रायबरेली। रायबरेली के मुंशीगंज में व्यापारियों एवं आम जनमानस की समस्याओं का यदि नगर पालिका द्वारा जल्द निस्तारण ना किया गया। तो नगर पालिका परिषद का घेराव और जन आंदोलन किया जाएगा । यह बात समाजवादी पार्टी के युवा नेता अमिताभ पांडे उर्फ रिंकू भैया ने व्यापारियो और आम जनमानस द्वारा मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे लोगों की शिकायत के बाद कहीं। आज सपा नेता अमिताभ पांडेय को व्यापार मण्डल अध्यक्ष भागीरथ अग्रहरि के निवास स्थान मुंशीगंज पर समस्त व्यापारियों की बैठक आहूत कर वरिष्ठ समाजसेवी सपा नेता को मुंशीगंज की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। उक्त बैठक में अमिताभ पाण्डेय ने मलिन बस्तियों का सघन भ्रमण करके समस्याओं से रूबरू।हुये जहां पर सबसे अधिक समस्यायें नगर पालिका परिषद रायबरेली की
तरफ से नजर आई । भृमण के दौरान सपा नेता अमिताभ पाण्डेय को लोगो ने बताया कि महीनो-महीनों से नाला, नाली, की सफाई न होने के कारण नाली पूरी तरह से कीचड़ से भरी हुई है, और रोड पर सीवर का गन्दा मलयुक्त पानी भरा हुआ है, न तो कोई सफाई कर्मी और न ही कोई हवलदार वहां पर देखने तक नहीं आता है, मलिन बस्तियों में कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। उक्त बस्तियों में गन्दगी के कारण बीमारी फैलने का अन्देशा है तत्पश्चात श्री पाण्डेय ने विद्युत समस्याओं से अवगत कराते हुये लोगो ने बताया कि पोल पर लाइट खराब हैं, स्ट्रीट लाइट के खराब होने से अंधेरा रहता है, उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु नगर पालिका की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं पर समाजसेवी अमिताभ पाण्डेय के भृमण के दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष भागीरथ अग्रहरि ने अवगत कराया कि मुख्य मार्ग पर जल का निकास न होने के कारण बारिश का पानी व्यापारियों के दुकान के सामने भर जाता है। जिससे ग्राहकों को खरीददारी व मार्केटिंग करने में समस्या उत्पन्न होती रहती है, एवं यह भी अवगत कराया कि डलमऊ रोड पर जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर ब्रिज का निर्माण होना प्रस्तावित है यदि वह ब्रिज मुख्य मार्ग पर बनाया जायेगा । तो लगभग 200 दुकान व घर तोड़ने पड़ेंगे जिससे व्यापारियों की बहुत बड़ी क्षति होगी। व्यापारियों ने यह भी मांग की कि डलमऊ रोड का जो ओवरब्रिज प्रस्तावित है उसे बाजार से पहले उमा पैलेस होते हुये मुंशीगंज बाईपास से मिला दिया जाये। तो व्यापारियों का नुकसान होने से बच सकता है। श्री पाण्डेय ने व्यापारियों एवं मुंशीगंज के क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि नगर क्षेत्र की समस्याओं का निदान अतिशीघ्र नहीं कराया गया तो घरना प्रदर्शन एवं नगर पालिका के घेराव हेतु बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद रायबरेली इन दिनों केवल लूट खसौट में जुटी हुई है। यही कारण है कि जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है ।उन्होंने कहा कि आज पूरे शहर में सीवर और पेयजल की विकराल समस्या बनी हुई है। हल्की सी बरसात में पूरा शहर जलमग्न दिखाई देता है। लेकिन नगर पालिका को शायद स्थानीय जनता की परवाह नहीं है। यही वजह है कि जनता बिजली, पानी ,सीवर ,नाली और गंदे पानी से परेशान है। दूसरी तरफ नगर पालिका परिषद अपने झूठे विकास के दावे कर अपनी झूठी वाहवाही लूट रही है । जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। लेकिन अब यह ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है नगर पालिका को जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करना ही पड़ेगा । अन्यथा उन्हें यहां की जनता ही सबक सिखाएगी और बीते 4 सालों में नगर पालिका ने जिस तरह यहां की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर अपना बैंक बैलेंस मजबूत किया है। उससे सब पता चलता है कि कुर्सी पर बैठने वाले नगरपालिका के कर्ता-धर्ता केवल अपना ही फायदा और नुकसान का आकलन कर रहे हैं । चाहे सीवर के पानी और गंदगी के बीच ही अपना परिवार पालने पर मजबूर होना पड़े।इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष भागीरथ अग्रहरि, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, रामू गुप्ता, बबलू मिश्रा, रमेश अग्रहरि, मो0 वसीम, देवेन्द्र सिंह, पारसनाथ, अयाज, लालता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र