Translate

Tuesday, October 31, 2017

गुंडों की दादागिरी खुलेआम वही पुलिस प्रशासन मौन

आगरा।। खंदौली क्षेत्र में गुंडे दादागिरी खुले आम कर रहे है कल शाम 4:00 बजे फिर से एक और कारनामा या बताया जा रहा है कि कुछ गुंडे आए और दुकान में जबरजस्ती गुसे और कहां कि 50000 रुपए दो नहीं तो तेरी दुकान में तोड़फोड़ कर देंगे और उन्होंने यही किया कुछ गल्ले से पैसे निकाले और दुकान में तोड़फोड़ की और तमंचा दिखाया की पुलिस को सूचना की तो ठीक नहीं होगा कुछ लोगों ने बताया कि जो चोर थे वह हाथरस जिला सादाबाद के पास नाले नगरिया के रहने वाले हैं सूचना पर आई खंदौली पुलिस उन्होंने दुकानदार को समझाया और कहा इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

15 अक्टूबर को बिना बताए घर से लापता

आगरा।। जनपद के थाना बरहन के गाँव गढ़ी थलु वासिक पुत्र उदल सिंह का बेटा तिलक सिंह पुत्र वासिक जो कि दिमाग से मंद बुध्दि का है जिसकी उम्र 18 वर्ष रंग साफ और 5 फुट 3 इंच का नीली जीन्स व शर्ट संतरी कलर की पहने है 15 अक्टूबर को बिना बताए घर से लापता है अगर किसी को इसके बारे में पता चले तो इस नंबर 8755953929 सूचना दे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

दूसरे प्रदेशों से तस्करी कर लाई गई शराब घर घर, गली मोहल्लों में खुले आम बट रही

आगरा।। जनपद में चुनाव आते ही छलकने लगे जाम शराबियों की आई मौज आने लगी।
वही दूसरे प्रदेशों से तस्करी कर लाई गई शराब घर घर, गली मोहल्लों में खुले आम बट रही है जिस कारण आगरा जिले के शहरी क्षेत्रों में पढ़ने वाले शराब के ठेकों की आमदनी में आई 40% की गिरावट चुनाव नजदीक आते ही चुनाव लड़ने वाले नेता मतदाताओं को शराब का प्रलोभन देकर अपने लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं वही तस्करी रोकने में आगरा जिले के आबकारी विभाग नाकाम दिखाई दे रहा है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर आगरा

सिकन्दरा हाइवे पर प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा

आगरा।थाना सिकन्दरा हाइवे पर प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा, नाबालिग किशोरी मथुरा से प्रेमी के साथ भाग कर आई थी आगरा, पकड़े जाने पर हाइवे पर गाड़ियों के आगे लेट गया प्रेमी, लोगो ने अपहरण का मामला समझ पुलिस को घेरा, नौटंकी के बीच प्रेमी प्रेमिका को छोड़  हुआ फरार, लड़की 1 लाख 63 हजार घर से चुराकर भागी थी प्रेमी के साथ, परिजन और पुलिस लड़की को लेकर गए मथुरा, प्रेमी जोड़े की लाइव नौटंकी हुई कैमरे में कैद।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

शक्ति का अभिमान देवत्व जैसों को पवित्र कर देता है'श्यामभूषण'

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  ।मानव ही नही हल्की देवता भी अभिमान के वशीभूत हो वह कर  बैठते है।जैसा तीनों देवियो ने  किया फलस्वरूप दत्तात्रेय का  प्रादुभ्राव हुआ जो बाद अनुसुइया पुत्र कहलाए।यह भागवत मंच से श्यामभूषण महाराज ने भागवत धाम सेवाश्रम में कहा।उन्होंने शिवपाव्रती विवाह को को काफी मार्मिक रूप कहे उनके भाव उपस्थित भागवत भक्तों को द्रवित कर दिया । इस मौके पर प्रिया,रमा देवी,आशा देवी,आदि मौजूद थे।

Monday, October 30, 2017

मेडिकल वाले खुलेआम नशीले इंजेक्शन नशीली दवाओं का कर रहे बेखौफ धंधा

मथुरा। जनपद के कस्बा बरारी में मेडिकल वाले खुलेआम नशीले इंजेक्शन  नशीली दवाओं का कर रहे बेखौफ धंधा सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पत्रकारों को जब पता चला तो कुछ लोगों के साथ पत्रकार बंधुओं ने मिलकर मेडिकल वाले से जब दवा खरीदने के लिए गए तो मेडिकल वाले ने बेखौफ नशीले इंजेक्शन उनको दिए नशीला इंजेक्शन उनको दिया और कुछ उसके साथ टैबलेट भी दी और कहा कि यह सारी चीजें चोरी से खरीदने के लिए आया करो सबके सामने इस तरीके से मेडिकल पर शोर करें एक महिला पत्रकार जो कि रेखा शर्मा  और भी पन्नकार भाई, कृष्ण मुरारी , आकाश ,योगेनदर,लवकुश ठाकुर, उन्होंने मेडिकल वाले से पूछा कि भैया यह सब बेचने के लिए आपके पास लाइसेंस है  मेडिकल वाले ने महिला पत्रकार को बड़ी बदतमीजी से जवाब दिया कि मुझसे कोई मांगेगा तो मैं इसी तरीके से दूंगा जब पत्रकारों ने इस बात का विरोध किया तो मेडिकल वाले ने अपनी दबंगई से वहां पर काफी लोगो को भी बुला लिया और कहने लगा या तो आप लोग चले जाइए नहीं तो मैं आप लोगों को बंद भी करा दूंगा और आपके साथ मारपीट भी होगी यह बात सुनकर पत्रकार भाइयों ने 100 नंबर पर कॉल किया और इस बात की पुलिस को सूचना दी हमारे मथुरा के अंदर इस तरीके से नशीले पदार्थ का धंधा लाखों बच्चों की लाखों लोगों की जिंदगी खराब कर रहा है रिफाइनरी थाना में पत्रकारों ने सूचना दी और मौके पर थाना प्रभारी पहुंच ग़ये लेकिन मेडिकल वाला अपना मेडिकल बंद करके भाग चुका  था मेडिकल का नाम पटेल मेडिकल स्टोर जो कि बरारी में चौराहे पर ही पटेल मेडिकल स्टोर खुला हुआ है दवाओं का नाम है अल्प्राक्स टेबलेट फोर्टविन इंजेक्शन नाम से जो कि इंजेक्शन पर कंपनी का नाम कुछ और है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चार को लगेगा कार्तिक पूर्णिमा का मेला

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
    
बिठूर । गंगा की धारा में नहाना ही नहीं मेलों के माध्यम से लोक संस्कृति से लोगो का परिचय होता है। भविष्य में यह मेला भी खत्म सा हो जाएगा क्योंकि मेला व्यवस्था के  लिए जिस जगह का  इस्तेमाल हुआ करता था वह जगह सीमित होती जा रही है।      
बताते चले हर साल की तरह इस बार चार नवम्बर को मेला लगेगा ।फिर हाल बच्चो और युवाओं के मनोरंजन के लिए हाई वोल्टेज झूले लग चुकेगे गहरे घाटों पर स्नार्थीयो की सुरक्षा के लिए गंगाजल किनारे नगर पंचायत  बैरीकेडिग करा रही है। बताते चलें मेला  को लेकर बीते वषो हफ्ते भर पहले मीटिंग हुआ करती थी  इस बार न हो सकी है। महामंत्री हरीशंकर शुक्लाजी  का कहना है कि जिला प्रशासन उदासीन हो चला है  इधर सूत्र बताते है कि आगामी निकाय चुनाव को लेकर व्यस्त है।

अहम् का त्याग मानव के लिए कल्याण का मार्ग

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र               

बिठूर । अभिमान मानव को सत्य की राह से भटकता देता है । वहीं अहंकार उसे पतित बना देता है।यह अमृत वचन कथावाचन श्यामभूषण महाराज ने भगवत धाम आश्रमों में 108 संकल्पित कथावाचन क्रम में पचीसवी कथावाचन मे बोल रहे थे।
उन्होंने श्रष्टी की रचना से लेकर नम्रता की कथा के साथ चारो  युगो  उनकी उत्पत्ती के विषय मे कथा को विस्तार दिया।उन्होंने कहा जो भगवान की शरण में शरणागत हो जाता है ईश्वर उस भग्त के सभी कष्ट स्वयं हरण कलेवर है।कथा में संगीत का पैड पर अनूप वर्मा ,आँगन पर कन्हैया,जी का पर रामबाबू,ब्रजनाथ ने ढोलक पर साथ दिया प्रिया,वंशी,माया,चन्दन,सुनील आदि मौजूद थे।

साप्ताहिक स्पर्श गंगा सफाई अभियान चलाकर घाटों सफाई की

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर । गंदगी नाम की चीज अब घाटों पर शायद ही रहे।यही सोच लेकर जलजीव सुरक्षा समीति के कार्यकर्ता ने योजना तय की जिसके तहत अब कई रविवार से प्रमुख घाटो की सफाई धुलाई कर चमका दिया। सदस्यों में बच्चा तिवारी,रामेश्वर बाबा,साहिल खाना,लल्लू,श्री क्रिशन, मोहित,सुनील,हरिप्रसाद,खोलूं,ओम आदि ने मूर्तियोगेश्वर को भू समाहित करेंगे उन्होंने लोगों  से सफाई में सहयोग किए जाने की अपील की बताते चलें समीति को शासन प्रशासन  से कोई सहयोग  नहीं मिल रहा है।

लोक नृत्य ने दर्शको का मन मोह लिया

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
                                 
बिठूर ।के नाना राव स्मारक में आज सांस्कृतिक संध्या सांझी विरासत गांव की ओर श्रंखला लोक नृत्य एवं लोक गायन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री प्रेम कुमार शर्मा म्यूजिकल ग्रुप कानपुर की गायिका दीपिका शुक्ला ने ए मेरे वतन के लोगों देश भक्ति गीत से किया कार्यक्रम के अगली कड़ी में केसरिया बालम पधारो म्हारे देश लोकगीत को प्रियंका गुप्ता एवं मनीषा दुबे ने प्रस्तुत किया प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी कार्यक्रम के चलते कानपुर की लोक नृत्यांगना मीनल ने राजस्थानी एवं अवधि रेशम का रुमाल जीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम के चलते कार्यक्रम के  प्रेम कुमार शर्मा बैरन हो गई जुह आया गीत से सबका मन मोह लिया कार्यक्रम के मौके पर प्रमुख रूप से नाना राव स्मारक के सहायक प्रबंधक ओमेंद्र कुमार राजू यादव मानसिंह योगेंद्र सिंह महेश यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन म्यूजिकल ग्रुप के राजीव सक्सेना ने किया।