महराजगंज, रायबरेली।। ब्लाक संसाधन केन्द्र अमावां में वीरेंद्र कुमार कनौजिया खंड शिक्षा अधिकारी अमावां अपने संघठन विद्यालय निरीक्षक संघ में प्रदेशीय महामंत्री पद पर भारी मतों से निर्वाचित होने के उपरांत अपने कार्यालय ब्लाक संसाधन अमावां में उनके प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विकास क्षेत्र अमावां के समस्त संगठनों के शिक्षक प्रतिनिधियों तथा ब्लाक के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कनौजिया जी का माला एवं बुके से अवगत करते हुए अभिनन्दन किया कनौजिया जी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में इस सफलता पर ब्लाक के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सहयोग एवं स्नेह प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।इसके साथ ही कल जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में होने वाली लर्निग आउटकम परीक्षा के निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी प्र0अ0,स0अ0 एवं इस परीक्षा में लगाये गये पर्यवेक्षकों से निर्देशों के तहत सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने की अपील की इस अवसर पर अशोक प्रियदर्शी,सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिंह,सुरेश सिंह,ब्रजेन्द्र सिंह,कमल कुमार,ऊषा देवी,हरिबिन्दर,कृष्णा शंकर,धीरेंद्र प्रताप,रामभरत,जयकरन वर्मा,सुधीर ,विनोद यादव,रितेश कुमार,मनोज कुमार,धर्मेंद्र सिंह,संतन, मतीन खाँ, महेश प्रताप,ललितकुमार,सुरेश रावत,सारिक अनवर,मुकेश यादव,फ़रीदा बेगम आदि बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।इस स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का सञ्चालन नीरज कुमार स0अ0 पू0मा0वि0 बल्ला के द्वारा किया गया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र