Translate

Tuesday, January 18, 2022

रबी की प्रमुख फसलों में लगने वाले सामयिक कीट रोग से बचाव हेतु विस्तृत सुझाव एवं सस्ंतुतियों सहित एडवाइजरी

उन्नाव। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि राई सरसों. माहू एवं पत्ती सुरंगक कीट के नियंत्रण हेतु एजाडिरेक्टीन 0.15 प्रतिशत ई0सी0 की 2.5 लीटर मात्रा को 500.600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। रसायनिक नियंत्रण हेतु डाईमेथोएट 30 प्रतिशत ई0सी0 अथवा क्लोरपाइरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0 की 1.0 लीटर मात्रा को 600.750 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा, सफेद गेरूई एव तुलासिता रोग के नियंत्रण हेतु मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 अथवा जिनेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.0 किग्रा अथवा मेटालैक्सिल 8 प्रतिशत मैंकोजेब 64 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.5 किग्रा मात्रा को प्रति हेक्टेयर की दर से  600.750 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
उन्होंने बताया कि चना/मटर.फली बेधक एवं सेमीलूपर कीट के नियंत्रण हेतु खेतों में बर्ड पर्चर लगाना चाहिए। बी0टी0 1.0 किग्रा0 अथवा एन0पी0वी 2 प्रतिशत ए0एस0 250-300 एल0ई0 प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 250-300 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए अथवा एजाडिरेक्टीन 0.03 प्रतिशत डब्लू0एस0पी0 2.5-3.0 किग्रा0 मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। पत्ती धब्बा एवं तुलासिता रोग के नियंत्रण हेतु मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.0 किग्रा0 अथवा कापर आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत की 3.0 किग्रा मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। बुकनी रोग के नियंत्रण हेतु घुलनशील गधंक 80 प्रतिशत 2.0 किग्रा अथवा टाªइडेमेफान 25 प्रतिशत डब्लू0पी0 250 ग्राम 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। आलू. आलू में अगेती एवं पछेती झुलसा रोग के नियंत्रण हेतु जिनेब 75 प्रतिश्त डब्लू0पी0 2.0 किग्रा0 अथवा कापर आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.5 किग्रा0 की मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 500.600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। मक्का-फाल आर्मी वर्म के नियंत्रण हेतु अण्ड परजीवी जैसे ट्राइकोग्रामा प्रेटिओसम अथवा टेलीनोमस रेमस के 50000 अण्डे प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करने से इनकी संख्या की बढोत्तरी में रोक लगायी जा सकती है। यांत्रिक विधि के तौर पर साँयकाल (7 से 9 बजे तक) में 8 से 10 प्रकाश प्रपंच प्रति हेक्टेयर की दर से लगाना चाहिए। 15 से 20 बर्ड पर्चर प्रति हेक्टेयर लगाकर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। 35-40 फेरोमोन टेेªªप प्रति हेक्टेयर की दर से लगाकर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। 5 प्रतिशत पौध तथा 10 प्रतिशत गोभ क्षति की अवस्था में कीट नियंत्रण हेतु एन0पी0वी0 250 एल0ई0 अथवा मेटाराइजियम एनिप्सोली 5 ग्रााम प्रति लीटर अथवा बैसिलस थुरिनजैनसिस 2 ग्रााम प्रति लीटर की दर से प्रयोग करना लाभकारी होता है। इस अवस्था में नीम आँयल 5 मिली0 प्रति लीटर पानी में घोलकर बनाकर छिड़काव करने से भी कीटों की संख्या पर नियंत्रण किया जा सकता है। 10.20 प्रतिशत संक्रमण की स्थिति में रासायनिक नियंत्रण प्रभावी होता है। इस हेतु क्लोरेन्ट्रानिलीप्रोल 18.5 प्रतिशत एस0सी0 0.4 मिली0 प्रति लीटर पानी अथवा इमामेक्टिन बेनजोइट 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी अथवा स्पाइनोसैड 0.3 मिली0 प्रति लीटर पानी अथवा थायामेथाक्साँम 12.6 प्रतिशत लैम्ब्डासाइहैलोथ्रिन 9.5 प्रतिशत 0.5 मिली0 प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर  छिड़काव करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त सुझाव एवं संस्तुतियों को कृषक गोष्ठियों, बैठकों,  समाचार पत्रों आदि के माध्यम से कृषकों को जागरूक करें। साथ ही नियमित रूप से कीट/रोग सर्वेक्षण कार्य करते हुए कृषकों को संस्तुत कृषि रक्षा रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य एवं निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ का एक-एक पोस्टर भी जारी किया।

लखीमपुर खीरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य वाली जागरूकता मुहिम शुरू की। उन्होंने अफसरों के संग 80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य एवं निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ का एक-एक पोस्टर भी जारी किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्वाचन कार्यालय खीरी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, जनपद में 80 फ़ीसदी मतदान हो इसका पोस्टर जारी करके मुहिम का आगाज किया। उन्होंने इस मौके पर निर्वाचक से ली जाने वाली शपथ अधीनस्थ अधिकारियों को दिलाई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” पोस्टर लांचिंग के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेनू, निर्वाचन कार्यालय के गिरवर प्रसाद, अख्तर हुसैन, राजेश, डीएम के ओएसडी राम कुमार मौजूद रहे। डीएम स्वयं सोशल प्लेटफार्म पर संभालेंगे मतदाता जागरूकता की कमान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान हो इसके लिए वह स्वयं विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके लिए चरणबद्ध रूप से तहसील व ब्लाक स्तर पर वॉलिंटियर्स तैयार किए जाएंगे। जो तहसील व ब्लाक स्तर में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विशेष प्रयास करेंगे।मतदाता जागरुकता कैंपेन में स्कूलों की भी होगी बड़ी भूमिका : डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि वह जिले के सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के सभी विद्यालयों के जरिए भी मतदाता जागरूकता कैंपेन चलाया जाएगा। इन विद्यालयों में मतदाता जागरूकता विषयक विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिले में 80 फ़ीसदी वोटिंग के लक्ष्य को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे। इन विद्यालयों के जरिए विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चौथे चरण में 23 फरवरी 2022 को खीरी जनपद में लोकतंत्र के महापर्व में बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे।सर्वाधिक मतदान प्रतिशत पर इनका होगा सम्मान डीएम ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में हर विधानसभा में तीन सेक्टर व एक जोनल ऐसे चिन्हित किए जाएंगे, जहां सर्वाधिक वोटिंग होंगी। ऐसे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के तीन सर्वाधिक मतदान वाले बूथो के लेखपाल, सचिव, प्रधान, पूर्व प्रधान व कोटेदार भी सम्मानित होगें। वहीं जिन तीन विधानसभा में सर्वाधिक मतदान होगा, उन विस के आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी व बीएलओ को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वही इन्हें भोज पर भी आमंत्रित किया जाएगा।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रतिबंधित गौ मांस के साथ तीन लोग गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जनपद के थाना कंधई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  मुखबिर खास की सूचना पर पूरे बेनीराम गांव के समीप सफेदे की बाग में, पुलिस ने दबिश देकर 3 लोगों को पचासी किलो गौ मांस लकड़ी का ठीहा 2  चाकू एक चापड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से चार लोग भागने में कामयाब रहे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मांस के टुकड़ों को जांच में भिजवाया गया शेष मांस के अवशेष को गड्ढा में मिट्टी डालकर नष्ट करवाया गया।

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने नगरा में टीकाकरण की स्थिति का लिया जायजा

बलिया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को नगरा सीएचसी पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वहां 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाई जा रही वैक्सीन को देखा और प्रभारी से जरूरी जानकारी ली। इससे पहले जिलाधिकारी ने वैक्सिनेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहला व दूसरा डोज ले लिया है और 60 वर्ष की आयु पूर्ण करते हों, वे बूस्टर डोज जरूर लगवा लें। कई लोगों को बूस्टर डोज दिया भी गया।जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से केवल एक ही तरह से बचा जा सकता है। वह है शत प्रतिशत वैक्सीनेशन। इसलिए सभी लोग अपना वैक्सीनेशन जरूर कराएं। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें। उन्होंने कहा कि अब गर्भवती महिलाएं और बच्चों को दूध पिलाने वाली माताएं भी कोविड टीका ले सकती हैं। उन्होंने आम जनता को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि सबके प्रयास से टीकाकरण के मामले में जनपद की रैंकिंग में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी भी 25% लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि इस समय स्कूल बंद है और बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, लिहाजा डॉक्टरों की टीम लोगों के घर जाकर ऐसे बच्चों का टीकाकरण करें जिनकी उम्र 15 से 18 वर्ष के हो चुकी है। 

दिव्यांग जन के टीकाकरण पर दिया जोर

ग्राम प्रधानों से भी वैक्सीनेशन टीम की मदद करने की अपील की। कहा कि दिव्यांग लोग अस्पताल तक नहीं आ सकते हैं। ऐसे लोगों के घर पर जाकर ही उनका वैक्सीनशन किया जाए या उनके परिवार के द्वारा चिकित्सालय में लाकर उनका टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कुछ महिला कार्यकर्ताओं और आसपास के लोगों से भी बातचीत कर कोविड टीकाकरण की स्थि​ति की जानकारी ली। इस दौरान कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे थे, उनसे भी मास्क हमेशा लगाने की अपील की। जिन ग्रामीणों ने दोनों डोज ले ली है, उनकी तारीफ करके उनका उत्साह बढ़ाया।

अस्पताल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सीएचसी नगरा का निरीक्षण भी किया। वैक्सीनेशन उपलब्धता के संबंध में डॉक्टरों से जरूरी जानकारी ली। स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओ का सत्यापन किया। इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ के डॉ नक़ीब, डॉ गुंजन, यूनिसेफ से हूदा जेहरा तथा डॉ मिर्जा आदिल बेग आदि साथ थे।

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, December 23, 2021

किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह : तनवीर

सपाइयों ने जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया
शाहजहाँपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर सभी ने चौधरी चरण सिंह के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और साथ ही किसानों के लिए हमेशा संघर्ष करने का संकल्प लिया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष में सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे उन्होंने पूरी जिंदगी किसानों के लिए संघर्ष किया। चौधरी चरण सिंह की नीति किसानों व गरीबों को ऊपर उठाने की थी। उन्होंने हमेशा यह साबित करने की कोशिश की कि बगैर किसानों को खुशहाल किए देश व प्रदेश का विकास नहीं हो सकता। पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह दूरदृष्टा थे। उनका जीवन व्यक्तित्व जातिवाद से परे सर्वसमाज के लिए रहा। सादगी ही उनका सबसे बड़ा हथियार थी। सपा के पुवायां विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का कहना था कि भारत का संपूर्ण विकास तभी होगा जब किसान, मजदूर, गरीब सभी खुशहाल होंगे। एमएलसी अमित यादव रिंकू ने बताया कि चौधरी चरण सिंह सदैव कहते थे कि असली भारत गांवों में बसता है। अगर देश को उठाना है, तो पुरुषार्थ करना होगा। राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है, जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उन्नयन किया गया हो। इस मौके पर विधायक शरदवीर सिंह, ददरौल विधानसभा प्रभारी राजेश वर्मा, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, सय्यद रिजवान अहमद, कपिल वर्मा, अनवर अली, गायत्री वर्मा, संजीव वर्मा, सलोना कुशवाहा, अतिउल्ला सिद्दीकी, इम्तियाज मंसूरी, सुखबीर सिंह चौहान, पंकज सर्राफ, प्रसून कुमार आदि मौजूद रहे।

Wednesday, November 3, 2021

सपा नेता विनय अग्रवाल ने दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर शहीद हुए किसानो को श्रद्धांजलि अर्पित की

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आज परी आपकी रसोई पर लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सपा नेता विनय अग्रवाल ने दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर शहीद हुए किसानो को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र यादव मोहसिन अली सन्नू मनोज अग्रवाल समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्टीय सचिव अंकुर कटियार आदि दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Friday, September 3, 2021

मुख्यमंत्री वर्चुअल के माध्यम से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन धनराशि किया हस्तांतरण

जनपद के 111142 लाभार्थियों के खाते में 16 करोड़ 67 लाख से अधिक की धनराशि भेजी गई

रायबरेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 55.77 लाख लाभार्थियों के खाते में 836.55 करोड़ की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इसी क्रम में जनपद में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, डीडीओं एस0एन0 चैरसिया व लाभार्थीगण उपस्थित रहकर मा0 मुख्यमंत्री जी के उक्त कार्यक्रम को देखा एवं सुना। मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद रायबरेली के 111142 पेंशनर लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 16 करोड़ 67 लाख से अधिक की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उपस्थित लाभार्थियों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, आवास, राशनकार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी लिया। जिस पर लाभार्थियों द्वारा बताया बताया गया कि उन्हें शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद रायबरेली में 111142 वृद्धावस्था पेंशन धारक हैं जिसमें 9303 नए तथा 101839 पूर्व से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, जिनको मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिमाह 500 की दर से तिमाही की किस्त के रूप में 166713000 की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी गई है।

रिपोर्ट :  जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मण्डलायुक्त व सचिव नगर विकास विभाग ने कूड़ा निस्तारण प्लान्ट का किया निरीक्षण

जनपद सहित दूरदराज क्षेत्रों में साफ-सफाई करे युद्ध स्तर पर : मण्डलायुक्त
रायबरेली। लखनऊ मण्डल के मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार व सचिव नगर विकास विभाग अनुराग यादव एवं जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के साथ जनपद के जैतूपुर स्थित कूड़ा निस्तारण प्लान्ट का स्थलीय औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिये कि जनपद में साफ-सफाई रखी जाये।जहां पर जनपद का कूड़ा एकत्रित किया जाता है उसे सम्बन्धित वाहनों द्वारा कूड़ा निस्तारण स्थल पर पहुंचाया जाये जिससे समय से कूड़ा निस्तारण किया जा सके तथा जनपद सहित दूरदराज क्षेत्रों में साफ-सफाई युद्ध स्तर पर करें। इस अवसर सचिव नगर विकास ने भी अधिशाषी अधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों को सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, तहसीलदार अमीता यादव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डलमऊ तहसील के 3 ग्रामों की भूमि गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु पुनरहित : डीएम

तहसील डलमऊ की ग्राम जगतपुर कोटहा, देवगांव व सुल्तानपुर जनौली की भूमि गंगा एक्सप्रेस वे में पुनरहित

रायबरेली। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा, पर्यटन भवन लखनऊ के अनुक्रम में उप जिलाधिकारी डलमऊ रायबरेली के संस्तुति सहित पुनरहित प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम जगतपुर कोटहा, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 8,36,920 (आठ लाख छत्तीस हजार नौ सौ बीस) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 2216 (दो हजार दो सौ सोलह) रुपये होता है। इसी प्रकार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम देवगांव, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रुपये 8,53,800 (आठ लाख तिरपन हजार आठ सौ) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 2063 (दो हजार तिरसठ) रुपये होता है। जिलाधिकारी ने ग्राम सुल्तानपुर जनौली, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रुपये 5,55,660 (पांच लाख पचपन हजार छः सौ साठ) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 1143 (एक हजार एक सौ तेतालीस) रुपये होता है, इसी सभी भूमियों को ‘‘उत्तर प्रदेश शासन, एवं औद्योगिक विकास विभाग लखनऊ’’ के निवर्तन में रखते हुए गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ के पक्ष में शासनादेश के अनुसार निहित व्यवस्थानुसार, निःशुल्क प्रदत्त की है।

रिपोर्ट :  जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीएसपी सरकार में बेटियां सुरक्षित,कानून व्यवस्था की मिसाल है मायावती सरकार : लाजवंती कुरील

एसिड अटैक पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंची लाजवंती कुरील,निष्पक्ष जांच की मांग के साथ किया आर्थिक सहयोग

महाराजगंज, रायबरेली।  कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुक्खा मजरे सिकंदरपुर गांव में 30 अगस्त को एक युवक ने लड़की की शादी तय होने से नाराज होकर रात में सोते समय उसके ऊपर एसिड अटैक कर दिया था जिससे पीड़िता एवम् उसके भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए और उन्हें उपचार के लिए लखनऊ भेज दिया गया। उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही बसपा विधानसभा प्रभारी व समाजसेविका लाजवंती कुरील पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचीं। उन्होंने परिवारीजनों  को आर्थिक सहयोग प्रदान कर पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की प्रशासन से अपील की है। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की योगी सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर रही है आए दिन ऐसी घटनाएं प्रदेश सहित पूरे देश में घटित हो रही है जिससे आम जनता घबराई हुई और खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है  सूबे की जनता मायावती सरकार के कानून व्यवस्था को सूबे की जनता आज भी याद कर रही है.। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़िता को एक लाख रुपये और उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग की ओर से पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए जिससे पीड़िता की प्लास्टिक सर्जरी हो सके। पीड़िता के पारिवारिक जनों से मिलने के बाद वे लखनऊ ट्रामा सेन्टर पहुंचीं वहां चिकित्सकों से बात कर पीड़िता का हाल जाना और पीड़िता को उक्त उपचार दिए जाने की चिकिसकों से अपील की।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र