Translate

Saturday, May 15, 2021

जिलाधिकारी ने किसानों का गेहूं समय से खरीद एवं भूगतान पर दिया जोर

उन्नाव। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न एजेन्सियों द्वारा जनपद में की जा रही गेहूं खरीद के सम्बन्ध में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने श्री यू0पी0 सिंह जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिये है कि वास्तविक किसानों का गेहूं अवश्य खरीदा जाये। अवैध वसूली की शिकायतों पर नजर बनायी रखी जाये। जिन क्रय केन्द्रों पर शिकायते प्राप्त हो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। भूगतान समय पर किया जाये। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक क्रय एजेन्सियों के माध्यम से लगभग 13831 एम0टी0 गेहूं कि खरीद की गयी है। किसानों को 22 करोड़ 38 लाख का भूगतान अभी तक किया जा चुका है। जिन किसानों का 100 कु0 से अधिक गेहूं खरीद के लिये लाते है सम्बन्धित तहसीलों से सत्यापन कराकर गेहंू लिया जा रहा है। बोरों की कमी नही है। जनपद के सभी क्रय के्रन्दों पर गेहूं खरीद पर प्रभावी नियन्त्रण की व्यवस्था की गयी है।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस के जवानों को डॉ प्रांशु ने मास्क व सैनिटाइजर दे कर किया सम्मानित

ऊंचाहार,रायबरेली। ऊंचाहार की पावन धरती पर स्थित ऊंचाहार कोतवाली में समाजसेवियाें द्वारा प्रशासन को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये जा रहे हैं। ऊंचाहार से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित बहेरवा चौराहे पर शिव शक्ति मेडिकल स्टोर की तरफ से डॉ प्रांशु एवं उनकी टीम ने आज ऊंचाहार कोतवाली में पहुंचकर पुलिस के जवानों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया गया। कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में जिला प्रशासन व ऊंचाहार पुलिस प्रशासन एवं पूरा स्टाफ लगातार कोरोना से बचाव में अपने कार्य में लगे हुए हैं। श्री सिंह डॉक्टर ने कहा कि लॉकडाउन में लगातार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले पुलिस फोर्स के जवानों को मास्क के साथ सैनिटाइजर का वितरण किया। इस मौके पर शिव शक्ति मेडिकल स्टोर के समस्त स्टाफ ने भी पुलिस फोर्स के जवानों को मास्क वितरित किए। डॉ प्रांशु उर्फ अभिजीत सिंह सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस के जवानों का हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान मौजूद ऊंचाहार कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा हम सबको कोरोना से बचना है एवं लॉकडाउन का पालन करना है 2 गज दूरी मास्क सैनिटाइजर बहुत जरूरी एवं सरकार द्वारा दिए गए लॉकडाउन का पालन करना है और आवश्यक कार्य हो तभी घर से निकले अन्यथा घर पर रहकर कोरोना को हाराना है। इस अवसर पर शिव शक्ति मेडिकल स्टोर की टीम ने बताया की मास्क का नियमित रूप से जरूरतमंद लोगों को भी मास्क का वितरण किया जा रहा है। वही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर मास्क वितरण कर शासन, प्रशासन के निर्देशों का कडाई से पालन करने अपील की गई। इस मौके पर ऊंचाहार कोतवाली के समस्त स्टाफ एवं शिव शक्ति मेडिकल स्टोर के समस्त टीम, सरवन अग्रहरी,नरेंद्र मौर्य,धर्मेंद्र मौर्य अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रियजन की स्मृति में अंजीर, आम आदि वृक्षों का हुआ रोपण, संरक्षण व संवर्धन का लिया संकल्प

प्रियजनों की स्मृति में किये गये कार्यो से जीवन की सक्रियता, सकारात्मक व रचनात्मक सोच बनी रहती
रायबरेली। उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार के छोटे भाई डा0 विनोद कुमार की पत्नी नीलम की विगत दिनों मृत्यु होने के फलस्वरूप परिजनों ने उनकी स्मृति में अंजीर, आम, जामुन आदि 10 वृक्षों का रोपण उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार उनके वृहद पिताश्री प्राग दत्त व समाजसेवी आदित्य कुमार, अकुर तिवारी, प्रतापगढ़ निवासी सुनील कुमार, धन्नजय तिवारी आदि द्वारा किया गया। वृक्षारोपण करते हुए उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार के पिताश्री ने कहा कि वृक्षारोपण बागवानी, माता पिता प्रियजनों की याद, महापुरुषों की याद आदि कार्यो से गम व दुख भुलने के साथ ही प्रियजन के प्रति अधिक स्नेह प्रदान करने व जीवन की सक्रियता के साथ ही सक्रिय जीवन व्यतीत करने से सोच भी सकारात्मक व रचनात्मक बनी रहती है। इस मनोस्थिति की ताकत से अधिक आयु होने के दौरान बीमारियों आदि से बिल्कुल फिट रहा जा सकता है, और इन्सान अपने काम एवं जीवन शैली के माध्यम से भरपूर जी सकता है। जरूरत है इच्छाशक्ति को मजबूत एवं सक्रियता बनाये रखने की। किसी भी घटना घटित होने या मृत्यु हो जाने से, उम्र के बढ़ने पर भले ही कुछ क्षणिक समस्याएं आती है। लेकिन इसका अर्थ यह नही है कि आप हार गये हो या इसके आगे घूटने टेक दे। जैसा इंसान सोचता है वैसे ही शरीर बनने लगता है। इन्सान अपनी जिन्दगी का कोई मकसद ढूंढ ले तो जीवन सरल हो जाता है। जीवन खूबसूरत है, उसे महसूस करे और अपने अन्दाज में जिये। आने वाले समय में असीम उर्जा प्राप्त हो इसके लिए विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण घर के परिजनों द्वारा पीपल, आम आदि के पौधो का रोपण किया जाता है।प्रत्येक जन को अपने जन्मदिन, सालगिरह तथा परिजनो की पुण्यतिथियो, महान पुरूषो की जयन्ती, त्योहार, राष्ट्रीय पर्व आदि में वृक्षारोपण कर वन सम्पदा को बढ़ाने का संकल्प भी लेना चाहिए। इससे पूर्व भी विभिन्न स्मृतियों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। जैसे पवित्र आत्मा पूर्व मुख्य सचिव व राज्यपाल रहे स्व. कृपा नारायण, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य स्व0 डा0 हितेश कुमार, लखनऊ संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रत्याशी रही समाजसेवी गायत्री देवी माता उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि को याद कर उनको को श्रद्धासुमन भी अर्पित करते हुए वृक्षों का रोपण, संरक्षण व संवर्धन किया जा चुका है। यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

04 अवैध शस्त्र, 04 कारतूस सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार


सीतापुर। पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वृहद चेकिंग अभियान चलाये जाने एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर, संदना व नैमिषारण्य द्वारा चेकिंग के दौरान 05 अभियुक्तों को 04 अवैध शस्त्र व 04 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।जिसमे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 अवैध तमंचा, 02 कारतूस सहित 02 गिरफ्तार किए गए वही थाना कोतवाली नगर द्वारा अभियुक्त दिलीप वाल्मीकी पुत्र श्रवण नि0 गोड़ियाना थाना कोतवाली नगर व रोहित पुत्र शिवलाल नि0 आलमनगर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर के कब्जे से 02 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 232/21, 234/21 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यालाय किया गया।उधर थाना संदना द्वारा 01 अवैध तमंचा, 01 कारतूस सहित 01 गिरफ्तार किया गया। बताते चले कि थाना संदना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आशीष पुत्र जगदीश नि0 पिपरियापुरवा थाना संदना जनपद सीतापुर के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 206/21 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यालाय किया गया। इसी श्रंखला में थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अवैध तमंचा, 01 कारतूस सहित 02 वांछित गिरफ्तार किए गए बताते चले कि मु0अ0सं0 124/21 धारा 304 भादवि में वांछित अभियुक्त 1.प्रेम प्रकाश पुत्र राजाराम 2.श्रीमती कुसुम पत्नी रामकुमार नि0गण श्रीनगर मजरा मरेली थाना नैमिषारण्य को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 129/21 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यालाय किया गया।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जान से मारने की नीयत से हमला करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 15 मई 2021 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा थाना मिलएरिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 51 2021 धारा 324 323 307 504 506 भादावी के वांछित अभियुक्त अमरेश पासवान पुत्र हीरालाल निवासी चतुर्भुज नगर थाना मिल एरिया रायबरेली को थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड से पुलिस टीम मिल एरिया द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर में अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर डॉक्टर की पत्नी की सन्दिग्ध मौत,हत्या का आरोप

कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र के सिंहपुर स्थित रुद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में एक डॉक्टर की डाक्टर पत्नी ने आठवीं मंजिल से कूदकर शुक्रवार देर रात जान दे दी।सूचना पाकर शनिवार सुबह इलाहाबाद से कानपुर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने घटना को संदिग्ध बताया और पति पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पाकर पहुंची बिठूर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि डॉक्टर पति को थाने में पूछताछ के लिए बिठाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले डॉक्टर सुनील वर्मा बिठूर सिंहपुर स्थित रुद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में टावर नंबर 5 की आठवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 8 ए में अपनी पत्नी डॉ मंजू वर्मा(30) और डेढ़ साल के बेटे रुद्रांश के साथ रहते है। डॉक्टर सुनील वर्मा वर्तमान में जालौन मैं तैनात है। मृतका मंजू वर्मा के पिता अर्जुन प्रसाद जो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट न्यायाधीश के यहां पीआरओ है। अर्जुन प्रसाद ने बताया कि मेरी मृतका बेटी मंजू वर्मा की शादी 29 जनवरी 2019 को सुनील कुमार वर्मा के साथ की थी। अर्जुन प्रसाद ने यह भी बताया शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे सुनील के छोटे भाई सुधीर ने फोन करके बताया कि भाभी छत से नीचे गिर गई हैं। सुबह जब वह अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे तो पता चला कि मंजू की मौत हो चुकी है।मृतका के पिता का यह आरोप है कि दमाद सुनील ने फ्लैट लेने के लिए 40लाख रुपए का लोन लिया था और वह लोन की किस्तें भरने के लिए मंजू पर दबाव बनाते था कि मायके वालों से पैसे लाओ और लोन की किस्तें भरो। मृतका की मां रीना खुटार भाई विष्णु कांत और दो बहने सरिता और गरिमा को जब हादसे की खबर लगी तो सभी बड़ा वास हो गए मृतका डॉ मंजू वर्मा ने इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की परीक्षा पास की थी।           

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम-एसपी ने डलमऊ गंगा घाट का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिये उचित दिशा निर्देश

रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने डलमऊ गंगा घाट में जाकर गंगा नदी का जायजा लिया। शव मिलने की खबरों के बारे में वहां के लोगों नाविकों आदि से जानकारी की उन्होंने पूछा कि यहां पर कोई शव दफनाने व गंगा नदी में बहाने एवं नदी में शव मिलने की कोई जानकारी हो तो बताये इस पर उप जिलाधिकारी विजय कुमार सहित स्थानीय लोगों व नाविकों द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कोई भी घटना व शव आदि बहाने व मिलने की कोई बात नही है।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि सर्तक रहकर हलातो पर पूरी तरह से निगरानी रखे तथा इस प्रकार की कोई अफवाह फैलाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि नरेन्द्रपुर गांव, मुराईबाग व गंगा के किनारे समस्त गांवों में कोविड-19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करते तथा समस्त ग्रामवासियों का एंटीजेन व आर0टी0पी0सी0आर0 कोरोना जांच भी करवा लें। लोगों को घबराये और डरने नही जरूरत नही है बल्कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक लोगों घरो से बाहर आकर जांच कराये। गांव के सभी लोगों कोरोना का टेस्ट बढ़-चढ़ कर कराये यदि किसी भी व्यक्ति को खासी, जुखाम, बुखार आदि समस्या हो तो घरों में रहकर इलाज कराये जाने की व्यवस्था की गई है। 18 से अधिक आयु के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोविड-19 टीकाकरण का कार्य भी कराया जा रहा है। रोगों को छुपाया न जाये बल्कि बीमारी है तो उसका उपचार आवश्यक है एक-एक व्यक्ति का जीवन अमूल्य है उसे हर हालत में बचाया जाना है इसलिए कोरोना की जांच घर-घर जाकर करवाई जाए। लक्षण युक्त संदिग्ध को तत्काल टेसिंग कराते हुए रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे मेडिकल किट तत्काल उपलब्ध कराई जायेगी। इस कार्य का प्रबंधन टीम भावना से किया जाए तथा मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रखा जाए। उन्होंने घाटों की साफ-सफाई आदि निगरानी समिति को निर्देश दिये कि सतर्क व सावधानी रखते हुए कार्य करे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, एसडीएम विजय कुमार, उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद आदि नगर पंचायत अध्यक्ष आदि घाट के देखरेख करने वाले लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मृत्यु के इस चक्र को तोड़ने तथा कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन एवं प्रशासन प्रतिबद्ध : जिलाधिकारी

शाहजहाँपुर। जिलाधिकरी  इन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त नव निर्वाचित प्रधान एवं समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता से इस आशय का अनुरोध किया है कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण अत्यन्त तेजी से फैल रहा है तथा इस बीमारी से संक्रमित हुए लोग गम्भीर अवस्था तक पंहुच हैं एवं कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। मृत्यु के इस चक्र को तोड़ने तथा कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पंहुचाये जाने हेतु जनपद के चिकित्सलयों में निर्बाध चिकित्सा कार्य संचालित है। कोविड-19 महामारी के संक्रमण चक्र को तोड़ने हेतु सदैव मास्क लगाये रखने एवं दो गज की दूरी बनाये रखने हेतु नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शासन एवं प्रशासन द्वारा 18 वर्ष से अधिक की आयु के प्रत्येक नागरिक को कोविड की वैक्सीन का टीका लगाये जाने का अभियान संचालित किया गया है। शासन द्वारा चलाये जा रहे इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु आपकी भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिसमें आप द्वारा अपने गांव के 18 वर्ष से अधिक की आयु के प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाये जाने में गांव में आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करना है एवं सर्वप्रथम स्वयं को टीका लगवाकर अन्य ग्रामवासियों को उसके प्रति जागरूक करना है। उन्होंने जनपद को कोरोना मुक्त बनाये जाने हेतु समस्त प्रधान एवं समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता से अनुरोध किया है कि शासन द्वारा संचालित 18 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराये जाने में अपना अविस्मरणीय सहयोग प्रदान करें।
श्री सिंह ने आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास किया है कि आपके इस सहयोग से हम कोविड-19 जैसी जानलेवा बीमारी को जड़ से समाप्त करने में सफलता प्राप्त करेंगे तथा स्वस्थ एवं समृद्ध नये भारत का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभायेंगे ।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऑक्सीजन के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना : उपजिलाधिकारी

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। लगातार ऑक्सीजन की कमी और जनहित की भावना को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए तहसील मोहम्मदी निवासियों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है जिसमें ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को आसानी से गैस सलेनडर उपलब्ध होगा, उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया कि लगातार ऑक्सीजन की कमी प्रकाश में आ रही थी तथा लोगों की पीड़ा को देखते हुए जिला अधिकारी के सहयोग से गोला निवासी पंकज कोहली को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत किया गया है जिनके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को 24 घंटे में किसी भी समय जरूरत होने पर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा ,जिसमें पांच सदस्यी डॉक्टरों की टीम बनाई गई है, ऑक्सीजन लेने वाले मरीज को मोहम्मदी अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह , पसगवा अधीक्षक डॉक्टर अश्वनी वर्मा ,लाइफ लाइन डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह ,रूपालिका डॉक्टर आशीष मेहरोत्रा,डा. अवधेश कुमार गुप्ता. तथा डा. बलराम मिश्रा में से किसी एक डॉक्टर की स्वीकृत आवश्यक है , स्वीकृत पत्र दिखाने पर पंकज कोहली गोला निवासी उसके उपरांत तत्काल प्रभाव से गैस सिलेंडर उपलब्ध कराऐगे,उन्होंने बताया किसी भी समय इन डॉक्टरों से आप संपर्क कर सकते हैं ,किसी को भी अगर कोई इमरजेंसी है तो मेरे 94 54 41 65 68 पर भी संपर्क कर सकते हैं यह सेवा जब तक ऑक्सीजन की कमी है लगातार जारी रहेगी, इसके अतरिक्त उप जिलाधिकारी ने बताया कि रात 8:00 बजे से प्रातः काल 9:00 बजे तक इमरजेंसी फोन सुविधा भी दी गई है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कंट्रोल रूम नंबर 78 3974 1532 तथा तहसील में सहदेव चौधरी 95 57 97 62 13 पर किसी भी समय रात में संपर्क कर सकते हैं, वही उप जिलाधिकारी ने बताया कि इस ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए स्वयं मेरे द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी तथा 2 सदस्यी गोपनीय टीम भी टीम बनाई गई है जो कालाबाजारी को रोकने के लिए इस पर नजर रखेगी, वही उप जिलाधिकारी के माध्यम से इस ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए डॉक्टरों की टीम ने उप जिलाधिकारी को बधाई देते हुए कहा की ऑक्सीजन फोगिया से अब आम जनता को छुटकारा मिलेगा तथा इस जनहित के कार्य पर उप जिलाधिकारी बधाई के पात्र हैं इस संबंध में डिस्ट्रीब्यूटर पंकज कोहली गोला ने बताया कि संपर्क करने के लिए पंजाबी कॉलोनी तथा दूसरा लखीमपुर रोड कृषक इंटर कॉलेज रहेगा, 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी ,इस बैठक पर प्रमुख रूप से अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, lifeline डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह , रूपालिका आशीष मेहरोत्रा, डॉक्टर अवधेश गुप्ता ,डॉक्टर बलराम मिश्रा ,डॉक्टर बी के मिश्रा, चीफ फार्मासिस्ट सुशील शुक्ला ,ऑक्सीजन के डिस्ट्रीब्यूटर पंकज कोहली गोला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कराया सैनिटाइजर

बिलारी,मुरादाबाद। नगर बिलारी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बिलारी के बस स्टैंड गुरुनानक मार्केट,मोबाइल मार्केट,गांधी मूर्ति ,नई साईं कांपलेक्स होली चौक, आदि स्थानों पर सैनिटाइजर किया गया। इस मौके पर जिला सह संयोजक जीतू शर्मा ने कहा की बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए और उसके फैलने के रोकथाम के लिए बिलारी इकाई के कार्यकर्ता जगहा जगह सेनीटाइज कर रहे हैं। देश जिस प्रकार की कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है।उसमें हम सभी को आगे आकर आकर मदद करनी चाहिए। जिससे भी जिस प्रकार से मदद हो वो उस प्रकार से मदद करे।जितना हमसे और हमारे कार्यकर्ताओं से होगा उतना और उससे ज्यादा हम करगें अलग अलग प्रकार से हमारे कार्यकर्ता सेवा कार्य मे लगे हुऐ है और हम सेवा के कार्य करते रहगे। इस अवसर पर, नगर सह मंत्री साहिल वाल्मीकि,नानू भारद्वाज, तनिष सैनी सोमिल सक्सेना, अरविंद कुमार, गुड्डू कश्यप,रवि सिंह, हरिओम सिंह, पारस बर्मा अंकुश वाल्मीकि,सुजल वाल्मीकि, जीतू शर्मा,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र