Translate

Friday, February 23, 2024

भाजपा नेता अजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते महाराजगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू

महाराजगंज के अति प्राचीन दानेश्वर मंदिर का जल्द जीर्णोधार होगा : अजय अग्रवाल

महाराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रभात साहू ने आज रायबरेली में 2014 में भाजपा के रायबरेली लोकसभा के प्रत्याशी रहे भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल से भेंट की तथा  उनके द्वारा उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग में काफी समय से लंबित उक्त महाराजगंज नगर पंचायत विस्तार के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्यों  हेतु विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर जल्द से जल्द धन जारी करने के संबंध में बातचीत की तथा एक ज्ञापन सौंपा। उक्त विकास कार्यों में प्रमुख रूप से भगवान शिव जी का सौ वर्ष पुराना तथा साढ़े चार  बीघा छेत्र में फैला हुआ ऐतिहासिक दानेश्वर मंदिर जहां  प्रतिवर्ष हजारों लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, के जीर्णोद्धार तथा वहां पर बारात घर तथा धर्मशाला, के निर्माण के संबंध में है, तथा  अन्य दो कार्य इस क्षेत्र में जल निकासी तथा पेयजल  को लेकर है । प्रभात साहू ने भाजपा नेता अजय अग्रवाल से कहां  कि इन सभी तीनों कार्य हेतु कुल 6 करोड़ रुपए का एस्टीमेट गया है जो कि कम से कम है। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उक्त पूरे मसले को ध्यानपूर्वक सुनकर कहा कि वह प्राचीन दानेश्वर मंदिर के जीर्णोधार तथा वहां पर धर्मशाला तथा बारात घर बनना बहुत जरूरी है जिससे कि हजारों लाखों श्रद्धालुओं को लाभ होगा तथा यह एक महान पुण्य का कार्य है । साथ ही साथ  महाराजगंज नगर विस्तार क्षेत्र की पेयजल तथा जल निकासी समस्याओं के निराकरण भी बहुत जरूरी क्योंकि महाराजगंज नगर पंचायत की सीमाओं का विस्तार तो काफी वर्ष पहले हो गया है परंतु वहां पर पेयजल तथा जल निकासी के सम्बंध  में कुछ नहीं किया गया है अतः वह महाराजगंज नगर पंचायत विस्तार के इस लंबित प्रकरण  में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से बातचीत कर जल्द से जल्द धन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उच्च जोखिम समूह के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर


रायबरेली। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशानिर्देशन व अपर जिला जज सचिव उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में समाज की मुख्य धारा से कटे हुए उच्च जोखिम समूह को विधिक व सामाजिक रुप से जागरुक किये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली व टी सी आई फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में एकता सदन गुलाब रोड रायबरेली में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित उच्च जोखिम समूह के लोगों को उनके विधिक अधिकार विषय पर जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में बताया गया कि उच्च जोखिम समूह को भी बिना किसी भेदभाव के गरिमापूर्ण जीवन जीने का अपरिहार्य अधिकार है।  उनको भी अवसर की समता प्रदान करते हुए समाज में सम्मानपूर्वक स्थान प्राप्त करने का अधिकार है। पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि यौनकर्मी समुदाय को किसी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर टी सी आई फाउडेशन की जिला कोआर्डिनेटर तमन्ना आफरीन, काउंन्सलर गीता श्रीवास्तव तथा पराविधिक स्वयं सेवक अभिषेक भारद्वाज, खुशबू भारती व उच्च जोखिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अध्यापकों की मेहनत से बदल रही बेसिक शिक्षा की सूरतः डीएम

प्राथमिक विद्यालय पूरे जमुनिया का वातावरण व बच्चों के कार्यक्रम देख खुश हुई डीए

आईसी आईसी आई बैंक की तरफ से उपलब्ध कराई डेस्क बेंच का किया उद्घाटन

रायबरेली। राही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे जमुनिहा में गुरूवार को वार्षिकोत्सव व शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व विशिष्ट अतिथि सीडीओ पूजा यादव रही। इस मौके पर विद्यालय को आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से उपलब्ध कराई गई डेस्क बेंच का भी उद्घाटन डीएम, सीडीओ, बीएसए व बैंक के अधिकारियों द्वारा किया गया। शिक्षा चौपाल में डीएम हर्षिता माथुर नेे अभिभावकों से कहा कि प्राथमिक विद्यालय जमुनिहा के बच्चों की तरफ से पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर अंदाजा लाया जा सकता है कि विद्यालय में किस स्तर पर मेहनत की जा रही है। विद्यालय में शिक्षकों की मेहनत से पूरी तरह से परिसर का रूप ही बदल गया है। विद्यालय का वातावरण के साथ ही यहां की शिक्षा व्यवस्था भी बहुत ही बेहतर है। उन्होंने कहा कि बीईओ राही की भी मेहतन स्पष्ट झलक रही है कि विद्यालय बहुत ही बेहतर दिख रहा है। डीएम ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की तरफ से की जा रही मेहनत की वजह से ही अब विद्यालयों की सूरत बदल रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर मेहनत करने वालों की प्रतिभा का सम्मान भी किया जा रहा है। आईसीआईसीआई बैंक को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डीएम ने कहा कि विद्यालयों की बेहतरी के लिए बैंक ने अच्छा कदम उठाया है। विद्यालयों को उनकी तरफ से जहां पर भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, वहां पर प्रशासन की तरफ से पूरी मदद की जाएगी। विद्यालय के वातावरण और बच्चों के कार्यक्रम से खुश होकर जिलाधिकारी ने एमडीएम के लिए बच्चों को डाइनिंग शेड की सौगात दी। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बैंक की तरफ से बच्चों को उपलब्ध कराई गई डेस्क बेंच का स्वागत करते हुए कहा कि हम चाहेंगे कि बैंक की तरफ से ऐसे ही अपने फण्ड से बेंच व अन्य जरूरत की सामान बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराई जाती रहे। इस मौके पर कक्षा तीन की छात्रा अल्पिका यादव का निपुण असिस्टेंट टेस्ट किया गया। छात्रा की पढ़ाई की स्पीड को देकर डीएम और सीडीओ ने खूब तारीफ की। निपुण विद्यालय घोषित होने का प्रमाणपत्र प्रधानाध्यापक प्रीति वर्मा और सहायक अध्यापक नीलम को डीएम व बीएसए द्वारा दिया गया। विद्यालय के छात्रा अलशिफा, अल्पिका, तनु, राज, रियांशी, पायल, कोमल, लक्ष्मी, आयुषी, रिषी, अंशी, विवेक, बृजेश, गुलशन और सत्यम की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक द्विवेदी ने किया। इस मौके पर बीईओ राही बृजलाल, बीईओ रोहनिया सत्य प्रकाश यादव, आईसी आईसी आई बैंक के रिजनल मैनेजर अखिल मिश्रा, अनुराग, अभिषेक सिंह, एरिया मैनेजर आशुतोष सिंह, शिक्षक गजेंद्र सिंह, दिलीप गुप्ता, अवधेश राठौर, आरएन सिंह, सुनीता सिंह, सरिता नागेन्द्र, मालती मौर्य, एआरपी विनीत त्रिवेदी, रेनू शुक्ला, धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम चौपाल लगा कर जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

ग्राम पंचायत में बने विकास कार्यों का भी किया निरीक्षण

डीह रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के साथ ग्राम पंचायत डीह में ग्राम चौपाल लगा कर लोगों की समस्याओ को सुना। उन्होंने उपस्थित सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समस्त ग्राम वासियों से से कहा कि आप अपनी समस्याओं को बेहिचक अधिकारियों के सामने रखें। हम सभी का यह दायित्व है कि आपकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके लिए सभी अधिकारी अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुनते हैं। यदि फिर भी किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो जिला मुख्यालय पर संपर्क करके अपनी समस्याए बताएं उनका यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कैंप लगाए गए जिनमें पेंशन, राशन, राजस्व,विकास आदि से संबंधित अपनी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने मनरेगा द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद पार्क का उद्घाटन किया और वहां पर पौधारोपण भी किया। ग्राम पंचायत में बने ओपन जिम का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत डीह सचिवालय को भी देखा। ग्राम प्रधान  ने जिलाधिकारी को बताया कि छात्रों के पठन-पाठन के लिए सचिवालय में एक लाइब्रेरी का भी निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी ने  लाइब्रेरी में उपस्थित छात्रों से बातचीत  किया और  निर्देश दिया कि  लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए  पुस्तक भी उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त ग्राम पंचायत के लेखपाल, कानूनगो, सचिव, भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर 01 नफर अभियुक्त सत्यम द्विवेदी पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया


रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22.02.2024 को थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद करके अभियुक्त सत्यम द्विवेदी पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम पिपरिया कप्तान थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को ग्राम रेहरिया से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 118/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया।

55 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह की हुई शुरूवात

गोला गोकरन नाथ - खीरी। नगर के सी.जी.एन.पी.जी. काॅलेज  के 55वें वार्षिक क्रीडा समारोह की शुरूआत गोला नगर के विधायक अमन गिरि एवं प्रशासक वेद प्रकाश द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गयी। साथ ही मुख्य अतिथि ने गत वर्ष के चैम्पियन को मशाल सौंपकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आये हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्यों का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। छात्र/छात्राओं ने आये हुए अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को शुभकामना दी साथ ही यह भी कहा ’’खेल में प्रतिभाग करना आवश्यक है, हार जीत उतनी महत्वपूर्ण नही है। जीतने का महत्व  उसी को पता होता है जो पहले हारा रहता है।’’ विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों के अनुशासन की सराहना की तथा अपने संस्मरणों के माध्यम से खिलाड़ियों को सत्प्रेरणा देने का प्रयास किया। महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो. पंकज सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। साथ ही बताया ’’स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।’’ इसलिए  शारीरिक गतिविधियाँ प्रत्येक विद्यार्थी के लिए आवश्यक है। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मे प्रथम दिवस में छात्र/छात्राओं की 100मी. 200मी. 400मी. 800मी. 1600मी. रेस तथा जेवलिन थ्रो, लांग जम्प, डिस्कस थ्रो, शाॅटपुट, आदि विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में छात्रा वर्ग शाॅटपुट  में  शिवानी बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर, प्रथम स्थान, खुशी बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान, रजनी बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान तथा छात्र वर्ग शाॅटपुट में सनी राठौर बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर, प्रथम सेमेस्टर, अनूप सरोज, बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान, भूपेन्द्र कुमार बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में टीम-सी, लक्ष्मी एवं मैंशी देवी प्रथम स्थान   टीम-बी, प्रांसी, अंजलि, मुस्कान सिंह, मुस्कान गुप्ता, द्वितीय स्थान टीम-डी, सानिया, मीना, काजल डिस्कस थ्रो छात्रा वर्ग में रजनी देवी प्रथम, रोजी खान, द्वितीय, शिवांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ छात्रा वर्ग में पायल अग्निहोत्री बी.ए.प्रथम सेमेस्टर प्रथम, आराध्या बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय तथा मेहर पुत्री अनिल कुमार असि.प्रो. सी.जी.एन. काॅलेज, गोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त आचार्यगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं  छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर में बोर्ड परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों की सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा:-विजय शुक्ला रिंकू

गोला गोकर्णनाथ खीरी। आज से प्रारंभ हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में हजारों की संख्या में विद्यार्थी गोला के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा देने आ रहे है उनके लिए नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने रहने के लिए नीलकण्ठ मैदान और त्रिलोक गिरि मंदिर के रैन बसेरों में रहने एवं भोजन की व्यवस्था की है तथा रैन बसेरा में स्वयं जाकर निरीक्षण किया है । परीक्षा देने आए सभी परीक्षार्थी बिना किसी भी कठिनाई के अपनी परीक्षाएं दे सके इसके लिए उचित व्यवस्था की है ।एवं नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा की किसी भी परीक्षार्थी को रहने या भोजन की कोई समस्या हो तो मेरे नंबर पर 9415460769 या गौरव ज्ञान त्रिपाठी का नम्बर 9453980758 पर बात कर सकते है मेरा पूरा प्रयास रहेगा की परीक्षा के समय विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े।।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्पेंटरों को दी गई फेविकोल के इस्तेमाल की जानकारी

गोला गोकर्णनाथ खीरी। पिडीलाइट इंडस्ट्रीज ने वर्मा हार्डवेयर के सानिध्य में एक बैठक कर कार्पेंटरों को तमाम जानकारियां दीं। शहर के एक रेस्टोरेंट में बर्मा हार्डवेयर के प्रोपराइटर कमलेश वर्मा की देखरेख में बैठक में पिडीलाइट इंडस्ट्री के अधिकारियों द्वारा फेविकोल उत्पाद के बारे में कारपेंटरों को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस तरीके से इसका उपयोग करना चाहिए और इसको सुरक्षित रखने के क्या उपाय हैं और अधिक समय तक इसको फर्नीचर आदि में कैसे टिकाऊ बना रहे। बैठक होने के बाद सभी कारपेंटरों को भोजन करा कर उपहार देकर विदा किया गया। इस मौके पर वर्मा हार्डवेयर के कमलेश वर्मा, पिडिलाइट सीएमडीआई दीपक सचान, योगेश ठाकुर के साथ बहुत सारे कारपेंटर मौजूद थे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजलीपुरा समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक विशेष बैठक

शाहजहांपुर । गुरूवार को बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक विशेष बैठक सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सपा और कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी राजेश कश्यप को 27 शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर जिताने व ददरौल विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के पार्टी प्रत्याशी को जिताने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि सारे गिले शिकवे और आपसी मतभेद बुलाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को पूरी जिम्मेदारी निष्ठा और ईमानदारी से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा घोषित शाहजहांपुर लोकसभा के गठबंधन प्रत्याशी राजेश कश्यप को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए आज से ही लग जाएं। इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं डॉ राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है और देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सपा और कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशियों को जिताना बहुत जरूरी है।  इस मौके पर पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकारों में किसानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है और इंसाफ की बात करने वालों पर भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर उल्टी कार्यवाही करती है। इस मौके पर सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी राजेश कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने और समाजवादी पार्टी ने जो हम पर भरोसा जताया है मैं उसे भरोसे को हर किस टूटने नहीं दूंगा और मैं जनपद शाहजहांपुर वासियों के लिए भाई भतीजा छोटा बेटा बनकर खिदमत करूंगा उन्होंने अपील की समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने के लिए हम जैसे अदना (छोटे) से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता को जिताकर लोकसभा में भेजने का काम करें। इस मौके पर सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव,सपा नेता अनवर अली, सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह, सपा प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खान, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, नसीम खान,लोकसभा सह प्रभारी गायत्री वर्मा, सपा जिला उपाध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल, सपा जिला उपाध्यक्ष जीवेन्द्र बाजपेई,अवधेश कुमार पाल, सैयद शकील मियां, विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र पाल श्रीवास्तव, सूरजपाल यादव, संदीप यादव, विपिन दीक्षित, अतिउल्ला सिद्दीकी, मुनेंद्र पाल सिंह यादव, सपा नेता लखन प्रताप सिंह, सौरभ सिंह प्रधान, हफ़ीज़ अंसारी, सर्वेश राठौर,ओम गुप्ता,इम्तियाज मंसूरी, मुजम्मिल खान, सरताज खान,शमसुद्दीन सिद्दीकी,आरिफ अंसारी, रामदास राठौर, विपिन यादव, रामवीर सिंह सोमवंशी,परवेज अंसारी, नाजिम फारुकी, सपा के जिला सचिव मोहम्मद फैसल,श्याम सिंह यादव, महावीर सिंह यादव, सपा नेता लाल बाबू, यावर बाबू,संतोष कुमार पाल, रामनिवास यादव, सोनू यादव, अन्नू रस्तोगी, सूरज कठेरिया, विजेंद्र कुशवाहा,उत्पल यादव,आकाश यादव,अखिलेश यादव,तय्यब खान, शब्बन अंसारी, मोहम्मद आफाक, प्रशांत बाजपाई, साबू मंसूरी, अमन गुर्जर, मोनू मिश्रा, दीपक नंदवंशी, इवरार खान,गुफरान खान, यश मौर्य, शाहनवाज किला, बबल वाल्मीकि  दिनेश कश्यप, अरविंद कश्यप, राजीव कश्यप, अमित कश्यप, रमन कश्यप, कमल कश्यप, साबिर अली इदरीसी, सरताज इदरीसी, टिंकू सिंह, शमीम अंसारी, प्रमोद यादव, आशीष यादव, सौमित्र यादव, रकीम खान, शफीकुर रहमान खान,रविंद्र कुमार पटेल, भूरेखा, राकेश यादव, दीपक राणा, इम्तियाज़ खान, रवि कश्यप, धर्मवीर यादव, मनो कुरैशी, मोहम्मद रफी,आरिफ खान, संतोष वर्मा, मोहम्मद नबी, नीरज कश्यप, सुशील यादव,सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परीक्षा केंद्रों एवं कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों एवं कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं। सभी परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी करने हेतु कंट्रोल रूम प्रभारी को दिए निर्देश। सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने हेतु दिए निर्देश।

शाहजहांपुर । जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियों के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2024, जनपद में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को प्रारंभ हो गई। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज व डा. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज में संचालित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भ्रमण कर उन्होंने कक्षवार व्यवस्थाएं देखीं। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का भी गहनतापूर्ण निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कैमरे निरंतर संचालित तथा जनपद एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से निरंतर कनेक्ट रहे। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभारी को कडे़ निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों के कैमरे कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहें यह सुनिश्चित किया जाए। कनेक्टिविटी में बाधा आने पर तत्काल संबंधित परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के संज्ञान में लाते हुए तत्काल प्रभाव से कैमरों का संचालन ठीक कराया जाए। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वह नियमानुसार संपूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं तथा परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि के अंदर घटित होने वाली सूक्ष्म विपरीत घटना की सूचना से जनपदीय कंट्रोल रूम में तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रक्रिया को सुचिता पूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराना सुनिश्चित करें।


रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र