रिपोर्ट : जावेद आरिफ
रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत व अन्य थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुये वांछित विवेचना के क्रम व प्रकाश में आये अभियुक्तगण ,तानसेन पुत्र महारथी लोनिया निवासी गुमदापुर मजरे भीरागोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली.अनिल पुत्र रामनरेश निवासी गुमदापुर मजरे भीरागोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली.उमेश कुमार पुत्र पिताम्बर निवासी गुमदापुर मजरे भीरागोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली को चोरी के जेवरात, मोबाइल, इन्वर्टर, घडियों,दो मोटरसाइकिल तथा एक तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के बेहटा पुल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल स्पलेण्डर वाहन तथा पल्सर मोटरसाइकिल को उपरोक्त चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त करने तथा प्रपत्र उपलब्ध न होने की दशा में मोटर वाहन अधिनियम की धारा-207 के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की गयी हैअभियुक्तगण के विरुद्ध थाना भदोखर पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।पूछताछ में पता चला कि अपराध करने का तरीका यह गिरोह दिन के समय मोटरसाइकिल से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे जाकर गांव में बंद पडे व किनारे वाले मकानों की रेकी करते थे तथा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडे भदोखर एसओजी टीम व पुलिस सर्विलांस की टीम रही।
No comments:
Post a Comment