जनपद शाहजहाँपुर । दि0 11.02.24 को वादी अरुण दीक्षित पुत्र स्वा) रामगोपाल दीक्षित नि० ग्राम रौसर कोठी थाना रामचन्द्र मिशन हाल नि० मुन्नूगंज फाटक छाया कुआ थाना कोतवाली शाहजहाँपुर में तहरीर सूचना दी कि दि0 11.02.24 को अभियुक्तगण 1. मोहन अवस्थी पुत्र सदाशिव अवस्थी ग्राम युवारी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर 2. निशाना वर्मा पुत्र सुरेन्द्र वर्मा निवासी बंगला नं० 7 रौसर कोठी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर द्वारा वादी उपरोक्त के ऊपर जान से मारने की नियत से परयर किया तथा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त फायरिंग में वादी बाल बाल बचेो वादी की लिखित तहरीर पर दिए 11.02.24 को थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहांपुर पर मु० अलं० 47/24 धारा 307/504/506 आईपीसी बनाम मोहन अवस्थी आदि 02 नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया। उपरोक्त अभियुक्तगणो के विरूद्ध पूर्व में भी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहापुर के अन्य थानों पर कई अभियोग पंजीकृत है। प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त काछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु थाना रामचन्द्र मिशन जनमद शाहजहाँपुर की तलाश व गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस टीम प्रयासरत थी उक्त टीम द्वारा आज दिनाक 12.02.24 को 24 घण्टे के अन्दर मुकदमा उपरोक्त में वाछित चल रहे अभियुक्तगण 1. मोहन अवस्थी पुत्र सदाशिव अवस्थी ग्राम मुवारी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर 2. निश्चान्त वर्मा पुत्र सुरेन्द्र वर्मा निवासी बंगला नं0 7 रौसर कोठी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर को पथवारी माता मन्दिर मोड़ के पास से समय करीब 11:30 बजे एक अदद तनचा 315 बोर मय एक जिन्दा कार७ व एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उता अभियुक्ता के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
रिपोर्ट - आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र