Translate

Sunday, February 23, 2020

शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने स्वंय संभाली कमान


एटा।। शहर में बाईपास के न होने से जगह जगह लगते जाम से निजात पाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा माया पैलेस होटल चौराहे पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह के साथ कमान संभालते हुए जाम से निपटते दिखाई दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के सार्थक प्रयास से कुछ ही देर में जाम से निजात मिल गई। इस मौके पर एटा यातायात पुलिस व जिले के अन्य पुलिस अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए रहे मुस्तैद वहीं सीओ नगर राजकुमार सिंह ने हाथी गेट चौराहे से लेकर माया पैलेस चौराहे तक ट्रैफिक व्यवस्था को स्वयं देखा और जाम में फंसे लोगों को जाम से निकाला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा स्वयं कमान संभालते देख आमजन द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।

एटा से बी०एस०बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

325 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार


एटा।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब व शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तस्करी को ले जाई जा रही 325 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 21-02-2020 को थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ट्रक में धान की भूसी की बोरियों के नीचे छुपाकर तस्करी को हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही गैरप्रांतीय अवैध शराब सहित एक शराब तस्कर को एआरटीओ अॉफिस के पास से समय करीब 10:20 बजे गिरफ्तार किया गया है। मौके से ट्रक में छुपाकर रखी गई 325 पेटी (225 पेटी अंग्रेजी+100 पेटी देशी) अवैध गैरप्रांतीय शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपए है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने वाहन मालिक व ओमवीर निवासी खाटी थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज,गौरव निवासी अमांपुर जनपद कासगंज तथा विनोद निवासी मानपुर नगरिया थाना सोरों जिला कासगंज के साथ मिलकर शराब तस्करी का कार्य करता है। इस प्रकार इस अवैध धंधे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए दूसरे प्रांत से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ०प्र० तथा अन्य राज्यों में मंहगी दर पर बेचकर उ०प्र० सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर मु०सं०- 79/2020 धारा 60,63,72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त प्रताप पुत्र बलदेव सिंह निवासी काशीपुर डबरा,ग्वालियर मध्यप्रदेश प्रकाश में आए अभियुक्त 1- ओमवीर निवासी खाटी थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज, 2- गौरव निवासी अमांपुर जनपद कासगंज,3- विनोद निवासी मानपुर नगरिया थाना सोरों जिला कासगंज, 4- ट्रक मालिक नाम पता अज्ञात बरामद माल 1- 325 पेटी गैरप्रांतीय अवैध शराब (कीमत करीब 17 लाख रुपए), 2- एक ट्रक नम्बर RJ 14GB8027 गिरफ्तार करने वाली पुलिस 1- एसएसआई अनुज कुमार शर्मा,2- उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, 3- आरक्षी संतोष कुमार, 4- आरक्षी शैलेन्द्र कुमार, 5- मु० आरक्षी चालक दिनेश कुमार जनपदीय स्वॉट टीम 1- उ.नि.विनय कुमार शर्मा, 2- आरक्षी महेंद्र सिंह, 3- आरक्षी सुरजीत सिंह, 4- आरक्षी अभिषेक, 5- आरक्षी प्रदीप, 6- आरक्षी वीरेंद्र, 7- चालक दिनेश चन्द्र

एटा से बी०एस०बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रह्माकुमारियों ने मनाया ईश्वरीय विद्यालय का 84वां जन्मदिन


रायबरेली। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय का 84 वां जन्मदिन साहू मार्केट मुंशीगंज में भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल चैहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जी.सी.सिंह चैहान का ब्रह्माकुमारियों ने स्वागत किया। जी.सी.सिंह के नारे के साथ चैहान भैया आगे बढ़ो हम सब तुम्हारे साथ है। चैहान  ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  इस मौके पर बहन कु. सुधा, सुनीता ने मुख्य अतिथि जी.सी.सिंह चैहान को प्रतीक चिन्ह भेंट किया और प्रत्येक माह में एक बार आने का आग्रह किया।  प्रदेश अध्यक्ष जी.सी.सिंह कार्यक्रम को संबोधित किया। महाशिवरात्रि को लेकर भगवा भोलेनाथ आश्रम में सभी ब्रह्माकुमारियों होली मिलन सम्मारोह में आने का निवेदन किया  और कहा कि अगर मैं रायबरेली में रहा तो मैं आपके आश्रम में आऊंगा। इस पर प्रदेश महामंत्री स.औतार सिंह मोंगा ने सभी  को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और कहा कि महिला ही दो घरों को जोड़ने का काम करती है, परिवार को सुखी रखती है। इस मौके पर प्रदीप शाहू, अरविन्द केवट, मो. नजर भाई, महराजगंज अध्यक्ष राज प्रजापति,सुनीता, संतोष देवी बनारस, लक्ष्मीशंकर, मनोज मीरा देवी हरियाणा, जगन्ना देवी कलकत्ता, राजकुमारी हरियाणा, प्रेशक बहन कुमारी सुधा सन्याकिल विश्वविद्यालय, ब्रह्मकुमारी मुंशीगंज आदि मौजूद रही। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क रहन-सहन की व्यवस्था उपलब्ध

पात्र व जरूरतमंद व्यक्ति वृद्धाश्रम का ले लाभ : सीडीओ


रायबरेली ।। समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित स्वैच्छिक संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रम जनपद में आई0टी0आई0 परिसर में संचालित है। इस वृद्धाश्रम में निराश्रित/परिवार से उपेक्षित वृद्धजन (पुरूष/महिला) जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है, आश्रितों द्वारा देख-रेख न कर सकने की दशा में निवास कर सकते है। इस वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क आवास, भोजन, बिस्तर, कपड़े तथा रहन-सहन हेतु सभी सुविधाये उपलब्ध करायी जाती है। वृद्धाश्रम की क्षमता 150 की है तथा वर्तमान समय में 79 वृद्धजन ही नामांकित है। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि आप अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय कर्मिकों के माध्यम से जन सामान्य को इस योजना से लाभान्वित कराने हेतु चयनित कराये, जिससे वृद्धाश्रम को पूरी क्षमता से संचालित कराते हुए अधिक से अधिक पात्र व जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हो सके। वृद्धाश्रम का दूरभाष नम्बर 9452475277 तथा 9935526900 है, जिस पर किसी भी समय सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भोलेनाथ के पावन पर्व पर शिवरात्रि पूजा में सभी विधुत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी रहें मौकूद


रायबरेली। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर त्रिपूला पावर हाउस के प्रांगण में शिव मंदिर में भव्य श्रंगार एवं ओम नमः शिवाय का जाप वा रुद्राभिषेक किया गया सभी भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में पहुंचे प्रांतीय संगठन मंत्री श्री राम अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन श्री अखिलेश यादव एसडीओ ट्रांसमिशन श्री सौरभ प्रजापति एसडीओ वितरण श्री रवि यादव अवर अभियंता श्री शंभू नाथ अवर अभियंता ट्रांसमिशन श्री नरसिंह नारायण यादव विद्युत परीक्षण खंड के अवर अभियंता श्री सीताराम वर्मा श्री संजय श्रीवास्तव आनंद यादव विनोद श्रीवास्तव नरेंद्र सिंह रामअवतार लाइनमैन करुणा शंकर शर्मा लाइनमैन राजू यादव बृजलाल यादव दीपक यादव आलोक अवस्थी पी एस यादव एवं समस्त कॉलोनी वासियों ने कार्यक्रम को भव्य पूर्वक सफल बनाया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बुजुर्ग महिला को सुबह की रेस लगा रही घोड़ी ने बुरी तरह कुचल कर मरणासन्न अवस्था मे छोड़ा


महराजगंज,रायबरेली।। जनपद के कोतवाली क्षेत्र के नाम खेरवा मजरे मुरैनी में सुबह लगभग 7:00 बजे नित्य क्रिया से लौट रही बुजुर्ग महिला को सुबह की रेस लगा रही घोड़ी ने बुरी तरह कुचल कर मरणासन्न  कर दिया महिला के चिल्लाने पर लोग लाठी-डंडे लेकर दौडे और गंभीर रूप से लहूलुहान महिला को सीएचसी लाया गया किंतु उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है सुबह-सुबह इस लोमहर्षक घटना से लोगों में रोष व्याप्त है मिली जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले भगवती उर्फ चुन्नू पासी की पत्नी रामरती 65 नित्य क्रिया के लिए गांव से बाहर गई थी और वापस लौट रही थी बताते हैं कि गांव के ही रहने वाले श्रीकृष्ण सिंह चार-पांच दिन पहले एक नई घोड़ी खरीद कर लाए हैं जिसको सुबह उन्होंने रेस लगाने के लिए छोड लिया था दौड़ लगा रही घोडी ने अचानक रामरती पर छलांग लगा दी और टापो से बुरी तरह कुचल दिया रामरती के चिल्लाने पर आसपास लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े और घोड़ी को मारपीट कर भगाया लहूलुहान रामरती को  108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी महराजगंज लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रिफर कर दिया है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब मनचलों की खैर नही जूनियर की छात्राओं को दिया जाएगा जूडो कराटे का प्रशिक्षण


रायबरेली।। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर के विशाल प्रांगण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार जनपद के समस्त खेल अनुदेशकों को कराटे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग जिला कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक  कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रशिक्षिका कसक सोनकर के द्वारा 12 फरवरी से दी जा रही है या ट्रेनिंग 15 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद समाप्त होगी।  इस विशेष ट्रेनिंग में जिले के अलग-अलग ब्लॉकों से करीब 200 से अधिक खेल अनुदेशक प्रतिभाग कर रहे हैं जिन्हें राकेश कुमार गुप्ता द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी जा है। राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बदलते युग में छात्राओं पर शारीरिक शोषण को रोकने एवं स्वावलंबी बनाने  हेतु या प्रशिक्षण अभी खेल  अनुदेशकों को दिया जा रहा है ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद ये विकास क्षेत्रों में जाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं को ट्रेनिंग देंगे। तकिए समाज के उस वर्ग से लड़ सकें जो बालिकाओं का शोषण करते आ रहे हैं वही खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विजय सिंह का कहना है कि मुख्य प्रशिक्षक राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा हम सभी को बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण दिया जा रहा है सभी अनुदेशक मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उनके द्वारा बताई गई टेक्निक हम बच्चों को बताएंगे जिससे कि बच्चे अपने हित के लिए जागरूक हो साथ में विजय सिंह ने बताया कि हम लोगों को 1 घंटे की अतिरिक्त ट्रेनिंग जिला कराटे संघ के द्वारा दी जा रही है यह ट्रेनिंग आत्मरक्षा का एक अद्भुत अंग है जिसे हर एक व्यक्ति को सीखना चाहिए । इस अवसर पर प्रशिक्षक रितिका गुप्ता एवं विवेक वर्मा बृजेश त्रिपाठी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्र सन्त गाडगे की जयंती पर उनके विचारों पर चलने का दिया संदेश


रायबरेली।। अखिल भारतीय सन्त गाडगे महासभा संगम के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार चौधरी के नेतृत्व में डीएम आवास स्थित बाबा सन्त गाडगे जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। अपने सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके विचारों एवं उनके बताये गये रास्तों को अपनाकर हर व्यक्ति महान बन सकता है। श्री चौधरी ने वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके विचारों में भूखे को अन्न रोटी दो, प्यासे को पानी पिलाओ, वस्त्रहीन लोगों को वस्त्र दो, गरीब बच्चों को शिक्षा में मदद करो और कहा कि दुःखी और निराश लोगों को हिम्मत दो यही सच्चा धर्म और यही सच्ची ईश्वर भक्ति है और कहा कि बाबा गाडगे डेबूजी झिंगराजे जागेरकर साधारणतः सन्त गाडगे महाराज और गाडगे बाबा के नाम से जाने जाते थे। वे एक समाजसुधारक और घुमक्कड़ भिक्षुक थे जो सामाजिक विकास करने हेतु साप्ताहिक उत्सव का आयोजन करते थे। इस मौके पर अजीत चौधरी ने कहा कि उनका वास्तविक नाम देवीदास डेबूजी था। महाराज का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अजन गांव सुरजी तालुका के शेडगाओ ग्राम में एक धोबी परिवार में हुआ था। वह एक घूमते फिरते सामाजिक शिक्षक थे। पैरों में फटी हुई चप्पल और सिर पर मिट्टी का कटोरा ढककर पैदल ही यात्रा किया करते थे और यही उनकी पहचान थी। इसी कड़ी में व्यापार मण्डल के नेता जी0सी0 सिंह चौहान ने कहा कि बाबा सन्त गाडगे ही स्वच्छता अभियान के जनक हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द चौधरी ने बताया कि महाराष्ट्र सहित समग्र भारत में सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, जनजागरण एवं सामाजिक क्रान्ति के अविरल स्त्रोत के उद्वाहक थे। सन्त गाडगे बाबा का जन्म 23 फरवरी, 1876 को महाराष्ट्र के अकोला जिले के खाटपुर गांव त्रयोदशी कृष्णपक्ष महाशिवरात्रि के पावन पव पर बुधवार के दिन धोबी समाज में हुआ था। बाबा 20 दिसम्बर, 1950 को ब्रह्मलीन हो गये। इसी कड़ी में विजय गौतम ने कहा कि सन्त गाडगे बाबा का समाज उत्थान एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने मानवता की भलाई के लिए कई सन्देश दिये। इस मौके पर मुख्य रूप से नेपाल सिंह, शशांक शेखर, संदीप चौधरी, राहुल चौधरी, शैलेन्द्र यादव, सुनील निर्मल, विमलेश शर्मा, सूर्यकान्त कश्यप, अजितेश कौशल आदि सैकड़ों लोगों ने बाबा को पुष्पार्पित कर नमन किया। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेल अनुदेशक सीख रहे कराटे के गुण


रायबरेली। स्काउट भवन  परिसर में बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार खेल अनुदेशकों को कराटे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देते हुए जिला कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रशिक्षका कसक सोनकर द्वारा दिनांक 12 फरवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के अंतर्गत आज 11वे  दिन जूडो,कराटे, ताइक्वांडो सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के  दौरान डेढ़ सौ से अधिक महिला एवं पुरुष खेल अनुदेशकों ने प्रतिभाग किया जिसमें मास्टर राकेश गुप्ता द्वारा कराटे की विशेष टेक्निक्स बताई गई इसमें बच्चों को कैसे सिखाना है और खुद को अपने दुश्मन से कैसे बचाना है उसके सारे टिप्स कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं कसक सोनकर द्वारा बताया गया।  इसके साथ साथ अनुदेशकों ने  भी बहुत  हर्ष उल्लास के साथ  जूडो, कराटे, ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स सीखने में अपनी रुचि दिखाई और कहा कि यह सब अनुदेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है इसको हम सब लोग मन लगाकर सीखेंगे और सीखने के बाद   अपने विद्यालय में बच्चों को भी सिखाएंगे इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद भी अनुदेशकों  द्वारा दिया गया । इस मौके पर रीतिका गुप्ता , विवेक कुमार वर्मा बृजेश त्रिपाठी, एंव अनुदेशक आदि मैजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महेश त्रिवेदी ने विद्यालय लिए गोद छात्र छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण


कानपुर ।  विधायक किदवई नगर क्षेत्र महेश त्रिवेदी द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं नगर निगम विद्यालय किदवई नगर में दीक्षांक संस्था द्वारा अभिभावक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यालयों के बच्चों का मुफ्त मेडिकल चेकअप कराया गया । इसके साथ-साथ  आत्मरक्षा, गुडटच एवं बैड टच के विषय में छात्र छात्राओं की जागरूक नैना सिंह चौहान द्वारा बताया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।होली के त्योंहार से पूर्व छात्र छात्राओं ने कम आय में बनने वाली पकवानों के विषय में प्रशिक्षण नलिनी शर्मा के द्वारा दिया गया और साथ ही साथ बच्चों ने तीरन्दाजी के गुण भी सीखें।कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों सें अनुरोध किया गया कि वह स्कूल में होने वाले विभिन्न क्रियात्मक कार्यशालाओं में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने तथा बच्चों के शैक्षिक स्तर के विषय में अभिभावकों को अवगत कराया।दीक्षांक संस्था के अध्यक्ष शशांक दीक्षित ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसीएम चतुर्थ  द्वारा विद्यालय का भ्रमण किया गया। इस मौके पर उनके साथ भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पंवार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मान पत्र भी प्रदान किये गए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिण डॉ बीना आर्या पटेल, अनीता दीक्षित,  अदिति शुक्ला बी.जे.पी. जिला महामंत्री शिवांगी मिश्रा, शुभम त्रिवेदी, शाहिल, मनमोहन मिश्रा, राजेन्द्र दुबे, उर्वशी, विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा सिंह, लक्ष्मी त्रिपाठी, संस्था सचिव बृजेश सिंह यादव, शोभित शुक्ला कीर्ति दीक्षित, शिफा अमीन, शिव कान्त, विनय, अजान  मौजूद रहे।        
शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र