Translate

Monday, November 13, 2017

भारी भरकम लाव लश्कर के साथ अर्चना सोनकर ने करवाया नामांकन



रायबरेली।।भारी भरकम लाव लश्कर के साथ रायबरेली से नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की महिला जिलाध्यक्ष अर्चना सोनकर का ढोल नगाड़ों के साथ करवाया गया नामांकन और साथ में भारती पाणडेय जी मध्य जोन यूपी अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रवि तिवारी, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष समरजीत सिंह, राम हर्ष ,गंगा प्रसाद सोनी सहित भारी संख्या पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र



युवक की लाश झाड़ियों मे मिलने से मचा हड़कंप

युवक की लाश झाड़ियों मे मिलने से मचा हड़कंप

महराजगंज,रायबरेली। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मोन गांव में स्थित बाबा वोरीदास के स्थान के समीप झाड़ियों में एक 22 वर्ष के युवक की लाश मिलने पर गांव में हड़कम्प सा  मच गया मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी तो मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी व कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने छानबीन शुरू की परन्तु ये शव की शिनाख्त नही हो सकी व्यक्ति कहाँ  का है पता नही चल सका ग्रामीणों का कहना है कि इस लाश को बाहर से लाकर यहा की झाड़ियों में फेक दिया गया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, November 11, 2017

पुलिस प्रशासन थाना सदर बाजार द्वारा की जा रही विवेचना से एक बार फिर सवालो के घेरे में थाना सदर बाजार

शाहजहाँपुर।।पुलिस प्रशासन थाना सदर बाजार द्वारा की जा रही विवेचना से एक बार फिर सवालो के घेरे में।बताते चले अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक को लगभग 18 माह से महिला व उसके परिवार और सहियोगियो द्वारा बराबर प्रताड़ित किया जा रहा है परंतु जिसकी सूचना थाना सदर बाजार और जिले के उच्याधिकारियो के साथ साथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस महानिदेशक,अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं)लखनऊ को लिखित शिकायती पत्र प्रेषित किये गए और तो और जनशुनवाई पोर्टल पे भी शिकायत की गई परन्तु कार्यवाही के नाम पर शून्य ही मिला। अत्याधिक परेशान होने के बाद कोर्ट की शरण ली और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण अपराध संख्या 3989 में एफआईआर 499, 506, 504, 323,66(a)b में दर्ज हुई ।सबसे गम्भीर और चौकाने वाली बात यह है कि हर बार पीड़ित को थाने जांच के नाम पर बुलाकर परेशान किया गया और आज तक न गवाहों के बयान लिए और न ही घटना स्थल पर जाकर पूछताछ की । पीड़ित के बयान के आधार पर मनमानी विवेचना उच्याधिकारियो को प्रेषित की जाती रही। यह है शाहजहाँपुर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली ।पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2014 में गलरिंग पब्लिक स्कूल निकट अटसलिया फाटक शाहजहांपुर में 2 माह तक शिक्षण कार्य किया और स्कूल में विपक्षी महिला काउंसलिंग के पद पर कार्य करती थी उसी अवधि में महिला से जान पहचान हो गई और महिला का पीड़ित के घर पर आना जाना शुरु हो गया उसके बाद महिला HDFC बैंक की अनुषांगिक शाखा hbl  विकासपुरी बुढेला गांव दिल्ली तथा ADFC राजौरी गार्डन दिल्ली में काम करने लगी परंतु फोन से संपर्क होता रहा इसी दौरान महिला ने विवाह करने का दबाव बनाया और पीड़ित द्वारा मना करने पर महिला पीड़ित को ब्लैकमेल करने लगी तथा 7 जुलाई 2016 की सुबह को महिला ने पीड़ित के घर आकर कुछ 15-20 गोलिया खा कर जहर खाने का नाटक किया जिसको मोहल्ले वालों ने देखा ,जो चश्मदीद गवाह है उसके बाद 11 जुलाई को मोहल्ले में आकर गली गलौज की । जब पीड़ित ने महिला के पिता को बुलाने की बात कही तो महिला तरह तरह की गलियां देकर चली गयी उसके बाद राष्ट्रीय अपराध खुपिया बल आर जेड एफ निकट बंगाली क्लीनिक राजनगर पार्ट 2 पालम कॉलोनी नई दिल्ली से जांच के नाम पर परेशान किया जाने लगा पीड़ित और पीड़ित के मित्र को। उसके बाद धमकी बारे फोन आने लगे जिसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से की गई परन्तु पीड़ित के साथ समस्या का समाधान नही हुआ।उसके बाद पीड़ित के यहाँ महिला और उसके सहियोगियो ने बराबर आकर डरना और धमकाना शुरू किया यहाँ तक कि 27 दिसम्बर को महिला ने पीड़ित के घर आकर पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इसी समय के दौरान फेसबुक और व्हाटसअप पर पीड़ित के फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक और अश्लील भरे शब्दो का प्रयोग करते हुए तमाम फर्जी आई डी बनाकर पोस्ट की गई जिसमें पीड़ित की बहन के नाम से भी आईडी बनाकर कई पोस्ट की गई।जिससे पीड़ित की बहन के परिवार में विवाद हुआ जिसका मामला थाना सदर बाजार में दर्ज हुआ । उसके बाद महिला के पिता ने पीड़ित को चाचा स्वीट्स एसपी कालेज रोड पर शाम के वक्त पकड़ कर मरने तोड़ने लगे तभी पीड़ित के साथियों ने बीच वचाब किया जो चश्मदीद गवाह है ।जबकि पीड़ित के द्वारा हर घटना की जानकारी हर उच्याधिकारियो को लिखित शिकायती पत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भी दी गयी। परन्तु थाना सदर बाजार में विपिन शुक्ला ,राजवीर, और fir के बाद केके शर्मा जी ने विवेचना की परन्तु आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही हुई क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी और व्हाटसअप पर लड़की द्वारा बताया गया कि विपिन शुक्ला लड़की के भाई है। इसलिए हर बार पीड़ित को क्लीन चिट देकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है । अवगत कराते चले महिला के द्वारा 2014 में किसी अन्य लड़को के ऊपर विकासपुरी दिल्ली में एक ncr दर्ज कराई थी जो ब्लैक मेल और छेड़छाड़ का साइबर का मामला था। दूसरा सितम्बर 2014 में दिल्ली नजफगढ़ के झावला थाने ने यूट्यूब पर अश्लील फ़िल्म का मामला दिल्ली के राजू , किशोर व अन्य के नाम महिला ने दर्ज कराया था उसके बाद 18/ 8/ 15 डाबरी दिल्ली में एक प्रोपर्टी डीलर के खिलाफ फोन पर अश्लील मैसेज व गाली गलौज और धमकियों की ncr नाम बदल कर दर्ज कराई । तथा साथ ही महिला सहयोगी राष्ट्रीय अपराध खुफिया बल के दो सदस्यों के खिलाफ शाहजहाँपुर न्ययालय में अपराध संख्या 1245/14 मुकदमा चल रहा है । जबकि कई सारे सबूत और गवाह महिला और उसके सहयोगियों को आरोपी सिद्ध करते है लेकिन इसबार भी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार ने आरोपियों को अपराध करने के लिए क्लीन चिट दे दी। ये है पुलिस की निष्पक्ष जांच ।अवगत करा दे दोनों आरोपी मूल रूप से आदर्श नगर कॉलोनी गली नंबर 1 माल गोदाम रोजा शाहजहाँपुर के है

सम्पादक
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, November 10, 2017

फ़िल्म पहल की कहानी सीधे दिल पर चोट करती है

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िल्म जगत । मुम्बई।।सामाजिक असमानता के बीच अंतर्द्वन्द करते एक निम्न वर्गीय समुदाय की व्यथा है फिल्म पहल । इस फिल्म की विशेषता यही कि यह किसी भी दृष्टिकोण से काल्पनिक होने का अहसास नहीं कराती अपितु फिल्म की पूरी दृश्यावली दर्शकों को उस ग्रामीण परिवेश में भ्रमण कराती है जिससे अधिकांश लोग परिचित रहे हैं । यह परिवेश भी जीवन के नित संघर्ष से परिपूर्ण है  । जीवन बचाने की जद्दोजहद के साथ साथ आपसी रिश्तों को बनाये रखने का संघर्ष भी है । पहल की कहानी सीधे दिल पर चोट करती है। फिल्म की बेहतरीन कथावस्तु के साथ ही शशक्त पटकथा फिल्म को और भी रोचकता प्रदान करती है । एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन के बैनर तले निर्मित पहल इस बैनर की पहली फिल्म है । मुख्य नायक के रूप में राजशेखर साहनी की भी यह फिल्म है । कुछ कलाकार को छोड़कर अधिकांश कलाकार  इस फिल्म से पहली बार फिल्मी दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं । मगर  फिल्म की नवीनता तमाम फिल्मी फार्मूलो को नजरअंदाज करके बनाये गई उसकी कहानी है । पहल के निर्देशक संजय आर  निषाद कहते है कि हमारी टीम एक बेहतरीन फिल्म भारतीय सिनेमा को देने जा रही है । हमने लीक से हटकर फिल्म बनाई है । यह फिल्म दर्शको को सोचने पर विवश करेगी । यह फिल्म व्यवस्था पर सवालिया निशान नहीं लगाती बल्कि व्यवस्था के समक्ष एक वर्ग / व्यक्ति तक का पक्ष रखती है । फिल्म के निर्माता रामसूरत बिंद  भी पहल को लेकर उत्साहित है । वह कहते हैं कि जिस परिवेश पर हम एक अच्छी फिल्म बनाना चाहते थे फिल्म के लेखक सुरेश कुमार एकलव्य ने उसे बहुत सुन्दर तरीके से लिखा है ।फिल्म  के जनवरी माह तक रिलीज होने की संभावना है । फिलहाल पहल के प्रमोशन और ट्रेलर की तैयारी जोर-शोर से चल रही है । निर्माता निर्देशक इसे देश की अधिकतम स्क्रीन पर प्रदर्शित करने की योजना पर काम कर रहे हैं । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहल भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित होगी।

( प्रस्तुति -  अनामिका छाजैण )

Thursday, November 9, 2017

अपना दल ने घोषित किया पवन सोनकर को चेयरमैन प्रत्याशी

रायबरेली। सरदार बल्लभभाई पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष मान सिंह पटेल ने स्थानीय रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि देश के अंदर बड़े पैमाने पर पटेलों का दमन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात में हजारों नौजवान पटेलों को मौत के घाट उतार दिया गया। अकेले गुजरात में 12000 से अधिक पटेलों पर संगीन आरोप लगाकर फंसाया गया है। इसके बाद भी मोदी सरकार सरदार पटेल के वंशजों को जुमला सुनाकर वोट हथियाने की फिराक में है,जिसे हम रोकने का प्रयास कर रहे हैं। अपना दल के प्रान्ंतीय नेता हाफिज मोहम्मद मोबीन ने योगी सरकार की वादाखिलाफी पर तंज कसा और कहा कि न रोटी, न रोजगार, न अॅाक्सीजन, न दबंगों पर लगाम, न थानों पर पीडि़तों की सुनवाई सिर्फ जुमलों की बौछार।प्रेस वार्ता के दौरान मंडल पदाधिकारी राजा घोसी ने कहा कि योगी सरकार में ऑक्सीजन के अभाव में लगातार हो रही नौनिहाल की मृत्यु पर इन के स्वास्थ्य मंत्री पर हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान परेशान है, युवा बेरोजगार चौराहे पर खड़ा है, व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं, और यह सरकार सरकारी खजाने का पैसा अपनी पार्टी में जनाधार बढ़ाने में लगा रही है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ दल बहादुर पटेल युवा महामंत्री हमदान अहमद ने आज अपना दल नगर पालिका परिषद में चेयरमैन प्रत्याशी हेतु श्रीमती पवन सोनकर के नाम का ऐलान कर प्रेस से परिचय कराते हुए बताया कि इनके पति अश्वनी सोनकर 1 वर्ष से दल में व्यापार मंच का काम देख रहे हैं जिन्हें अपना दल प्रत्याशी के तौर पर देख रहा था परंतु महिला सीट होने के नाते उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पवन सोनकर को प्रत्याशी बना कर सोनकर समाज का मुख्य धारा में लाने का कार्य अपना दल ने किया है। प्रेस वार्ता में अपना दल द्वारा घोषित प्रत्याशी श्रीमती पवन सोनकर ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास मुझे पर जताया है उस पर पूरी तरह खरी उतरने का प्रयास करुंगी। उन्होंने कहा कि यदि नगर के मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो शहर की बदहाल सड़कें जल निकासी की समस्या पीने का पानी रोड लाइट सीवर व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का मुख्य प्रयास होगा। इस अवसर पर रमाकांत पटेल सदर विधानसभा अध्यक्ष अमृत लाल पटेल, मथुरा प्रसाद पटेल,  चौधरी संतोख सिंह, सूरजभान विश्वकर्मा,  विजय प्रकाश पटेल, रंजीत पटेल, राकेश पटेल,श्रवण कुमार पटेल, रामबरन सविता,आर पी चौधरी, देव नाथ पासवान,सतीश कटियार,सुशील कुमार धनगर मीडिया सचिव आदि मौजूद रहें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दवा-इलाज के नाम पर कर रहे हैं मनमानी वसूली

रायबरेली । जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और स्वास्थय विभाग की लापरवाही से झोला छाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है, जो बंगाल के फर्जी और अजीबो गरीब डिग्री के नाम पर मेडिकल स्टोर से कम कीमत की दवाई ले जाकर ग्रामीणों का इलाज कर मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि इन डॉक्टरों के पास ना तो दवा बेचने का अधिकार है और ना ही इनके पास इलाज करने की डिग्री, पर इसके बाद भी वे मरीजो की जान  से खिलवाड करते हुए उनका इलाज कर लूट मचा रहे हैं। जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का कहर इस तरह जारी है कि वहां पर झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गरीब जनता को सरेआम लूटा जा रहा है। वही ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन झोलाछाप डॉक्टरों से अनजान है। जागरूक ग्रामीणों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर लेते हैं जिनके खिलाफ शिकायत की जाती है। फिर ये अधिकारी इन झोला छाप डाक्टरों से महीने की वसूली करते हैं जिस कारण यह छोला छाप डॉक्टर खुलेआम अपनी दुकान सजाकर जनता का खून चूसते हैं। डलमऊ के घोरवारा; मुराई का बाग दुर्गागंज; पड़रिया आदि आस-पास के इलाको में कई ऐसे झोला छाप डॉक्टर अपना क्लिनिक संचालित किये हुए हैं, जो सस्ती दवाओं से मरीजो का इलाज कर उनसे मुंह मांगी कीमत वसूल रहे हैं।वही जगतपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर; जिंगना; बाबा का पुरवा बाबूगंज; ऊंचाहार क्षेत्र में जमुनापुर चौराहा मतीनगंज आदि क्षेत्रो में झोला छाप डॉक्टरो द्वारा गरीब मरीजो का शोषण करते हुए उनसे दवा व इलाज के बदले मुंह मांगी कीमत वसूली जा रही है।

इनके इलाज का तरीका भी नायाब

ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय चिकित्सा सुविधा का लाभ ग्रामीणो को ना मिलने के कारण गारीब ग्रामीण आंख मींचकर इन झोला छाप डॉक्टरों से अपना इलाज कराते हुए मेहनत की कमाई गवां रहे हैं। बताया जाता है कि इस डॉक्टर द्वारा मरीज का अनोखी पद्धति से इलाज किया जाता है। सूत्रो की माने तो इस झोलाछाप डॉक्टर द्वारा शरीर के दर्द से पीडित मरीजो को दर्द वाली जगह में इंजेक्शन लगाकर उसके दर्द को दूर करने का दावा किया जाता है। बताया जाता है कि इसके इस पद्धति से इलाज करने के बाद कई मरीज परलोक जाते-जाते भी बच चुके हैं, वहीं कुछ मरीजों की इंजेक्शन लगाई हुई जगह हमेशा के लिए सुन्न हो गई है। इसके बाद भी जिले का स्वास्थ्य महकमा इस मामले में उदासीन बना हुआ है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। विकास खंड डीह के न्याय पंचायत डीह में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर में सामान्य व दिव्यांग बच्चों की खेल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें न्यायपंचायत डीह के 12 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सामान्य व दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक विद्यालय डीह प्रथम के दिव्यांग छात्र राजन ने गीत गाकर सबका मन मोह लिया। लम्बीकूद, ऊँचीकूद, खोखो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सादीपुर कोटवा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर हावी रहे, वहीं प्राथमिक विद्यालय स्तर पर प्राथमिक विद्यालय पूरे गोंसाई व प्राथमिक विद्यालय सादीपुर कोटवा प्रथम रहे। वहीं एक पैर से दिव्यांग  इरफान ने कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद संकुल प्रभारी मो. सईद, बृजेन्द्र शरण गांधी, सुशील सिंह, विपिन मिश्रा व बृजेश यादव ने विजेता छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर कमलेश ओझा, विशेष शिक्षक बृजेश यादव, अजय मिश्रा, सत्यानंद मिश्रा, चंद्रकांत श्रीवास्तव, कुसुम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

शासन के आदेश को ठेगा दिखा रहा है पटेल जूनियर हाई स्कूल विद्यालय


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन शासन के मंसूबों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। शिक्षा विभाग की सांठ गांठ से शिक्षा माफिया अपना जुगाड़ निकाल ही लेते है। उसके लिए उन्हें चाहे जिसकी परिक्रमा करनी पड़े। एक ओर केन्द्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिल कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में लगी हुई है तो दूसरी ओर शिक्षा विभाग शासन के मंसूबे पर पानी फेर रहा है। उत्तर प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सरकार नित नये नये नियम बना रही है। लेकिन इस सब नियमों के विपरीत शिक्षा विभाग की सांठ गांठ करके बिचैलिये किसी तरह बीच का रास्ता निकाल लेते है। रायबरेली से गुरूबक्शगंज रोड़ पर स्थित पटेल जूनियर हाई स्कूल सरांय मुबारक इसका जीता जागता उदाहरण है। यह विद्यालय शासन के सभी कानूनों को धता बताते हुए हाई स्कूल तक संचालित किया जा रहा है। यह विद्यालय रोड़ के किनारे स्थित है इस विद्यालय की मान्यता कक्षा 8 तक बतायी गई है लेकिन यह विद्यालय वर्तमान समय में 10 वी तक संचालित किया जा रहा है। जब विद्यालय के मान्यता के बारे में प्रबन्धक बृजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय की मान्यता कक्षा 8 तक है लेकिन विद्यालय कक्षा 10 तक चला रहा हूॅ, 10वी के बच्चो का कोर्स पूरा करा दिया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी चेक करने आते रहते है उन्होनंे बताया कि तुम्हारी मान्यता कक्षा 8 तक है, ऐसा करो कि तुम 9, 10 के बच्चों को कोचिंग के रूप में पढ़ाया करो, लेकिन स्कूल के समय में मत पढ़ाया करो या तो स्कूल के समय से पहले या फिर स्कूल के समय के बाद पढ़ाया करो। वहीं जब स्कूली बच्चांे से इस बारे में बात की गई तो उन्होनंे कहा कि हाई स्कूल के बच्चों की कक्षायें यहीं पास में इसी विद्यालय पटेल जूनियर हाई स्कूल की एक और षाखा है वहाॅ पढ़ाया जाता है। विद्यालय प्रबन्धक ने दूसरी शाखा की जानकारी पहले नहीं दी। आस पास के लोगों ने बताया कि प्रबन्धक ब्रजेश कुमार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सेटिंग गेटिंग करके विद्यालय संचालित कर रहे है। वहीं यह विद्यालय मानक के विपरीत परिथतियों में चलता हुआ पाया गया। इस विद्यालय में न तो बच्चों के लिए शौचालय बना हुआ है और न ही स्कूल की बाउन्ड्री बनी हुई है और न हीं बच्चों को स्वच्छ पेयजल की कोई व्यवस्था विद्यालय की तरफ से की गई है। विद्यालय के बच्चे खुले में शौच के लिए जाते है। जिससे बच्चों के लिए खतरा हमेशा बना ही रहता है। विद्यालय के अभिभावकों का इस बारे में कहना है कि इस विद्यालय के बारे में अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन मिली भगत होने के कारण विद्यालय प्रबन्धक के ऊॅपर कोई कार्यवाही नहीं होती है। इस विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों से जब पूछा गया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम है बच्चे खुले में शौच जाते है और खुले में विद्यालय चल रहा है तो किसी भी अध्यापक द्वारा कोई जबाब नहीं दिया जा सका। शिक्षा विभाग मे बैठे जिम्मेदार अधिकारी विद्यालय प्रबन्धक से सेटिंग गेटिंग करके नौनिहालों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे है। विद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों ने ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी से की है। जो शिक्षा के मन्दिर को व्यापार बना कर शिक्षा को शर्मसार कर रहे है।

इलेक्ट्रो होमियोपैथी की मान्यता के लिए मंत्रालय से मांग - ईआरडीओ

यूरोप में इलेक्ट्रो होमियोपैथी को अल्टरनेटिव सिस्टम ऑफ मेडिसिन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, तो भारत में क्यों नहीं - डॉ बाहूबली शाह

दिल्ली से आकाँक्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। कई वर्षों से चली आ रही इलेक्ट्रो होमियोपैथी को मान्यता दिलाने की मांग को लेकर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (ईआरडीओ) ने 7 नवंबर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को प्रस्ताव सौंपा और जल्द से जल्द इसे स्वीकृत कराने की मांग भी की। मंत्रालय को प्रस्ताव देते वक्त उत्तराखंडए उत्तर प्रदेशए असमए पंजाबए दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा, और हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस मांग व प्रस्ताव को लेकर ईआरडीओ ने रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया। इस प्रेस वार्ता में मौजूद होमियोपैथी काउंसिल महाराष्ट्र के पूर्व अध्यक्ष डॉ बाहुबली शाह ने इलेक्ट्रो होमियोपैथी की अहमियत और खूबियों का बखान किया साथ ही उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी सस्ती, सुलभ और हानिरहित चिकित्सा पद्धति है जिसे अपनाने की सख्त की जरुरत है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में यह सवाल भी उठाया कि यूरोप के बहुसंख्यक देशों में इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा को अल्टरनेटिव सिस्टम ऑफ मेडिसिन के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैए तो हमारे देश में इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा को मान्यता मिलने में इतनी देरी क्यों की जा रही है।इस मौके पर इआरडीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चैहान ने कहा कि उनके संगठन ने मंत्रालय द्वारा दी गई सभी शर्तों को पूरा करते हुए प्रस्ताव को सौंपा है और वह भारत सरकार से अपेक्षा करते हैं कि एक निर्धारित समय तक इलेक्ट्रो होमियोपैथी को मान्यता प्रदान करते हुए इसके चिकित्सकों को उनके संवेधानिक अधिकार प्रदान किया जाए।डॉ चैहान ने आगे बताया कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा को सरकार दवारा नियंत्रित न होने के कारण आज तक इस पद्धति की उन्नति नहीं हो पा रही है। इस मौके पर ईआरडीओ के पैट्रन डॉ जगदीप सिंह नारंग, उपाध्यक्ष सतीश जगदालेए महासचिव डॉ अजित सिंह एवं सचिव डॉ एस शर्मा भी मौजूद रहे।

22 नवम्बर को ग्राम बसुलिया, विकास खण्ड भावलखेड़ा चैपाल लगाई जायेगी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 22 नवम्बर को ग्राम बसुलिया, विकास खण्ड भावलखेड़ा में अपरान्ह 02 बजे से 04 तक चैपाल लगाई जायेगी। जिसमें समस्त सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे एवं जिलास्तरीय अधिकारी  22 नवम्बर से  पूर्व उक्त ग्राम का भ्रमण कर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों, आयोजनाओं एवं कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे तथा 22नवम्बर को आयोजित चैपाल मंे अपनी आख्या  व कार्ययोजना सहित उपस्थित रहेंगे। उक्त के अतिरिक्त पेंशनों से सम्बन्धित अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित पंेशनों का विधिवत सत्यापन करके कमियां ठीक कर लें। ताकि उक्त अवसर पर जिलाधिकारी के सामने किसी भी अधिकारी को शर्मिन्दगी न उठानी पड़े। समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि वह चैपाल में समय से उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों व योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को देना सुनिश्चित करें तथा ग्राम वासियों द्वारा की गयी शिकायतों को तत्काल निस्तारित करायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।