Translate

Saturday, March 4, 2017

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के सम्बन्ध में बैठक 5 मार्च को

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के सम्बन्ध में बैठक 5 मार्च को 


शाहजहाँपुर । जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 के0एल0 वर्मा ने बताया है कि परिषदीय  परीक्षा 2017 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के सम्बन्ध में 16 मार्च से प्रारम्भ होने वाली परिषदीय परीक्षा की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के नकल विहीन एवं सुचारू पूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 5 मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे गांधी भवन प्रेक्षागृह में किया गया है। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापको, नियुक्त स्टेटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट, संचल दल प्रभारी एवं समस्त उपजिलाधिकारियों से कहा है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।


मृतक के परिवारी जन बैठे भूख हडताल पर

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद मे  मृतक के परिवारी जन बैठे भूख हडताल पर

सीओ शिकोहाबाद के आश्वासन क बाद किया घरना खत्म

फिरोजाबाद।। थाना शिकोहाबाद मे13 जनवरी को रंजीत पुत्र देवसिंह की हत्या कर शव माडई से बनीपुर रोड पर डाल दिया था इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को नही पकडा परिवार का रोरोकर बुरा हाल है पुरिवार के लोग थाने के चक्कर लगा कर थक गए है जब कोई कार्यवाही नही हुई तो आज दिनांक 3/3 2017 को थाना शिकोहाबाद के सामने भूख हडताल पर बैठ गए परिवार का आरोप है कि हमारी अब तक कोई कार्यवाही नही हुई मृतक की पत्नी का आरोप है कि अगर हमारी कार्यवाही नही हुई तो हम अपने पूरे  पारिवार के साथ थाने के सामने  हत्या कर लेगें पूरे परिवार में अकेला रंजीत था जिसके पीछे पाँच बहने है मृतक रंजीत की मैनपुरी चौराहे पर हलवाई की दु कान थी  अब पिताजी का कहना सभालेगा दुकान कभी कभी पिता सब कुछ भूल जाते  है सीओ शिकोहाबाद का कहना है कि अगर कोई ठोस सबूत मिलता हो तो हम उस पर कार्यकाही करेंगे कही यहाँ देखने को मिला है कि अब तक की पुलिस कार्य वाही पर ये सबालिया निशान खडा होगया है कि पुलिस अपनी कार्यवाही स बचती नजर आरही है देखने वाली बात है कि आने वाले समय में पुलिस क्या कार्य वाही करती है ये आने वाला समय ही बताएगा

रिपोर्ट कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवागत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चार्ज संभाल

फिरोजाबाद। शुक्रवार को नवागत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मुख्यालय पर चार्ज संभाल लिया। पहले दिन डीएम तेवर में दिखीं। उन्होंने निष्पक्ष मतगणना कराना पहली प्राथमिकता बताया। डीएम ने बताया कि फरियादियों के लिए उनका द्वार हमेशा खुला है। पीड़ित की फरियाद सुन उसका निस्तारण कराना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। सभी अधिकारी सुनें पीड़ितों की फरियाद
डीएम ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से लें। एक भी पीड़ित अधिकारी के दरवाजे से निराश नहीं लौटना चाहिए। जहां तक संभव हो अधिकारियों को जांच कराकर न्याय हित में निर्णय लेना चाहिए। फरियादियों की शिकायतें और समय से न आने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, March 3, 2017

ट्रक ने दो बाइक सवार को रौंदा

(उन्नाव)  बाँगरमऊ मे नानामऊ मार्ग पर भुड्डा चौराहा के निकट एक ट्रक ने आगे चल रही बाइक सवार  को रौंद दिया जिससे बाइक सवार दो युवको को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । ट्रक चालक मौके से  फरार हो गया। क्षेत्रीय जनता ने मौके पर 100 नम्बर  डायल किया लेकिन फोर्स देर से पहँची।तभी वहाँ मौजूद पत्रकार  गोवरधन जी ने इसकी जानकारी सभी मीडिया और उच्च अधिकारियो को  दी।
रिपोर्ट कृष्णकांत तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्ड हिंदी समाचार पत्र

होली पर्व के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक

        होली पर्व के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में होली पर्व के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि होली के इस त्यौहार को सभी लोग मिलजुल शान्ति एवं सौहार्दपूर्वक मनाये। कोई व्यक्ति ऐसा कार्य न करे कि किसी दूसरे व्यक्ति की भावना को ठेस पहुंचे। उन्होंनेे कहा कि हमारा इतिहास बड़ा गौरवशाली रहा है हमे अपने देश एकता और सौहार्द को बनाये रखना है। जनपद शाहजहाँपुर की साझी विरासत और साझी शहादत पूरे विश्व में मशहूर है। यहां का भाईचारा और आपसी प्रेम अन्य जनपदों के लिये मिसाल है। इस त्यौहार पर ऐसा कोई कार्य न किया जाये जो हमारे भाईचारें मे खलल डाले। उन्होंने कहा कि लाट साहब के जुलुस के आयोजको की यह जिम्मेदारी होगी कि वह सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रखे। जुलुस में बैलगाड़ी पर रखे जाने वाले रंग के ड्रम में जूते चप्पल न डाले जाये। कोई भी ऐसा गलत व्यवहार न किया जाये जिससे उनके परिवार वाले भी न देख सके। इसलिये इस त्यौहार को शालीनता पूर्वक मनाया जाये। परम्परागत ढ़ग से मनाये जा रहे इस त्यौहार में किसी तरह का नयापन न लाया जाये।शान्ति कमेटी की बैठक में कुछ सदस्यों द्वारा ड्रोन कैमरे के होली के दिन उड़ाने वाले पंतग की डोर मे फसने के मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि कोई भी पंतगबाज ऐसे धागे का प्रयोग नही करेगा जो शरीर के लिये नुकसान देह होगा। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वह जिले में बिकने वाले पंतग व माझा की दुकानो को चेक करेे और यदि चाईनीज माझा या शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले माझे हो तो उन्हें तुरन्त जब्त करते हुये सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न ले। जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयार है किन्तु इसके लिये जनता का सहयोग चाहियें। उन्होंने कहा कि होली का एक ऐसा त्यौहार होता है कि इसमें गरीब से लेकर अमीर तक बड़ी ही खुशहाली के साथ मनाते है। इसलिये खुशी के इस त्यौहार को खुशी से मनाया जाये। पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह ने कहा कि हम सभी सभ्य युग में रह रहे है। अफवाहो पर कोई ध्यान न दिया जाये। यदि कोई व्यक्ति गलत अफवाह फैलाता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्यवाही होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है। खुराफाती दिमांग वाले कहीं भी कुछ भी कर सकते है। इसलिये ऐसे लोगो को हतोत्साहित किया जाये और प्रशासन की जानकारी में लाते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु सहयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिक एवं जिम्मेदार नागरिक अपने-अपने मोहल्ले को सभांल ले तो कहीं परेशानी नही होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने कहा कि जो लोग शान्ति भंग करना चाहे उन्हें आयोजक जुलुस में शामिल न करे। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। सभी लोग सहयोग बनाये रखे। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार ने कहा कि अच्छे माहौल में खुशी के इस पर्व मनाया जाये। अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने भी प्रशासनिक तैयारियों आदि के विषय में अवगत कराया। उक्त अवसर पर शान्ति कमेटी के मौलाना इमरान खां, संजय वर्मा, अब्दुल रसीद कुरेशी, सुरेन्द्र सेठ, दिवाकर मिश्र, अनीस अत्तारी, सचिन बाथम, राशिद कुरैशी, अतिउल्ला आदि ने अपने अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किये। बैठक में लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि वह सड़क पर लगने वाले होलिका दहन के स्थलों पर नीचे मिट्टी/रेत डलवा दें जिससे उनकी सड़क खराब न हो। उक्त जिला स्तरीय शान्ति कमेटी में सम्बन्धित विभागो के अधिकारी एवं कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित रहें।

रैण्डमाईजेशन के अन्र्तगत प्रति विधानसभा पन्द्रह टेबल पर पन्द्रह टीमे लगाई जायेगी

रैण्डमाईजेशन के अन्र्तगत प्रति विधानसभा पन्द्रह टेबल पर पन्द्रह टीमे लगाई जायेगी

शाहजहाँपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 की 11 मार्च को होने वाली मतगणना के लिये कार्मिको, माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति सम्बन्धी प्रथम रैण्डमाईजेशन के कार्यो का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट कर्ण सिंह चैहान ने एन0आई0सी0 में किया। रैण्डमाईजेशन के अन्र्तगत प्रति विधानसभा पन्द्रह टेबल पर पन्द्रह टीमे लगाई जायेगी। एक टीम में एक माइक्रो आब्जर्वर, एक गणना सुपरवाईजर, एक गणना सहायक एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जायेगी। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।


जैविक प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के अभियान के लिए किसानों की कार्यशाला

जैविक प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के अभियान के लिए किसानों की कार्यशाला









शाहजहाँपुर। उर्वरको का सन्तुलित उपयोग एवं जैविक प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के अभियान के अन्र्तगत आधुनिक अन्नदाता/किसानों की कार्यशाला दैनिक जागरण संस्थान की ओर से जिला पंचायत के हाल में आयोजित हुआ । जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने करते हुये दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ मिट्टी होने से किसानों को फसल उत्पादन करने के लिये बड़ा प्राकृतिक सहयोग मिलता है। अधिक उर्वरक डालने  से जमीन की उर्वरक शक्ति धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कृषि क्षेत्र से जुड़ी बहुत समस्यायें है। जिनका समाधान होना किसानों के लिये बहुत आवश्यक है। स्वस्थ्य मिट्टी, सुखी किसान, समर्थ नौजवान, के नारे से आधुनिक अन्नदाता को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिये सन्तुलित उर्वरक के प्रयोग एवं जैविक प्राकृतिक खाद्य को बढ़ावा देने की जानकारी होना जरूरी है। किसानो को गांव में ही मिट्टी की जांच की सुविधा आधुनिक मशीन के माध्यम से दी जा रही है। मिट्टी की उर्वरक क्षमता एवं उसमें पाई गई कमी को जैविक/प्राकृतिक रूप से बनी खाद् का प्रयोग करते हुये किसान भाई अपनी फसल का उत्पादन बढ़ा सकते है। इससे वातावरण एवं पारिस्थितिकीय संतुलन बना रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि एक गांव में एक युवक को मिट्टी की जांच की तकनीक का प्रशिक्षण देते हुये अपने गांव के किसानो को खेत पर ही मिट्टी जांच की सुविधा और सेवा उपलब्ध कराया जाना प्रमुख कार्य है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसधान संस्थान पूसा ने एक मशीन का अविष्कार किया है। जो किसानो को घर बैठे खेत में ही मिट्टी परीक्षण की सेवा उपलब्ध करवाने की दिशा में बढ़ा ही उपयोगी है। उन्होंने कहा कि विदेशो में वैज्ञानिक ढग से खेती करते हुये वहां के किसान काफी अच्छा उत्पादन करते है और उनकी आमदनी भी अच्छी है। हमे भी अपने देश में वैज्ञानिक ढ़ग से खेती करते हुये उपज बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज के इस प्रशिक्षण में आये हुये किसान बन्धु अच्छी तरह मिट्टी जांच की विधि को सीखते हुये अपना तथा अपने गांव के किसानो को इससे लाभान्वित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने कहा कि हमारे देश में उतनी मृदा परीक्षण प्रयोगशालायें नही है। फिर भी किसानो को मिट्टी के नमूने लेने व उनका मृदा परीक्षण करवाना कम रहता है। मृदा परीक्षण से भूमि की उर्वरा शक्ति एवं मिट्टी के गुण-दोषो की जानकारी हो जाती है। उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से मिट्टी में अनेक प्रकार के रसायनिक खाद्ो का भरपूर प्रयोग किया जाता है। जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम होती जा रही है। किसानो को चाहिये कि वे संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करें और अधिक से अधिक जैविक व प्राकृतिक खादो का प्रयोग करें। जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता बनी रहे और उत्पादन भी अधिक हो। उक्त अवसर पर किसान आदि उपस्थित रहे।

भूखण्ड स्वामियों के विरूद्ध आर0बी0ओ0एक्ट के प्राविधानों के अधीन वैधानिक कार्यवाही

भूखण्ड स्वामियों के विरूद्ध आर0बी0ओ0एक्ट के प्राविधानों के अधीन वैधानिक कार्यवाही


शाहजहाँपुर । नगर मजिस्ट्रेट एवं नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र ने बताया है कि विनियमित क्षेत्र, शाहजहाँपुर की सीमान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा रिक्त आराजी व खेतों में ईटों से प्लाट्स एवं रास्तों का डिमारकेशन कर, आवासीय प्रयोजन से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में आर0बी0ओ0एक्ट की धारा-6 के प्राविधानों के अधीन सक्षम प्राधिकारी से तलपट मानचित्र अनुमोदित नही कराया गया है। बगैर तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग का उक्त कार्य अनाधिकृत है। उक्त स्थल पर क्रय किये गये प्लाटों पर भवन निर्माण हेतु मानचित्र स्वीकृत नही किये जा सकेगें तथा निर्माण कराने की स्थिति में सम्बन्धित भूखण्ड स्वामियों के विरूद्ध आर0बी0ओ0एक्ट के प्राविधानों के अधीन वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंनेे सर्वसाधारण को जनहित में सूचित करते हुये कहा है कि उक्त स्थल पर कोई भूखण्ड क्रय न करें अन्यथा कि दशा में भविष्य में होने वाली विधिक कार्यवाही के लिये वह स्वंय उत्तरदायी होगें।

दिल्ली की ट्रस्ट व इन जी ओ के चयेर मेन राजपूत और ठग युवती और साहियोगी हेमंत ने मजबूर कर रहे है पुरे परिवार को आत्म दह करने पर।।

दिल्ली की ट्रस्ट व इन जी ओ के चयेर मेन राजपूत और ठग युवती और साहियोगी हेमंत ने मजबूर कर रहे है पुरे परिवार को आत्म दह करने पर।।

तीनो मिलकर कर रहे है परिवार को बर्बाद ****

शोसल मीडिया पे परिवार के सदस्यो के नाम से फेसबुक और व्हाट्सअप अकाउंट बना कर अभद्र व अश्लील फोटो एडिट कर के पूरे परिवार की पोस्ट की जा रही है मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है लगभग 8 माह से । जिस सम्बन्ध में जिले से लेकर राजधानी तक शासन प्रशासन को लिखित शिकायती पत्र दिए गए परन्तु कार्यवाही के नाम पर पुलिस प्रशासन ने पीड़ित को ही परेशान किया गया परन्तु पीड़ित ने अब न्याय के लिए न्यायालय का सहारा लिया है और न्याय न मिलने पर पीड़ित ने आत्म दह की चेतावनी दी है और कहा कि ट्रस्ट व इन जी ओ के नेशनल चयेर मेन व युवती के साहियोगी होंगे जिनका नाम और फोटो मेरी डायरी में है वही मेरी और मेरे परिवार की मौत के जिम्मेदार होंगे ।

Thursday, March 2, 2017

मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से गेंहूँ क्रय हेतु क्रय एजेंसियों की बैठक



 

मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से गेंहूँ क्रय हेतु क्रय एजेंसियों की बैठक


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से गेंहूँ क्रय हेतु क्रय एजेंसियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक मेें जिलाधिकारी ने क्रय एजेंसियों एफ0सी0आई0, पी0सी0यू0, नेफेड, पी0सी0एफ0 कर्मचारी कल्याण निगम, यूपी एग्रो, यूपी एस0एस0, खाद्य विपणन, सहकारिता से परिचय प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि इस गेंहूँ क्रय की बैठक में कार्यालयाध्यक्ष ही आयें कोई कनिष्ठ अधिकारी नहीं आयेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 1 अप्रैल 2017 से गेंहूँ क्रय केन्द्र संचालित हो जाने हैं। सभी क्रय एजेंसी अपने-अपने क्रय केन्द्रो के प्रस्ताव तत्काल दे दें। जिससे उनके विषय में अग्रेतर कार्यवाही हो सके । उन्होंने कहा कि गेंहूँ क्रय नीति में जिस क्रय एजेंसी का नाम होगा उसी को अनुमति दी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों पर मण्डी समिति द्वारा दी गयी 6 आर0 अवश्य हो। जितने भी किसानों से गेंहूँ खरीदा जाये उन सभी को  6 आर0 अवश्य दिया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि कोई भी मिल अपना काँटा सीधे नहीं लगायेगा। गेंहूँ खरीदने के लिए मण्डियों में ही काँटा लगाया जाये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि खाद्यान्य उठान करने वाले, ट्रान्सपोर्टर के चरित्र व हैसियत प्रमाण-पत्र अवश्य लिया जाये। इसके लिए उनकी पूरी जांच करा ली जाये। बिना चरित्र व हैसियत की जांच कराये व प्रमाण पत्र के कार्य करने की अनुमति न दी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन का कार्य करने वालों की हैसियत की विशेष जांच करायी जाये। गलत लोगों को अनुमति न दी जाये। जिलाधिकरी ने सचिव मण्डी रौजा को निर्देश दिये कि वह  नीलामी चबूतरा खाली रखे और गेंहूँ आवक की नीलामी वहीं से करायें। सभी क्रय एजेंसियां नीलामी चबूतरे के आसपास ही रहेगीं। उन्होंने निर्देश दिये कि नीलामी के समय यह सुनिश्चित करें सभी क्रय एजेंसियां साथ रहें। जिलाधिकारी ने क्रय किये गये  धान के लेबी का चावल की जानकारी की तो पाया कि पी0सी0यू0 द्वारा 135 मैट्रिक टन चावल अभी नहीं पहुंचा है। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि उक्त चावल सम्बन्धित मिल से तत्काल मगवायें अन्यथा  उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने गोदाम की व्यवस्था भण्डारण, बोरा, कर्मचारियों आदि की जानकारी करते हुए निर्देश दिये कि किसानों के गेंहूँ समय से क्रय किये जायें।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)सर्वेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी आदि उपस्थित रहें ।