शुक्लागंज,उन्नाव।।जैसा की मालूम है की 27 अप्रैल से 10 मई तक गंगाघाट आनंद नगर से एक कि मी की त्रिज्य पर क्षेत्र को रेड जोन में रक्खा गया है। ऐसे में डी. एम उन्नाव श्री रविन्द्र कुमार जी ने गंगाघाट पुलिसः को ये निर्देश दिया है की गंभीर मरीजों को सीधा गंगाघाट पुल से कानपूर जाने से न रोका जाये परंतु ये आदेश सामान्य मरीजों पर नहीं लागू होगा सामान्य मरीज यदि कानपूर जाना चाहतें हैं तो जाजमऊ पुल या गंगा बैराज मार्ग से ही जा पाएंगे गंभीर मरीजों को लेकर ये आदेश तब दिया जब गंभीर हालात किडनी की समस्या से परेशान बिहारी पुरम निवासी शिवशंकर को गंगाघाट पुलिस ने कानपूर जाने से रोक दिया था,ऐसे में शिव शंकर ने डीएम से गुहार लगाई तब डीएम साहब ने गंगाघाट पुलिस को ये निर्देश दिए साथ ही दो एम्बुलेंस को 24 घंटे छेत्र में उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिए।
अमित सिंह जिला क्राइम संवाददाता उन्नाव
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र