Translate

Monday, December 25, 2023

गरीब लोग भी समान मानवाधिकार की गरिमा के हकदार हैं: डा. बृजेश शुक्ला

ख्याति प्राप्त चिकित्सा संस्था चिकित्सा नाऊ ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 99वीं जयन्ती में आयोजित किया चिकित्सा शिविर

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
रायबरेली। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 99वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में षहर रायबरेली में मानव सेवा के लिए विख्यात हो चुकी चिकित्सा संस्था चिकित्सा नाऊ ने इन्दिरा गांधी वानस्पति उद्यान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।  चिकित्सा नाऊ के संचालक एवं वरिश्ठ समाजसेवी डा0 बृजेश शुक्ला ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें सर्वप्रथम इंसान बनना चाहिए, केवल नाम से ही नहीं, शक्ल से नहीं बल्कि हृदय से, बुद्धि से, ज्ञान से हमें इंसान बनना चाहिए।  हमारा लक्ष्य अनंत अकाश जितना ऊँचा हो सकता है, लेकिन हमारे मन में एक-दूसरे की हाथ थामकर सेवा के भाव का संकल्प होना चाहिए।  इसी सेवा भाव के उद्देश्य से चिकित्सा नाऊ संस्था चिकित्सीय शिविरों का आयोजन करती रहती है।  चिकित्सा शिविर में पूरी तरह से बीमार व्यक्तियों की देख भाल करके उन्हें मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएँ देकर मानवता की सेवा की जा रही है।  जब अधिकांश अस्पताल और क्लीनिक पात्र व्यक्तियों के लिए बंद हो जाते हैं, उन्हें बीमारियों, आघात और अन्य स्वास्थ्य जटिलतओं से मरने के लिए छोड़ दिया जाता है, तो उस समय ऐसी चिकित्सा संस्थाएँ बड़ी उम्मीद बनकर लोगों के सामने आती हैं।  यहाँ तक कि हमारे बीच के सबसे गरीब लोग भी समान मानवाधिकार की गरिमा के हकदार हैं, जिन्हें अस्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस शिविर में लगभग 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच प्रख्यात चिकित्सक डा. जावेद, डा. अली रिजवान के द्वारा की गयी।  52 लोगों की रक्त जांच निःशुल्क की गयी।  शिविर में मुख्य रूप से शेर बहादुर, शुभम, पीयूष, अंजनि शुक्ला, देवराज, पवन कुमार का विशेष सहयोग रहा।  चिकित्सा नाऊ के सह संचालक पल शुक्ला ने अन्य स्वास्थ्य उपयोगी जानकारियाँ दीं।  चिकित्सकों एवं मरीजों का आभार ज्ञापन डाली वर्मा द्वारा किया गया।

No comments: