Translate

Thursday, April 9, 2020

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई


रायबरेली।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सेवा कार्य निरन्तर जारी है।आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मलिन बस्ती में साबुन,तेल,मंजन,शैम्पू,डिटर्जेंट पाउडर,बिस्किट,नमकीन आदि की किट बनाकर जरूरतमंद परिवारों में वितरित की।एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बच्चों को पुस्तकें व सुलेख का भी वितरण किया तथा सेवा में लगे पुलिसकर्मियों को चाय पिलाई।नगर अध्यक्ष सुभाष महर्षि ने कहा कि एबीवीपी इस विकट परिस्थिति में भी अनवरत सेवा कार्य कर रही है।आगे भी यह सेवा कार्य जारी रहेगा।नगरमंत्री ऋषभ ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से प्रतिदिन छात्रों को फेसबुक लाइव पर कक्षाएं ढ़ी जा रही हैं।सेवा कार्य मे नगर अध्यक्ष सुभाष महर्षि, फिरोज गांधी कालेज के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य शाश्वत अवस्थी, नगरमंत्री ऋषभ त्रिपाठी, अनन्त त्रिवेदी,हर्षित कसौधन आदि रहे।हेल्पलाइन नम्बर पर आ रही कॉल्स का भी समाधान किया जा रहा है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनता लिए घुम रही जाब कार्ड और राशन कार्ड नही मिल रहा उसका लाभ



सिंधौली,शाहजहाँपुर।। ब्लाँक की ग्रामपंचायत शेखूपुर मजरा दुल्हापुर के ग्रामीण सरकार के फरमान के मद्देनजर अपने हक को पाने के लिए जिम्मेदारो के आगे पीछे चक्कर काटते फिर रहे हैं पर देश मे फैली वैश्विक महामारी का पूर्ण फायदा उठाते हुए पंचायत मित्र व जिम्मेदार ग्रामीणों से राशन आदि के लिए अबैध रूपयों की माँग कर रहें हैं जबकि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार लगातार गरीबों के लिए समुचित व्यवस्था करने में लगी हुई है पर शायद जिम्मेदार सरकार की समुचित व्यवस्थाओं को फेल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे जिसका जीत जीता जागता उदाहरण है कि ग्रामीण मीडिया कर्मियों से अपने न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं,पंचायत मित्र अपनी मनमानी करने पर उतारू है ग्राम प्रधान भी नहीं दे रहे कोई ध्यान जिससे भुखमरी की समस्या से परेशान होकर लोग सरकार के लाक डाउन को तोड़ने पर विवश है

शाहजहांपुर सिधौली ब्लाक बिरेश की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद द्वारा 8 रसोइयों का संचालन किया जा रहा


बिलारी,मुरादाबाद।। विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद द्वारा लॉक डाउन के प्रथम दिन से लगातार 8 रसोइयों का संचालन महानगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा है। प्रत्येक स्थान पर भोजन की व्यवस्था करने के  पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा वितरित कराया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अनेकों कार्यकर्ता निरंतर इस सेवा कार्य में लोकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग कर रहे हैं। इस कार्य में विशेष रुप से जिलाध्यक्ष भवनीश सिंह सैंगर रंजीत सिंह,  संजीव गुप्ता, कुंवर दीप गुप्ता ,गौरव भटनागर ,शशांक यादव, ईशांत सिंह ,देवेन्द्र सिंह, विक्की प्रजापति, आशूतोश शर्मा ,यश गौड़ ,कुनाल चौधरी आदि मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्वारंटाइन सेंटर पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला


डलमऊ,रायबरेली।। गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडित रामशरण मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज धूता में प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमें आसपास के लगभग 300 पुरुष व महिलाओं को रखा गया है। किंतु सेंटर पर रुके हुए महिला व पुरुषों ने बदहाली का आरोप लगाया है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है ना समय से खाना मिल रहा है और ना ही पानी महिलाओं के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है शौचालय बदहाल पड़े हुए हैं। उनके साथ में छोटे-छोटे बच्चे हैं उनके लिए ना दूध मिल रहा है और ना ही समय से खाना कुछ समाजसेवी व क्षेत्रीय प्रधानों के द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है। जबकि प्रशासन हाथ पर हाथ रखे हुए बैठा है। सेंटर पर रुके हुए अनिल कुमार ने बताया कि अव्यवस्थाओं के लिए कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई किंतु इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने विकास भवन के पास ट्रक माउण्‍टेड ओपन ड्रेन क्‍लीन मशीन को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्‍द्र विक्रम सिंह ने विकास भवन के पास ट्रक माउण्‍टेड ओपन ड्रेन क्‍लीन मशीन (खुले नालों की सफाई करने वाली मशीन) को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया जिसके द्वारा अण्‍टा चौराहे पर जाकर खुले नालों की सफाई का कार्य करना प्रारम्‍भ कर दिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि यह मशीन लगभग 15 मीटर लम्‍बे नाले की सफाई कर सकती है। उन्‍होंने कहा कि इस मशीन के माध्‍यम से नगर निगम क्षेत्र के जितने बडे नाले हैं इस मशीन के माध्‍यम से साफ किये जायेंगे जिससे जल शहर में जल भराव की समस्‍या दूर होगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने संभ्रांत नागरिकों से अपने-अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु लोगों को प्रेरित करने को कहा


शाहजहाँपुर।। आपकी सुरक्षा रखना हमारा कर्तव्‍य है यह बात जिलाधिकारी श्री इन्‍द्र विक्रम सिंह ने कलेक्‍ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सम्‍बन्‍ध में धर्म गुरूओं व सम्‍भ्रान्‍त नागरिकों के साथ आयोजित बैठक में दौरान कही। उन्‍होंने धर्म गुरूओं व सम्‍भ्रान्‍त नागरिकों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाये रखने हेतु लोगों को प्रेरित करें तथा धर्म गुरूओं व सम्‍भ्रान्‍त नागरिकों को निर्देशित किया कि वे वॉलेन्टियर्स (पुलिस मित्र) की टीम तैयार कर लोगों पर निगरानी रखे ताकि लॉकडाउन का उल्‍लंघन न होने पाये। लॉकडाउन का कडाई से अनुपालन किया जाये। लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में यह भी बताया गया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्‍टेंसिंग ही है इसलिए आप लोग अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रहें तथा भीड वाली जगहों पर जाने से बचे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्‍येक दिवस धर्म गुरूओं व सम्‍भ्रान्‍त नागरिकों से बाहर से आने वाले व्‍यक्तियों के सम्‍बन्‍ध में सूचना प्राप्‍त की जा रही है तथा आवश्‍यक सामग्री की आपूर्ति हो रही है या नहीं के बारे में भी जानकारी प्राप्‍त की जा रही है। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई समस्‍या नहीं आयेगी तथा आवश्‍यक सामग्री की आपूर्ति होती रहेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा0 शिवासिम्‍मी चन्‍नप्‍पा सहित अ‍न्‍य अधिकारीगण व धर्म गुरू व सम्‍भ्रान्‍त नागरिक उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद शाहजहांपुर के समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपना 01 दिवस का वेतन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश राहत कोष को दिया


शाहजहाँपुर।। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं उपचार हेतु जनपद शाहजहांपुर के समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपना 01 दिवस का वेतन कुल रुपये 34,66,653-/ ( 34 लाख, 66 हज़ार, 653 रु0) पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश राहत कोष को दिया गया है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मां जानकी रसोई ने लगभग 1270 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मां जानकी रसोई पर लगभग 1270 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया,भोजन व्यवस्था में समाज के सहयोगी मां जानकी महिला सहायता ग्रुप पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा कन्हैया द्वारा 50 लंच पैकेट गोपाल मोहन रस्तोगी द्वारा 50 लंच पैकेट मोहम्मदी गुरुद्वारा कमेटी द्वारा 55 लंच पैकेट थाना कोतवाली में तैनात एसआई कृपेन्द्र सिंह द्वारा 50 लंच पैकेट सर्राफा व्यवसाई शिशिर गुप्ता द्वारा 6 बोरी आलू मोहम्मदी निवासी हैदराबाद में कार्ययत सहयोगी मित्र द्वारा जानकी रसोई को गुप्त दान मिला मोहम्मदी व्यापार मंडल कमेटी द्वारा खाद्य सामग्री मां की रसोई के सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों रसोई पर भोजन एवं घर पहुंचाने का कार्य सदस्यों के सहयोग से किया गया। व्यवस्था बढ़ते देख नगर की समाजसेवी का रजनी सैनी टीम का आज से श्रमदान कर जानकी रसोई को रोटी बनवा कर देने का सहयोग रहेगा।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसी भी बैंक के आधार नम्बर लिंक्ड बचत खाताधारकों को अब डाकघर से 10000 रुपये तक निकासी की सुविधा निशुल्क


फिरोजाबाद ।। वैश्विक महामारी कोविड-19 के तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सम्पूर्ण भारत में देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है जिसकी वजह से सामान्य जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है, विश्व व्यापी लोकडाउन का सबसे ज्यादा असर कमजोर आय वर्ग के लोगों पर पड़ा है। संकट के इस दौर से निपटने के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने भी जनहित में कई योजनाएं और नियम बनाए हैं, इतना ही नहीं महिलाओं के जनधन खातों में भी DBT के माध्यम से सहायता राशि ट्रांसफर की गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना व श्रम विभाग में पंजीकृत लाभार्थियों के बचत खातों में सहायता राशि ट्रान्सफर की गई है। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आधार इनेबल्ड पेमेंट्स सिस्टम (AEPS) सेवा प्रदान की जा रही है, जिसके द्वारा किसी भी बैंक के खाताधारक जिन्होंने अपने खाते को आधार से लिंक किया हुआ है वह नजदीकी पोस्टऑफिस में जाकर अपने आधार लिंक्ड बचत खातों से निर्धारित धनराशि 10,000 रुपये तक निःशुल्क निकाल सकते हैं। यह सुविधा जिले के सभी 156 डाकघर शाखाओं (शहरी, ग्रामीण) पर उपलब्ध है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए स्वयं खाताधारक को आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी पोस्टऑफिस पर पहुंचना होगा।जैसे कि आपका बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तथा आधार कार्ड से लिंक है, आसपास में कोई बैंक या ATM भी नहीं है या लॉकडाउन की पाबन्दी के चलते आप बैंक नहीं जा पा रहे हैं और आपको अपने खाते से निकासी करनी है तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर नियमानुसार अपना आधार कार्ड दिखाएं, उसके बाद बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने खाते से 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं, वो भी बिना किसी शुल्क के। बस एक शर्त है कि आपके बचत खाते में आधार लिंक होना चाहिए। घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के टोल फ्री नम्बर 155299 पर कॉल कर सकते हैं। क्षेत्र के पोस्टमैन द्वारा 48 घण्टे में निःशुल्क होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की जायेगी।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक यूवक को सीसाऊ पुलिस ने अंग्रेजी शराब की खेप के साथ रंगे हाथ पकडा


कानपुर । लॉक डाउन के बावजूद एक व्यक्ति तुषार उर्फ बन्टी निवास 107/3 को शीशामऊ थाना क्षेत्र के जी टी रोड निकट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तेज तर्रार क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने अक्रास टाइम्स को बताया पकडे गये ब्यक्ति के पास से 15पेटी अग्रेंज सराब बरामद हुई है पकडा गया पहले भागने की कोशिश कर रहा था बाद प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार टीम के भत्ते चढ ही गया   

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस। टाइम्स हिंदी समाचार पत्र