Translate

Tuesday, December 26, 2023

स्टार किड्स नृत्य और रैम्प वॉक के सेमी फ़ाइनल मे बच्चों का धमाल

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
रायबरेली। स्टार किड्स सीजन 3 प्रतियोगिता का सेमी फाइनल चक्र दो चरणों में संपन्न हुआ। शहर के सत्यनगर स्थित एक होटल में बच्चों के लिए रैम्प शो के साथ नृत्य प्रतियोगिताएँ हुईं। माधव सेवा संस्थान के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम का उदघाटन एनजीओ प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों मे छुपी हुई प्रतिभा को मुख्य पटल पर लाने के लिए संस्थान कृत संकल्पित है, उन्होंने बताया सेमी फ़ाइनल राउण्ड में चयनित हुए बच्चों का ग्रैण्ड फिनाले जनवरी में कराया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभाकर गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। वेव डांस के निदेशक विवेक सिंह और आशुतोष कुमार ने बच्चों की प्रतिभा का सूक्ष्म अध्ययन कर अंक प्रदान किए। ओशिका, गोनी, आरना, आराध्या, कश्वी, वैष्णवी, निया, आकृति आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन भावलीन चावला द्वारा किया गया। ऑडिशन के आयोजन मे स्मृति शुक्ला, ऊषा किरन सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।

Monday, December 25, 2023

भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हल्का लेखपाल की मदद से दिनदहाड़े गरीब की भूमि पर किया जा रहा कब्जा

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाख आदेश दे रहे हो कि भू माफिया पर लगाम लगाई जाए और इन पर कार्यवाही सूनिचित कराई जाए लेकिन रायबरेली के हालात उससे जुदा ही नजर आते हैं ताजा मामला रायबरेली के बेला भेला की ग्राम सभा उत्तरपारा थाना भदोखर का प्रकाश में आया है जहां भूमाफिया के द्वारा गरीब की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है पीड़ित संतराम पुत्र स्व शीतल ने जिला अधिकारी से गुहार लगाते हुए बताया कि श्री कृष्णा व रामकिशन निवासी तमोलियन का पुरवा मजरा बेला भेला उत्तरपारा जो बहुत सरहंग व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जिनके द्वारा मेरी भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है जबकि मेरी भूमिका मुकदमा माननीय न्यायालय में विचाराधीन है छुट्टी का फायदा उठाकर भू माफिया वह लेखपाल की मिली भगत से जमीन पर दिनदहाड़े कब्जा किया जा रहा है डायल 112 पर सूचना देने के बाद पुलिस ने काम रुकवा दिया लेकिन थोड़ी देर बाद काम पुनः शुरू कर दिया गया इसको लेकर भदोखर थाने भी गए लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई थकहार कर पीड़ित जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा लेकिन छुट्टी होने के कारण जिला अधिकारी तो नहीं मिली लेकिन संबंधित अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार जरूर लगाई है जिस तरह से रायबरेली में आए दिन गरीबों की जमीनों पर भूमाफिया किस्म के लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं कहीं ना कहीं जिला प्रशासन को सवालों के घेरे में जरूर खड़ा करती है खबर लिखे जाने तक लगातार हल्का लेखपाल व एसडीएम सदर को कई बार दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन किसी का भी फोन नहीं उठा अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद क्या जिले में बैठे आला अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं या फिर भू माफियाओं के हौसले को बढ़ाने का काम करते रहेंगे यह देखने वाली बात होगी।

आखिर क्यों नही चाहता मां गायत्री इंटर कालेज किसी और स्कूल को अपने इलाके में

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
रायबरेली। निजी स्कूलों में आपसी तनाव को कैसे निपटाया जा सकता है। जिसका जीता जागता उदाहरण मां गायत्री इंटर कालेज रालपुर में देखने को मिल रहा है। जिसके प्रबंधक और प्रिंसिपल मिलकर एक स्कूल को बंद करवाने का भरसक कूटनीतिक चाल चल रहे है। जिससे की उनके स्कूल में बच्चो की संख्या बढ़ सके। इसलिए मां गायत्री स्कूल लगातार इस प्रयास में लगा है की किसी तरह यह स्कूल बंद हो सके । जिस स्कूल को बंद करवाने के लिए मां गायत्री स्कूल कुटिल चाले चल रहा है । उसका कसूर सूत्रों के अनुसार केवल इतना है की उसने स्कूल खोल दिया। बच्चों का प्रवेश कर लिया और मान्यता के लिए बोर्ड को अपने समस्त कागजात भेज दिए। बताया तो यह भी जाता है की धनबली प्रबंधक मां गायत्री स्कूल के प्रबंधतंत्र की ही मेहरबानी है की मां गायत्री स्कूल को मान्यता नही मिल पा रही है। इसी का लाभ मां गायत्री स्कूल उठा रहा है। जिसके लिए स्कूल अपना सारा साम, दाम,दण्ड, भेद लगा रहा है । ऐसे किसी भी तरह यह स्कूल बंद हो जाए और इस स्कूल के बच्चे मां की स्कूल में पहुंचने लगे और स्कूल को चांदी ही चांदी हो जाए। शायद इन लोगों ने शिक्षा के मंदिर को एक व्यापार बना लिया है । यही कारण है कि शिक्षा के मंदिर को लोगों ने व्यापार बना दिया है और खुद शिक्षा को अपना प्रतिष्ठान बनाकर बेच रहे हैं। क्योंकि जिस तरह मां गायत्री इंटर कॉलेज लालपुर चाहता है कि उसके क्षेत्र में कोई अन्य विद्यालय ना चल सके। जिससे इनके ही स्कूल की मोटी कमाई हो सके। यह तो सभी भली-भांति जानते हैं कि स्कूल में शिक्षा कितनी होती है और फीस कितनी ली जाती है । साथ ही साथ स्कूल खोलकर सरकार को कैसे लूटा जाता है । इसको भी अभिभावक अच्छी तरह से जानते हैं । लेकिन क्या करें आज का समय यही है कि स्कूल में भले ही शिक्षा और पढ़ाई ना होती हो। लेकिन स्कूल उच्च तकनीक उच्च स्तर का जरूर दिखे। जिससे कि उच्च शिक्षा के नाम पर बच्चों की फीस के  उनके अभिभावक से लिया जा सके।

गरीब लोग भी समान मानवाधिकार की गरिमा के हकदार हैं: डा. बृजेश शुक्ला

ख्याति प्राप्त चिकित्सा संस्था चिकित्सा नाऊ ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 99वीं जयन्ती में आयोजित किया चिकित्सा शिविर

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
रायबरेली। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 99वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में षहर रायबरेली में मानव सेवा के लिए विख्यात हो चुकी चिकित्सा संस्था चिकित्सा नाऊ ने इन्दिरा गांधी वानस्पति उद्यान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।  चिकित्सा नाऊ के संचालक एवं वरिश्ठ समाजसेवी डा0 बृजेश शुक्ला ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें सर्वप्रथम इंसान बनना चाहिए, केवल नाम से ही नहीं, शक्ल से नहीं बल्कि हृदय से, बुद्धि से, ज्ञान से हमें इंसान बनना चाहिए।  हमारा लक्ष्य अनंत अकाश जितना ऊँचा हो सकता है, लेकिन हमारे मन में एक-दूसरे की हाथ थामकर सेवा के भाव का संकल्प होना चाहिए।  इसी सेवा भाव के उद्देश्य से चिकित्सा नाऊ संस्था चिकित्सीय शिविरों का आयोजन करती रहती है।  चिकित्सा शिविर में पूरी तरह से बीमार व्यक्तियों की देख भाल करके उन्हें मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएँ देकर मानवता की सेवा की जा रही है।  जब अधिकांश अस्पताल और क्लीनिक पात्र व्यक्तियों के लिए बंद हो जाते हैं, उन्हें बीमारियों, आघात और अन्य स्वास्थ्य जटिलतओं से मरने के लिए छोड़ दिया जाता है, तो उस समय ऐसी चिकित्सा संस्थाएँ बड़ी उम्मीद बनकर लोगों के सामने आती हैं।  यहाँ तक कि हमारे बीच के सबसे गरीब लोग भी समान मानवाधिकार की गरिमा के हकदार हैं, जिन्हें अस्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस शिविर में लगभग 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच प्रख्यात चिकित्सक डा. जावेद, डा. अली रिजवान के द्वारा की गयी।  52 लोगों की रक्त जांच निःशुल्क की गयी।  शिविर में मुख्य रूप से शेर बहादुर, शुभम, पीयूष, अंजनि शुक्ला, देवराज, पवन कुमार का विशेष सहयोग रहा।  चिकित्सा नाऊ के सह संचालक पल शुक्ला ने अन्य स्वास्थ्य उपयोगी जानकारियाँ दीं।  चिकित्सकों एवं मरीजों का आभार ज्ञापन डाली वर्मा द्वारा किया गया।

चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के जेवरात व सामान अवैध शस्त्र कारतूस सहित तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत व अन्य थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुये वांछित विवेचना के क्रम व प्रकाश में आये अभियुक्तगण ,तानसेन पुत्र महारथी लोनिया निवासी गुमदापुर मजरे भीरागोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली.अनिल पुत्र रामनरेश निवासी गुमदापुर मजरे भीरागोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली.उमेश कुमार पुत्र पिताम्बर निवासी गुमदापुर मजरे भीरागोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली को चोरी के जेवरात, मोबाइल, इन्वर्टर, घडियों,दो  मोटरसाइकिल तथा एक  तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के बेहटा पुल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल स्पलेण्डर वाहन तथा पल्सर मोटरसाइकिल को उपरोक्त चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त करने तथा प्रपत्र उपलब्ध न होने की दशा में मोटर वाहन अधिनियम की धारा-207 के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की गयी हैअभियुक्तगण के विरुद्ध थाना भदोखर पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।पूछताछ में पता चला कि अपराध करने का तरीका यह गिरोह दिन के समय मोटरसाइकिल से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे जाकर गांव में बंद पडे व किनारे वाले मकानों की  रेकी करते थे तथा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडे भदोखर एसओजी टीम व पुलिस सर्विलांस की टीम रही।

सेंट पीटर स्कूल में क्रिसमस_डे के अवसर पर किया गया भव्य कार्यक्रम साथ ही ईसा मसीह को किया गया याद

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
रायबरेली। जनपद में 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे के अवसर पर रायबरेली के सेंट पीटर स्कूल में मनाया गया एतिहासिक कार्यक्रम।ईसा मसीह के जन्म दिन पर सेंट पीटर स्कूल के फादर रेजीनाल्ड डीसोजा ने पूरे स्कूल में किया विख्यात कार्यक्रम। जगह_ जगह  ईसा मसीह की तस्वीरों को किया गया याद और उनकी यादगार में पेश। जहां इसको लेकर आज सेंट पीटर स्कूल के प्रधानाध्यापक रेजीनाल्ड डिसूजा से की खास बातचीत। जहां उन्होंने बताते हुए कहा कि आज का दिन हम लोग के लिए बहुत खास है आज के दिन ही ईसा मसीह का जन्मदिन हुआ था जिनकी यादगार में आज हम लोग एक खास कार्यक्रम करते हैं उन्हें याद करते हैं साथ ही साथ उन्हें नमन करते हैं और उनके इस कार्यक्रम को लेकर बच्चे अपने घरों को सजाते हैं पूरे भारत सहित देश में आज का दिन अर्थात 25 दिसंबर ईसा मसीह का खास पर्व मनाया जाता है सेंटा क्लाज के दौरान बच्चे अपने आप को सजाते हैं घर में केक काटते हैं और ईसा मसीह को याद करते हैं।हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई-भाई।यह त्यौहार सभी के लिए यादगार होता है और इस यादगार पल में आज हम लोगों ने सेंट पीटर स्कूल को यादगार के रूप में सजाया है और अपने ईशा मसीह को याद करेंगे साथ ही साथ कैंडल जलाकर उन्हें नमन करेंगे। रात्रि 7:30 बजे के बाद सेंट पीटर स्कूल में सभी प्रोग्राम के साथ इस त्यौहार को स कुशल संपन्न होकर प्रसन्नतापूर्वक हम लोग मनाएगे। बच्चे खुशहाली से घर में केक काटेंगे।आप लोगो के  चैनल के माध्यम से यही कहूंगा कि यह त्योहार सभी भारतवासियों के लिए कोई किसी से दूर नहीं है हम सभी लोग इस त्यौहार को प्रसन्नता पूर्वक मिलकर मनाएं।

Sunday, December 24, 2023

पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही होगा,उनके हकों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जाएगी: रविंद्र मिश्रा

रिपोर्ट : दीन मोहम्मद
लखीमपुर खीरी। ऑल इण्डियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऐप्जा के द्वारा  चलाए जा रहे विशाल रथ यात्रा में तहसील मोहम्मदी  के नगर मोहम्मदी मे  निकली विशाल रथ यात्रा । तहसील अध्यक्ष दिनेश सिंह सोमवंशी ,शिवम शुक्ला, शिवेंद्र सिंह सोमवंशी ,अतुल मिश्रा, महेश श्रीवास्तव ,संजय राठौर ,मो .इरशाद ,हारून रजा वाहिदी ,दिनेश सिंह ,अनिल सिंह, वासिद, दीन मोहम्मद,सुनीत राठौर, शादाब,बृजकिशोर,राकेश सोनी, विमल शुक्ला पत्रकार एवं मोहम्मदी ऐप्जा टीम ने  ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र मिश्रा का जोरदार स्वागत किया। रथ यात्रा नगर मोहम्मदी के एडीजे कोर्ट से होते हुए रामलीला मैदान स्थित डाक बंगला पहुंची जलपान करने के उपरांत वहां से रामलीला गेट होते हुए ,अशोक चौराहा ,हनुमान द्वार गुरुद्वारा गेट होते हुए शंकरपुर चौराहा रुकी , वहां से जे.वी.गंज के लिए रथ यात्रा रवाना हुई ।पत्रकारों से वार्ता के दौरान  राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दावा कहां तक सही है कि पत्रकारों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं होगा ।पत्रकारों पर हमले को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश को प्रभावी बनाया जाए जिसमें पत्रकार पर हमले या उत्पीड़न पर स्थानीय प्रशासन तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जेल भेजा जाए। पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए ऐप्जा संगठन लगातार प्रयासरत है।

Tuesday, May 30, 2023

बड़ी धूमधाम से मनाया गया बड़ा मंगल,किया गया शरबत वितरण


शाहजहाँपुर। ब्रज विहार कॉलोनी के नागरिकों ने बड़ी धूमधाम से बड़ा मंगल मनाया साथ ही महानगर के सम्मनित नागरिकों ने तपती धूप से परेशान राहगीरों को शरबत पिलाया। बताते चले प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ भगवान श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद जेठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में मनाया साथ ही ब्रज बिहार कॉलोनी के नागरिकों का कहना है कि हम लोग बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ लोगों की समाज सेवा का कार्य कई वर्षों से कर रहे है । श्री बालाजी महाराज ऐसे ही हम पर दया दृष्टि बनाए रखें ताकि यह कार्य निरंतर जारी रहे कार्यक्रम में संजीव मोहन सक्सेना,ज्ञान चन्द्र,रचित मोहन सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

Sunday, August 21, 2022

1857 क्रांति के महानायक नाना साहब ने बिठूर से की थी क्रांति की शुरुआत

बिठूर । बिठूर जोकि अपने अस्तित्व में 18 57 क्रांति से जुड़ी हुई यादों को संजोए हुए आज भी अंग्रेजों की दासता से जुड़ी हुई कहानियों को बयां कर रहा है। यह वही भूमि है जहां से नाना साहब रानी लक्ष्मीबाई अजीमुल्ला खान तात्या टोपे और ना जाने कितने अनगिनत वीरों ने 1857 क्रांति का बिगुल फूंका था। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जिनका बचपन बिठूर में बीता उन्होंने यहीं पर नाना साहब तात्या टोपे से युद्ध कौशल घुड़सवारी सीखी । 18 57 क्रांति में रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी तलवार बाजी से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। नाना साहब पेशवा जिन्हें हम धोंडोपंत के नाम से भी जानते हैं 1820 में बिठूर की पावन नगरी में 1800 महाराष्ट्रीयन परिवारों के साथ अंग्रेजों से मुचेटा लेने के लिए आए थे। नाना साहब के विशेष सलाहकार और युद्ध कौशल में लोहा मनवा चुके तात्या टोपे ने 1857 क्रांति में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे।
*बिठूर के ऐतिहासिक किले का इतिहास*
बिठूर के नाना राव पार्क के दाहिने ओर आज भी खंडहर के रूप में स्थित है बाजीराव पेशवा द्वितीय द्वारा बनवाया गया, महल जिसे उस समय में शनिवार वाड़ा के नाम से जाना जाता था हुबहू ऐसा ही शनिवार वाड़ा आज भी पूना में बना हुआ है। इसी महल में 1857 की क्रांति से पूर्व नाना साहब, रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे, रहा करते थे यहीं पर रानी लक्ष्मीबाई ने तात्या टोपे से युद्ध कौशल सीखा था। इसी महल में 1857 क्रांति की मशाल पहली बार जलाई गई थी। लेकिन अब यह शनिवार वाड़ा पूरी तरीके से जंगल में तब्दील हो चुका है।
*पार्क में स्थित है ऐतिहासिक कुआं*
बाजीराव पेशवा द्वितीय के साथ आए परिवारों की पेयजल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पेशवा महल के इर्द-गिर्द सात कुओ का निर्माण सन 1835 में बाजीराव पेशवा द्वितीय द्वारा कराया गया था। बाकी कुए तो समाप्त हो चुके हैं। लेकिन अभी भी एक कुआं जो महल के अंदर था वह शेष है। यह वही कुआं है जिससे रानी लक्ष्मीबाई पानी पीकर अपनी प्यास बुझाया करती थी।
*पार्क में बना ध्वज स्तंभ*
यह वही स्थान है जहां पर नाना साहब, रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे, अजीमुल्ला खान, 1857 क्रांति से पूर्व ध्वज फहराया करते थे। इसी स्थान पर बैठकर 18 57 क्रांति से जुड़ी युद्ध की रणनीति बनाई जाती थी। जहां पर आज भी 15 अगस्त और 26 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजाराम पंत मोघे के वंशज प्रपोत्र मधुकर राव मोघे राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य करते हैं जिसे स्थानीय चेयरमैन फहराया करती हैं। जिनके पूर्वजों ने देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया आज उन्हीं के वंशज मुफलिसी का जीवन बिता रहे हैं।
*संग्रहालय में आज भी संग्रहित है आजादी से जुडी ऐतिहासिक धरोहर*
बिठूर नाना राव पेशवा स्मारक में  आज भी 1857 क्रांति से जुड़ी यादों को संजोए हुए हैं। संग्रहालय का निर्माण सन 2005 में कराया गया था इस संग्रहालय में पुराने सिक्के, तात्या टोपे का खंजर, पुराने ऐतिहासिक दस्तावेज, 1857 की क्रांति में क्यों मिलाई गई तलवारे बंदूके को संजो कर रखा गया है। जिन्हें देखते ही 1857 क्रांति का युद्ध मानव अपने आप आंखों के सामने चित्रित होने लगता है।    

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील दिवस के बाद विद्यायलो का भी नीरिक्षण किया

कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर श्री सुधीर कुमार के द्वारा विकासखंड बिल्हौर में तहसील दिवस के समाप्त होने के उपरांत ग्राम भंभियापुर के अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित उपायुक्त श्रम रोजगार खंड विकास अधिकारी बिल्हौर को निर्देशित किया गया कि तालाब के बीच में जो मिट्टी का कार्य शेष है उसको पूर्ण कराया जाए तालाब के ट्रैक  का तीन हिस्सों पर कार्य पूर्ण है किंतु चौथे हिस्से पर अतिक्रमण होने की वजह से कार्य ना होना बताया गया निर्देश दिए गए कि तत्काल अतिक्रमण को हटा करके इसको पूर्ण कराएं। बेंच, रैंप, एलईडी लाइट लगवाने के निर्देश दिये गए।   तालाब पर  पेंटिंग का कार्य अच्छा कराया गया। उक्त के अतिरिक्त निर्देश दिए गए अमृत सरोवर के चारों ओर फलदार पौधे यथा जामुन आम अमरूद लगवाए जाएं। तालाब के बीच एक फव्वारा लगाया जाए। अमृत सरोवर के बगल वाले तालाब में भी सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए अमृत सरोवर के पाथवे पर मिट्टी डलवाने की आवश्यकता है,उसको डलवाया जाए। 
कंपोजिट विद्यालय मकनपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय परिसर में एमडीएम शेड नहीं बना है उसको बनवाया जाए, विद्यालय के भवन में सीलन आने का उपचार करते हुए रंगाई पुताई कराई जाए। बच्चों के खेलने के लिए बाल वाटिका में खिलौनों की व्यवस्था कराई जाए शौचालय में साफ सफाई कराते हुए पुताई का कार्य कराया जाए पुस्तकालय में अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए जिससे कि बच्चे उनको पढ़ करके आगे बढ़ सके ज्ञान वर्धन कर सकें, बच्चों के खेलने के लिए एक अच्छा सा खेल का मैदान विकसित किया जाए,स्मार्ट क्लास बनवाई जाए। बच्चों की संख्या इस विद्यालय में 273 है जिस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए शिक्षकों एवं अन्य लोगों को गांव के लोगों को प्रेरित करने के लिए गांव में जाने के निर्देश भी दिए गए। विद्यालय प्रांगण में झूले और फव्वारे की व्यवस्था भी कराने के निर्देश दिए गए। उक्त के अतिरिक्त उच्च प्राथमिक विद्यालय बकोठी का भी निरीक्षण किया गया विद्यालय के सामने जलभराव की स्थिति थी जिसको तत्काल सही कराने के निर्देश दिए गए और प्रांगण में अच्छी किस्म की घास लगाए जाने, विद्यालय भवन की पुताई खराब होने की वजह से उसमें रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिए गए। स्कूल के पीछे तालाब के सुंदरीकरण के कार्य को कराए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय भवन में गैलरी में गमलों को रखने के निर्देश दिए गए शौचालय में टाइल्स के कार्य को कराने के निर्देश भी दिए गए। उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए समय से अंता लाना भी उपलब्ध कराई जाए।                      

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र