रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रायबरेली डाक मण्डल ने किया महिलाओं को सम्मानित - डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना द्वारा डाक विभाग लगातार उठा रहा है नारी सशक्तिकरण हेतु नए-नए कदम- डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने अंतर्राष्ट्रीय जगत में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, इस उपलक्ष्य पर डाक विभाग के रायबरेली मण्डल द्वारा अधीक्षक डाकघर रायबरेली मण्डल कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शहर की कई नामचीन महिलाओं जिंका समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान रहा है, को सम्मानित किया। इसके साथ ही डाक विभाग में कार्यरत विभिन्न पदों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को भी शुभकामनायें देते हुए सम्मानित किया गया। इनमे श्रीमती मनोरमा मिश्रा, श्रीमती शालिनी कनौजिया, श्रीमती मुक्ता भार्गव,श्रीमती शालिनी द्विवेदी, डॉ रुचि सिंह, श्रीमती क्षमता मिश्रा, श्रीमती अनीता नेगी, डॉ रोली मिश्रा को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया जबकि छोटी बच्चियों अवनी सिंह, अन्वेशा नाथ, आद्या शर्मा, गौरी त्रिपाठी, राधिका मिश्रा, कश्वी बरनवाल ,आयुषी यादव एवं श्रेया यादव को उपहार व मिठाई वितरित कर सम्मानित किया गया। सुकन्या समृद्धि खाता एक महत्वपूर्ण कदम है नारी सशक्तिकरण का। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में विगत सप्ताह सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने वाली बालिकाओं अवनी सिंह, अन्वेशा नाथ, आद्या शर्मा, गौरी त्रिपाठी, राधिका मिश्रा, कश्वी बरनवाल ,आयुषी यादव एवं श्रेया यादव व उनके अभिभावकों को भी मिठाई व उपहार वितरित करके सम्मानित किया गया। इस संबंध में सुनील कुमार सक्सेना अधीक्षक डाकघर रायबरेली द्वारा बताया गया की रायबरेली मण्डल में विगतवर्ष घर-घर जाकर 5000 से अधिक 10 वर्ष या इससे छोटी बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए है, जोकि बालिकाओं को वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।उन्होने आगे बताया कि अबतक रायबरेली मण्डल में ग्राम प्रधानों द्वारा 100 ग्रामों को सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम भी घोषित किया जा चुका है।महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना (MPKBY) के तहत अनेक महिलाओं को अभिकर्ता के रूप में डाक विभाग से जोड़ कर उनकी आय के स्रोत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उनके सशक्तिकरण हेतु कार्य कर रहा है। महिलाएं निभाती है डाक विभाग में अहम भागीदारी आज के समय में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र जैसे कि खेल, विज्ञान, शिक्षा, व्यवसाय, चिकित्सा, कृषि, सेना आदि में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं है।डाक विभाग में डाक वितरण का क्षेत्र में चाहे पोस्ट मैन का कार्य हो या ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण पोस्ट मास्टर का या डाकघर के पटल पर डाक सहायक का पद हो या सब पोस्ट मास्टर का, सभी जिम्मेदारियों को महिलाओं द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। यही नहीं डाक विभाग का सर्वोच्च पद डाक महानिदेशक, अथवा डाक सचिव पद पर भी महिलाएं पदासीन रह चुकी है और आज भी डाक विभाग के प्रत्येक छोटे अथवा बड़े कैडर के पदों पर पदासीन हैं। रायबरेली डाक मण्डल में 80 महिलाएं डाक सेवक पदों पर , 3 पोस्ट मैन पदों पर , 5 डाक सहायक पदों व 2 सब पोस्टमास्टर के पदों पर कार्यरत है। डाक विभाग में महिलाओं को सुगम वातावरण अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने यह भी कहा कि डाक विभाग लगातार नारी सशक्तिकरण की दिशा में अधिक से अधिक सुविधाओं वाला कार्यस्थल महिलाओं को प्रदान कर रहा है। विगत वर्ष रायबरेली डाक मण्डल के विभिन्न विभागीय भवनों में महिलाओं की सुविधाओं हेतु नवीन महिला शौचालयों का निर्माण कराया गया है , साथ ही रायबरेली मण्डल में एक महिला डाकघर की स्थापना पर भी विचार चल रहा है। कार्यक्रम के दौरान अन्य उपस्थित मंचासीन वक्ताओं डॉक्टर शम्स रिजवान, डॉक्टर संतलाल, श्रीमती मनोरमा मिश्रा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महिलों के स्वास्थ व उनके सम्मान के साथ साथ आत्मविश्वास बढ़ाए जाने पर बल देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। डा. संत लाल ने कहा कि महिला ।इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों के अतिरिक्त श्री अमित सिंह श्री करुणा शंकर मिश्रा उपस्थित रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र