Translate

Friday, February 12, 2021

थाना हरगांव पुलिस द्वारा 7 नफर अभियुक्त अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण बिक्री परिवहन में चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्र अधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना हरगांव पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से अवैध शराब बिक्री में 7 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए जिनके कब्जे से कुल 140 लीटर अवैध शराब बरामद हुई 3 कुंटल 50 किलो ग्राम लहन नष्ट किया गया जिसमें थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर विशाल मेगा कैंप का हुआ आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशाल मेगा कैंप का उद्घाटन उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला,तहसीलदार विकास दुबे ने किया।शिविर में जनपद मुख्यालय से आए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश शुक्ला ने रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया व दवाइयां उपलब्ध कराई।केंद्र अधीक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है मानसिक रोग होने पर घबराएं नहीं,मानसिक रोग दैवीय प्रकोप,भूत-प्रेत,जादू-टोना या टोटका से नहीं होता, भ्रांतियां व झाड़ फूक के चक्कर में ना पड़े। मानसिक रोग के संबंध में रोगियों को क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं इस संबंध में भी डॉक्टर मोहित वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से नींद ना आना या देर से नींद आना,उदास या मायूस रहना,चिंता, घबराहट,उलझन,किसी कार्य में मन न लगना,आत्महत्या का विचार आना,उल्टा सीधा बोलना,गाली गलौज करना,गुस्सा बहुत होना मुख्य कारण है।शिविर में मुख्य रूप से फार्मेसिस्ट आशुतोष राठौर,करुणेश कुमार,अमित श्रीवास्तव ने निशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था का लाभ सैकड़ो रोगियों को उपलब्ध कराने में सहयोग दिया। डॉ अंजना सिंह,डॉक्टर हासिम,डॉक्टर मनीष,रुबीना जैदी,काउंसलर लक्ष्मीकांत,आफताब खान,निशांत शुक्ला,देवेंद्र पांडेय सहित समस्त स्टाफ रहा।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर बरसे बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी रामलीला मैदान स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बजट को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जनता को बताएं सरकार की उपलब्धियां किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर बरसे बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह
उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की आपके किसी भी क्षेत्र में कानून व्यवस्था के की बात की जाए तो अब न तो राजनी होती हैं ना चोरी होती हैं न लूट होती है कहां की गुंडे बदमाश चोर माफिया या उत्तर प्रदेश छोड़ कर चले गए या मुख्तार अंसारी जैसे लोग जेल में चक्की पीस रहे हैं या कुछ बदमाशों की गाड़ियां पलट गई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण के बाद गोष्ठी में आए लोगों को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है बजट कोरोना के बाद आया है उसमें भी स्वास्थ्य शिक्षा कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है उन्होंने कहा कि विपक्षी दल किसान बिल का विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि देश के आगे बढ़ने के रास्ते में रोड़े अटका सकें उन्होंने कहा कि आम बजट में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है देशभर में क्रिटिकल केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण पहले से ही जारी है उन्होंने कहा कि जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे गोष्टी को बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला डॉ रमाशंकर गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने भी संबोधित किया गोष्ठी का संचालन नगर महामंत्री रवि शुक्ला ने किया इस अवसर पर कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलेश दीक्षित पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी नगर उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता सत्यप्रकाश शुक्ला इंद्रजीतसिंह धौराहरा लोकसभा आईटी प्रमुख रितेश शुक्ला सुधांशू सैनी दीपक अग्निहोत्री संजय सैनी सभासद मीना देवी विष्णु मोहन रस्तोगी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता से खड़ी है सरकार : विधायक

विधायक ने एसडीएम की मौजूदगी में लापता व प्रभावित परिवारों के परिजनों को बांटी खाद्यान्न किट

लखीमपुर खीरी। उत्तराखंड के चमोली त्रासदी के दौरान जिले के प्रभावित एवं लापता सभी परिवारों के गांव गांव जाकर एसडीएम निघासन ओम प्रकाश गुप्ता की मौजूदगी में विधायक निघासन शशांक वर्मा ने खाद्यान्न किट वितरित की। इस दौरान विधायक शशांक वर्मा ने सभी प्रभावित एवं लापता व्यक्तियों के परिजनों से एक-एक कर मुलाकात कर उन्हें खाद्यान्न मुहैया कराई। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता से आपके साथ खड़ी है। किसी भी प्रभावित एवं लापता व्यक्ति के परिजनों को कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

उत्तराखंड चमोली त्रासदी में ज़िले के मृतकों के परिजनों के खाते में भेजी गई दो-दो लाख की धनराशि मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से भेजी धनराशि

लखीमपुर खीरी। उप जिलाधिकारी निघासन ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड के चमोली में त्रासदी में जिले के दो व्यक्तियों (सूरज पुत्र बेचू लाल उम्र 20 वर्ष, निवासी बाबुपुरवा, निघासन व अवधेश पुत्र लालता प्रसाद, उम्र 19 वर्ष, ग्राम इच्छा नगर, मजरा माझा, तहसील निघासन) की मृत्यु हो गई। जिनके परिवार के खाते में दो-दो लाख रुपए की धनराशि उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से अंतरित की गई।


रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिव्यांगों के कल्याणर्थ परिवहन विभाग संकल्पित : एआरटीओ

लखीमपुर खीरी। परिवहन विभाग के रोड सेफ्टी अवेयरनेस परिसर में दिव्यांगजनों की सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। इस कार्यशाला में दिव्यांगजनों के लाइसेंस विशेष रूप से बनाए गए अनुकूलित वाहनों के पंजीयन संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान व निस्तारण एवं उप्र राज्य परिवहन निगम की बसों में दिव्यांग जनों को प्रदत्त रियायतो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि परिवहन विभाग उप्र दिव्यांगों के कल्याण हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। उन्हें कैसे बेहतर सुविधाएं सुगमता से मुहैया हो सके इसके लिए इस प्रकार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मौजूद दिव्यांगजनों को रोड सेफ्टी की बारीकिया बतायी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता के विषय में विस्तार से जानकारी देकर मौजूद दिव्यांग जनों को सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया। ट्रैफिक रूल्स सड़कों पर सुरक्षित यात्रा की गारंटी प्रदान करते हैं। इस कार्यशाला व विशेष कैंप का आयोजन विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए किया गया। किसी प्रकार की असुविधा की दशा में परिवहन विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-1800-151 पर निशुल्क कॉल कर अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं। कार्यक्रम में चिकित्सों व दिव्यांगजनों को गुलाब के फूल व सड़क सुरक्षा कैप देकर सम्मानित किया। एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों को उनके लाईसेंस व वाहन से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी प्रदान की। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने दिव्यांगजनों को यात्रा के दौरान दी गयी सुविधाओं, तथा उन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिये उन्हें क्या-क्या कार्य करने होंगे तथा उनके पास यात्रा के दौरान किन-किन प्रपत्रों का होना जरूरी हैं तथा वे प्रपत्र किस तरह से मान्य होंगे, तथा निगम की बसों में उनके बैठने के लिये क्या-क्या सुविधायें दी गयी हैं इसकी पूर्ण जानकारी दी गयी। साथ ही उन्हें बसों में यदि यात्रा के दौरान कोई असुविधा होती हैं तो हेल्प लाईन नम्बरों पर वे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी सदर अरविन्द कुमार वर्मा, एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार, एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के.सिंह , डा0 राकेश गुप्ता, कार्यालय के कर्मचारियों, प्रवर्तन सिपाहियों तथा कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों सहित 150 से ज्यादा लोग उपस्थित हुए।

सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ पहुंचा खीरी, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विजय दुल ने अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह,एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे, एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह एवं यात्री कर अधिकारी श्री राम कश्यप की उपस्थिति मे सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई। इस जागरूकता रथ को परिवहन विभाग उप्र द्वारा जनपद खीरी में चार दिनों तक जिले के गांव गली मोहल्ले में जाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश देने हेतु भेजा गया है। एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने बताया कि यह जागरूकता रथ निर्धारित किए गए रूट चार्ट के अनुसार जिले भर के प्रमुख एवं व्यस्ततम स्थानों पर यातायात जागरूकता का संदेश देगा। गुरुवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय एवं गुरु नानक इंटर कॉलेज समेत जिला मुख्यालय के कई चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी वीडियो दिखाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि लायेगा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे

उन्नाव। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़के रीढ़ का काम करती है। सड़कों के निर्माण होने से सम्बन्धित क्षेत्र का विकास बड़ी तेजी के साथ होता है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र उत्तर प्रदेश का ऐसा क्षेत्र रहा है, जहाँ त्वरित आवागमन का अभाव रहा है। पथरीला क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र वासियों को कई तरह की कठिनाई आती रही। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बुन्देलखण्ड के विकास के लिए विशेष पैकेज दिये और इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए जहां बाधों, नलकूपों व तालाबों का निर्माण कराया है, वही पेयजल परियोजनायें पूर्ण कर ग्रामवासियों को जल आपूर्ति की जा रही है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सपे्रस-वे का निर्माण कराना प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड वासियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया गया है, जिसे उस क्षेत्र की आने वाली पीढ़ी सदैव याद रखेगी। यह एक्सपे्रस-वे बुन्देलखण्ड के चित्रकूट, बाँदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन से गुजरते हुए औरैया व जनपद इटावा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे में मिलेगा।

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे विकास का पहिया।

प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है। बुन्देलखण्ड  वासियों की हर क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और विकास करना सरकार का ध्येय हैै। इस क्षेत्र के विकास के लिए जितना ध्यान वर्तमान सरकार ने दिया है, उतना पूर्व में किसी ने नही दिया। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण का शुभारम्भ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 29 फरवरी, 2020 को चित्रकूट में किया गया। यह एक्सप्रेस-वे 296 किमी लम्बा होगा। यह चित्रकूट बाँदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन औरेया होते हुए इटावा जनपद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे में मिलेगा। इस एक्सप्रेस-वे की लागत लगभग 15 हजार करोड़ रू0 है। अभी यह फोर लेन का होगा जिसे आगे चलकर 6 लेन में भी बनाया जायेेगा। इसमें चार रेलवे ओवर ब्रिज, 14 बड़ेपुल, सात रैम्प प्लाजा, 268 छोटेपुल, 18 फ्लाई ओवर और 214 अन्ड़रपास बनंेगे। इस एक्सपे्रस-वे कोे 3 वर्ष में बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस एक्सप्रेस वे के बनने से बुन्देलखण्ड के 138 ग्राम और औरेया व इटावा के 44 ग्रामों का सीधा जुड़ाव होगा।

किसानों को होगा फायदा

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के बनने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। किसानों को उनकी उपज की फसलें मण्डियों तक पहुँचाने में शीध्रता होगी। स्थानीय फसल, फल, फूूल, सब्जियाँ, दूध आदि जल्द खराब होने वाली फसलों को बाजारों, मण्डियों तक पहुँचने में शीध्रता होगी और ताजी होने पर सही मूल्य भी मिलेगा। यदि किसान अपनी उपज को बाहर की मण्डियों, शहरों में बेचना चाहेगा तो उसका भी उसे फायदा मिलेगा। किसानों को खेती किसानी करने के लिए आवश्यक बीज, खाद आदि भी समय से मिलते रहेगें। किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य मिलेगा जिससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी।

पर्यटन को बढ़ावा

सांस्कृतिक विविधता के बावजूद बुन्देलखण्ड अपनी एकता और आपसी भाई चारे के लिए जाना जाता है। ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से बुन्देलखण्ड समृद्ध है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के बनने से पर्यटकांे को देखने के लिए झाँसी का किला, ओरछा का किला, चतुर्भुज का मन्दिर, जहाँगीर महल, ओरछा वन्य जीव अभ्यारण, मध्य प्रदेश में पड़ने वाला खजुराहो आदि नजदीक पड़ेगें। कालिजंर का किला, चित्रकूट धाम, भरतकूप, राजापुर, कालपी, महोबा, उरई, बटेश्वर आदि ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों को देखने, दर्शन करने के लिए पर्यटक आकर्षित होगें। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से बुन्देलखण्ड पर्यटन का हब बनेगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोककला, लोकसंस्कृति, दस्तकारी आदि को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की आर्थिक प्रगति के साथ ही रोजगार भी मिलेगे।

स्थानीय उत्पाद एवं रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनने में बहुत मदद मिलेगी। आवागमन की अच्छी सुविधा होने पर क्षेत्रीय युवकांे को स्वरोजगार के लिए दूर नहीं जाना होगा स्थानीय स्तर पर उत्पादित विभिन्न खाद्यान्न वस्तुओं के साथ-साथ स्थानीय हस्तकला, दस्तकारी, लोककला, पत्थर की मूर्तियाँ आदि को बढ़ावा मिलेगा। जो व्यक्ति सड़कों के किनारे विभिन्न तरह के खान-पान के लिए दुकानें रेस्टोंरेंट, होटल, ढाबा, वाहन मरम्मत, इलेक्ट्रानिक्स सामानों, स्थानीय खाद्य वस्तुओं, कृषि उपज स्थानीय लोककला के बर्तन-वस्त्र आदि बेचने की दुकानें खोलकर अपना धन्धा शुरू करेंगे, उन्हें अच्छा लाभ होगा। लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होंगा। इसके साथ ही एक्सपे्रस-वे के किनारे एवं औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योगों, फैक्टरियों आदि में भी कुशल, अकुशल श्रमिकों, तकनीशियनों, प्राविधिक शिक्षा प्राप्त युवाओं/युवतियों को नौकरिंयों मिलेंगी।

ईधन की कम खपत व प्रदूषण में कमी

बुन्देलखंड एक्सप्रेस के बनने से वाहनों की गति में तेजी आयेगी और वाहन घूमकर ज्यादा रास्ता तय कर अपनी मंजिल पर पहुॅचने के बजाय एक्सप्रेस-वे से उनकी मंजिल कम होगी और शीघ्र गन्तब्य तक पहॅुचेगें। इससे वाहनों के ईधन में कमी आयेगी और वाहनों के ईधन में कमी से पैसा भी बचेगा। अच्छी और गुणवत्तायुक्त सड़क से चलने पर ईधन की खपत कम होती है। ज्यादा दूरी तक वाहन चलाने व जाम की समस्या होने पर वाहनों से ज्यादा धुआ निकलता है, इससे प्रदूषण बढ़ता है। किन्तु एक्सप्रेस-वे से कहीं जाम व गति में धीमापन न होने से प्रदूषण कम होगा। साथ ही सड़क किनारे वृक्षारोपण भी होगा, इससे प्रदूषण और कम होगा।

देश व प्रदेश के अन्य एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी

बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पूरा बुन्देलखंड क्षेत्र देश व प्रदेश की राजधानियों सहित अन्य प्रदेशों से भी सीधें जुड़ जायेगा। दिल्ली की दूरी जो आज चित्रकूट से 10 से 12 धन्टे पहुॅचने का समय लगता है वह कम होकर 5 घंटे हो जायेगा। बुन्देलखंड एक्सपे्रस-वे लखनऊ-आगरा एक्सपे्रस-वे में मिलेंगा, फिर यह पूर्वाचंल एक्सप्रेस-वे आगरा-नोएडा यमुना एक्सपे्रस-वे बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे में तथा कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, आगरा प्रयागराज जेवर आदि एयरपोर्ट सहित प्रदेश व देश के समस्त एक्सप्रेस-वे से सीधे जुड़ जायेगा। इससे आवागमन एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में शीघ्रता होगी।

उद्योगों, प्रौद्योगिकी, तकनीकी, मेडिकल आदि शिक्षण संस्थाओं का होगा निर्माण

बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश और देश की कनेक्टिविटी सीधे हो जायेगी। एक्सप्रेस-वे के किनारों पर उद्योगों, फैक्टरियों की स्थापना होगी उनकी स्थापना के लिए भूमि की उपलब्धता है। उद्योगों की स्थापना से क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा इससे उनकी आर्थिक प्रगति होगी। प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के किनारो पर विभिन्न प्रौद्योगिकी, तकनीकी एवं मेडिकल एवं स्वास्थ्य सेवाओं आदि के शिक्षण संस्थानों की स्थापना होगी। इन शिक्षण संस्थानों की स्थापना से छात्र/छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी, उन्हें दूर नहीं जाना होगा, और अभिभावकों की आर्थिक बचत होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को नौकारियाँ व रोजगार मिलेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र एवं वहाँ के लोगों के विकास के लिए शुरू कराये गये बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस के निर्माण से निश्चय ही क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि आयेगी।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नारी शक्ति सम्मान 2021 की तैयारियां जोरों पर आगरा में होगा भव्य कार्यक्रम: ज्ञान प्रकाश तिवारी

हर राज्य से पांच विशिष्ट महिलाओं का होगा राष्ट्रीय सम्मान

रायबरेली। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत परिवार - महिला शशक्तिकरण कल्याण बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया ''नारी शक्ति सम्मान'' के सहयोग हेतु कई संस्थाएं एक साथ आईं, इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय अनुशासन मंत्री ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कार्यक्रम में आवेदन 25 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर आयोजित है। '' मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया'' राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत परिवार की एक पहल है जो हर वर्ष आयोजित की जाएगी यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जाएगा। इस वर्ष 51 व्यक्तियों, संस्थानों, एन.जी.ओ. आदि को यह पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रशस्ति-पत्र और ,मेंडल सभी चयनित व्यक्तियों को दिए जाएंगे साथ ही विषम परिस्थियों में भी महिला कल्याण के लिए कर रही ग्यारह अतिविशिष्ट सामाजिक संस्थाओं व महिलाओं को अंतराष्ट्रीय बोर्ड कॉउन्सिल की तरफ सेदिया जाएगा। पुरस्कार हेतु चयनित आवेदकों की घोषणा 1मार्च तक की जायेगी।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्लास्टर्स एवं रायबरेली वॉरियर्स के मध्य एफजीआईईटी ग्राउण्ड पर खेला गया

रायबरेली। रायबरेली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (आरडीसीए) द्वारा आयोजित की जा रही अण्डर-16 शक्ति ट्रॉफी जिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन आज पहला मैच रायबरेली ब्लास्टर्स एवं रायबरेली वॉरियर्स के मध्य एफजीआईईटी ग्राउण्ड पर खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लास्टर्स की टीम ने रजत यादव के 50 रन व राहुल सिंह के 35 रन की सहायता से महज 22 ओवरों में 201 रन बनाकर आउट हो गयी। वॉरियर्स टीम की ओर से गेंदबाजी में सक्षम प्रजापति ने 3 विकेट व अस्मित सिंह ने 2 विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी रायबरेली वॉरियर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 190 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। वॉरियर्स की ओर से बल्लेबाजी में निखिल निर्मल ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। ब्लास्टर्स टीम की ओर से गेंदबाजी में सौरभ यादव ने 5 विकेट व शिवा सोनकर ने 3 विकेट झटके। इस तरह खेले गए इस मैच में ब्लास्टर्स टीम ने वॉरियर्स टीम को 12 रनों से शिकस्त दी। वहीं लीग के दूसरे दिन का दूसरा मैच रायबरेली थन्डर्स व रायबरेली डायमंड्स के बीच मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया, जहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी डायमंड्स टीम ने मुकेश यादव के 52 रनों की सहायता से निर्धारित ओवरों में 206 रन का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में थन्डर्स टीम की ओर से आयुष यादव ने 5 विकेट चटकाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी थन्डर्स टीम ने आयुष यादव के नाबाद शानदार 104 रनों की बदौलत यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। गेंदबाजी में डायमंड्स टीम की ओर से दीपांशु व अभिजीत ने 2-2 विकेट चटकाए। इस तरह खेले गये इस मैच में थन्डर्स टीम ने डायमंड्स टीम को 3 विकेट से पराजित किया। इस मौके पर लीग के आयोजन सचिव यू0सी0 काला, कोआर्डीनेटर जितेन्द्र मिश्रा, लीग के संयोजक आशीष त्रिपाठी, सिविल रावत, धनन्जय सिंह, सुधान्शु सोनकर समेत तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। 

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉक्टर अदिति यस सिंह ने बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण और निशुल्क दवाएं भी दी

कानपुर। 500 किलोमीटर दूर दिल्ली से कानपुर महानगर आकर बच्चों की रोगों की विशेषज्ञ डॉक्टर अदिति यस सिंह ने सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर के 28 अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं दवाई भी वितरित की और भविष्य में भी नियमित रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम का चिकित्सीय परीक्षण करते रहने का आश्वासन दिया डॉक्टर अदिति यश सिंह ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कई अनाथालय मैं स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क से कई वर्षों से सेवाएं प्रदान कर रही हैं उन्होंने भारत ही नहीं लंदन से चिकित्सा शिक्षा का अध्ययन किया है उन्होंने एक बालिका चांदनी के तिरछा देखने भेंगापन को भी ठीक करने के लिए ऑपरेशन कराने का भी सुझाव दिया है बच्चों की चिकित्सा सेवा में सुधार हेतु हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया भी संस्था ने बालिका के ऑपरेशन कराने पर अपनी सहमति जता दी है ऑल बालिका चांदनी का शीघ्र ही ऑपरेशन करा कर उसका भेंगापन ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा
 इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट ने बताया कि बच्चों साफ सफाई के साथ-साथ नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है और गंभीर बीमारी होने पर खैरियत के बाल रोग विभाग की मदद से बच्चों को हमेशा जरूरत की स्वास्थ्य विधाएं उपलब्ध कराई जाती है और अब दिल्ली से आई डॉक्टर अदिति यस सिंह के सहयोग से बच्चों को और भी बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी और अब बच्चों की बेहतर देखभाल कर पाएंगे हम उनके आभारी हैं कि उन्होंने इतनी दूर से आकर बच्चों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का अपना संकल्प संस्था के सम्मुख रखा है इसे हमने खुले मन से बच्चों के हितों को देखते हुए स्वीकार कर लिया है इस अवसर पर संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस गाना कार्नर पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके सोने की व्यवस्था समुचित व्यवस्था की गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ अदिति यस सिंह, सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे ,सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी ,आशा सचान ,गौरव सचान, श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता, सरोज ज्योति रुचि, मुन्नी ,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर , गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर लोग उपस्थित रहे।      

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तराखंड तपोवन त्रासदी में लापता हुए युवकों के परिजनों के आँसू पोछने के साथ ही व ढाँढस बंधाने पहुंचे इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह

निघासन,लखीमपुर खीरी। उत्तराखंड तपोवन त्रासदी में लापता हुए युवकों के परिजनों के आँसू पोछने के साथ ही व ढाँढस बंधाने इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह पहुंचे। बताते चले कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जागंज के लापता हुये तीन युवकों मुजीम, अजीम व भलभल के घर पर पहुँचकर निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने हाल चाल जाना। उत्तराखंड त्रासदी में गाँव के जहाँ पर दो युवक सुरक्षित बचे हैं वहीं तीसरा युवक अभी भी लापता है। उनमें से एक युवक अजीम से फोन पर नंबर मिलाकर वीडियो काल पर बात करके प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ साथ ही हाल चाल पूछते हुए हरसंभव मदद किये जाने की बात भी की। जब कि युवक भलभल की अभी तक कोई भी मिलने की सूचना प्राप्त नहीं हो पाई हैं। वहीं भलभल के परिजनों सहित सभी का रो रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा हैं। गाँव वालों ने बताया कि घटना के पांचवा दिन बीत जाने के बाद भी भलभल के माता पिता के आसूँ थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बात की जानकारी जब पूरी तरह से ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह को बताई तो भलभल की माँ व पिता के आँसू पोछते हुए उन्होंने हर संभव सरकार की तरफ से अपनी और से मदद करने का पूर्ण रूप से आश्वासन भी दिया।तीनों युवकों के परिजनों से मुलाकात कर के ढांढ़श बंधाया। निघासन ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पंकज ने भी मौके पर पहुँचकर परिवारजनों का हाल चाल जानकर हरसंभव सहयोग व मदद किये जाने की बात कही।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र