बण्डा,शाहजहाँपुर।। मकसूदापुर से भाँवी जाने वाले मार्ग पर एक शव मिलने से हड़कंप मच गया । मौके ओर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव कढेरचौरा निवासी लायकराम उर्फ लाटरी मौर्या 35 वर्ष पुत्र लल्लन बाबू बीते बुधवार शाम 6 बजे अपने घर से अपनी रिश्तेदारी गाँव भाँवी निवासी गया था । भाई सोलंकी ने बताया कि वह उसे भाँवी निवासी प्रेमबाबू के यहाँ रिश्तेदारी में छोड़ आया था और वह अपने गाँव कढेरचौरा वापस आ गया । जानकारी के अनुसार लायक रात करीब 10:30 बजे भाँवी से अपनी मोटरसाइकिल से गांव वापस जा रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गयी । राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी है । मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । मृतक की पत्नी कलवाती, बेटी सुमनलता, बेटा पुष्पेंद्र व वीपी समेत अन्य रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है । मृतक के नाम मात्र 5 बीघा जमीन है, जिससे अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है ।
बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र