Translate

Monday, May 4, 2020

गम्भीर मरीजों को गंगा पुल से कानपूर जाने से न रोका जाए : अरविंद कुमार


शुक्लागंज,उन्नाव।।जैसा की मालूम है की 27 अप्रैल से 10 मई तक गंगाघाट आनंद नगर से एक कि मी की त्रिज्य पर क्षेत्र  को रेड जोन में रक्खा गया है। ऐसे में  डी. एम उन्नाव श्री रविन्द्र कुमार जी ने गंगाघाट पुलिसः को ये निर्देश दिया है की  गंभीर मरीजों को सीधा गंगाघाट पुल से कानपूर जाने से न रोका जाये परंतु ये आदेश सामान्य मरीजों पर नहीं लागू होगा सामान्य मरीज यदि कानपूर जाना चाहतें हैं तो जाजमऊ पुल या गंगा बैराज मार्ग से ही जा पाएंगे गंभीर मरीजों को लेकर ये आदेश तब दिया जब गंभीर हालात किडनी की समस्या से परेशान बिहारी पुरम निवासी शिवशंकर को  गंगाघाट पुलिस  ने कानपूर जाने से रोक दिया था,ऐसे में शिव शंकर ने डीएम से गुहार लगाई तब डीएम साहब ने गंगाघाट पुलिस को ये निर्देश दिए साथ ही दो एम्बुलेंस को 24 घंटे छेत्र में उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिए।

अमित सिंह जिला क्राइम संवाददाता उन्नाव
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने किए मास्क वितरित


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी नगर क्षेत्र में एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने भ्रमण कर रहा चलते बिना मास्क पहने राहगीरों को मास्क पहनाकर लॉक डाउन के दिशानिर्देशों का पालन करें हेतु आग्रह किया। यहां बताते चलें की एंटी कोरोना टास्क फोर्स बिलारी की टीम ने लॉक डाउन की अवधि में लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद की है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रतिबन्धित पान मसालें के साथ एक व्यक्ति पकडा गया


कानपुर।। जनपद में भारी मात्रा मे गुटखा मसालें के साथ एक व्यक्ति को 85/77लक्ष्मी पुरवा,रायपुरवा निवासी गोलू सोनकर को अनवरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लाकप मे डाल दिया है।       

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मास्क लगाकर पहुॅचें राशन की दुकान, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्राप्त करें राशन

 उचित दर दुकानों पर बाटेंगा राशन, श्रेणीवार बांटा जायेगा गेहूं-चावल


लखीमपुर खीरी।। जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी में माह मई, 2020 में नियमित वितरण 01 मई से 12 मई तक ई-पाॅस मशीन के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि माह मई, 2020 में जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्डधारक को उनके कार्ड पर अनुमन्य 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक, श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित पंजीकृत श्रमिक, नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक, जिनके पास पात्र गृहस्थी योजना का राशनकार्ड उपलब्ध है, को उनके राशनकार्ड में सम्मिलित यूनिट के सापेक्ष 05 किलो खाद्यान्न प्रति यूनिट के अनुसार उचित दर विक्रेताओं द्वारा ई-पाॅस मशीन माध्यम से निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उन्होनें बताया कि ऐसे राशनकार्ड धारक आधार प्रमाणीकरण विफल होने अथवा अन्य किसी तकनीकी कारण से खाद्यान्न प्राप्त नही कर पाते हैं, उन्हे दिनांक 12 मई 2020 को प्राॅक्सी व्यवस्था के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण उचित दर विक्रेता द्वारा किया जायेगा। प्राॅक्सी व्यवस्था में वितरण के समय सम्बन्धित कार्डधारक अथवा राशनकार्ड में सम्मिलित सदस्य द्वारा अपना पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाइसेन्स आदि प्रस्तुत करना होगा। उचित दर दुकान से सभी कार्डधारकों को सुगमतापूर्वक खाद्यान्न आदि प्राप्त हो सके तथा भीड़ एकत्र न होने पाये के दृष्टिगत माह मई, 2020 में वितरण हेतु रोस्टर निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 01.05.2020 व 02.05.2020 को अंत्योदय कार्डधारक को, दिनांक 03.05.2020 से 05.05.2020 तक ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक, श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित पंजीकृत श्रमिक, नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक, जिनके पास पात्र गृहस्थी कार्ड उपलब्ध है, को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण कराने एवं दिनांक 06.05.2020 से 12.05.2020 तक अवशेष सभी कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा।यदि जानकारी के अभाव में निर्धारित रोस्टर में उक्त श्रेणियों से इतर कोई कार्डधारक अपने कार्ड पर खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु उपस्थित होता है, तो उसे भी उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न निर्गत किया जायेगा। सभी कार्डधारकों को उनके राशनकार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त होगा, कोई भी कार्डधारक अपने राशनकार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु अनावश्यक भीड़ एकत्र न करें। उन्होनें कोविड-19 की महामारी से बचाव हेतु समस्त कार्डधारकों को सूचित करते हुए कहा कि वह मास्क, रूमाल, गमछा आदि अपने मुॅह पर बांधकर ही उचित दर दुकान पर उपस्थित होकर अपने कार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न आदि प्राप्त करें तथा उचित दर दुकान पर सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन करते हुए बनाये गये गोले में ही खड़े रहकर एक दूसरे के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी बनाये रखे। इसके अतिरिक्त उचित दर दुकान पर खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपने हाथ को दुकान पर उपलब्ध साबुन, हैण्डवास, पानी, हैण्ड सैनिटाइजर से अनिवार्य रूप से साफ करें। इसके अतिरिक्त सभी कार्डधारक यह भी प्रयास करें कि खाद्यान्न आदि प्राप्त करने हेतु अपने घर के बच्चों व बुजुर्ग को भेजने से बचे। एक परिवार से एक ही व्यक्ति उचित दर दुकान पर जाये।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शर्तों के साथ खोली जाएंगी शहर की दुकाने

कई दुकानों का लिस्ट में नाम ना होने से सस्पेंस बरकरार


लखीमपुर-खीरी।। शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने शर्तों के साथ शहर में दुकानें खोलने का आदेश जारी कर दिया है।जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के भी निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए। शहर में आज से तय समय के अनुसार दुकानें खोली जाएंगी जिसमें ब्यूटी पार्लर ,बिशाते, सिंगार प्रसाधन की दुकान, सलून, गिफ्ट, मोबाइल की दुकान ,हार्डवेयर,सेनेटरी, लोहे की दुकान,साइकिल की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक की दुकान,बर्तन,ऑटोमोबाइल की दुकान सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हफ्ते में सोमवार बुधवार शुक्रवार 3 दिन ही खुल सकेंगी वही मिठाई ,समोसा ,नमकीन की स्थाई दुकानें और रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान वस्त्रालय , टेलरिंग , जूते चप्पल की दुकान ,कॉस्मेटिक ,चश्माघर, बुक ,स्टेशनरी ,मोहर की दुकान, फोटोग्राफी लैब ,फर्नीचर, ज्वेलरी शॉप, आदि हफ्ते में  3 दिन मंगलवार बृहस्पतिवार शनिवार सुबह 11:00 से 6:00 बजे तक खुल सकेंगी जिसमें कपड़े जूता चप्पल की दुकानों में ट्रायल की सुविधा नहीं दी जाएगी .वहीं मेडिकल स्टोर,मछली अंडे,किराना की दुकानें प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुली रहेंगी .वही फल सब्जी दूध की स्थाई दुकानें पुराने रूटीन सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:00 से 8:00 तक ही खोली जाएंगी। जिसमें डोर स्टेप डिलीवरी जैसे दूध सब्जी फल सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक बेचा जा सकेगा।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगला क्वार का एक किलोमीटर का क्षेत्र 28 दिन के लिए सील


एटा। जलेसर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमराहू के मजरा क्यार में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव के एक किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है। डीएम ने गांव पहुुंच फायर ब्रिगेड की गाड़ी से उसको सैनिटाइज कराया गया है। डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में सफाईकर्मियों के माध्यम से समुचित साफ-सफाई कराई जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। डीएम-एसएसपी ने फैसिलिटी सेंटर बने एक पब्लिक स्कूल में भी पहुंचकर मेडिकल टीम एवं ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम जलेसर अरुण कुमार, तहसीलदार आरके त्यागी तथा जलेसर थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

जलेसर हॉटस्पॉट गांव मौके पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी


एटा। जिले में घोषित पांच हॉटस्पॉट गांवों में व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने इन गांवों में आवागमन पूरी तरह से रोक दिया है। वहीं, ग्रामीणों के सामने सब्जी, दूध आदि की परेशानी बढ़ गई है। उनका आरोप है कि आपूर्ति व्यवस्था ठीक न होने से लोग परेशान हो रहे हैं। अलीगंज क्षेत्र के गांव नावर, कोतवाली देहात के गांव वाहनपुर, थाना मारहरा क्षेत्र के गांव ओरनी और जलेसर के गांव क्यार व गनेशपुर को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया गया है। बैरियर पर बैठी पुलिस ने गांव का आवागमन ही नहीं गलियों में घूमने वालों को भी पूरी तरह रोक दिया है। बाहनपुर में जरूरी सामान खरीदने वालों को घरों से निकलने दिया जा रहा है। अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर सब्जी व अन्य सामान सप्लाई के लिए गांवों की ही दुकानों का चयन किया गया है। लेकिन पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रही है। ओरनी के लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाएं अब चरमाने लगी हैं, सब्जी आदि की परेशानी हो रही है लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर  लाठी भांजी। उधर जलेसर में सुबह खुले बाजारों में उमड़ती भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही। वहीं, कुछ लोग तो मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे। यहां मौजूद पुलिस ने आगरा चौराहे पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने लाठी भांजीं। हर बाहरी व्यक्ति क्वारंटीन होगा।लेखपाल व अन्य राजस्व निरीक्षकों को बाहर से आने वाले मजदूरों व अन्य लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को क्वारंटीन किया जाएगा।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

Sunday, May 3, 2020

किसान नेता रमेश सिंह ने दरोगा अभय मिश्रा पर की कठोर कार्यवाही की मांग

दरोगा के मिथ्या कुप्रचार, मानहानि व संज्ञेय अपराधों को लेकर करेंगे अदालती कार्यवाही


लालगंज,रायबरेली।। कुम्हड़ौरा निवासी किसान नेता रमेश सिंह ने उच्चाधिकारियों से पूर्व लालगंज कस्बा इंचार्ज अभय मिश्रा के विरुद्ध शीघ्र दंडात्मक कार्यवाही करने की माँग की है। श्री सिंह ने कहा है कि कोतवाली लालगंज  के चौकी लालगंज नगर इंचार्ज अभय मिश्रा द्वारा आम जन मानस में अपना पुलिसिया आतंक और भय दिखाकर अपने पद का दुरुपयोग कर भारी भ्रष्टाचार एवं संज्ञेय अपराध किया जा रहा है उन्होंने मांग करते हुए कहा किअभय मिश्रा इसी जनपद में S0G में सिपाही थे और बिना दूसरे जनपद गये यही दरोगा हो गये इनके संबंध भी अन्तरजनपदीय अपराधियों से है जिसका उपयोग यह समय-समय कम है। अभय मिश्रा थाना गुरुबख्शगंज में तैनात रहते हुए SO से फोन पर बातचीत का आडियो वायरल किया जो चर्चा का विषय बना और यह हटाए गए। अभय मिश्रा थाना खीरों में कार्यरत होते हुए भाजपा के प्रान्तीय प्रदीप त्रिवेदी नि० उगाभाद लालगंज को फोन पर गाली गलौज कर ओडियो वाइरल कर अपमनित किया। अभय मिश्रा  थाना खीरों में कार्यरत रहते हुए भाजपा नेत्री व रायबरेली सदर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी व वरिष्ठ अधिवक्ता अनीता श्रीवास्तव को फोन पर गाली गलौज दे कर, ओडियो वायरल कर उन्हें अपमानित किया। अभय मिश्रा के लालगंज में कार्यरत रहते हुए लालगंज नगर में कपड़े की चार दुकानों में हुई चोरी में सार्वजनिक रूप से कहा की यह चोरी कोतवाल लालगंज ने कराई है हमें हटाने के लिए जिसका व्यापारियों ने कड़ा विरोध भी किया और सभी समाचार पत्रों ने इस विषय को प्रमुखता से स्थान दिया। अभय मिश्रा के लालगंज कार्यरत रहते हुए लालगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सत्यम पतंजलि स्टोर में हुई चोरी में अभय मिश्रा ने यह कहते हुए सॉरी का मजाक उड़ाया कि "चलो शनिचर चला गया" जिसका लोगों में आक्रोश है तथा सभी समाचार पत्रों ने इसे स्थान दिया।अभय मिश्रा के लालगंज कार्यरत रहते हुए लालगंज सराफा मंडी में दिनेश ज्वेलर्स के यहां हुई दिनदहाड़े 16 लाख के सोने की लूट पर सार्वजनिक रूप से सभी उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में चोरी लूट की घटना को मजाक बनाते हुए कहा कि "चलो शनीचर चला गया" इसका भी लोगों में भारी आक्रोश है। सभी समाचारपत्रों ने स्थान दिया।अभय मिश्रा के लालगंज कार्यरत रहते हुए पुलिसिया रौब बनाकर श्री बजरंग बहादुर सिंह की भूमि जड़ी भूमि से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत वह मुस्लिम नेताओं से मिलकर निजी स्वार्थ वर्ष मुस्लिम बस्ती के लिए रास्ता निकालने का दबाव बनाया सफल ना होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक श्री पवन कुमार व उनके पुत्र को शांति भंग में चालान कर अपमानित किया। अभय मिश्रा के लालगंज कार्यरत रहते हुए राजेश सोनी पुत्र गोवर्धन सोनी निवासी साकेत नगर लालगंज को 4/2/2020 को थाने में ले जाकर बैठा लिया और 5/2/2020 को सरिता वर्मा पत्नी अनिल कुमार वर्मा निवासी साकेत नगर लालगंज जिनका आपस में  मकान का विवाद है को बुलाकर झूठा अपराध संख्या 61 बटे 2020 धारा 354 कोमा 452,376,511,506 3(2) व एससी एसटी एक्ट में लिखकर राजेश की मां सावित्री देवी पर राजेश को जेल भेजने का दबाव बनाकर अभय मिश्रा ने 200000 रुपए लिए फिर 7/2/2020 को सरिता के 164 वें बयान में गुस्से में आकर मुकदमा लिखाने की बात कहलाकर राजेश को छोड़ा। अभय मिश्रा के लालगंज कार्यरत रहते हुए नई बाजार घोसियाना में मुस्लिमों द्वारा होलिका दहन में रुकावट करने के संबंध में भारी संख्या में लोग एसडीएम लालगंज से मिले और समस्या बताएं इधर अभय मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों व स्वयं सेवकों को शांति भंग का चालान कर अपमानित किया।अभय मिश्रा के लालगंज कार्यरत रहते हुए 11 फरवरी को शाम करुणा मार्केट चौराहे पर उमेश श्रीवास्तव आदि पत्रकारों से मोबाइल छीनने तथा अभद्रता की घटना को अंजाम दिया।अभय मिश्रा ने दिनांक 17 तीन 2020 को हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रोहिताश सिंह व उनके मलपुरा स्थित कार्यालय जोकि नगर की सीमा से बाहर है जाकर मारपीट रिवाल्वर लगाकर बलपूर्वक सफारी गाड़ी में लादकर उनकी सोने की चेन छीनकर उन्हें थाने लाकर भी मारपीट की तथा 18 तीन 2020 को शांति भंग में उनका चालान कर अपमानित किया।अभय मिश्रा एलानिया धमकी देते हैं कि मेरी बहुत ऊपर तक है मेरी पत्नी एसपी ऑफिस में दरोगा है हमने विनोद सिंह को लाइन हाजिर करवा दिया है इस एसपी के रहते मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।इन विषयों से स्पष्ट है कि अभय मिश्रा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लगातार भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों पर की जा रही दुर्भाग्यपूर्ण कार्यवाही क्या संकेत करती है? तथा अभय मिश्रा आम जनमानस के बीच पुलिस वर्दी पहनकर अपराध कर रहे हैं क्या यही लोकतंत्र है? शीघ्र अभय मिश्रा को लालगंज से हटाकर उपर्युक्त विकसित की जांच उच्च उच्चाधिकारियों से करवाने की कृपा करें अन्यथा मजबूरन जनता को धरना आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।दरोगा अभय मिश्रा की किसान नेता रमेश सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर लोगों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। किसान नेता रमेश सिंह ने बैठक में कहा कि वह भ्रष्ट दरोगा अभय मिश्रा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा न्यायालय में दर्ज कराएंगे। श्री सिंह ने कहा कि लालगंज चौकी में तैनात रहे अभय मिश्रा अभद्रता एवं भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति थे। बदजुबानी, पब्लिक व अधिकारियों से अभद्र ब्यवहार, पत्रकारों को जयचंद कहकर संबोधित करना इनकी दिनचर्या में शामिल था।जिस दिन से लालगंज कस्बे मे तैनाती पायी थी उसी दिन से वह विवादो के घेरे मे रहे। इसी कारणवश किसान नेता रमेश सिंह की शिकायत पर उच्चाधिकारियों द्वारा पिछले दिनों पुलिस कप्तान ने लाइन हाजिर कर दिया था। इस पर प्रमुख शिकायतकर्ता रमेश सिंह के खिलाफ उक्त दबंग दरोगा ने सोशल मीडिया पर दशकों पूर्व मामलों की रिपोर्ट दरोगा ने वायरल किया। किसान नेता रमेश सिंह ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायालय में समाप्त मामलों को प्रकाश मे लाकर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाने का जो उक्त दरोगा ने निन्दनीय कार्य किया इसलिए वह दरोगा के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगें। किसान नेता भाजपा के स्थापना काल से अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम करते चले आ रहे हैं। समय-समय पर समाज के लिए अनेक धरना आंदोलन तथा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें किसानों के मुद्दे सर्वाधिक होते हैं। किसान नेता ने कहाकि दरोगा ने सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना लोक सेवा आचरण नियमावली पुलिस मैनुअल व आईटी एक्ट में दंडनीय अपराध है। इस पर किसान नेता ने कडी़ निन्दा की व उन्होंने पुलिस के सभी उच्चाधिकारियों से अनुरोध किया है कि ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मी जो समाज में भय उत्पन्न कर पुलिस की छवि धूमिल कर रहे हैं इसको संज्ञान में लेकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली जनपद के सभी सम्मानित पत्रकार भाइयों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


रायबरेली। एस.एस पाण्डेय रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा समग्र शिक्षा अभियान रायबरेली द्वारा सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं को हृदय की गहराइयों से विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं जनपद रायबरेली में वैश्विक कोरोना महामारी से आम जनमानस को बचने और बचाने के लिए अपने अपने समाचार पत्रों के माध्यम से सजग एवं जागरूक बनाने में दिन रात किए गए सहयोग के लिए बहुत-बहुत बधाई ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी को इससे भी ज्यादा ऊर्जावान बनाएं जिससे जनपद के अंतिम व्यक्ति तक आप सभी के द्वारा संदेश पहुंच सके और हर व्यक्ति अपने को सुरक्षित रख सके। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मजदूरों के खाने की व्यवस्था जिलाधिकारी ने कराई


एटा। कलक्ट्रेट में शनिवार को पहुंचे कुछ मजदूरों ने डीएम से शिकायत की है। उनका कहना था कि वे लोग सतना (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं। ठेकेदार उन्हें यहां काम करने के लिए लाया था। लॉकडाउन के चलते वह उन्हें छोड़कर भाग गया है। अब वो खाने के लिए मोहताज हैं। इस पर डीएम सुखलाल भारती ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई को बुलाकर इनके खाने का इंतजाम व उन्हें घर भेजवाने के निर्देश दिए हैं। निशा, रामकली, कविता, रेशमा ब्रजेश सहित आदि ने डीएम को बताया कि वे जिरसमी गांव से आए हैं। गांव में पक्की नहर के निर्माण के लिए चार माह पूर्व मध्यप्रदेश के सतना से आलमपुर निवासी एक ठेकेदार लेकर आया था।लॉकडाउन में ठेकेदार तो चला गया, लेकिन सतना से आए 110 लोगों को छोड़ गया। उन्होंने डीएम से कहा सभी के पास खाने को कुछ नहीं है। वह पैदल चलकर यहां आए है। डीएम ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई को मामले की जानकारी दी। वहीं मजदूरों को घर भेजवाने के निर्देश दिए। साथ ही खाने का इंतजाम करने को भी कहा है। अधीक्षण अभियंता धर्मवीर भारती ने बताया सभी मजूदरों को सतना भेजा जाएगा। वहीं खाने का इतंजाम किया जा रहा है। उधर, कलक्ट्रेट पर आए मजदूर मास्क नहीं लगाए थे। इस पर डीएम ने सभी को मास्क वितरण कराए। साथ ही उन्हें मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र