Translate

Friday, March 6, 2020

नसीराबाद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

होली के त्यौहार को लेकर अधिकारियो ने दिये खास दिशा निर्देश


नसीराबाद, रायबरेली।। आगामी आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुये नसीराबाद थाना परिसर में उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सलोन रामकिशोर सिंह की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी जिसमे समस्त क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पचायत सदस्यों सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुये एसडीएम ने कहा की कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। इससे बचाव के लिऐ जागरूक रहने की जरुरत है। वहीं एसडीएम ने लोगों कटे फल मांस शराब बाहर का खानपान कतई न करने के साथ ही लोगो से आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने का अनरोध किया |वहीं सलोन सीओ रामकिशोर सिह ने कहा की होली के पर्व को हर्सोउल्लास के साथ मनाऐ और जिससे आपसी भाई चारे की मिशाल कायम हो नसीराबाद थानेदार रवीन्द्र सोनकर ने कहा की होली पर कही भी त्योहार मे हुडदग हुआ तो अराजगता फैलाने वालो पर शख्त कार्यवाही की जायेगी और और कहा की कही गडबडी की अशंका हो तो पुलिस को तत्काल जानकारी दे जिससे तुरन्त कार्यवाही की जा सके बैठक में  अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार सरोज,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद हारून, प्रधान राजबहादुर, अशोक कुमार,आलम प्रधान,बब्लू सिंह,अमरनाथ सरोज समेत  समस्त क्षेत्रीय प्रधान, समाजसेवी सहित मीडिया के लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जम के बरसे ओले,फसले हुई नष्ट


उन्नाव।।मौसम विभाग की चेतावनी खो अनुरूप आज नारायण पुर शिवली मे वर्षा के साथ लगभग सौ से दो सौ ग्राम वजन के ओले गिरे लोगो का मानना है कि इन ओला वृष्टी के साथ अब सर्दी बढेगी 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल


निघासन,लखीमपुर खीरी।। जनपद के दुर्गापुरवा राधा स्वामी सत्संग के सामने भयानक एक्सीडेंट हुआ,जिसमे दो लोगो की मौके पर मौत हो गई और दो लोगो को उपचार के के लिए सीएचसी निघासन में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस।

लखीमपुर। खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत लोक अदालत 16 मार्च को


रायबरेली।। उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम के आदेश के क्रम में विद्युत वितरण खण्ड सलोन में 16 मार्च 2020 को प्रातः 10ः00 बजे स्थायी विद्युत लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड सलोन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम एम0के0 अहिरवार ने विद्युत उभोक्ताओं को विद्युत लोक अदालत की जानकारी देते हुए बताया है कि विद्युत उभोक्ता अधिक/गलत बिलिंग, मीटर सम्बन्धी शिकायते, विद्युत दर (टैरिफ) का गलत प्रयोग, भार/मांग में कमी/वृद्धि में देरी, अनुपालन मानदण्डों का उल्लघंन, विद्युत प्रदाय संयोजन (कनेक्शन) विच्छेदन तथा पुनसंयोजन, नये कनेक्शन देने में देरी, जमा धनराशि के ब्याज का भुगतान में देरी, विद्युत प्रदाय में व्यवधान/रूकावट आदि समस्याओं का समाधान किया जायेगा।       

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मौसम के अचानक बदलाव से किसानों के चेहरे पर छायी मायूसी



लखीमपुर खीरी।। ग्रामीण क्षेत्रों में पकी खड़ी सरसों व अन्य फसलों का काफ़ी नुकसान होने से  किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई उधर मोहम्मदी,पसगवॉ,मितौली के क्षेत्रों में गेहूँ,गन्ना बाहुल्य क्षेत्र पर मौसम की मार से किसान काफ़ी दुखी हैं। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने उधार कर्ज से गेहूँ,गन्ना में लागत लगायी थी परन्तु अब मौसम की मार के आगे किसान मायूस हैं।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहँ सोमवंशी की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने तेज हवा व बारिश की परवाह न करते हुए पसगवा के इब्राहिमपुर में बने गौशाला का निरीक्षण किया


लखीमपुर खीरी।। उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने तेज हवा व बारिश की परवाह न करते हुए पसगवा के इब्राहिमपुर में बने गौशाला का निरीक्षण किया जहां उन्होंने बे मौसम हो रही बरसात में गौशाला में रह रही गायों के बैठने और रहने का जायजा लिया तथा खाने-पीने का भी निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने उचित दिशा निर्देश गौशाला में मौजूद कर्मचारियों को दिए निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी जगदीश सिंह व ग्राम प्रधान  भी रहे

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा 8 मार्च से 22 मार्च तक

पोषण पखवाड़ा को युद्ध स्तर पर अधिकारी बनाये सफल : डीएम


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में 8 मार्च से 22 मार्च 2020 तक पोषण पखवाड़ा के रूप में मनाया जाने तथा पखवाड़े के दौरान पोषण से सम्बन्धित जन आन्दोलन गतिविधियों का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाना है। पोषण पखवाड़े की थीम ‘‘पुरूष सहभागिता’’ रखी गई है। भारत सरकार द्वारा पोषण पखवाड़े के दौरान छः मुख्य कार्य किये जाने की अपेक्षा की गयी है। जिसमें गतिवधियों का फोकस, वंचित परिवारों तक पहुंच बनाना, गृह भ्रमण को पखवाडे़ का आधार बनाना, परिवार के वरिष्ठ सदस्य पुरूष, बुजुर्ग सदस्य मां, सास आदि को गृह भ्रमण के दौरान अवश्य से सम्पर्क करना, उपरी आहार, आंगनबाड़ी, आशा कायकत्रियों को संदेश देना कि पखवाड़े का फोकस परामर्श पर होना चाहिए। उन्होंने पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए हमसभी लोगों को दायित्व है अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। पोषण पखवाडा को अधिकारी युद्ध स्तर पर सफल बनाये। पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि पोषण पखवाड़े के अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों से सम्बन्धित दिवसवार कलेण्डर जारी किया गया है। जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों के द्वारा अपनी विभागीय गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा तथा पोषण पखवाड़े के दौरान पोषण अभियान के डैसबोर्ड पर सूचना प्रतिदिन सम्बन्धित विभागों द्वारा अपलोड की जायेगी। पखवाडे की समाप्ति पर प्रत्येक जनपद से आईसीडीएस विभाग द्वारा प्रेषित प्रारूपों पर सूचना भेजना अनिवार्य होगा। पोषण अभियान में 11-14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियों की स्वास्थ्य जांच किया जाना,  सभी उप केन्द्रों पर ए0एन0एम आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ग्राम प्रधान के साथ बैठक तथा अगले 15 दिन में किये जाने की रूपरेखा निर्धारित करना। स्कूलों में सभी किशोर-किशोरियों का वजन लेना, आयरन गोलियों का सेवन कराना तथा एनिमिया बचाव के बारे में जागरूक करना आदि। मातृ पोषण एनीमिया, गर्भवती महिलाए, धात्री की देखभाल व उचित षौष्टिक भोजन की सलाह देना। बच्चों को कुपोषण से बचाना। ब्लाक आरोग्य मेलों में स्वास्यि एवं पोषण विषय पर गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों का परामर्श एवं स्टाल लगाना आदि कार्यक्रम पोषण अभियान के तहत प्रत्येक दिवस में किये जायेगे।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चला शपथ दिलाई


कानपुर । गंगा टाक्स फोर्स व गंगा सुरक्षा दल के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंधना में शिक्षकों एवं बच्चों व क्षेत्रीय नागरिकों को गंगा स्वच्छता की दिलाई गई शपथ।। गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार श्री भगवान चौरसिया जी ने बच्चों को गंगा में फूल व पूजन सामग्री ना डालें शैंपू और साबुन ना लगाएं अगर घाटों पर गंगा जी के किनारे पर फूल पत्ती मूर्तियां पॉलीथिन या कोई भी गंदगी की चीजें पड़ी है उनको उठाकर डस्टबिन में डालें खुद गंगा जी को स्वच्छ बनाएं वह किसी दूसरे को भी रोके गंगा जी में गंदगी ना फैलाएं बच्चों को पेड़ पौधे लगाने की भी नसीहत दी वह तरह-तरह से वृक्षारोपण के तरीके बताएं जिसमें उन्होंने बताया कि एक मिट्टी की गोली बना लें और उसके अंदर बीज रख कर उसको सुखा लें जहां पर हम लोग नहीं पहुंच सकते हैं वहां पर गुलेल द्वारा यह गोली को चला कर वहां पर वृक्षारोपण का तरीका बच्चों को बताया बच्चे यह तरीका देखकर बहुत खुश नजर आए इस दौरान बच्चों ने गंगा को स्वच्छ बनाने व वृक्षारोपण करने की शपथ भी ली वही गंगा सुरक्षा दल के संस्थापक प्रदीप शुक्ला ने मां गंगा पर एकआम जनमानस से छोटी सी अपील की मां गंगा रही पुकार जागो लाल जागो लाल अब सहे न जाए या अत्याचार जागो लाल जागो लाल इसलिए हम सबको मां गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाना है वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामू सिंह ने कहा मां गंगा को बचाने के साथ पर्यावरण बचाने की जरूरत है गंगा में जलीय जीव ही खत्म हो रहा है उसे बचाने की जरूरत है तभी अविरल व निर्मल होंगी मां गंगा  प्रधान पति राम कुमार पाल ने भी बच्चों को बताया कि आप लोग जहां रहते हैं अपने अगल-बगल अपने गांव घर अपने स्कूल को भी स्वच्छ बनाएं जिससे होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकता है प्रधानाचार्य शर्मिला अवस्थी ने मां गंगा व पर्यावरण बचाने की अपील के साथ बच्चों एवं उपस्थित सभी को जागरूक किया समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ गंगा सुरक्षा दल के सदस्य उपस्थित रहे।   

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समचार पत्र 

डीएम होली पर्व में समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडलशाप, भांग, ताड़ी दुकाने रहेगी बन्द : डीएम

दुकान खुली पाये जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही : शुभ्रा


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने होली के पर्व पर लोक शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अन्तर्गत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिये है कि 10 मार्च 2020 को जनपद की समस्त आबकारी अनुज्ञापनों के अन्तर्गत स्थित दुकानों यथा देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडलशाप, भांग, ताड़ी, सी0एल0-2, एफ0एल0-2, 2बी, बी0डब्लू0एफ0, एल0-2 बी, एल-1, एफ0एल0-16,17 आदि के अन्तर्गत मादक पदार्थो की बिक्री पूर्णतया निषिद्ध रहेगी। इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को सख्त निर्देश दिये कि होली पर्व पर कोई भी शराब, मदिरा, बियर, भांग, ताड़ी आदि दुकानों को पूर्णतः बन्द रखा जाये। दुकान खुली पाये जाने पर नियामानुसार व कड़ी कार्यवाही की जाये। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला समेत चार आरोपियों को पूलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस पर की फाइरिग


कानपुर  । पुलिस गिरफ्त से निकलने के फिराक मे महाराज पुर पूलिस ने घेर कर पकड लिया जिसमे बिट्टू ग्राम  झोलस जनपद गौतमबुद्धा नगर , दिनेश निवासी बजेगाकला जनपद गाजियाबाद,जाहिद निवासी जनेटा जनपद सम्भल, शुसील निवासी दविरसी थाना मंसुरीगाजियाबाद,मुकेस की बीबी जो कि पकडे गये लोगो के साथ थी को आपत्ति जनक सामान बरामद कर लाकप मे डाल दिया है इन्हें एस ओ जी प्रभारी दिनेश यादव ने अपनी टीम के साथ धर दबोचा यादव के मुता बिक पकडे गए लोग अन्तर जनपद के शातिर बदमाश पूछताछ मे कई संगीन मामलो का खुलासा हुआ है।     

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र