Translate

Saturday, April 28, 2018

कानपुर-उद्योग बन्धु बैठक सम्पन्न

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। आज शहर कानपुर के उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गयी। जिसमे कई  सालो से पुराने मामलों का निस्तारण आज हुआ। इसका प्रमाण यह है कि समस्त विभागो ने उधमियों की निरन्तर मिलने वाली समस्याओं का निस्तारण गम्भीरता के साथ कर रहे है । जिस कारण आज की बैठक में 90 प्रतिशत समस्याओ का निस्तारण हुआ । जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही कानपुर नगर में छोटी व बड़ी हवाई उड़ान की सौगात नगर वासियों को मिलने वाली है एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार हो गया है।

कृष्णा विनायक फडके की याद मे बच्चो को बटे कापी पेन्सिल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र               कानपुर। आचार्य क्रिष्ण विनायक फडके को काफी सम्मान के साथ याद किया गया। बाल संघ के जगदम्बा प्रसाद बाजपेयी ने नौबस्ता स्थित सी आर सी कार्यालय प्रागण मे आयोजित कार्यक्रम मे पचास से अधिक बच्चो को कापी पेन्सिल अन्य उपयोगी वस्तुए वितरण किये।सत्यनारायण नावटिया ने फडके के जीवनी पर प्रकाश डाला दयाशंकर सैनी,सीमा दीक्षित,कल्पना गुप्ता, रीता मौजूद थे संचालन कमल कान्त तिवारी ने किया।

सुन्दरीकरण घाट विस्तार , मारी जा रही निरीह मछलियाँ

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र                    
कानपुर  ।यह कैसा है विकाश कि तकनिकी कारण जता लाखो छोटी बडी मछलियों की हत्या ब्रह्मवर्त जैसे तीर्थ मे सरकारी तौर पर करवाई जा रही है। बताते चले  बिठूर के गंगा घाटों पर नमामि गंगे के तहत चल रहे गंगा घाटों के सुंदरीकरण का कार्य तो चल रहा है।पर कार्य के किये जाने को लेकर ठेकेदार द्वारा पंपिंग सेट लगाकर सीता घाट का जल निकाला गया। जिसमें हजारों छोटी मछलियां मारी गयी। ठेकेदार के लापरवाही के चलते हजारों जीवो की हुई हत्या वहीं पर गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों मैं रोष देखने को मिला । सदस्यों का कहना है अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सुंदरीकरण कार्य में हो रही धांधली । इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा, कल्लू मिश्रा, चीनू दिक्षित, मोहित आदि  ने कहा ठेकेदार कोई दूसरा तरीका अपना चाहिये ताकि जल जीवो का संरक्षण भी हो सके।

चोरों ने शोप का ताला तोड़ पुलिस को चेताया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  चौबेपुर बेलारोड क्रासिंग निकट श्री राधे इंटरप्राइजेज' मोबाइल शॉप' में चोरों ने ताला काट कर लाखो का माल पार कर दिया। बताते चले लगभग दो माह पूर्व बेलारोड स्थित दीक्षा कम्युनिकेशन में भी इसी प्रकार हुई थी चोरी। समझने वाली बात यह है कि चोर अब तक मोबाइल शाप को ही अपना शिकार बनाते आए है सूत्रो की माने तो अगला शिकार कौनसी शाप होगी कहा नही जा सकता है। फिलहाल यह कह सकते है कि पुलिस द्वारा पिछली चोरी को गंभीरता से न लेने के कारण हुई पुनरावृत्ति।

स्वायड टीम ने बरामद की करीना,मस्ती,माधुरी के स्टीकर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। एसएसपी कानपुर की स्क्वाड टीम को मिली बड़ी सफलता। घाटमपुर थाना क्षेत्र से आवागमन के वक्त पकड़ी गई नकली अवैध शराब फैक्ट्री  का माल । बनी व अधबनी शराब लगभग 120 पेटी  6 से 7000  खाली बोतलें 20 से 25000 ढक्कन माधुरी ,मस्ती व करीना नाम के स्टिकर व सील  मशीन । एक गाड़ी पिकअप और एक मोटरसाइकिल बरामद की स्क्वाट टीम प्रभारी दिनेश यादव, त्रदीप यादव, इसरार आलम व अन्य  अपने इस कार्यकुशलता के लिए बधाई के पात्र हैं।कहते है सेनानायक कुशल नेत्रित्व करता है तो सेना कभी असफल नही होती।

35 वर्षीय युवक के गोली लगने से मौके पर मौत

आगरा। थाना एत्मादपुर के गांव बास बादाम में एक युवक में गोली लगने के बाद हड़कंप मच गया। युवक की गोली लगते ही मौके पर मौत हो गई। गोली मारने का आरोप गांव के ही युवकों पर परिजनों ने लगाया है। घटना करीब शाम 5 बजे की है। जब गांव बास बादाम निवासी सुभाष उम्र करीब 35 वर्ष गांव के बाहर शौच के लिए आया था। कुछ साथियों के साथ बाइक पर आए गांव के ही युवक ने तावड़ तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी। जिसमें एक गोली सुभाष के सर में लगी और दूसरी उसके पेट में जा लगी। गोली लगते ही सुभाष जमीन पर गिर पड़ा जब तक कोई कुछ समझ पाता आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद गांव में पुलिस का जमावड़ा शुरू हो गया। खंदौली व एत्मादपुर थाने की पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया और बॉडी को कब्जे में ले लिया। युवक के परिजनों की माने तो सुभाष की हत्या पुरानी जमीनी रंजिश के चलते की गई है। एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण भी मौके पर पहुच गए।क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर के मुताबिक सोच के लिए आए युवक पर दो बाइक सवार 5 लोगों ने गोलियां चलाई जिसमें एक गोली युवक की कनपटी और एक सीने पर लगी है जिस की मौके पर मौत हो गई है।बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है। डॉग स्क्याड को मौके पर बुलाया गया है। कार्रवाई की आएगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवती की हत्या करने के बाद खुद को गोली से उड़ाया

आगरा। ताजनगरी में एक अधेड़ ने युवती के गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली से उड़ा दिया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे, तो देखा कि दोनों के शव बिस्तर पर पड़े हुए हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मामला थाना सिकन्दरा क्षेत्र स्थित रुनकता कस्बे का है। सिकंदरा के गांव लखनपुर निवासी राजेंद्र सिंह (उम्र 46) रुनकता कस्बा स्थिति अलीम के मकान में तीन महीने से किराय पर रह रहा था। राजेंद्र की पत्‍‌नी और बच्चे गांव में ही रहते हैं। कस्बा वालों के मुताबिक गुरुवार रात को राजेन्द्र एक युवती को अपने साथ कमरे पर लेकर आया था। आधी रात को किसी समय राजेंद्र ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फिर खुद को भी गोली मारकर खुदकशी कर ली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है। 

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छात्र पर डंडो का कहर, शिक्षक की क्रूरता

आगरा। छठवीं क्लास के छात्र पर शिक्षक का कहर जमकर टूटा है। शरीर पर डंडों के निशान आरोपी शिक्षक की बर्बरता को साफ दर्शा रहे हैं। मामला सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड का है।देवरी रोड पर पंचशील इंटर कॉलेज स्थित है।पीड़ित छात्र और उसके परिजनों की अगर बात मानी जाए तो छठवीं क्लास में पढ़ने वाला पीड़ित छात्र निखिल रोजाना की तरह स्कूल गया। स्कूल में शिक्षक से बिना पूछताछ किए उसने पानी की बोतल से पानी पिया। बस शायद यही अपराध हुआ कि उसके शरीर पर शिक्षक का कहर टूटा। जमकर डंडों की बरसात हुई। बेरहमी से पीटा गया। यहां तक कि पीड़ित छात्र ने कक्षा में ही बेहोश हो गया। घटना की जानकारी पीड़ित छात्र ने परिजनों को दी।आक्रोशित परिजनों ने एसएसपी आगरा को ऑनलाइन शिकायत की। पीड़ित छात्र का मेडिकल करा लिया गया और परिजन आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। आरोपी शिक्षक का नाम दिलीप कुमार सैनी बताया गया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मेडिकल जरूर करा लिया है मगर शिक्षक के खिलाफ कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं हुई है। जिसको लेकर परिजनों में तीखा आक्रोश है। इलाकाई पुलिस पर आरोप लगाते हुए परिजन जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक से मुलाकात करेंगे और आरोपी शिक्षक दिलीप कुमार सैनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे। यह कोई पहला मामला नहीं है जब एक स्कूल के शिक्षक का कहर एक छात्र पर टूटा हो। इससे पूर्व में भी तमाम घटनाएं सामने आई है। पीड़ित छात्र निखिल के शरीर पर डंडो के निशान शिक्षक दिलीप कुमार सैनी की क्रूरता को साफ दर्शा रहे हैं ऐसा लग रहा है। इस लग रहा है कि मानो छात्र पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया हो। अब देखना होगा कि दिलीप कुमार सैनी शिक्षक पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नौकरी की तलाश में निकला युवक लापता, परिजनों को अनहोनी की आंशका

आगरा। सदर थाना क्षेत्र की रोहता में रहने वाला रामप्रकाश 22 अप्रैल से लापता है। 23 वर्षीय पुत्र के लापता हो जाने से रामप्रकाश के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। लगातार परिवार अपने पुत्र रामप्रकाश की तलाश में जुटा हुआ है लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी रामप्रकाश की कोई खबर नहीं लग पाई है। पीड़ित परिवार ने अपने पुत्र के लापता होने की जानकारी पुलिस को कर दी है और इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग उठाई है। बताया जाता है कि रामप्रकाश बेरोजगार था और नौकरी की तलाश में लगा हुआ था। 23 वर्षीय पुत्र के घर वापस न लौटने से रामप्रकाश की माँ पूरी तरह से टूट गयी है। रामप्रकाश की माँ का कहना था कि पुत्र 22 अप्रैल को नौकरी की तलाश के लिए संजय पैलेस की कहकर निकला था लेकिन उस दिन से वापस घर नहीं लौटा। रामप्रकाश की माँ को डर है कि कोई अनहोनी ना हो गयी हो। रामप्रकाश के पिता का कहना था कि बेटा काफी दिनों से नौकरी की तलाश कर रहा था और इसी सिलसिले में वो संजय पैलेस गया था। पिता का कहना है कि सभी स्टेशन बस स्टैंड और तमाम जगह देख लिया लेकिन रामप्रकाश का कोई पता नहीं लगा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गाडी मे गैंगरेप, जेबरात लूटे आरोपी फरार मुकदमा दर्ज 

आगरा ।। जनपद में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हर रोज किसी न किसी जगह पर बच्ची युवती महिलाओं के साथ रेप जैसी घटनाएं निकलकर सामने आ रही हैं कुछ घटनाओं में तो अपने ही रिश्तो को कलंकित करने में लगे हुए हैं लेकिन घटनाओं के कारण समाज दूषित होता जा रहा है जिधर देखो उधर दुष्कर्म ही दुष्कर्म की खबरें दिखाई दे रही है कुछ घटनाएं तो पुलिस राजीनामा करा कर खत्म कर देती है लेकिन कुछ घटनाएं उजागर हो जाती हैं थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में लगातार कई मामले होते चले जा रहे हैं सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली महिला के साथ गाड़ी में बलात्कार और उसके बाद लूटपाट कर उसे रास्ते में फेंक दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन आरोपी अभी भी फरार है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र