लालगंज,रायबरेली।। चाहे कोरोना वायरस का भय रहा हो या विष्व के महामानव भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का असर रहा हो पूरे लालगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे जमीन से लेकर आसमान तक सन्नाटा छाया रहा।जनता कम कर्फ्यू का पालन क्या महिला क्या पुरूष सभी ने किया।रविवार को लोगो ने अपने को घरो मे ही कैद रखा।गौरतलब है कि कोरोना वायरस कोविड 19 को जड से समाप्त करने और उसकी चैन को तोडने के लिये प्रधानमंत्री ने अपने राष्ट्र के नाम सम्बोधन मे 22 मार्च को लोगो से अपने अपने घरो मे ही रहने की अपील की थी,जिसके चलते लालगंज तहसील क्षेत्र के लोगो ने प्रधानमंत्री की अपील को मानते हुये घर मे ही रहना मुनासिब समझा। सडको पर केवल पुलिस और एम्ब्यूलेंस की गाडियां ही दिखायी पडी।यदा कदा मीडिया से जुडे लोग भी
कवरेज के लिये सडको पर दिखायी पडे। रेलकोच भी रहा पूरी तरह बन्द।अपने स्थापना काल से ही कभी न बन्द होने
वाला रेलकोच कारखाना भी रविवार को पूरी तरह बन्द रहा।रेलकोच और रेल पहिया कारखाने की मशीनो का शोर पूरी तरह से ठप्प रहा। दस हजार कर्मचारी प्रधानमंत्री की अपील पर अपने अपने घरो मे रहे। मार्च का महीना होने के
बावजूद रेलकोच मे कोरोना वायरस को रोकने के लिये काम बन्द रहा। अभूत पूर्व रही बन्दी।कोरोना वायरस की चैन को तोडने के लिये लालगंज क्षेत्र मे अभूत पूर्व बन्दी रही।होटल चलाने वाले उमाशंकर बाजपेयी ने बताया कि उन्होने इससे पहले ऐसी बन्दी कभी नही देखी।बिना किसी जोर दबाव
के लोगो ने अपनी अपनी दुकाने बन्द रखी।होटल,पान,किराना सहित सभी दुकाने बन्द रही।किसी भी व्यापारी ने दुकान खोलना उचित नही समझा। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा के जनसम्पर्क का भी व्यापारियो पर असर पडा और लोगो ने प्रधानमंत्री के आहवान को सम्बल प्रदान किया।
सन्नाटे को भेदती रही पुलिस व एम्ब्यूलेंस की गाडियां।लालगंज क्षेत्र की चाहे जो सडक रही हो सभी मे सन्नाटा छाया रहा।एनएच 232,एनएच31 पर केवल पुलिस और एम्ब्यूलेंस की गाडियां ही हूटर बजाती देखी गयी।ट्रक सहित छोटे
वाहन पूरी तरह से बन्द रहे। पुलिस के अधिकारी लाउडस्पीकर से लोगो को अपने अपने घरो मे रहने की सलाह दे रहे थे।एसडीएम जीतलाल सैनी सीओ इन्द्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक पलास बंसल,निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय मय फोर्स के गस्त करते रहे। भगवान के घर भी रहे बन्द।लालगंज क्षेत्र के सभी धार्मिक पीठ चाहे बालेश्वर मंदिर हो या हनुमान मन्दिर हो,गहिलेश्वर मन्दिर हो,सोहलेस्वर मन्दिर हो,मां संकठा मन्दिर हो सभी मन्दिरो के गेट बन्द रहे।वास्तव मे मन्दिरो मे भी श्रद्धालुओ की भारी भीड उमडती है जिसके कारण कोरोना वायरस संक्रमित होने का भय बना रहता है।पुजारियो ने मन्दिरों को बन्द रखना ही मुनासिब समझा।
लालगंज रेलवे स्टेशन पर भी रहा सन्नाटा।केन्द्र सरकार के द्वारा रेलगाडियों को बन्द किये जाने के चलते रविवार को ट्रेनों का भोपू नही सुनने को मिला।रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी गाडियां निरस्त रही। रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह सन्नाटा रहा।कभी न बन्द होने वाली टिकट खिडकी पर भी
ताला बन्द था। मंडी समिति पर भी रहा कोरोना का असर।केवल होली के दिन बन्द होने वाली कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज पर भी कोरोना का खौफ छा गया।क्या मुस्लिम क्या हिन्दू सभी फल सब्जी आढतियो ने अपनी दुकाने बन्द रखकर अपने को घरो मे कैद रखना ही मुनासिब समझा।सब्जी के थोक विक्रेता मो0 खलील और लाला ने कहा कि जान है तो जहान है।पहले स्वयं को सुरक्षित रखना है,बाद मे व्यापार करना है। अस्पतालो मे भी रहा सन्नाटा।लालगंज सरकारी अस्पताल मे ओपीडी पूरी तरह बन्द रही।सरकार की ओर से आपातकालीन व्यवस्था चालू रखने के निर्देश थे।गम्भीर रूप से बीमारी वाले मरीज ही अस्पताल पहुंचे।क्षेत्र मे कहीं कोई दुर्घटना भी नही हुयी।डिलीवरी के केसो के लिये चिकित्सक मौजूद रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र