महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र के गरीबगंज कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी व फरहान वारसी प्रभारी रायबरेली की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया । अजीत सिंह के जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के चलते रिक्त चल रहे अमांवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष के पद हेतु आवेदन जमा कराये गये। इससे पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव व बछरावां विधानसभा प्रभारी अजीत सिंह व सदर विधानसभा प्रभारी नौशाद खतीब का माल्यार्पण कर अमांवा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने स्वागत किया। जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि संगठन में बदलाव एक सतत प्रक्रिया है व समय समय पर बदलाव संगठन के विकास का द्योतक है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव फरहान वारसी, विजय शंकर अग्निहोत्री, पीसीसी सदस्य ओ पी श्रीवास्तव, संतोष त्रिवेदी, अभय सिंह, के डी बाजपेई, राकेश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अशरफ खां, शफीर खां, अमित पटेल, रमाकांत सिंह, शानू खान, राघवेंद्र मिश्रा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र