Translate

Wednesday, May 12, 2021

प्रधान पद के रिक्त 11 पंचायतों में मतगणना का कार्य सम्पन्न

उन्नाव। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत जनपद में हुये प्रधान पद के रिक्त 11 पंचायतों में आज मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस नामांकन तथा मतदान के बीच प्रत्याशियों की मौत से प्रधान का चुनाव रद्द कर दिया गया था। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद के 11 पंचायतों में हुये प्रधानों के चुनाव मतदान की गणना आज विभिन्न ब्लांकों में करायी गयी। जिसमें विकास खण्ड सिकन्दरपुरकर्ण के ग्राम लखापुर से ह्नदेश कुमार, सफीपुर ब्लांक के ग्राम पंचायत फहतेपुर से सुबोध कान्ती, अटवा मोहाल ओसिया से लक्ष्मी तिवारी, बिछिया ब्लांक के ग्राम पंचायत बडौरा से ऊषा देवी, इछौली से रामचन्द्र, जमुका से विजयशंकर, बदलीखेड़ा से उमेश, ब्लांक फहतेपुर-84 के ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर से सरजू देई, ब्लांक बीघापुर के ग्राम पंचायत सगवर से दीक्षा, लालगंज प्रथम से दुलारी देवी तथा ब्लाक हिलौली के ग्राम पंचायत बरौना से बीना विजयी हुई है। उन्होंने विजयी प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये किसी प्रकार का विजय जुलूस न निकाला जाये।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे विनोद कुमार शर्मा : जीनू चक

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के शिकोहाबाद विधानसभा के संयोजक विनोद कुमार शर्मा के अकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही भाजपा नेताओं ने विनोद कुमार शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। एसएससी पब्लिक स्कूल मठसैना मैं शोक सभा आयोजित की। जिसमें मठसैना मीडिया प्रभारी जीनू चक ने जानकारी देते हुए कहा की पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार शर्मा निष्ठावान कार्यकर्ता थे पार्टी के कार्य के लिए समर्पित रहते थे उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमसे कई परिजनों को छीन लिया हमने कई ऐसे मित्रों एवं सहयोगियों को खो दिया है जिसकी भरपाई संभव नहीं। मठसैना मंडल अध्यक्ष मुकेश राजपूत ने कहा विनोद शर्मा ने पार्टी के कठिन से कठिन समय में संकट मोचन वनकर कार्य किया उनके निधन से भाजपा पार्टी में एक स्तंम्भ खो दिया है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष अरविंद पचौरी ने कहां कि विनोद शर्मा ने पार्टी के विभिन् नपदों पर रहकर निस्वार्थ भाव से पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया।शोक सभा में भाजपाइयों ने दिवंगत आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर एडवोकेट प्रेम सिंह वर्मा, एडवोकेट विमल राठौर, कुंदन प्रजापति, मीडिया प्रभारी जीनू चक, मंडल अध्यक्ष मुकेश राजपूत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेश भारद्वाज, महामंत्री नरेंद्र शर्मा ,दीपक निषाद अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारत विकास परिषद सेवा न्यास की पहल अब मात्र 500 रुपये में उपलब्ध होगा वाहन बैकुंठ बिहार

फिरोजाबाद । वैश्विक महामारी कोविड़ 19 के दौर में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मरने वालों को अंतिम संस्कार हेतु शव दाह स्थल तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद न्यास की शाखा - समर्पण, नेत्र ज्योति सेवा, अरुणोदय, संस्कृति, उत्कर्ष के सहयोग से साधारण दरों पर शव वाहन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। भारत विकास परिषद सेवा न्यास के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल "नवरंग" एवं प्रबन्धक भारतेन्दु अग्रवाल "राजू", सचिव गोविंद मित्तल, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि शव वाहन का नाम "बैकुंठ बिहार" और निर्धारित शुल्क लगभग 500/ रुपये नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले 15 शवदाह स्थल के लिए निर्धारित किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर बुकिंग एवं अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर : 9837106005 एवं 7248506005 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने किया इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने किया आज इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल रूम में आ रहे शिकायतों एवं निस्तारण की पूरी डिटेल से मरीजों की जानकारी ली जाये। आयी हुयी शिकायतों का समय से निस्तारण की जवाब देही तय करने के उद्देश्य से पटलवार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम को दिये।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पूरे जनपद से आने वाली शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाये। आवश्यक होगा कि विभिन्न प्रकार की शिकायतों का पटल अलग-अलग बनाया जायें। उसी के अनुरूप कम्प्यूटरों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। शिकायतों के निस्तारण की रेण्डम जांच समय-समय पर प्रभारी अधिकारी अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चन्दन कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी नन्हकू आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कर्मचारियों के हितों के लिए मेडिसिन , बेड, आक्सीजन की व्यवस्था की जाए : एस पी सिंह

कानपुर। के डी ए कर्मचारी अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रति निधि मण्डल ने सचिव एस पी सिंह को कर्मचारी हेतु डाक्टरों एवं अस्पताल की व्यवस्थाए करवाने के लिए प्रस्तावित ज्ञापन सौंपा। प्राधिकरण के भवन में डाक्टर/ फिजीशियन/ चेस्ट स्पेशलिस्ट के लिए ओपीडी करने की व्यवस्था कराने सुझाव दिया। कर्मचारियों के हितों के लिए मेडिसिन , बेड, आक्सीजन की व्यवस्था की जाए जिससे कर्मचारियों की स्वास्थ सम्बंधित समस्याओं का निराकरण हो सके। कर्मचारी भयमुक्त कार्यों का गुणवत्ता परक निस्तारण कर सके। प्रतिनिधि मंडल में बचाऊ सिंह अध्यक्ष केडीए कर्मचारी समन्वय संघ, राजा भरत अवस्थी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश प्रत्यूषद्विवेदी, नीरज मेहरोत्रा मंत्री,अजय कुमार सिंह अध्यक्ष इंजीनियर्स संघ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कफनखसोंटो यानी कफ़न चोर कपडे गये


कानपुर। कफनखसोंटो का इतिहास बहुत पुराना है, ये युगों से हैं, युगों तक रहेंगे, ये हर विपदा में रहते हैं, आज साक्षात दिख रहे हैं ! का इतिहास बहुत पुराना है, ये युगों से हैं, युगों तक रहेंगे, ये हर विपदा में रहते हैं, आज साक्षात दिख रहे हैं। यूपी की बागपत जिला पुलिस ने 7 कफन चोर पकड़े। शमशान घाट में मुर्दों के ऊपर पड़े कपड़े ले जाकर बाजार में बेचते थे। 520 चादर, 127 कुर्ते, 140 शर्ट बरामद।आरोपी प्रवीण जैन, आशीष जैन, श्रवण शर्मा, ऋषभ जैन, राजू शर्मा, बबलू जैन हैं।   

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की समीक्षा

उन्नाव । जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में टीम 09 से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कार्यों की समीक्षा की।  
जिलाधिकारी ने जनपद में लगाये जा रहें आॅक्सीजन प्लांट कि तैयारी की जानकारी लेते हुये कहा कि तकनीकी समिति का गठन करके ही प्लांट स्थापित किया जाये। प्लांट ऐसी जगह पर स्थापित हो जिस स्थान पर आसानी से आॅक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। बैठक के दौरान ए0के0आई0 इण्डिया लिमिटेड उन्नाव के अध्यक्ष श्री अशद कमाल इराकी ने कोविड-19 के तहत बढ़ रहे वायरस प्रकोप को कम करने एवं उन्नाव वासियों को आॅक्सीजन की सुविधा अधिक से अधिक उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार को 40 यूनिट जम्बू आॅक्सीजन सिलेन्डर तथा 10 यूनिट रेगुलेटर जिला अस्पताल हेतु उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने उपस्थित ए0के0आई0लिमटेड के प्रतिनिधियों की सराहना करते हुये कहा कि इस कोरोना वायरस के समय में अन्य समाज सेवियों को भी इस तरह की मद्द करने के उद्देश्य से आगे आना चाहिए। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट/मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के स्वास्थ्य केन्द्र मौरावा को 20, बांगरमऊ को 15 तथा जिला अस्पताल को 05 यूनिट जम्बू आॅक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध करायें। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका को निगरानी समितियों को एक्टिव रखते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विलांस का कार्य, हाॅटस्पाॅट चिन्हित कराना व सेनिटाईजेशन कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखें व उनकी नियमित समीक्षा करें तथा सार्वजनिक स्थनों पर ध्वनि विस्तारक यन्त्र की व्यवस्था को नियमित रूप से लागू करें।
डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी कन्ट्रोल रूम श्री अंकित शुक्ला को जिलाधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रूम प्रभावी कदम उठाने एवं कन्ट्रोल रूम में कम्प्यूटरों की संख्या बढाने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अंकित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, सी0एम0एस0 डा0 बी0बी0 भट्ट, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

 उन्नाव। थाना मौरावां पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त अभियान के दौरान थाना मौरावां क्षेत्र के ग्राम दुन्दपुर नहर पुलिया से 1 अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब बिक्री/परिवहन करते समय गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0सं0 208/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम राजेश पुत्र राम सागर पासी नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । जिसमे पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा जनपद में शराब निष्कर्षण/बिक्री/परिवहन रोकने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थाना मौरावां उप निरीक्षक जयनारायण , हे0 का0 फूलचंद्र सरोज ,हे0 का 0 रामप्रकाश दीक्षित , का0 प्रवीन कुमार ने 
 राजेश पुत्र राम सागर पासी नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव को गिरफ्तार कर कुल 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वर्णकार व्यापारियों ने गठित किया संयुक्त मोर्चा

कानपुर । एक जून से हाँलमार्किंग को अनिवार्य आरंभ होने से स्वर्णकार व्यापारियों में सरगर्मियां बढ़ गई है! इससे नियमों में संशोधन की मांग को लेकर संयुक्त सराफा मोर्चा गठित किया गया है! रविवार को मोर्चा की मिटिंग तीन घंटे चली आनलाइन बैठक में देशभर से दौ सो से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि वर्तमान मे केवल 22,18,और 14 कैरेट ज्वेलरी हाँलमार्किंग के दायरे में है! 20,23,और 24 कैरेट ज्वेलरी को हाँलमार्किंग के दायरे में लाने एवं इंसपेक्टर राज्य से छुटकारे की मांग लंबे समय से की जा रहीं हैं। आनलाइन बैठक में मेरठ बुलियन टेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद ने कहा कि हाँलमार्किंग सेंटरों में अंतर्राष्ट्रीय मानक की मशीनें लगाई जाएं। पुरे भारत में आभुषन बनाने का काम सुनार, सोनार,व सोनी, करते है इसलिए कानून से आपराधिक धाराएं समाप्त होनी चाहिए।अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद् के केंद्रीय मंत्री श्रवण कुमार सोनी ने कहा कि कानून में कई विसंगति है इससे इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा! इन कमियाँ दूर करने के बाद इसे लागू किया जाना चाहिए! 
बैठक में एस के मनिष ने इसको लेकर कोर्ट में रिट दायर करने और और अपने अपने क्षेत्र के सांसद को ज्ञापन देकर प्रावधानों में सुधार की मांग को लेकर ज्ञापन देने का निर्माण लिया गया है । फतेह चंद राँका द्वारा व शीर्ष संगठनों ने कोर्ट में अपील की है। आनलाइन बैठक में उतर प्रदेश के सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद जेन भारतीय स्वर्णकार समाज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण शर्मा परिषद् के कानपुर के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जेसवाल एवं बंगाल के उमेश सर्राफ ने भी विचार रखें!     

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, May 11, 2021

सुभाष चिल्ड्रन होम में हवन कर होम की स्वयंसेविका सरोजिनी शर्मा सहित करोना से मरे आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि

कानपुर। सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ,चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रहने वाली अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के बीच संस्था में रहने वाली सरोजिनी शर्मा के विगत दिनों हुए निधन एवं करोना की महामारी के चलते मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ,करोना से शीघ्र निजात दिलाने की प्रार्थना भी की गई, बच्चों एवं उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण ,एक भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 10 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की सर्वांगीण प्रगति ,खेलकूद के साधन, चिकित्सा सेवाएं, फिजियोथेरेपी की सेवाएं, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक, डांस कॉर्नर ,पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है! इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे, यस सचान ,रुचि सचान ,अनीता सचान कुमारी ज्योति, कुमारी सरोज ,शेफाली सचान, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान चाइल्ड कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे|

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र