदर 6 बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए पूरा सहयोग रहा है, टीम द्वारा जल्दी शहर में जगह-जगह अभियान को डिफेंस के कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे ताकि बच्चे अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहना सीखेंl  कार्यक्रम में आगरा शहर की तमाम संस्थाओं ने भागीदारी की और इस मुद्दे को लेकर अपने विचार रखें,नितेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।राजकुमार उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.पी (ग्रामीण) डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह जी ने आशीर्वाद चाइल्ड डिफेंस के कामो की सराहना की एवं अपने सहयोग का वादा भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ संगीता मल्होत्रा,वत्सला प्रभाकर,प्रांजल वशिष्ठ, गोपाल,विवेक रायजादा,अभिलाषा,नितिन, अरविंद,भूमि,विपिन श्रीवास्तव, एकता जैन, अनिल जैन,सुनील छत्रपाल,नितिन जोहरी, दीपक हिमांशु, आलोक, विशाल शर्मा, अरुण शर्मा आदि उपस्थित रहेl

आगरा से कान्हा बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व विधायक स्वर्गीय रामकिशन ददाजू की प्रथम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 30 जून को

फिरोजाबाद।।भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में 30 जून शनिवार दोपहर 2:30 बजे श्री रामचंद्र पालीवाल हॉल, गांधी पार्क फिरोजाबाद में  पूर्व विधायक स्वर्गीय रामकिशन ददाजू की प्रथम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा सुरेश खन्ना (नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) तथा अति विशिष्ट अतिथि मा  प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल (पशुधन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) एवं विशिष्ट अतिथि ठाकुर जयवीर सिंह (पूर्व मंत्री), मा डॉ मुकेश वर्मा (विधायक शिकोहाबाद), मा  रामगोपाल पप्पू लोधी (विधायक जसराना), मा सुश्री नूतन राठौर (महापौर फिरोजाबाद), मा अमोल यादव (जिला पंचायत अध्यक्ष), वी एल वर्मा (जिलाध्यक्ष), व कन्हैया लाल गुप्ता (महानगर अध्यक्ष) को प्रमुख रूप से आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र बौहरे, अनिल उपाध्याय, सतीश एवं मनोज हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र