Translate

Sunday, February 25, 2024

थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 43/2024 धारा 2(बी)17/3 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24.02.24 को थाना मैगलगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 43/2024 धारा 2(बी) 17/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना मैगलगंज खीरी मे वाँछित 05 नफर अभियुक्तों 1.एहसान कुरैशी पुत्र समीम कुरैशी उम्र 22 वर्ष नि०ग्राम औरंगाबाद थाना मैगलगंज जनपद खीरी 2.गुफरान पुत्र नन्हे उम्र 28 वर्ष नि०ग्राम औरंगाबाद थाना मैगलगंज जनपद खीरी 3.मो०यासीन उर्फ अल्लू पुत्र हमीद उम्र 36 वर्ष नि०ग्राम औरंगाबद थाना मैगलगंज जनपद खीरी 4. इरशाद पुत्र सफी उम्र 38 वर्ष नि0 कस्बा बरबर थाना पसगंवा जनपद खीरी 5.सबील पुत्र बसीर उम्र 32 वर्ष नि0 कस्बा बरबर थाना पसगंवा जनपद खीरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री जोरों पर, जिम्मेदार मौन

मोहमदी खीरी। एक तरफ जहां खाद्य सामग्री के भाव सातवें आसमान को छू रहे हैं वहीं दूसरी ओर उसमे मिलावट भी उतने ही बड़े पैमाने पर की जा रही है।लोगों को मोटे दाम चुकाने के बाद भी शुद्ध खाद्य पदार्थ नहीं मिल रही है।फिर चाहे कड़वा तेल हो या मसाले,या फिर दूध,खोया,पनीर और मिठाई।नतीजन जनमानस को शारीरिक स्वास्थ्य नुकसान के साथ-साथ आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है।ऐसा भी नही की इस मिलावटी खेल की जानकारी संबधित विभाग को नही।सबंधित विभाग को जानकारी भी है और समय-समय पर सोशल मीडिया इत्यादि से मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री रोकने की खबर चलती रही है।लेकिन मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर चलने वाले अभियान की मार हर वार छोटे व खोखा-पटरी दुकानदार को ही झेलनी पड़ती है।अब ऐसे में यदि कहा जाए कि मिलावट का पूरा खेल स्थानीय संबधित अधिकारी की मिलीभगत से चल रहा है तो कहना गलत ना होगा।तो अब ऐसे में मिलावटी कड़वे तेल,दूध,मसाले इत्यादि के बड़े माफियाओ पर लगाम कैसे लगे। सूत्रों के अनुसार नगर से सटे ग्रामीण इलाकों में दुकानदारों द्वारा कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने की होड़ के चलते सबसे ज्यादा मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री की जा रही है।अब ऐसे में दुकानदार की मुनाफाखोरी मिलावट युक्त खाद्य पदार्थ बाजार में बेचकर आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।जबकि चिकित्सको  का कहना है कि इन मिलावटी चीजें खाने से गंभीर बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है।लेकिन खाद्य विभाग छुट पुट कार्यवाही को ही लंका दहन मान कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु

मोहम्मदी खीरी। थाना पसगवां  क्षेत्र के गांव चोरहा खुर्रम नगर निवासी राजाराम पासी की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। मृतक 11 बजे अपने खेत पर अपने बेटा संजय तथा पोता अमन, रमन के साथ खेत पर गन्ना अपनी बोगी में भर रहा था। बेटा संजय घर पर पानी लेने चला गया था। इसी बीच कुछ देर बाद वापस आया तो पिता को मृत अवस्था में पाया। उधर अमन रमन का कहना है। सेवाराम, व जदुवीर  निवासी बरनैया थाना उचौलिया ने राजाराम की गला दबाकर हत्या की है। जबकि सेवाराम अपनी ससुराल चोरहा निवासी बिंद्रा पुत्र नन्हू के यहां रहते थे। जिन्हे कुछ वर्ष पूर्व  आवास मिला था जिसमे सेवाराम रहता है। मृतक के पास 14 बीघा जमीन है। 2 बेटा है। 5 बेटी थी। जिसमे सम्मी की भी संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई थी। 4 बाकी बेटियों की शादी हो चुकी है। छोटा बेटा सरोज 16 वर्ष अविवाहित है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्या का आरोपी अभियोग पंजीकरण के 48 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 रायफल  315 बोर , 01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर  बरामद 

शाहजहांपुर । दिनांक 22.02.2024 को समय करीब 02.32 बजे थाना स्थानीय पर वादिनी  रूखसार पत्नी निहाल निवासी बदलूपुरा निगारी स्ट्रीट गुलाब मंजिल फोर्थ मंजिल मदनपुरा वार्ड खल्ला मुम्बई ने अपने पति निहाल पुत्र अनवर खां निवासी बदलूपुरा निगारी स्ट्रीट गुलाब मंजिल फोर्थ मंजिल मदनपुरा वार्ड खल्ला मुम्बई की प्रतिपक्षी कामिल अहमद खां पुत्र शमीम खां निवासी मो0 युसुफजई कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर द्वारा अपने लाईसन्सी रायफल से गोली मारकर हत्या कर देने  के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर  मु0अ0स0 177/2024 धारा 302  IPC  बनाम कामिल अहमद खां पुत्र शमीम खां निवासी मो0 युसुफजई कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर  पंजीकृत कराया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद द्वारा की जा रही  है। इस घटना को अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए नामित अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया , जिसके  अनुपालन में  मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं अजय कुमार राय क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण तथा  हरपाल सिह बालियान प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 महेश कुमार मय हमराही का0 2330 सुमित कुमार द्वारा शनिवार को अभियुक्त कामिल अहमद खां पुत्र शमीम खां निवासी मो0 युसुफजई कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को उसके भट्टे सलेमपुर से समय करीब 08.10 बजे घटना मे प्रयुक्त 01 लाईसेन्सी रायफल 315 बोर , 01 खोखा कारतूस मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के  साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्त कामिल उपरोक्त के विरुद्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 177/2024  धारा  302 भादवि पंजीकृत  है। अभियुक्त  के विरुद्ध  विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ मे अभियुक्त कामिल अहमद खां ने पूछने पर बताया कि 04-05 वर्ष पूर्व मेरी भतीजी को निहाल अशरफ खां व उसका भाई कमाल  भगाकर ले गये थे किन्तु मेरे घर वालों ने कोई मुकदमा कायम नही होने दिया था, हमारी बडी बेइज्जती हुई थी  अब मेरे भाई शकील खां चैयर मैन के लडके रज्जाक की  दिनांक 17.02.2024 को शादी थी , दिनांक 19.02.2024 को वलीमा तथा दिनांक 21.02.2024 को चौथी की रस्म थी, इस पूरे समारोह में हम भाइयों की कोई इज्जत नही थी यहा पर भी निहाल व उसके परिजन ही हावी थे  , मुझे बहुत की बेइज्जती महसूस हो रही थी , जिस कारण मैने अपनी लाईसेन्सी रायफल से निहाल को गोली मार दी थी और मौके से मैं भाग गया था।

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भी होंगे शामिल

आगरा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज आगरा में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी और सपा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करीब ढाई घंटे आगरा में रहेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शाम को राजस्थान के धौलपुर में प्रवेश कर जाएंगे। यात्रा के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है। अभी तक राहुल गांधी की यात्रा से दूर रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को आगरा में उनके साथ नजर आएंगे। सात साल बाद दोनों एक बार फिर आगरा में रोड शो करेंगे। मणिपुर से शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न राज्यों में होती हुई उत्तर प्रदेश में चल रही है। यह यात्रा 25 फरवरी को हाथरस के सादाबाद से दोपहर दो बजे आगरा के टेढ़ी बगिया पहुंचेगी यहा पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राहुल गांधी एवं अखिलेश यादव 100 फुटा रोड तक पैदल मार्च करेंगे। यह यात्रा शाहदरा, नुनिहाई, अम्बेडकर पुल, यमुना किनारा, लाल किला, मॉल रोड, बुंदू कटरा से नगला पदमा होते हुए तेहरा पर जनसभा करेंगे। इसमें भाजपा राज में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर जनता से रूबरू होंगे। शाम को करीब 4:30 बजे भारत जोड़ो न्याय यात्रा धौलपुर में प्रवेश कर जाएगी।लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और सपा के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल होने के बाद अखिलेश यादव अब राहुल के साथ दिखेंगे। यात्रा को लेकर सपाइयों ने भी तैयारी भी शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ सपा नेता ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष न्याय यात्रा में शामिल हो गए।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संत गाडगे बाबा के 148 में जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

संत गाडगे बाबा के 148 में जन्मोत्सव पर बड़े हर्षो उल्लास से हनुमत धाम से निकली गई बैंड बाजे और झांकियां से शोभायात्रा

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जिला शाहजहांपुर के महानगर में संत गाडगे  जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई आदरणीय उपेन्द्र पाल सिंह जी व आदरणीय  रामलड़ैते कनौजिया जी ने बाबा संत गाडगे महाराज जी के रथ को खींच कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। आज राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमतधाम से छ  कुआं,केरूगंज,घंटाघर और खिरनीबाग में शोभायात्रा का समापन हुआ। शाम 6 बजे संत गाडगे पार्क आवास विकास कालोनी बरेली मोड़ पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोग मौजूद रहे। और उपेंद्र पाल ने संत गाडगे महाराज जी का उपदेश बताया संत गाडगे बाबा का समाज उत्थान एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने मानवता की भलाई के लिए कई संदेश दिए हैं
1. भूखे को अन्न (रोटी) दो।
2. प्यासे को पानी पिलाओ। 
3. वस्त्रहीन लोगों को वस्त्र दो। 
4. गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करो, हर गरीब को शिक्षा देने में योगदान दो।  
5. बेघर लोगों को आसरा दो।  
6. अंधे, विकलांग, बीमार व्यक्ति की सहायता करो।

Saturday, February 24, 2024

प्रमुख सचिव का एम्स दौरा, तैयारियों का लिया जायजा

रायबरेली। सीएम योगी आदित्यनाथ के एम्स रायबरेली दौरे के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए  प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा और एमपी एनएचएम डॉ पिंकी जोवेल  एम्स पहुँचे। प्रमुख सचिव ने  डीएम हर्षिता माथुर, एसपी अभिषेक अग्रवाल के साथ एम्स के डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को परखा। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 25 फरवरी को राजकोट में एम्स के शिलान्यास के साथ निर्मित पाँच एम्स को राष्ट्र को समर्पित करने के कार्यक्रम है। इस दिन मुख्यमंत्री एम्स में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मवड़िया केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सहित आधा दर्जन से अधिक मंत्री शामिल होंगे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला कारागार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। 
इस दौरान अपर जिला जज सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत निरुद्ध बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, उपकारापाल अनिल कुमार विश्वकर्मा, उपकारापाल सुमैया परवीन व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 मार्च को

रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में 9 मार्च को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यापक स्तर पर बैंक से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन मामले, बीमा से सम्बन्धित मामले, राजस्व से सम्बन्धित  मामले, विद्युत से सम्बन्धित मामले, जल से सम्बन्धित मामले, सर्विंस में वेतन एवं भत्ते से सम्बन्धित, श्रम से सम्बन्धित, मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित, पारिवारिक मामले एवं अन्य छोटे-मामलों का निस्तारण किया जाएगा। लोक अदालत में निस्तारण हेतु किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है । लोक अदालत में निस्तारण होने पर निर्णय के विरुद्ध कोई अपील नहीं होती है तथा मामला अन्तिम रुप से निस्तारित हो जाता है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि 9 मार्च  को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करावे। राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के छजलापुर स्थित कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नेता अजय अग्रवाल के निजी ग्रह प्रवेश में सभी भाई आमंत्रित: अजय अग्रवाल

रायबरेली। के त्रिपूला स्थित मेरे निज निवास के गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर 24 फरवरी दिन शनिवार दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक आप परिवार सहित, सह भोज पर, सादर आमंत्रित है । कृपया इस संदेश को मेरे मौखिक निवेदन के रूप में  स्वीकार करें तथा अपने सभी पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं, इष्ट मित्र आदि आदि को अग्रसारित करें । मेरे गृह प्रवेश के कार्यक्रम में यदि आप मुझे आशीर्वाद देंगे  तो मैं अपने को बहुत भाग्यशाली समझूंगा । सादर अजय अग्रवाल एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता हनुमंतपुरम, त्रिपुला,रायबरेली । स्टेट बैंक तथा हैवेल्स शोरूम के सामने तथा कार बाजार के साथ में जो गली नीचे की ओर गई है वहां पर उतरते ही आप सादर आमंत्रित है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र