Translate

Monday, February 26, 2024

थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 43/2024 धारा 2(बी)17/3 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24.02.24 को थाना मैगलगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 43/2024 धारा 2(बी) 17/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना मैगलगंज खीरी मे वाँछित 05 नफर अभियुक्तों 1.एहसान कुरैशी पुत्र समीम कुरैशी उम्र 22 वर्ष नि०ग्राम औरंगाबाद थाना मैगलगंज जनपद खीरी 2.गुफरान पुत्र नन्हे उम्र 28 वर्ष नि०ग्राम औरंगाबाद थाना मैगलगंज जनपद खीरी 3.मो०यासीन उर्फ अल्लू पुत्र हमीद उम्र 36 वर्ष नि०ग्राम औरंगाबद थाना मैगलगंज जनपद खीरी 4. इरशाद पुत्र सफी उम्र 38 वर्ष नि0 कस्बा बरबर थाना पसगंवा जनपद खीरी 5.सबील पुत्र बसीर उम्र 32 वर्ष नि0 कस्बा बरबर थाना पसगंवा जनपद खीरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

के एन लाल गुलाब रोड मरहूम मुनव्वर राना साहब की याद में नसीसत प्रोग्राम श्री कृष नंद श्रीवास्तव की सदारत में हुआ आयोजन

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। के एन लान गुलाब रोड रायबरेली मे मरहूम मुनव्वर राना साहब की याद मे एक नसीस्त प्रोग्राम श्री कृणा नंद श्रीवास्तव की सदारत मे हुआ आयोजक शिशिर श्रीवास्तव थे बेहद शानदार तरीके से जनाब गुलाम हैदर सिद्दीकी ने संचालन किया इस मुशायरे के प्रोग्राम मे रमाकांत जी,राम सनेही,जय चकवर्ती, जनाब हसन रायबरेलवी,जनाब खलील फरीदी,इसरार अहमद,सादाब, राजेंद्र बहादुर सिंह राज,रोशन,अजीज हसन सुदामा जी ने कलाम पेश किया , जनाब गुलाम हैदर सिद्दीकी जी ने आए हुए सभी लोगो का शुक्रिया किया शिशिर श्रीवास्तव जी ने बताया अगला प्रोग्राम अब ईद बाद होगा। श्री कृष्णा नंद श्रीवास्तव जी ने कहा मुल्क मे अमन चैन भाई चारा से हर धर्म के लोग मिलकर रहे जिससे देश तरक्की करे,जनाब हसन रायबरेली साहब ने कहा सायरी ऐसी होती है जिससे एकता और भाई चारे को मजबूती मिलती है नफरत को दूर करती है, शिशिर श्रीवास्तव, इसरार अहमद ने कहा हम लोगो ने हमेशा अमन का संदेश देने का काम किया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस लाइन खीरी स्थित अमृत सरोवर तालाब का जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण,वृक्षारोपण, सोलरलाईट आदि का लोकार्पण किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर पुलिस लाइन खीरी स्थित अमृत सरोवर तालाब का जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण,वृक्षारोपण, सोलरलाईट आदि का लोकार्पण किया गया तथा पुलिसकर्मियों व उनके परिवारीजनों को समर्पित किया गया। तत्पश्चात अमृत सरोवर पर बने सेल्फी प्वाइंट  का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक महोदय की सुपुत्री बेबी आद्या द्वारा बच्चों के साथ मिलकर फीता काटकर किया गया, इस मौके पर बच्चों की खुशी को देखकर पुलिस अधीक्षक  द्वारा अमृत सरोवर के रूप में निर्मित इस तालाब की भव्यता देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की गई तथा कहा गया कि अब इस कार्य ने अपनी पूर्णता को प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के जनपद मे आगमन के बाद जनपद के विभिन्न थानों , पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन परिसर में सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार के अनेक कार्य करायें गयें हैं महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर के भ्रमण व निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित तालाब को देखा गया जोकि अत्यन्त ही जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था तदोपरांत महोदय द्वारा तालाब के सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार का निर्णय लेते हुये इस सम्बन्ध में बलरामपुर फाउन्डेशन के अधिकारीगण से वार्ता की गयी तत्पश्चात उनके सहयोग से उक्त कार्य सम्पन्न हुआ। उक्त अमृत सरोवर व उसके परिसर का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण बलरामपुर फाउन्डेशन के सहयोग व जनपद खीरी पुलिस के अथक परिश्रम व निकट देखरेख में सम्पन्न हुआ है। अमृत सरोवर के चारों ओर वाकिंग ट्रैक का निर्माण भी कराया गया है जिसपर नियमित रुप से वाकिंग व अन्य शारीरिक गतिविधि करके पुलिस परिवार को बेहतर स्वास्थय लाभ उपलब्ध होगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से बलरामपुर फाउन्डेशन के अधिकारीगण का उनके सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया गया तथा कहा गया कि बलरामपुर फाउन्डेशन के इस कार्य को आगामी लम्बे समय तक याद किया जायेगा तथा आगे भी पुलिस परिवार उनसे समन्वय बनाये रखेगा। अमृत सरोवर व इसके परिसर मे लगाये गये पेड़ पौधों सहित अन्य सौन्दर्यीकरण का सभी लोग ख्याल रखें। तालाबों को जीवित रखने के लिये लोगो का जागरुक होना बेहद आवश्यक है । अमृत सरोवर के चारों ओर बैठने के लिये बेंच लगाया गया है ताकि यहां आने वाले लोग तालाब किनारे बैठ कर तरोताजा व अच्छा महसूस कर सकें। इस कार्य को पूर्ण कराने में श्री नैपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी)  का भी सतत् प्रयास रहा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में  योगेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक बलरामपुर चीनी मिल्स ईकाई गुलरिया, पवन गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी), क्षेत्राधिकारी सदर  सुबोध कुमार जायसवाल, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन खीरी एवं पुलिस लाइन में नियुक्त  अधि0/कर्म0चारीगण तथा भारी संख्या में पुलिस परिवार के बच्चें व परिवारीजन भी उपस्थित रहे।

समाज नेता राजेश कुरील के नेतृत्व में शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती मनाई गई

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। माघ पूर्णिमा के उपलक्ष्य एंव सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती के अवसर पर  रैदास समाज और उनके अनुयाईयो ने  समाज के नेता राजेश कुरील के नेतृत्व में शहर मोहल्ला रफी नगर निकट हाथी पार्क स्थित वर्षो पुराना सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर स्थल  गेट पर चित्र पर पुष्पांजली कर प्रसाद वितरण कर वर्षो पुराना सन्त रविदास मन्दिर रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र को अवैध कब्जेदरों से मुक्त कराने का किया आह्वान।
 सन्त रविदास के अनुयायी वरिष्ठ समाज सेवी छोटे लाल प्रेमी व राम सजीवन ने पुष्पांजलि करके बताया कि यह सन्त रविदास मन्दिर रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र  हेतु 1958 में रैदास समाज व उनके अनुयाईयो की मांग पर समाज के नेता रायबरेली के प्रथम सांसद बैजनाथ कुरील पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के नेतृत्व में और उनकी अगुवाई में तत्कालीन जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत की भूमि से एक किता प्लाट भूमि का 30 साल का पट्टाकर आवंटन किया था। उक्त पट्टे की भूमि पर शहर के 14 मोहल्ले में रह रहे रैदास समाज और उनके अनुयाईयो द्वारा आपस में चन्दा लेकर धन एकत्र करके समाज के नेता  रायबरेली के प्रथम सांसद बैजनाथ कुरील के नेतृत्व में रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र का ट्रस्ट का गठन कर 1978 में सन्त रविदास मन्दिर का निर्माण कर रायबरेली के प्रमुख समाज सेवी बाबा राम दास के कर कमलों द्वारा सन्त रविदास की मूर्ति का स्थापना कर समाज के नाम सार्वजनिक कर पूजा पाठ के लिए समर्पित कर दिया था तब से लगातार रैदास समाज के लोग और उनके अनुयाई द्वारा  उक्त मन्दिर में प्रत्येक दिन पूजा पाठ कर धार्मिक सत्संग, व पूरे शहर में रविदास जयंती के उपलक्ष में झांकी निकल कर त्यौहार, पर्व को धूमधाम से मनाया जाता रहा हैं । सन्त रविदास मन्दिर रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र के मुख्य ट्रस्टीगणों के मृत्यु उपरान्त मौका पाकर कुछ स्वार्थी दबंग भूमाफियाओं ने अपने धनबल से जबरन मन्दिर में ताला बन्दी कर अपने निजी उपयोग हेतु उक्त बेस कीमती सन्त शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र को जबरन कब्जा कर, रैदास समाज और उनके अनुयाई को मन्दिर के अंदर पूजा पाठ करने पर रोक लगा दिया और पिछले कई वर्षो से हम लोग मन्दिर में पूजा पाठ करने से वंचित हों गए। पुष्पांजली कार्यक्रम में विमल किशोर सबरा, सी बी गौतम , मास्टर राम भरोसे, शिव शंकर वाल्मिकी, रोहित प्रतिपक्षी, अशोक प्रियदर्शी, अनिल कांत हरि प्रसाद शास्त्री, ई एस के आर्य, राम निवास गौतम, प्रीतम कुमार ओम प्रकाश सोनकर पूर्व सभासद, कमलेश चौधरी, समीर आनन्द आदि लोग सन्त रविदास जी के जीवन और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वर्षो पुराने रविदास मन्दिर को अवैध कब्जेदरों के विरुद्ध सामाजिक न्यायिक कानूनी कार्यवाही कर  रविदास मन्दिर मुक्ति आन्दोलन चलाए जाने का आह्वान किया।

फल फूल रहा क्षेत्र में अवैध बालू खनन, प्रशासन मौन

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। प्रशासन की मिली भगत या सत्ता की धमक" नोटों की चमक से हाई कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए सारी सारी रात अवैध बालू मिट्टी खनन हो रहा है। आपको बताते चलें जनपद लखीमपुर खीरी के नगर मोहम्मदी  क्षेत्र के ग्राम दिलाबरपुर के पीछे सिरसा घाट से शाम होते ही खनन माफिया 10" 12 ट्रालियों अबैध मिट्टी भरकर तीब्र गति से  शिवनगरा ,बहादुर होते हुए निकलती है तथा ग्राम मोहम्मदी सरांय से अबैध बालू -मिट्टी ट्रैक्टर ट्रालियों व डनलव से ढोई जा रही है ।जब कि रात्रि में हो रहे अबैध मिट्टी बालू खनन को लेकर कुछ लोगो ने उपजिलाजिलाधिकारी डॉ0 अवनीश कुमार से सम्पर्क किया किन्तु उपजिलाधिकारी ने एक दो दिन में देखते है कहकर टाल दिया  । जबकि पूर्व में रहे उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव लोगो की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करते थे अबैध मिट्टीखनन को लेकर शिवनगरा के ग्रामीण काफी भयभीत है फिलहाल खनन माफिया जनता में चर्चा का विषय बने है कि अधिकारियों के नाक के नीचे प्रतिदिन सारी सारी रात अबैध मिट्टी ,बालू का खनन हो रहा है और अधिकारी आखिर क्यों ध्यान नही दे रहे । यह सवाल जनता के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।

एडवोकेट सहाना बेगम को एआईएम आईएम पार्टी का महिला जिला अध्यक्ष बनाया गया

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। शहर निवासी एडवोकेट सहाना बेगम को एआईएमआईएम पार्टी का महिला जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने उक्त आशय का पत्र जारी किया है। पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी संगठन को और मजबूत करने की क्षमता एवं अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने की काबिलियत रहने का उल्लेख किया है। अध्यक्ष सहाना बेगम ने कहा है जिले में लोगों के घर घर जाकर महिलाओं की समस्या को सुनकर उनकी समस्या को दूर करने का प्रयास करुंगी उन्होंने कहा कि आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के मिशन को आगे बढ़ाने का काम करुंगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष महताब खान, जिला उपाध्यक्ष इरफान मंसूरी, जिला सचिव सैय्यद चांद, संगठन मंत्री रहमान जेडी, सचिव अकरम कुरैशी, यूथ जिला अध्यक्ष मोहम्मद अहमद घोसी, रूबी बानो, जरीन फातिमा, आदि ने बधाई दी है।

Sunday, February 25, 2024

स्वर्गीय रोहन सिंह ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

अयोध्या हॉस्टल की टीम ने लखनऊ हॉस्टल को हराकर जीता फाइनल

विजेता टीम को विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने 51000 उपविजेता कोई 31000 तथा तीसरे नंबर पर रही आजमगढ़ हॉस्टल को ₹11000 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी

विनर रही टीम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया

रिपोर्ट :दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। प्रधानमंत्री खेलो इंडिया के अंतर्गत राजापुर बेनी में स्वर्गीय रोहन सिंह ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का दो दिवसीय डे एण्ड नाइट मैच शानदार ढंग से हुआ समापन, अयोध्या हॉस्टल की टीम ने लखनऊ हॉस्टल की टीम को वेस्ट ऑफ फाइव के अंतर्गत लगातार तीन सेट जीतकर कप पर कब्जा जमाया, अयोध्या हॉस्टल की टीम के कप्तान को मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने और 51000 का नगद पुरस्कार और कप और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया वही रनर रही  लखनऊ हॉस्टल की टीम को रनर कप और 31000 रुपए का पुरस्कार दिया वही वॉलीबॉल टूर्नामेंट के तीसरे विजेता आजमगढ़ हॉस्टल की टीम को ₹11000 और कप देकर सम्मानित किया गया ,इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया ,सेमीफाइनल में पहुंचने वाली लखनऊ हॉस्टल ,अयोध्या हॉस्टल, आजमगढ़ हॉस्टल और प्रयागराज हॉस्टल की टीमे सेमी फाइनल में पहुंची, दोनों सेमीफाइनल बेहद ही रोचक और आकर्षक रूप से संपन्न हुए, जिसमें भारी संख्या में दर्शकों की संख्या दिखाई दी दर्शकों के बैठे के साथ-साथ पानी और चाय की बेहतर व्यवस्था रही विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने विजेता उपविजेता तथा तीसरे नंबर की टीम को कप देकर  कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है खेल हमको आपसी भाईचारा और जीतने की प्रेरणा देता है, वही विधायक लॉकेट प्रताप सिंह ने वॉलीबॉल कमेटी को ₹100000 की नगद धनराशि भी दी, वही इस कार्यक्रम के आयोजक विधायक पुत्र वैभव प्रताप सिंह के माध्यम से आयोजित दो दिवसीय डे और नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट कराने मे सभी के सहयोग के लिऐ बधाई दी ,उन्होंने कहा अगले वर्ष इससे बेहतर वॉलीबॉल टूर्नामेंट करने की कमेटी द्वारा कोशिश की जाएगी, वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजन वैभव प्रताप सिंह को बेहतर टूर्नामेंट कराने के लिए नगर के मोहम्मदी खेल प्रेमियों ने शाल उड़ाकर सम्मान भी किया, वही टूर्नामेंट में अच्छी इंक्वारी अच्छी कंट्री भी दर्शकों को देखने को मिली इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई ,अध्यक्ष प्रभुज सिंह प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह पसगवां दीपक राठौर पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, समिति अध्यक्ष देवेश ऋषि सिंह, सुशील त्रिवेदी आशीष त्रिवेदी इंद्रजीतसिंह पूर्व नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता इंद्रजीत सिंह ,भूरे सिंह ,मोहित शुक्ला,, सहितक्षेत्र के प्रधान उप प्रधान सहित गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

रायबरेली को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाना ही जीवन का आखिरी मकसद – अजय अग्रवाल

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। भाजपा से रायबरेली लोकसभा चुनाव लड़े वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने आज हनुमंतपुरम, त्रिपुला स्थित अपने आवास का हवन पूजन कर गृह प्रवेश किया l इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि वह अब रायबरेली के स्थाई निवासी हो गए हैं और उन्होंने प्रण किया है कि वह रायबरेली के चहुमुखी विकास के लिए अपना शेष जीवन न्योछावर कर देंगे | अजय अग्रवाल ने कहा कि रायबरेली की जनता ने उन्हें बहुत स्नेह एवं सम्मान दिया है तथा वह उनके ऋणी है अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि उन्होंने जीवन पर्यंत वकालत की है और ईश्वर की कृपा से उनके पास किसी चीज़ की कमी नहीं है और अब उनकी इच्छा केवल और केवल रायबरेली को विकास के शिखर पर पहुंचाना है और यहां के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर आत्मसमान तथा आत्मविश्वास की झलक एवं  खुशी और मुस्कान देखना ही उनके जीवन का आखिरी मकसद है  अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि जैसा वह पूर्व में कह चुके हैं कि रायबरेली का विकास वह नोएडा की तर्ज पर कराने के लिए निरंतर प्रयासरत करेंगे और रायबरेली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बहुत ही विकसित क्षेत्र के रूप में जाना जाएगा गृह प्रवेश के कार्यक्रम में भाजपा की जिले की सभी नामची हस्तियां जिनमे प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह तेजगांव, पूर्व विधायक राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, ऊंचाहार व महाराजगंज चेयरमैन प्रतिनिधि केके जायसवाल व प्रभात साहू, क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, जिला महामंत्री शरद सिंह, अनुभव कक्कड़ अन्य अनेक पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्ष तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी पंकज मुरारका, राजकुमार गुप्ता, सी. एम. सिंह, हरिशंकर मौर्या आदि आदि तथा अन्य हजारों की संख्या में लोगों ने सहभागिता की |

राहुल गांधी के आगरा आगमन से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा भाजपा में हुए शामिल

आगरा। कांग्रेस के राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को आगरा आगमन से कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है।उपेन्द्र सिंह ने रविवार को भाजपा के ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ वर्षों से संवादहीनता की स्थिति बनी हुई थी। जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। पार्टी में कुशल नेतृत्व का अभाव है। इससे आहत होकर वह कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। कांग्रेस में निराशा उपेन्द्र सिंह के इस्तीफे से कांग्रेसियों में निराशा छा गई है। यह घटना राहुल गांधी की न्याय यात्रा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।उपेन्द्र सिंह आगरा के एक प्रभावशाली नेता हैं। वह 2017 में कांग्रेस में शामिल हुई थे।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना गौरीफंटा पुलिस द्वारा, मु०अ०सं० 36/23 धारा 302/201/364/34 भादवि में वांछित अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र शिव कुमार को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी -पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24.02.24 को थाना गौरीफंटा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 36/23 धारा 302/201/364/34 भादवि में वांछित चल रहे फरार अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र शिव कुमार नि० शम्भूपुरवा सरखनापूरब थाना पलिया जिला खीरी उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त दिनांक 09.12.2023 को उक्त घटना कारित करने के बाद से ही फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी थी तथा मा० न्यायालय द्वारा दिनांक 15.02.2024 को NBW भी जारी किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही करके अभियुक्त उपरोक्त को मा० न्यायालय भेजा गया है।