Translate

Saturday, August 29, 2020

कांग्रेसियों ने गरीबगंज कांग्रेस कार्ययल पर की बैठक


महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र के गरीबगंज कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी व फरहान वारसी प्रभारी रायबरेली की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया । अजीत सिंह के जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के चलते रिक्त चल रहे अमांवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष के पद हेतु आवेदन जमा कराये गये। इससे पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव व बछरावां विधानसभा प्रभारी अजीत सिंह व सदर विधानसभा प्रभारी नौशाद खतीब का माल्यार्पण कर अमांवा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने स्वागत किया। जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि संगठन में बदलाव एक सतत प्रक्रिया है व समय समय पर बदलाव संगठन के विकास का द्योतक है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव फरहान वारसी, विजय शंकर अग्निहोत्री, पीसीसी सदस्य ओ पी श्रीवास्तव, संतोष त्रिवेदी, अभय सिंह, के डी बाजपेई, राकेश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अशरफ खां, शफीर खां, अमित पटेल, रमाकांत सिंह, शानू खान, राघवेंद्र मिश्रा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोचिंग संचालकों के खिलाफ माहवारी एक्ट में मुकदमा दर्ज


पिनाहट,आगरा। कोरोना  काल में  लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बंद का आदेश होने के बाद भी चोरी छुपे चल रहे कोचिंग सेंटरो व विद्यालयों पर शुक्रवार को पुलिस की कार्यवाही का अभियान चला तो दिनभर कस्बा मे चर्चा का बिषय बना रहा पुलिस द्वारा की गई छापेमारी से कस्बे में हड़कंप मच गया छात्र अपने बैग लेकर गलियों में भागने लगे कई कोचिंग  संचालक अपने-अपने  सेंटरों को बंद कर कर भाग गए। शुक्रवार सुबह थाना पिनाहट पुलिस ने फर्जी तरीके से चोरी छुपे चल रही कोचिंग सेंटरो व विद्यालयों पर छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे सात कोचिंग संचालकों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया हे।थानाध्यक्ष पिनाहट कुवर पाल सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी है कस्बे मे चोरी छुपे  चल रहे कोचिंग संचालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किया बिजलीघर का घेराब

समस्याओं के जल्द समाधान हेतु एसडीओ पिनाहट को सौपा ज्ञापन   


पिनाहट, आगरा। क्षेत्र मे चल रही भीषण विद्युत समस्या व बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर विद्युत कार्यालय पर  शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर घेराब किया।इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। करकौली में कुछ दिन पूर्व  किसान छोटे सिंह परमार के मकान पर बिजली का मीटर लगा था।जिसको लेकर 17 अगस्त 2020 को बिजली के मीटर में आग लग गई थी ।विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को लेकर आज सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी इकट्ठे हुए। जिसमें  से पिनाहट ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह परिहार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया .और मुआवजे की मांग की । और ब्लॉक क्षेत्र में जर्जर विद्युत तारो को जल्द ही सही करवाने व अघोषित विद्युत कटोती से फसलों मे हो रहे भारी नुकसान को रोकने के लिये भरपूर बिजली देने की  मांग की एसडीओ पिनाहट द्वारा समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया गया।इस दौरान तहसील अध्यक्ष घूरे लाल शर्मा ब्लॉक संघठन मंत्री पप्पू रामकेश कंसाना तेजवीर सिंह राम वकील सिंह ,मनोज सिंह परिहार ,रंजीत वर्मा ,मनीष वर्मा ,सुरेंद्र सिंह, बाल किशोर गोस्वामी ,डॉक्टर जयप्रकाश शर्मा ,राममूर्ति सिंह रमेश सिंह अरब सिंह सिकरवार वीरेंद्र सिंह पूरन सिंह रामेश्वर सिंह तोमर राम पुत्र वर्मा सूरज सिंह राजावत कुमार पाल सिंह तोमर आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तानाशाह थानाध्यक्ष की तानाशाही से लोग परेशान


कानपुर। मुकदमा में खेल करने वाले पनकी थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह की करतूत पनकी थाने में बैठा तानाशाही किमजोंग थानाध्यक्ष, सच से तिलमिलाए पनकी थानाध्यक्ष पहले वाट्सएप ग्रुप से हटाया बात में थाने से भगाया खबर की जानकारी करने गए पत्रकार के साथ अभद्रता कर थाने से भगाया बाहर, फर्जी मुकदमें में फ़साने की दी धमकी तानाशाह थानाध्यक्ष ने सिपाहियों को फरमान किया जारी थाने में पत्रकारो के प्रवेश पर बेन क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने की वजाए पत्रकार की कलम को दबाने का प्रयास कर रहे थानाध्यक्ष की तानाशाही का वीडियो थाने में आए फरियादी के कैमरे में हुआ कैद, कानपुर के पनकी थाना का मामला कुछ समय पहले भी तानाशाह थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने सजेती के मुकद्दमें को पनकी में लिखा ये किमजोंग ही तो हुआ।             

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुरक्षा हेतु पत्रकारों ने तहसीलदार बांह को महामहिम राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन


आगरा। शुक्रवार दिन पत्रकारों ने बलिया जिले में हुई निर्मम पत्रकार की हत्या की निंदा करते हुए बांह के गांधी चबूतरा पर केंडल मार्च कर दो मिनट का मौन धारण किया और कलम के सिपाही शहीद रत्न सिंह की आत्मा को शांति प्रदान करे भगवान और उनके परिवार को आत्म बल मिले जिससे रत्न सिंह को न्याय दिलाने में मददगार साबित हो सके सभी पत्रकारों ने एक जुट होकर बांह तहसील कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार हेमचंद्र शर्मा को सौंपा ज्ञापन कहा कानून व्यवस्था को सही नहीं हो ने के कारण आए दिन पत्रकारों एवं आम लोगों की हत्याएं बढ़ती जा रही है पत्रकारों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी संभाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं है इसी को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा  राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार हेमचंद्र शर्मा को सौंपा कर सुरक्षा गुहार लगाई है जब जब पत्रकारों ने सचाई छाप कर बड़े खुलासे किये है तब तब अपराधी तंतुओं द्वारा कानून व्यवस्था को ताक पर रख ते हुए घटनाओं अंजाम दिया गया है जब तक कानून व्यवस्था पर सरकार द्वारा  सख्ती नहीं बरती जा एगी तब तक कानून व्यवस्था को सही नहीं होसकेगी ग्रामीण पत्रकारों ने बलिया जिले में हुई हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और सरकार से पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपए की धनराशि और परिवार के एक सदस्य की सरकारी नोकरी की मांग की है इस मौके पर उपस्थित‌ पत्रकार सतेन्द्र दुवे लावकुश श्रीवास्तव पुनीत शर्मा नीरज यादव नीरज परिहार इंद्रश तोमर सोनू पत्रकार विष्णु परिहार एम चन्द्र शर्मा अबसेक नारायण दुबे पी एच तोमर श्यामवीर यादव घनश्याम भारतीय नीरज धनगर धुराव तोमर रणवीर सिंह सचिन राजपूत धर्मेद आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट: विष्णु परिहार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केमिकल फैक्ट्री में ब्वायलर फटने से छह मजदूर झुलसे, तीन की हालत गंभीर


कानपुर। नौबस्ता आवास विकास निवासी युवक कठेरुआ गांव के पास केमिकल फैक्ट्री का संचालन करीब पांच वर्षों से कर रहे हैं। फैक्ट्री में आसपास के गांवों में रहने वाले दर्जनों मजदूर काम करते हैं। गुरुवार सुबह मजदूर ब्वायलर में केमिकल भरकर ब्वॉयल कर रहे थे। तभी अचानक ब्वायलर का फार्मा फट गया, जिससे ब्वायलर से केमिकल धार बनाकर बहने लगा। जिसकी चपेट में कठेरुआ गांव निवासी मजदूर कमलेश पासवान, रामचन्दर प्रजापति, हड़हा निवासी मुकेश सिंह, शेखर सिंह, निर्भय यादव, जामू निवासी अजय समेत छह मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।केमिकल की चपेट में आकर फर्स पर तड़पते मजदूरों को देख फैक्ट्री मैनेजर ने मालिक को घटना की जानकारी दी। मालिक के कहने पर मैनेजर ने निजी वाहन से घायल मजदूरों को किदवई नगर स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां अजय समेत तीन मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि किसी मजदूर के परिवार वाले ने घटना की जानकारी नहीं दी है, मामले की पड़ताल की जा रही है।   

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

कोरोना वायरस के दौर में सभी ग्रामीण सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें : हीरा ठाकुर


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हीरा ठाकुर का क्षेत्र के ग्राम नयागांव में जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर गांव के विद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहा कि कोरोनावायरस के इस दौर में सभी ग्रामीण सरकार के दिशा निर्देशों का पूरा पालन करें उन्होंने ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने व मास्क का प्रयोग करने की बात कही उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के इस दौर में केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जरूरतमंद के घर तक राशन पहुंचाने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वह कार्य किए हैं जो पिछले 70 वर्षों में नहीं हुए चाहे कश्मीर से धारा 370 का हटना हो या पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को मुंहतोड़ जवाब देना उन्होंने कहा कि पिछड़ों के लिए भी केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर बहुत बड़ा कार्य किया है उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसा दल है और भाजपा के कार्यकर्ता ही ऐसे कार्यकर्ता हैं जिनके लिए देश पहले हैं और अन्य सब बाद में कार्यक्रम को राजापुर मंडल अध्यक्ष रामभरोसे बर्मा राजेंद्र सिंह अमीन प्रशांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन रवि शुक्ला ने किया इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर व माल्यार्पण  कर सम्मानित किया इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय तक सड़क निर्माण ट्रांसफार्मर तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री निर्माण जैसी समस्याएं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के समक्ष राज्य मंत्री के समक्ष रखी जिन्हें शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने दिया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के मोहम्मदी प्रमुख अनुराग बाजपाई गुड्डू गुप्ता आयुष भदौरिया आकाश सैनी समीर सेक्टर संयोजक नयागांव दिनेश अवस्थी बूथ अध्यक्ष गया प्रसाद रूपराम मोंटी श्रीवास्तव अमन श्रीवास्तव अमन राठोर आनंद शर्मा नीरज राजवंशी कौशल श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव हरिओम वर्मा नितिन श्रीवास्तव महेश श्रीवास्तव पिंटू श्रीवास्तव आदित्य कुमार श्रीवास्तव प्रवेश कुमार रामप्रकाश विपिन सिंह प्रवीण कुमार सिंह महेंद्र सिंह रोहित बाजपेई ग्राम प्रधान पुत्र विश्वास वर्मा सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोक्ष धाम पर प्रारंभ हुआ खड़ंजा कार्य


अमरपुरकाशी, बिलारी,मुरादाबाद। विकासखंड के सीमांत गांव अमरपुर काशी राष्ट्रीय राजमार्ग 509 आर एल नदी किनारे स्थित पवित्र मोक्ष धाम से हाइवे तक मनरेगा बजट द्वारा पक्का कार्य के अंतर्गत कार्य योजना बनाकर रोजगार सेवक दिनेश चंद्र यादव के देखरेख में आज से ईद का खड़ंजा कार्य कराया जा रहा है जिसे मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने मोक्ष धाम पहुंचकर उसके गुणवत्ता कार्य को परखा खड़ंजा का बहुत ही अच्छे प्रकार से हो रहा है साइड में दोनों ओर वृक्षारोपण के सागौन के बड़ी मात्रा में वृक्ष लगे हुए हैं जो लगभग डेढ़ माह के हो गए हैं और वह काफी विकास कर रहे हैं वह भी अब सुरक्षित हो जाएंगे खड़ंजा बन जाने से मोक्ष धाम पर अर्थी लाने वालों को अंतिम क्रिया करने में वर्षा एवं गर्मी के महीने में धूल एवं कीचड़ से अब मुसीबत नहीं झेलना पड़ेगा इस अवसर पर उमेश यादव सोनू यादव कृष्ण गोपाल सैनी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी भीमसेन सैनी आदि श्रमिक एवं कार्यकर्ता निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।

राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बबाल ऐ जान बनी थाना अवागढ से फरार युवती प्रेमी सहित गुरूग्राम से बरामद


एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में एटा पुलिस ने  अपनी काबलियत का परिचय कराते हुए बबाले ऐ जान बनी थाना अवागढ से टॉयलेट के बहाने फरार हुई युवती को हरियाणा के गुरूग्राम से उसके प्रेमी के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है  ! ञातव्य हो कि युवती के माननीय न्यायालय में धारा 164 के अन्तर्गत कलम बन्द बयान होना बाकी रह गया था जिसके चलते उसे मुकदमे के विवेचक द्वारा एक महिला आरक्षी की निगरानी में थाना अवागढ पर रखा गया था, लेकिन टॉयलेट का बहाना बनाकर युवती थाने से रफूचक्कर हो गयी  ! इस घटना की खबर मिलते ही युवती के परिजनों द्वारा थाना अवागढ पर कुछ प्रतिनिधियों के नेत्रत्व में धरना प्रदर्शन कर दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए युवती को तत्काल बरामद करने का दबाब बनाया गया  ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने उक्त प्रकरण में इंस्पेक्टर के के बालियान सहित इंस्पेक्टर क्राइम व महिला आरक्षी को निलम्बित करते हुए फरार युवती को बरामद करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राहुल कुमार के नेतृत्व में स्वाट टीम सहित कई टीमों को गठित करते हुए युवती के शीघ्र बरामदगी के सख्त निर्देश दिये थे  ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज हरियाणा के गुरूग्राम से स्वाट व सर्वलांस एवं स्पेशल पुलिस टीमों द्वारा अथक परिश्रम कर फरार युवती को उसके बॉयफ्रेंड (प्रेमी)  के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, August 23, 2020

पनकी फैक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज ने ऑटो सहित पकड़े तीन शातिर चोर


कानपुर। चोरो के पास से पुलिस ने एक मोबाइल और 8400 रुपए किए बरामद UP, 78 DN - 7752 ऑटो से अपने अन्य साथियों के साथ चोरी और लूट की धटनाओं  अंजा को देते थे वहीं पकड़े गए चोरो ने पूछताछ में पुलिस को कई साथियों के नाम बताएं। चोरों के साथियों की तलाश में जुटी पुलिस, चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का खुलासा कर सकती है पनकी पुलिस, पकड़े गए चोरो पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र