Translate

Monday, February 27, 2017

फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण में 22 दिन बाद भी नही लिखी गई है पीड़ित की रिपोर्ट,

*फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण में 22 दिन बाद भी नही लिखी गई है पीड़ित की रिपोर्ट,

पीड़ित को रिपोर्ट लिखवाने के लिए उच्च अधिकारियों के पास भटकना पड़ रहा है*

थाना दक्षिण के अंतर्गत एक पीड़ित को अपने सामान की लूट की रिपोर्ट लिखवाने को लेकर उच्च अधिकारियों के यहाँ दौड़ लगानी पड़ रही है लेकिन फिर भी थाना स्तर से 22 दिन बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी है,पीड़ित का आरोप है उसने 2.5 लाख रुपए देकर पगड़ी पर संजय गुप्ता से किराए पर दुकान ली थी लेकिन पीड़ित ने व्यापार में घाटा होने पर दुकान से ताले लगा दिए थे लेकिन दुकान मालिक ने बिना किसी के सूचना दिए दुकान को राजू गुप्ता को बेच दी फिर कुछ दिन  बाद 5 फरवरी को किसी ने सूचना दी कि तुम्हारी दुकान से कोई सामान निकाल कर ले जा रहा है तब पीड़ित ने देखा कि चूड़ी का सामान किराए की दुकान से राजू गुप्ता,संजय गुप्ता समेत चार लोगों ने चूड़ी का सामान लूट कर ले जा रहे थे और दुकान में रखे जरुरी कागज़ात भी जला दिए है।जिसकी जानकारी पीड़ित ने डायल 100 को दी थी और फिर थाना दक्षिण में लिखित तहरीर दी थी लेकिन आज दिनांक 27 फरवरी तक पीड़ित की रिपोर्ट भी दर्ज नही हो सकी है और साथ ही पीड़ित ने अंदेशा जताया है कि दूसरा पक्ष उसे किसी भी झूठे केस में फसां सकता है,जब पीड़ित इस मामले को लेकर 25 फरवरी को लेकर एसपी सिटी के पास पहुंचा तो उन्होंने इस मामले में थाना प्रभारी को प्रभावी वैधानिक कार्रवाई करने के आदेश दिए है लेकिन फिर भी अभी तक कोई भी कार्यवाई अमल में नही लाई गयी है।
कश्मीर सिंह व्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद 9917086925

अवैध तरीके से वसूले जाते है 200 से 250 रुपये।

फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में सरकारी स्थित पंचायत उद्धोग में अधिकारियो की मिली भगत से चलाई जा रही है ईंट मंडी ।हर ट्रेक्टर वाले से अवैध तरीके से वसूले जाते है 200 से 250 रुपये।जब की पंचायत उद्धोग में यूपी सरकार की ओर से लगा हुआ है सेनेट्री नेपकीन प्लांट जिसमे आधा दर्जन महिलाएं करती है काम।बाहरी लोगो का रहता है आना जाना।
कश्मीर सिंह व्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद 9917086925

चलती 11 हजार लाईन से युवक चिपका मौके पर ही दर्दनाक मौत

बिजली विभाग की लापरवाही से फिर गई एक की जान-----------------------जावेद आरिफ की विशेष रिपोर्ट (रायबरेली)

चलती 11 हजार लाईन से युवक चिपका मौके पर ही दर्दनाक मौत
_____________________
लापरवाही से गई जान
______________________
रायबरेली, बिजली विभाग की बडी लापरवाही ने फिर एक की जान ले ली है यही नही घटना के बाद ग्रामीणो की सूचना पर अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुच सका है मामला थाना मिलएरिया के पूरे सिद्धा का पुरवा मजरे गोविन्द पुर के पासिन के पुरवा का है, बताया जाता है कि बिजली विभाग की लापरवाही से 11 हजार की लाईन से तार टूट कर लटक रहा था कई बार विभाग को अवगत भी कराया गया था लेकिन अनसुनी का नतीजा यह रहा कि आज लगभग 8 बजे गुडडू सिंह 27 साल पुत्र स्व: कालिका सिंह जो कि शहर मजदूरी करने के लिए जा रहा था और अचानक वह तार मे फंस कर चिपक गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई,ग्रामीणो की सूचना पर अभी तक कोई भी अधिकारी नही पहुचे है

Sunday, February 26, 2017

झोला छाप डाक्टर उपचार के नाम पर मौत बांटने का घ्रणित कार्य

फ़िरोज़ाबाद।। कहते है जब सैयां भये कोतवाल तो अब डर काहे का कहावत तो सुनी ही होगी जिसे वाकई चरितार्थ कर रहा है फ़िरोज़ाबाद का स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की शह पर जनपद भर में झोला छाप डाक्टर उपचार के नाम पर मौत बांटने का घ्रणित कार्य कर रहे है और सी एम् ओ मामले को अनदेखा कर चेन फरमाने में मशगूल बने हुए हुए है?और तो और नेशन लाइव चैनल द्वारा 20 दिन पूर्व अवेध झोला छाप डाक्टरों की पड़ताल कर चलाई गयी खबर पर भी कोई संज्ञान नही लिया गया अब तो खुली हद होने लगी है बिल्टीगड़ के डाक्टर सुरेन्द्र का क्लीनिक जहां एक और विभाग को चुनोतियाँ दे रहा है सेलई स्थित डाक्टर ने एडिश्नल सी एम् ओ पर सुविधा शुल्क लेकर क्लीनिक चलाये जाने का तुकलगी फरमान जारी करते हुए कहा है कि ए सी ओ हमसे पैसे लेकर खुलकर चलवाते है क्लीनिक विभाग हम पर मेहरबान है हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग फ़िरोज़ाबाद उचित कार्यवाहिआ करता है या यु ही जिंदगी और मौतो से रोज़ खिलवाड़ होता रहेगा
    कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद
फोन 9917086925

40 एमवीए के विद्युत् ट्रांसफार्मर में लगी आग,

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*फ़िरोज़ाबाद-फ़िरोज़ाबाद ज़िले के शिकोहाबाद विद्युत् उपकेंद्र पर 40 एमवीए के विद्युत् ट्रांसफार्मर में लगी आग,धूँ धूँ कर जला ट्रांसफार्मर ,आग लगने से उपकेंद्र पर मचा हड़कंप आग बुझाने को कर्मचारियों को करनी पड़ रही है मशक्कत ,शिकोहाबाद की विद्युत् सप्लाई हुई बंद इस संबंध में एक्सईएन शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि शाम तक हम नुकसान का आंकलन कर पाएंगे 4 से 5 दिन में नया ट्रांसफार्मर चालू हो पायेगा तब तक शिकोहाबाद की विद्युत् आपूर्ति अन्य फीडरों की सहायता से पूरी की जायेगी।*
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद
फोन 9917086925

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा,मोके पर हई मौत

*बड़ी खबर*

*फ़िरोज़ाबाद में थाना जसराना क्षेत्र  के विलासपुर रोड पर तेज गति से आते ट्रक ने शिकोहाबाद की ओर से आ रहे बाइक सवार को रौंदा, हुयी  मौके पर ही मौत। शव के उड़े परखच्चे। ग्रामीणों ने चालक व् कंडक्टर को पकड़ा।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद
फोन 9917086925

ख़बर पर दे रहे दिल्ली की ऑर्गेनाईजेसन के नेशनल  चेयरमेन , अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक को बराबर धमकी

*** कलम चली तो अराजक तत्व को खली ***

*** ख़बर पर दे रहे दिल्ली की ऑर्गेनाईजेसन के नेशनल  चेयरमेन , अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक को बराबर धमकी***

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 स्थित ऑर्गेनाईजेसन   के नेशनल चेयरमेन बराबर एक खबर पर अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र व वेब पोर्टल चैनल के सम्पादक को व्हाट्सअप व फोन पर धमकी दे रहे है गंभीर तत्व यह है कि ऑर्गेनाईजेसन के कई गोरख धंधो को समाज के सामने बेनकाब कर सम्पादक ने अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र में प्रकशित किया तो फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी दे रहे है गौरतलब है कि 2013 में निर्मित ऑर्गेनाईजेसन के चेयरमेन अपने मंबेरो व पुलिस का  आनुज्ञापि बताकर जाँच के नाम पे लोगो से मोटी रकम बसुलते है तथा कई आसोभिनीये कृत्यों की खबर समाचार पत्र में देख कर आग बबूला हो गये और दे डाली सम्पादक को समाचार पत्र बंद कराने,फर्जी मुकदमे , हाथ पैर तोड़बाने जैसी कई  अप्रिय धटनाओं की धमकी । सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बड़े व्यापारी , प्रशसनिक अधिकारी, राजनैतिक संरक्षण ऑर्गेनाईजेसन के चेयर मेन को प्राप्त है जिसके कारण दबंगई का खुला तांडव करते है
ऑर्गेनाईजेसन के चेयर मेन ।

सफ़े कफ़न बंद चुका सर मेरे,तो मौत से क्या डरना।
कलम चली है तो चलेगी धमक दूर तक जायेगी।

सम्पादक
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, February 25, 2017

रायबरेली, के खीरो थाना छेत्र में एक महिला ने फांसी लगा के की आत्महत्या

रायबरेली, के खीरो थाना छेत्र में एक महिला ने फांसी लगा के की आत्महत्या।----जावेद आरिफ (रायबरेली)                                                                       --------------------------------------                                                            खीरों थाना क्षेत्र के ग्राम सेहरा मऊ के ग्राम प्रधान राम लखन यादव की चचेरी भांजी कंचन यादव लगभग उम्र 20 वर्ष,जो कि अपने ननिहाल में अपने नाना के साथ ही रहती थी, जिसकी शादी भी तय हो चुकी थी और तिलक भी हो चुका था, देर शाम 7:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या, उपरोक्त मामले में थाना प्रभारी से पूछने पर मामले से अपनी अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि परिजनों ने नहीं दी सूचना। सूत्रों के अनुसार मामले को दबाने में जुटे सभी।

धूम धाम से मनाया गया शिव जी का पर्व

धूम धाम से मनाया गया शिव जी का पर्व----------------------------------------------------------जावेद आरिफ (रायबरेली ब्यूरो चीफ)

आज के दिन हुई थी भगवान शिव की शादी तो इसलिये निकलती है शिव की बारात, धूमधाम से मनाया गया शिव का पर्व                                  ( रायबरेली)। आज शुक्रवार को (जिला रायबरेली) मे महाशिवरात्री पर्व पर बाजारों मे रौनक देखने को मिली। वहीं आज इस पर्व पर जिलेभर के समस्त बैंको के अलावा स्कूल व काॅलेज भी बंद रहे। पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से एलर्ट रहा। मंदिरों मे पूरी तरह रौनक रही। बताया जाता है कि देवों के देव भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व व व्रत विशेष रुप से अपने आप मे बहुत ही महत्व रखता है क्योंकि महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में आस्था का बहुत बडा अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। तीनों लोकों के मालिक भगवान शिव का सबसे बड़ा त्योहार महाशिवरात्रि है। कहते हैं महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर पृथ्वी पर उन जगहों पर होते हैं जहां-जहां उनके शिवलिंग होते हैं। यह पर्व फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शंकर और मां पार्वती का विवाह हुआ था और इसी दिन पहला शिवलिंग प्रकट हुआ था साथ ही महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव ने कालकूट नामक विष को अपने कंठ में रख लिया था जो समुद्र मंथन के समय बाहर आया था। इस साल यह शुभ व्रत शुक्रवार को मनाया जा रहा है। इस दिन व्रत रखने से भगवान भोले नाथ शीघ्र प्रसन्न होकर उपवासक की मनोकामना पूरी करते हैं। इस व्रत को सभी स्त्री-पुरुष बच्चे युवा व बुजुर्ग करते हैं। इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखने पर और शिवपूजन शिव कथा शिव स्तोत्रों का पाठ व ऊं नम: शिवाय का पाठ करते हुए रात्रि जागरण करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल प्राप्त होता हैं। व्रत के दूसरे दिन यथाशक्ति वस्त्र क्षीर सहित भोजन दक्षिणा दिया जाता है। इस व्रत के विषय में मान्यता है कि जो व्रत करता करता है उसे सभी भोगों की प्राप्ति के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह व्रत सभी पापों का क्षय करने वाला है। इस व्रत को लगातार 14 वर्षों तक करने के बाद विधि-विधान के अनुसार इसका समापन करना चाहिए। व्रत का संकल्प सम्वत नाम मास पक्ष तिथि व अपने नाम व गोत्रादि का उच्चारण करते हुए करना चाहिए। महाशिवरात्रि के व्रत का संकल्प करने के लिये हाथ में जल चावल पुष्प आदि सामग्री लेकर शिवलिंग पर छोड़ दी जाती है। उपवास की पूजन सामग्री में जिन वस्तुओं को प्रयोग किया जाता हैं उसमें पंचामृत गंगाजल दुध दही घी शहद सुगंधित फूल शुद्ध वस्त्र बिल्व पत धूप दीप नैवेध चंदन का लेप ऋतुफल हैं। इसके अलावा महाशिवरात्रि व्रत को रखने वालों को उपवास के पूरे दिन भगवान भोले नाथ का ध्यान करना चाहिए। प्रात: स्नान करने के बाद भस्म का तिलक कर रुद्राक्ष की माला धारण की जाती है। इसके ईशान कोण दिशा की ओर मुख कर शिव का पूजन धूप पुष्पादि और अन्य पूजन सामग्री से पूजन करना चाहिए। इस व्रत में चारों पहर में पूजन किया जाता है। प्रत्येक पहर की पूजा में ऊं नम: शिवाय व शिवाय नम: का जाप करते रहना चाहिए। अगर शिव मंदिर में यह जाप करना संभव न हों तो घर की पूर्व दिशा में किसी शान्त स्थान पर जाकर इस मंत्र का जाप किया जा सकता हैं। चारों पहर में किये जाने वाले इन मंत्र जापों से विशेष पुन्य प्राप्त होता है। उपावस के दौरान रुद्राभिषेक करने से भगवान शंकर अत्यन्त प्रसन्न होते है। महाशिवरात्रि के दिन शिव अभिषेक करने के लिए सबसे पहले एक मिट्टी का बर्तन लेकर उसमें पानी भरकर पानी में बेलपत्र आक धतूरे के पुष्प चावल आदि डालकर शिवलिंग को अर्पित किए जाते है। व्रत के दिन शिवपुराण का पाठ सुनना चाहिए और मन में असात्विक विचारों को आने से रोकना चाहिए। शिवरात्रि के अगले दिन सवेरे जौ तिल खीर और बेलपत्र का हवन करके व्रत समाप्त किया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन शिवभक्त का जमावड़ा शिव मंदिरों में विशेष रूप से देखने को मिलता है। भगवान भोले नाथ प्रसन्न होते है। जब उनका पूजन बेल-पत्र आदि चढ़ाते हुए किया जाता है। व्रत करने और पूजन के साथ जब रात्रि जागरण भी किया जाए तो यह व्रत और अधिक शुभ फल देता है। इस दिन भगवान शिव की शादी हुई थी इसलिए रात्रि में शिव की बारात निकाली जाती है। इस बारे मे एक कथा भी प्रचलित है। वहीं दूसरी और आज जिला बुलंदशहर मे उक्त पर्व बडे ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया और महिला व पुरुषों ने व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना की। बाजारों के साथ साथ मंदिरों मे काफी रौनक देखने को मिली महिलाओं ने दुकानों से भगवान शिव के पोस्टर भी खरीदे।

साख का सवाल बनी अयोध्या, अमेठी और सुलतानपुर की सीटें!

साख का सवाल बनी अयोध्या, अमेठी और सुलतानपुर की सीटें!
----------------------------जावेद आरिफ (रायबरेली)-----------------------------------------------------
​उत्तर प्रदेश चुनाव के चार चरण समाप्त हो चुके हैं. 5वें चरण में चुनाव 27 फ़रवरी को होंगे​. 11 जिलों की इन सीटों पर ये मतदान होंगें जहाँ कई दिग्गजों को इम्तहान से गुजरना पड़ेगा​. पूर्वांचल में पहुंच चुके मतदान के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है.बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर में मतदान 27 फ़रवरीको होंगे​.इस चरण में वरुण गांधी, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, जगदंबिका पाल और माता प्रसाद पांडेय जैसेदिग्गजों की साख दांव पर है. अमेठी की चार सीटों पर स्मृति ईरानी और राहुल गाँधी की नजरें जीत-हार ​पर ​रहेगी। ​गाँधी परिवार के सामने ईरानी:​लोकसभा चुनाव ​2014​ में ये सीट कांग्रेस के पास थी. जबकि 2012 विधानसभा चुनाव में 2 पर कांग्रेस और 2 पर सपा का कब्ज़ा था. ​वहीँ गायत्री प्रजापति के लिए भी अमेठी चुनौती बनी हुई है.अवैध खनन के आरोप के बाद इनपर बलात्कार का आरोप भी लगा है. अखिलेश यादव भी इस चुनाव में गायत्री के लिए वोट मांगते रहे हैं. यहाँ के चुनाव परिणाम पर ​अखिलेश यादव की नजरें भी रहेंगी.​वरुण गाँधी के इलाके में भाजपा की परीक्षा:​वहीँ वरुण गाँधी परीक्षा भी हो रही है. हालाँकि वरुण गाँधी को पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से निकाल दिया है​. ​गांधी ​परिवार के ही दूसरे नेता वरुण गांधी ​की प्रतिष्ठाभी इस चरण में होने वाले चुनाव से जुड़ी है. ​वरुण के संसदीय क्षेत्र की पांच सीटें दाव पर लगी हैं. 2012 के चुनाव में सपाने ​इन सीटों पर ​कब्ज़ा किया था, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों में ​बाजी बीजेपी ने मार ली और ​इन पांचों सीट पर बीजेपी को ​अच्छी-खासी बढ़त मिली थी. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वरुण गाँधी ​का चुनाव प्रचार में ​ना रहना ​कितना ​​असर ​डालेगा.​अयोध्या की जंग:​​पांचवे चरण में सबकी नजरें फैजाबाद यानि अयोध्या ​पर भी जमी हुई हैं. ​कभी बीजेपी के लिए अयोध्या आन-बान और शान ​का मुद्दा हुआ करता था. राम मंदिर के मुद्दे को उठाकर बीजेपी ने एक समय हवा का रुख अपने पक्ष मेंकर लिया था लेकिन ​बदलते वक्त के साथ बीजेपी ​ने अयोध्या के मुद्दे को भुला दिया​​.फैज़ाबाद जिले की पांचों सीट पर 2014 लोकसभा चुनाव​ ​में बीजेपी आगे रही थी​. लेकिन बीजेपी जिसे अपने लिए सम्मान कामुद्दा मानती थी, वहां सपा ने अपना झंडा फहराते हुए 5 में से 4 सीटों पर जीत दर्ज की. रूदौली की एक सीट​ से ​ही ​बीजेपी ​को संतोष करना पड़ा था. इस चुनाव मेंबीजेपी के लिए इन सीटों पर वापसी करना आसन नहीं होगा​.​विधानसभा स्पीकर की प्रतिष्ठा भी दांव पर:​​​बीजेपी ​सांसद जगदम्बिका पाल और यूपी विधानसभा स्पीकर माता प्रसाद पांडेय की प्रतिष्ठा ​भी ​दाव पर है. लोकसभा चुनाव में ​5 सीटों में से ​4 पर बीजेपी को बढ़त थी​. ​जबकि एक सीट पर बसपा आगे थी. ​लेकिन 2012 विधानसभा चुनाव ​में यहाँ की तीन सीटों पर सपा ​का कब्ज़ा रहा था. ​माता प्रसाद भी इसी क्षेत्र से जीते थे. ​जबकि अन्य दो पर बीजेपी तथा पीईसीपी​ को जीत हासिल हुई थी.51 सीटों पर होगा चुनाव:​आलापुर की सुरक्षित सीट से सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया की मौत के बाद ​यहाँ​ अब चुनाव 9 मार्च को होंगे​. इस लिहाज से अब कुल 51 सीटों पर ही 27 फ़रवरी को मतदान होगा​.2012 ​विधानसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर 51 में से सपा ​को ​36​, ​बीजेपी​ को ​5​, ​कांग्रेस ​को ​5​, बसपा​ ​3​ जबकि ​पीईसीपी ​को ​2​ सीटों पर जीत हासिल हुई थी.