Translate

Sunday, December 24, 2023

पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही होगा,उनके हकों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जाएगी: रविंद्र मिश्रा

रिपोर्ट : दीन मोहम्मद
लखीमपुर खीरी। ऑल इण्डियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऐप्जा के द्वारा  चलाए जा रहे विशाल रथ यात्रा में तहसील मोहम्मदी  के नगर मोहम्मदी मे  निकली विशाल रथ यात्रा । तहसील अध्यक्ष दिनेश सिंह सोमवंशी ,शिवम शुक्ला, शिवेंद्र सिंह सोमवंशी ,अतुल मिश्रा, महेश श्रीवास्तव ,संजय राठौर ,मो .इरशाद ,हारून रजा वाहिदी ,दिनेश सिंह ,अनिल सिंह, वासिद, दीन मोहम्मद,सुनीत राठौर, शादाब,बृजकिशोर,राकेश सोनी, विमल शुक्ला पत्रकार एवं मोहम्मदी ऐप्जा टीम ने  ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र मिश्रा का जोरदार स्वागत किया। रथ यात्रा नगर मोहम्मदी के एडीजे कोर्ट से होते हुए रामलीला मैदान स्थित डाक बंगला पहुंची जलपान करने के उपरांत वहां से रामलीला गेट होते हुए ,अशोक चौराहा ,हनुमान द्वार गुरुद्वारा गेट होते हुए शंकरपुर चौराहा रुकी , वहां से जे.वी.गंज के लिए रथ यात्रा रवाना हुई ।पत्रकारों से वार्ता के दौरान  राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दावा कहां तक सही है कि पत्रकारों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं होगा ।पत्रकारों पर हमले को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश को प्रभावी बनाया जाए जिसमें पत्रकार पर हमले या उत्पीड़न पर स्थानीय प्रशासन तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जेल भेजा जाए। पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए ऐप्जा संगठन लगातार प्रयासरत है।

No comments: