लखीमपुर खीरी । जिले के नोडल अधिकारी आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार ने तहसील गोला गोकरण नाथ के ब्लॉक बिजुआ के ग्राम भदेड़ व ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम जमैयतपुर जाकर डोर टू डोर सर्वे जमीनी हकीकत की पड़ताल की। सर्वप्रथम नोडल अधिकारी ने तहसील गोला, ब्लाक बिजुआ के ग्राम भदेड़ का स्थलीय निरीक्षण कर डोर टू डोर सर्वे की जमीनी हकीकत जानी। ग्राम निगरानी समिति के पदाधिकारियों से बात कर उनकी क्रियाशीलता जान उनका फीडबैक प्राप्त किया। आशा कार्यकत्री से मेडिकल किट की उपलब्धता व चिन्हित सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों की संख्या जानी। ग्राम में चल रहे वैक्सीनेशन की भी पड़ताल की। एएनएम पूनम यादव एवं मंजू रानी ने बताया कि इस गांव में 45 वर्ष के ऊपर 365 व्यक्ति चिन्हित किए। जिसमें 50 व्यक्तियों का पूर्व में व 25 व्यक्तियों का आज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत वैक्सीनेशन हुआ। प्रधान देवेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि अपने नेतृत्व में ग्राम निगरानी समिति को सशक्त करते हुए ग्रामीणों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के फायदे बताएं।इसके बाद तहसील गोला ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम जमैयतपुर जा पहुंचे, जहाँ हाउस टू हाउस सर्वे कर टीमों से कामकाज की जानकारी ली। गांव में चल रहे वैक्सीनेशन कैम्प भी देखा, जहाँ 45 वर्ष व उससे ऊपर आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा था। वैक्सीनेशन टीम के चिकित्सक डॉ एस.के. अवस्थी ने बताया कि गांव में आज 25 व्यक्तियों, आज से पूर्व 60 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। आशा कार्यकत्री सुमन देवी व सरिता देवी से चिन्हित सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों की संख्या जानी। आशा कार्यकत्री ने बताया कि गांव में चार व्यक्ति सिंप्टोमेटिक मिले, जिन्हें मेडिकल किट दी जा चुकी। इस दौरान कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर रजनी शुक्ला, अंशिका राज, स्टाफ नर्स जूली चौधरी, एएनएम सीता मिश्रा, ज्ञान देवी मौजूद रही।
रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र