Translate

Sunday, May 23, 2021

कोविड-19 को लेकर निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई

हरगांव,सीतापुर। नगर पंचायत हरगांव में नगर पंचायत हरगांव द्वारा गठित मोहल्ल निगरानी समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित सदस्यों को अरविंद सिंह अधिशासी अधिकारी द्वारा इस कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचने के उपाय बताए गए एवं निगरानी समिति के सदस्यों को कोविड-19 के बारे में जागो नागरिक करते हुए उनसे बताया गया कि यदि आपके मोहल्ले में कोई भी व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है या प्रवासी मजदूर बाहर से आता है तो उसकी सूचना नगर पंचायत के कंट्रोल रूम में अवश्य दे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से उसका परीक्षण कराते हुए मेडिकल किट उपलब्ध कराएं व आवश्यक उपचार करवाएं इस बैठक मेंं गफ्फार खां अध्यक्ष नगर पंचायत हरगांव एवं नगर पंचायत के कर्मचारी अहिबरन लाल दीपक कुमार मोहम्मद आसिफ सुशील कुमार राजेश कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई के बच्चों की 5 बार हुई करोना की जांच ,कोई भी बच्चा संक्रमित नहीं

कानपुर। सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर के 28 अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों जिनकी उम्र 1 माह से लेकर 14 वर्ष तक की थी एवं 15 स्टाफ की करोना की 5 बार जांच कानपुर नगर के जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर के नेतृत्व में उर्सुला चिकित्सक दल जिसने की जेपी शुक्ला राजकुमार एवं अंकित सिंह मुख्य रूप से शामिल थे के द्वारा करोना जांच की गई की गई जिसमें की प्रारंभिक रूप से किसी के करोना पॉजिटिव होने के संकेत नहीं मिले और इन बच्चों की अंतिम रिपोर्ट एक-दो दिन में मिलने की संभावना है। सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया जी उत्तर प्रदेश शासन जिलाधिकारी कानपुर नगर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर के दिशा निर्देशन में आज उर्सुला अस्पताल कानपुर के टीम के सदस्यों ने सभी बच्चों की जांच विशेष टीम के द्वारा किया गया और प्रारंभिक रूप से की गई जांच में कोई भी बच्चा अथवा स्टाफ करोना पॉजिटिव होने के संकेत नहीं मिले लेकिन अंतिम रिपोर्ट एक-दो दिन में मिलेगी जिससे कि पूर्णतया स्थिति स्पष्ट हो सकेगी वैसे सुभाष चिल्ड्रन होम में समय-समय पर उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा प्रदान किए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है और करोना से बचने के लिए हैंड सैनिटाइजर ,समय-समय पर दवा का छिड़काव, बच्चों को मास्क ,आगंतुकों को बच्चों से मिलने पर सेनीटाइज एवं सामाजिक दूरी आदि मुख्य बातों का ध्यान रखा जा रहा है इस अवसर पर संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस गाना कार्नर पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके सोने की व्यवस्था समुचित व्यवस्था की गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ आर के गुप्ता, सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे ,आशा सचान ,गौरव सचान, श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता, सरोज ज्योति रुचि, मुन्नी ,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर , गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर लोग उपस्थित रहे।  

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सेन्ट्ल स्टेशन पर चाल्डलाइन ने चला या जागरूकता अभियान


कानपुर। रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा सेंट्रल स्टेशन मैं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया कि अगर आपको कोई भी मुसीबत में फंसा हुआ घर से भागा हुआ भटका हुआ अनाथ बेसहारा स्टेशन परिसर में अकेला परेशान बच्चा दिखाई दे तो उसकी मदद के लिए चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि बच्चे की समय रहते मदद की जा सके| हो सकता है एक फोन आपका किसी बच्चे की जिंदगी बचा सकता है इसके साथ ही लोगों को बच्चों को| कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया| लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई वह लोगों से अपील की गई कि अगर आपके संपर्क में ऐसे बच्चे हैं जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड-19 से हो गई है तो ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर दें ताकि उन बच्चों की हर संभव मदद चाइल्डलाइन द्वारा की जा सके| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्डलाइन निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे| टीम सदस्य रीता सचान संगीता सचान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर्ष फायरिंग प्रतिबंधित होने के बावजूद भी बारात में चली गोली जिससे एक बाराती घायल

सीतापुर। चैनू पुरवा से बारात बीरम पुर गयी जहाँ पर लड़की पक्ष के लोगों ने नजायज असलहो से फाररिग की। बताते चले कि ग्राम बीरमपुर चौकी बड़ागांव थाना महोली में रात लगभग 1 बजे बारात में अवैध बड़े असलहा से गोली लगने से घायल हुआ सुजीत पुत्र सालिकराम बाराती इसकी सूचना थाना महोली को दी गयी हैं वही महोली प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही है जबकि जो गोली चलाई गयी है वह लोग लड़की पक्ष के लोग है ऐसे मे सवाल उठता है कि सरकार कोरोना महामारी के चलते शादी बारात में 25 लोग से अधिक नही होने चाहिए वही जानाती व बाराती की संख्या अधिक नजर आयी और वही कोरोना जैसी घातक महामारी का पालन नहीं किया गया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीब अनाथ बच्चों को शिक्षा भोजन देना समिति का लक्ष्य : शिवेंद्र सिंह

मोहम्मदी खीरी ।। गरीब अनाथ बच्चों को पढ़ाने लिखाने और उनकी हर संभव मदद के लिए आत्म निर्भर नारी मानव सेवा समिति ने बीड़ा उठाकर समिति की शुरुआत की है।जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श कुमार पांडे ने जनपद लखीमपुर खीरी की कमान प्रेम कुमारी शुक्ला के हाथों में जिला अध्यक्ष का पद देकर व उनके साथ शिवेंद्र सिंह को जिला उपाध्यक्ष खीरी का दायित्व सौंपकर समिति के मुख्य लक्ष्य की जिम्मेदारी सौंपी है।समिति का मुख्य लक्ष्य गरीब अनाथ बच्चों को शिक्षा दिलाना,बच्चों को किताब उपलब्ध कराना, महिलाओं को आवास देना दिलाना,महिलाओं की आवाज को उठाना व प्रोत्साहन दिलाना जल संवर्धन के कार्य आदिवासी समाज की समस्या हल करना समाज में किसी तरह की बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद करना वृद्ध लोगों की मदद करना,वृद्ध लोगों की सेवा करना, अनाथालय बच्चों की मदद करना,समाज में हो रही बुराइयों को नष्ट करना इन सभी लक्ष्यों के साथ यह समित आगे बढ़ रही है हर प्रत्येक जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक पदाधिकारी काम कर रहे हैं, यह सारी जानकारी शिवेंद्र सिंह के द्वारा दी गई है और उन्होंने यह भी कहा है समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार इन सभी कार्यों को मैं करने के लिए तत्पर हूं और अपने कार्य को निष्ठा पूर्ण रुप से करूंगा।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक जनपद एक उत्पाद’’ ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट योजना के अंतर्गत आनॅलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

उन्नाव। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, ने बताया कि स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों से प्रशिक्षण व टूलकिट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2021-2022 हेतु ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) टूलकिट योजना के अंतर्गत आनॅलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। प्रशिक्षण चर्म व जरी-जरदोजी क्षेत्र के कारीगरों/हस्तशिल्पियों को प्रदान किया जाएगा, आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, चयनित कारीगर/हस्तशिल्पी को 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, चयनित कारीगर/हस्तशिल्पी को प्रत्येक प्रशिक्षण दिवस हेतु 200/- मानदेय, निशुल्क टूलकिट व प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा, अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार समिति के माध्यम से किया जाएगा।
इच्छुक उद्यमी वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in  पर दिनांक 31 मई 2021 तक आनॅलाइन आवेदन कर सकते है। आनॅलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र की मूलप्रति तथा संलग्नक दस्तावेज लेकर कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, (निकट, कानपुर-लखनऊ बाईपास रोड, मिर्जा इण्टर नेशनल के सामने) उन्नाव से सम्पर्क करें। साक्षात्कार जून 2021 के प्रथम पक्ष में प्रस्तावित हैं।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जैविक खेती का मुख्य आधार- वर्मी कंपोस्ट

कानपुर। वर्मी कंपोस्ट में पोषको की मात्रा उसे उत्पादित करने वाले केंचुआ की प्रजाति पर निर्भर होती है। वर्मी कंपोस्ट में कार्बन तथा फास्फोरस की मात्रा गोबर की खाद से अधिक पोटेशियम तथा सूक्ष्म तत्वों की मात्रा गोबर की खाद से कम तथा नाइट्रोजन की मात्रा लगभग बराबर होती है।वर्मी कंपोस्ट में गोबर की खाद की अपेक्षा कार्बन नाइट्रोजन अनुपात विस्तृत होता है। *वर्मी कंपोस्ट के लाभ :* 1.केंचुए के द्वारा भूमि की उर्वरता, पीएच, भौतिक दशा ,जैविक पदार्थ ,लाभदायक जीवाणु में सुधार होता है। 2. भूमि की जल सोखने की क्षमता, प्राप्त नमी में वृद्धि एवं मृदा संरचना में सुधार होता है। 3. केंचुए की मल से 2 से 30 टन प्रति एकड़ प्रतिवर्ष जमाव का होना अर्थात 10 वर्ष में 2 इंच मिट्टी पर ऐसे मल की परत जम जाती है। 4. केंचुए की मल से भूमि में चार से पांच गुनी नाइट्रोजन बढ़ जाती है। 5. धनायन विनिमय क्षमता में वृद्धि होती है। 6. खरपतवारओं की कमी। 7. सिंचाई की बचत। 8.फसलों की बीमारी का कम लगना। 9.केंचुए गंदगी फैलाने वाले हानिकारक जीवाणुओं को खा जाते हैं और उसे लाभदायक ह्यूमस में परिवर्तित कर देते हैं। 10. केंचुए जमीन को दिन रात पोली करते हैं जिससे भूमि की जलग्रहण क्षमता में 350% तक की वृद्धि होती है। 11.केंचुए के कारण वातावरण स्वस्थ रहता है। खेती लाभकारी निरंतर बनी रहती है। केंचुए के कारण खेतों में रसायनों उपयोग में और अंततः कीमती ऊर्जा की बचत होती है । वर्मी कंपोस्ट की मात्रा यह हर प्रकार के पेड़ पौधों फल, सब्जियों वृक्षों तथा फसलों के लिए पूर्ण रूप से प्राकृतिक, संपूर्ण एवं संतुलित पोषण खाद है इससे पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भी सीमा तक सुलझ सकती है। खेतों में 1 टन प्रति एकड़ वर्मी कंपोस्ट का उपयोग लाभप्रद होता है। गमलों के फूलों के लिए 150 से 300 ग्राम प्रति गमला अथवा पौधा डालना चाहिए। डॉ अशोक कुमार, अध्यक्ष एवं डॉ अरविंद कुमार, वैज्ञानिक केवीके के ने जानकारी दी।         

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत तीन अन्य घायल

जंगबहादुरगंज, खीरी । मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर दो बाइकों को रौंदती हुई एक शिफ्ट डिजार कार खाई में घुस गई । हादसे में एक बाइक पर सवार पिता पुत्र की मौत हो गई वही दूसरी बाइक पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गये । पसगवां कोतवाली की चौकी ताजपुर के निकट दोपहर 2 बजे दो बाइकों पर सवार पांच लोगों को विपरीत दिशा से आ रही शिफ्ट डिजार कार ने बेरहमी से रौंद दिया । हादसे में एक बाइक पर सवार पिता पुत्र भूड़ा खान जिला शाहजहांपुर निवासी इमरान व शबीउद्दीन की घटना के बाद मौत हो गई । वही दूसरी बाइक पर सवार 3 लोग इशहाक पुत्र बरतुल्ला , इलियास पुत्र इशहाक, शरीफ पुत्र इसहाक निवासी गढ़ रामपुर जिला शाहजहांपुर गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है । हादसे के बाद कार सवार सभी लोग घटना के बाद गाड़ी छोड़ के फरार हो गए ।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, May 22, 2021

मंडियों में नहीं हो रही तौल किसान हो रहे परेशान, कई कुंटल किसानों का गेहूं बरसात होने से सड़ गया, कोई अधिकारी किसानों की समस्या सुनने को तैयार नहीं

बंडा,शाहजहाँपुर। उपमण्डी में वारदाना न होने के चलते करीब एक सप्ताह से तौल बंद है वहीं दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों का कई क्विंटल गेहूँ बर्बाद हो गया । इधर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने तौल न होने से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है । बंडा उपमण्डी में किसानों के गेहूं की तौल न होने के चलते किसान बहुत परेशान नजर आ रहे हैं । सैकड़ों की संख्या में मंडी परिसर में खड़े ट्रैक्टर-ट्रालियां इस बात का सबूत हैं कि किसानों के गेहूं की फसल की तौल नहीं की जा रही है । वहीं दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों का कई क्विंटल गेहूं बर्बाद हो गया । इधर वारदाना न होने के चलते राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तहसील जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने तहसील अध्यक्ष उमाशंकर गंगवार की अगुवाई में उपजिलाधिकारी पुवायां सतीश चन्द्रा को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा था । किसानों का गेहूं चावल जाने के बाद भी कई दिनों तक सेंटर प्रभारी नहीं चढ़ाते हैं और टालमटोल करते रहते हैं। ज्ञापन में बताया कि बंडा उपमण्डी में वारदाना न मिलने से तौल बंद है अगर 21 मई तक वारदाना मँगवाकर तौल शूरु नहीं कराई गई तो संगठन के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । धरना प्रदर्शन करने वालों में सोमवीर सिंह, आशुतोष शुक्ला, हरिप्रसाद, जाकिर अली, हरपाल सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे । मंडी में गेहूं लेकर आये गाँव चिकटिया निवासी किसान संजय सिंह ने बताया कि 11 मई को टोकन मिला था तब से अभी तक गेहूं की तौल नहीं हुई है । करीब 11-12 क्विंटल गेहूं बारिश में भीगकर बर्बाद हो गया है मगर कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है ।गांव लुहिचा निवासी किसान अनंतराम ने बताया कि 18 मई को गेहूं लेकर मंडी में आये थे । वारदाना न होने की बात कहकर गेहूं नहीं तौला गया । वहीं बारिश से करीब 7-8 क्विंटल गेहूं बर्बाद हो गया । गाँव गहलुइया निवासी किसान अमनप्रीत ने बताया कि 15 मई को गेहूं लेकर मंडी आये थे । 4-5 क्विंटल गेहूं बारिश के चलते बर्बाद हो गया है । कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है ।

रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में बच्चों के विवाद में चली गोली,युवक की हुई मौत

आरोपी हुआ फरार दिन दहाड़े गोली मारकर की हत्या

फ़िरोज़ाबाद। जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के पक्का तालाब के निकट युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी । घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। खून से लथपथ युवक को लेकर परिजन अस्पताल आए, यहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतक का नाम अंशू यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव उम्र करीब 22 बर्ष बताया गया है । आरोप है कि उसका मोहल्ले के ही बालू उर्फ राजेश यादव नामक युवक से विवाद हो गया । दोनों में गाली गलौज हुई। गोली युवक की गर्दन के समीप लगी है । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक अंशू की शादी छह माह पूर्व हुई थी। एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दो युवकों के मध्य विवाद हुआ था । जिसके बाद एक युवक ने दूसरे को गोली मारकर हत्या की है ।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र