Translate

Wednesday, April 29, 2020

उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने गरीबों को राशन बाटा


उन्नाव।।रोज की तरह आज शुक्लागंज में वार्ड नंबर 17 में कई  ऐसे गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं है उनको सदर विधायक  पंकज गुप्ता ने एक सप्ताह का निशुल्क राशन वितरण किया। मंडल अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी  के डी दादा आशीष त्रिपाठी सभासद पप्पू चौहान पूर्व महामंत्री विजय राज सिंह महामंत्री सुरेश तिवारी नगर मंत्री आकाश नगर मंत्री संजीव सिंह आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामूली विवाद में भाजपा नेता के परिवार पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला


रायबरेली । लॉक डाउन में लोग कानून का मजाक उड़ाने से नहीं पीछे हट रहे हैं । उन्हें पता है कि इस वक्त पुलिसकर्मी दिन रात लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं। इसी का फायदा कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने उठाना शुरू कर दिया है। सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे पीथूपुर गांव में सरकारी जगह पर शौचालय बनाने का विरोध करना भाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया उम्र 54 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वीरपाल सिंह को महंगा पड़ गया। विपक्षियों ने मिलकर पूरे परिवार पर हमला बोल दिया जिससे पंचायत जिलाध्यक्ष के पुत्र , पुत्री और अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं । गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां पर पंचायत अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विपक्षी राजबहादुर लोधी , पंकज लोधी , सोनू लोधी , सूरज लोधी और सुमित लोधी ने मिलकर सोख्ता तालाब के ऊपर शौचालय बना रहे थे । जिसका उन्होंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मिलकर उन्हें और उनके पुत्र आशीष प्रताप सिंह जो आईएएस की कोचिंग कर रहा है और उनकी पुत्री कोमल सिंह , सुषमा देवी पुत्री बच्चू लाल एवं उसके पुत्र का इलाहाबाद के  निवासी मित्र प्रिंस श्रीवास्तव पुत्र अवधेश कुमार को जमकर मारा पीटा । जिससे सभी को गंभीर चोटे आई । भाजपा पंचायत जिलाध्यक्ष के अनुसार उन्होंने इस घटना की शिकायत थाने पर दर्ज करा दी है। गंभीर हालत में उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पंचायत जिलाध्यक्ष के सर पर गंभीर चोटें आई हैं । वहीं उनकी पुत्री कोमल के हाथ और सर पर चोटे बनी हुई हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगों ने महिला को पीट पीट कर किया घायल जिला अस्पताल रेफर


नसीराबाद,रायबरेली।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के बाहर महुआ बीनने गई एक महिला को दबंगों ने महिला को  सिर्फ बुरी तरह मारा-पीटा ही नही बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी, तत्पश्चात घायल महिला को सीएचसी नसीराबाद में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया ।बाद में पुलिस ने पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । यह मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टेंगना मजरे नसीराबाद का है यहां मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे प्रभावती पत्नी कमलेश अपने बाग में महुआ बीनने गई थी। तभी गांव के दबंग राजा पुत्र सुकऊ ,सुरेश पुत्र राजा व रमेश पुत्र राजा ,ननकऊ पुत्र राजा लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और उसे पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया साथ ही उसे जान से मार देने की धमकी भी दी घायल महिला को सीएच सी नसीराबाद में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर सीएचसी नसीराबाद के डॉ आशीष कुमार ने उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया।  थाना अध्यक्ष रविन्द्र सोनकर ने बताया कि  पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की विवेचना थेन में तैनात उपनिरीक्षक  मोहम्मद जिब्राइल को सौंपी गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस को रोकने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे सीएचसी के डॉक्टर्स का डॉ रमाशंकर गुप्ता ने रोली अक्षत लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस को रोकने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे सीएचसी के डॉक्टरों का डॉ रमाशंकर गुप्ता ने अपने प्रतिष्ठान पर रोली अक्षत लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कोरोना संकट की इस घड़ी में सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा कोरोनावारियर्स के रूप में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। डॉक्टरों के सराहनीय कार्य को देखते हुए नगर निवासी डॉ रमाशंकर गुप्ता ने सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ धर्मेंद्र वर्मा, डॉ वैभव श्रीवास्तव ,डॉ कुलदीप सहित समस्त स्टाफ का रोली अक्षत लगाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ।इस अवसर पर डॉ रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में चिकित्सकों का कार्य सराहनीय है। खुद को संकट में डाल कर चिकित्सक हम लोगों को चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए यह सभी सम्मान योग्य हैं। इस अवसर पर मनोज गुप्ता गोपाल आदि लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीमेंट विक्रेताओ को प्रतिबंधों के अधीन अनुमति प्रदान की गई


शाहजहाँपुर।। वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत लॉकडाउन की अवधि में जनपद के थोक सीमेंट व्यापारियों द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर जनपद की सीमान्तर्गत गोदामों में रक्षित सीमेंट को स्थानीय विक्रेताओं को आपूर्ति किए जाने की अनुमति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया था। तत्क्रम में  जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह ने जनपद शाहजहांपुर की सीमान्तर्गत गोदामों में रक्षित सीमेंट की आपूर्ति स्थानीय सीमेंट विक्रेताओं को किए जाने की अनुमति निम्नलिखित प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की है ,वर्कर/ वाहन के पास की आवश्यकता होने पर सक्षम स्तर/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट - द्वितीय (मोबाइल नम्बर 6386163972) से जारी कराया जाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग सेनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाए ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, April 28, 2020

मेडिकल स्टोर पर नही हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन


कानपुर । शहर के गोविन्द नगर स्थित सी बी मेडिकल स्टोर इस समय काफी चर्चा मे है एटी टाइम्स के कैमरे की नजर साफ बयान कर रही है कि यहाँ पर शासन द्वारा दी जा रही सोशल डिस्टेंस की चेतावनी बराबर नाकार दी जा रही है सवाल यह उठता है प्रशासन लगातार पूर् शहर आम खास को कोलिज 19 के लिए शासन द्वारा लगातार दिये जा रहे सन्देश कि भीड भांड भरी जगह पर ब्यक्ति से ब्यक्ति की दूरी एक मीटर और इससे अधिक रक्खी जाए प्रशासन को चाहिये ऐसे दुकानदारों का लाइसेंस अविलम्ब रद कर देना चाहिये ऐसे मे कोरोना को कैसे रोका जा पाएगा ?             

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संयमित रहने पर ही स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सकते हैं - रामदेव पाल


रायबरेली।। संकट के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी जनपदवासियों के साथ तन-मन-धन से उनकी सेवा हेतु संकल्पित है।  किसी भी व्यक्ति ने यह कल्पना नहीं की थी कि ऐसा समय भी मनुष्य के जीवन में कभी आएगा, किन्तु किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रवासियों की सुरक्षा के लिए नित नये कदम उठा रहे हैं, आवश्यकता है हमें संयमित रहने की जब हम संयमित रहेंगे तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं।  उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने डीह ब्लाक के सीतापुर गांव में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही।  श्री पाल ने लोगों से लाकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने पर विशेष बल दिया।   इस अवसर पर व्यापार मण्डल डीह अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने बताया कि व्यापार मण्डल डीह के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के सहयोग से लाकडाउन के प्रथम दिन से ही अनवरत गरीब, असहाय, मजदूरों के बीच में लंच पैकेट, खाद्य सामग्री आदि का वितरण प्रतिदिन हो रहा है।  श्री अग्रहरि ने बताया कि व्यापार मण्डल द्वारा अपने निजी श्रोतों से कोरोना संक्रमण की जानकारी देने हेतु वैन भी क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी विजय बाजपेयी, जिलाध्यक्ष ओ.बी.सी. मोर्चा अभिलाष चन्द्र कौशल, जिला मन्त्री विवेक शुक्ला, हीरा सोनी, शिव प्यारे अग्रहरि, नन्दू कुमार पाल, राजेन्द्र अग्रहरि, सत्येन्द्र सिंह, अजय रावत, विनय शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फसल से बचे अवशेषों को जलाना समाजिक अपराध : अशोक कुमार


कानपुर । कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अशोक कुमार ने कहा जिन कीटों से उन्नत फसल किसानो को मिलती है फसल से बचे अवशेषों को जलाना समाजिक अपराध की श्रेणी मे आता है साथ ही वायु मण्डल भी दूषित होता है इससे खेत मे उन्नत फसल दिलाने वाले कीट मित्र मर जाते है इतना ही नही आज के आधुनिक युग मे जानवरों की लगातार कमतर बढती जा रही है जमीन मे उर्वरता शक्ति कम होती जा रही है फसल मे बढोतरी के नाम पर किसान रासायनिक की मार लगातार बढा रहा है यह गलत है इसी प्रकार सब्जी की फसल मे रख रखाव व उचित देख रेख का अभाव होने से फसलो मे कीडे लग जाते है ऐसी फसल को नियमतः जमीन मे गढा खोद  कीट लगी फसल गांड देना चाहिये पर किसान उसे खुले मे फेक देता है यह क्या गलत है।      

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पान,पुड़िया तम्बांकू सिगरेट की बिक्री धड़ल्ले से हो रही

जिले में मुख्यमंत्री के आदेशो का पालन नही हो रहा 


शाहजहाँपुर।। मुख्यमंत्री के निर्देश को ताक पर रख कर गली मोहल्लो में पान बीड़ी सिग्रेट तम्बाकू की बिक्री जिले के अन्दर प्रशासन की नाक के नीचे जोरो से हो रही है वह भी दुगने दामो पर उधर शराब की बिक्री भी जोरो से परवान पे है।मुख्यमंत्री ने जिले के डीएम को दिये गये आदेश कि जनपद में कोविड-19 को लेकर जिले में  लाकॅडाउन लगाया जाए और खासकर शोसल डिस्टेंसिग पर ज्यादा फोकस रखंे ताकि कोरोना से बचा जा सके इसी की तर्ज पर पान पुड़िया तम्बाकू की दुकानो पर उनकी बिक्री पर रोक लगा दी परन्तु प्रशासन ने  जिले के कई दुकानो ओर गोदामो पे छापे मारकर बन्द भी करवाई लेकिन दुकानदार मानने को तैयार नही है मोहल्ला पोस्तीपाकड़ सीतापुर हास्पिटल के सामने खुलेआम पान, पुड़िया तम्बाकू वेची जा रही है दुकानदार से जब एक आदमी ने पूछा कि भाई दुगने दामो पर तम्बांकू की पुड़िया बेच रहे हो इसपे तो रोक लगी मालिक बोला तुम्हे जो करना हो कर लो प्रशासन को सब मालूम है कहा इन चीजो की बिक्री हो रही है उसकी दुकान पर भीड़ लगी हुई है और लाॅकडाउन का पालन नही कर रहा ऐसे में उल्लघन करना उसके लिए कोई बड़ी बात नही हैयही नही गली मोहल्लो में खुब दुगने दामो पर तम्बाकूं की पुड़िया सिगरेट बेची जा रही है शराब की बिक्री को लेकर तरह तरह की बाते हो रही हे लाॅकडाउन में भी पीने वालो को बोतले पउऐ मिल रहे है इतना ही नही कच्ची शराब की बिक्री भी खुब हो रही है लाकॅडाउन का पालन नही हो रहा है।

शाहजहाँपुर से रमेश कनौजिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक व पुलिस क्षेत्राधिकारी क्वारंटाइन किए गए लोगों से वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी मे गैर जनपद से आए  लोगों से यूडी चिल्ड्रन एकेडमी में मुलाकात करने के लिए क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप यादव पहुंचे विधायक ने क्वारंटाइन किये हुए लोगों से वार्ता कर भोजन ठहरने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली समस्या होने पर किसी भी समय संपर्क करने को लेकर लोगों को आश्वस्त किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र