Translate

Wednesday, February 19, 2020

नशे मे धुत कार चालक ने क्राइम रिपोर्टर विकाश कुमार को मारी टक्कर, घायल


कानपुर । फील्ड पर रिपोर्टिंग कर घर बाइक से लौट रहे अक्रास टाइम्स के जिला अपराध संवाददाता विकाश कुमार की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी फलस्वरूप विकास कुमार के दाएं हाथ मे गम्भीर चोटें आ गयी राहगीरों ने उन्हे किसी तर उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दे रिलीफ कर दिया फिलहाल वे अपने घर पर है बताते चले कार में कई युवा और थे और सभी नशे मे थे अप्रत्याशित घटी घटना के चलते कार का नंबर न नोट किया जा सका । 

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी।। मंगलवार को शुरू हुई बोर्ड परीक्षा का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।  जिलाधिकारी ने राजकीय कन्या इण्टर कालेज पहुंचकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा परीक्षा कक्षों में घूमकर परीक्षा का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होनें राजकीय इण्टर कालेज पहुंचकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया एवं वहां के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापकों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजनगरी की जनसमस्याओं का निस्तारण करने में नगर निगम असमर्थ


आगरा।। ताजनगरी में जन समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। नगर के कई क्षेत्रों में सीवर लाइन उफान मार रही है तो कहीं मैनहोल खुले पड़े हुए हैं जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं आखिर शहर में बैठे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने शहर की जनसमस्याओं से मुंह क्यों छुपा रहे हैं । आज महापौर क्षेत्र कमला नगर में भी काफी जन समस्याएं हैं कमला नगर के गोविंद पुरी क्षेत्र में नाली वं सीवर का गंदा मलवा सड़क पर बह था जिसमें गंदी बदबू से आने जाने वालों लोग काफी परेशान हो रहे थे। जिसमें स्थानीय लोगों का कहना था कि आखिरकार जनता को हो रही दिक्कतों का समाधान कैसे होगा ? कमला नगर गोविंदपुरी क्षेत्र में महिलाओं ने बताया है एक महीने से सीवर लाइन मे से मलवा बाहर सड़क पर बह रहा है जिससे कॉलोनी के बच्चे बाहर खेलने भी नहीं निकल पा रहे हैं उधर बलकेश्वर रोड पर अंधा पसारी के निवास के सामने जलकल विभाग की लापरवाही से लीकेज पाइप लाइन से हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है मोहल्ले में पानी ना आने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़क पर पानी बह रहा है क्षेत्र के लोगों में जीतू रावत खूबचंद मौर्य जगदीश पुष्पेंद्र सागर जितेंद्र माणिक सभी क्षेत्र नागरिकों ने जल्द से जल्द लीकेज हो रही पानी की पाइप लाइन को ठीक करने की मांग की है वही सुलतानगंज की पुलिया क्षेत्र में कुशवाहा बस्ती में उफान मार रही सीवर से क्षेत्र के लोग भी परेशान दिखे छोटू कुशवाहा छेदीलाल कुशवाह का कहना था कि रास्ते में गटर में से गंदगी उफान मार रही है क्षेत्र के सभी लोगों बहुत ही परेशान है उन्होंने भी प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान की मांग की है।

आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस


लखीमपुर खीरी ।। मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील गोला के सभागार में आयोजित हुआ। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनें कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये।  सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 69 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये, जिसमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 45, पुलिस 06, विकास 05, चकबंदी 03, पंचायती राज 02, विघुत, नगर पालिका, डूडा, पीडब्लूडी, डीआईओएस व आपूर्ति की 01-01 एवं अन्य के 02 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया। इस मौके पर एसपी श्रीमती पूनम, सीडीओ अरविन्द सिंह, पीडी डीआरडीए आरके चैधरी एसडीएम गोला अखिलेश यादव, डीसीमनरेगा राजनाथ भगत, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चन्द्र, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।  


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, February 18, 2020

दो पक्षों में हुए झगड़े में युवक घायल


डीह रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला पूरे खेऊ मजरे रोखा का है  बताते चलें कि मामला जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को तमंचे से गोली मार दी जिससे युवक घायल हुआ।मिली जानकारी के मुताबिक मो0 सैफ पुत्र अब्दुल मजीद निवासी पूरे खेऊ मजरे रोखा ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वादी की चाची किस्मतुन पत्नी अब्दुल हमीद के कोई संतान नही थे वादी ही सेवा सत्कार किया।आरोपी लाल मोहम्मद पुत्र सद्दीक निवासी पूरे गंगा सिंह मजरे रोखा ने वादी की चाची को बहला फुसला कर कृषि जमीन बैनामा करा लिया चाची की मृत्यु हो चुकी है वादी द्वारा बैनामे में आपत्ति कर दिया जिससे आरोपी रंजिस मानते हुए रविवार को अपने साथी आलिम पुत्र सलामत निवासी पूरे राजा मजरे टेकारी सहन के साथ रविवार को जब वादी घर जा रहा था तो गाँव के बाहर उसे तमंचे से गोली मार दिया जिससे वादी काफी घायल हुआ।वादी की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुरक्षित जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत एक महिला ने तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में की


महराजगंज,रायबरेली।। तहसील क्षेत्र के रामपुर टिकरा गांव में खाद के गड्ढों व चकरोड जैसी सुरक्षित जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत एक महिला ने तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने हल्का लेखपाल को 3 दिन के अंदर सुरक्षित जमीन को खाली करवाने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि, संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में वादिनी मिथलेश यादव पत्नी रामकृष्ण ने कहा है कि, उनके गांव रामपुर टिकरा में भूमि गाटा संख्या 413 व 414 तथा 415 व 417 ग्राम सभा में खाद का गड्ढा तथा चकरोड के रूप में दर्ज है। जिस पर गांव के ही दबंग प्रतिपक्षी प्रेम सागर वा जगदीश पुत्र गण रामाश्रय व पदम पुत्र जगदीश ने जबरन कब्जा कर रखा है। 
जिस मामले में प्रार्थिनी द्वारा पूर्व में भी शिकायती पत्र दिए गए, जिसमें हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर महज खानापूर्ति कर वापस चले आते हैं और आज तक सुरक्षित जमीन पर किए गए कार्यों को राजस्व विभाग द्वारा हटाया नहीं गया है। यदि जल्द ही सुरक्षित जमीन पर किए गए कब्जे को हटाया गया तो, हल्का लेखपाल के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लालगंज के पत्रकार उमेश श्रीवास्तव से बदसलूकी के मामले में कस्बा चौंकी इंचार्ज अभय मिश्रा के खिलाफ पत्रकारों ने एस पी कार्यालय में दिया ज्ञापन


रायबरेली।। पत्रकार उमेश श्रीवास्तव के साथ पुलिस द्वारा की गयी अभद्रता के मामले को लेकर पत्रकार समाज कल्याण समित उ0प्र0 के पदाअधिकारियो ने एस पी रायबरेली के कार्यालय पर न मिलने पर एस पी कार्यालय से संबंधित अधिकारी को सौपा ज्ञापन एवं दोषी पुलिस पर कार्रवाई किये जाने की माँग की । रायबरेली आज पत्रकार समाज कल्याण समित उ0प्र0 के रायबरेली जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी के साथ पदाअधिकारियो ने पुलिस द्वारा पत्रकार उमेश श्रीवास्तव के साथ की गयी अभद्रता के मामले को लेकर एस पी रायबरेली से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन एवं जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की माँग की इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विकास वर्मा  जिला संरक्षक गोपाल अग्निहोत्री जिला संगठन मंत्री रामभवन कोरी गौरव सिह दीपक शिवप्रसाद यादव सहित्य संगठन के पदाअधिकारी गण मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आहत व परेशान पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकारी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई


महराजगंज, रायबरेली।।  विगत 2 दिन पूर्व घर में घुसकर  मारने पीटने गाली गलौज करने व जान से मारने के मामले में शिवगढ़ पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आहत व परेशान पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकारी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजतर्रार व न्यायप्रिय क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने शिवगढ़ थाना प्रभारी को जाकर मुकदमा पंजीकृत करने के कड़े निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में वादिनी चंद्र रानी पत्नी राम अवध निवासी ग्राम दरियावगंज मजरे रीवां ने कहा है कि दिनांक 16 फरवरी को रात्रि 8:00 बजे अपने घर पर अंदर बैठी थी तभी गांव के ही दबंग प्रतिपक्षी मनोज कुमार पुत्र राम मिलन,रामजीत पुत्र राम मिलन, मोहिनी पुत्री राम मिलन, शिव देवी पत्नी राम मिलन एक राय होकर मेरे घर के अंदर घुस आए। और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे मना करने पर लाठी-डंडों से मारा पीटा तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी। जिसमें मेरा बायां हाथ टूट गया और मेरी बेटी ने घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दूरभाष पर दी मौका मुआयना करने के बाद 112 पुलिस ने थाने बुलाया और शिवगढ़ पुलिस द्वारा मेरी एक भी न सुनी गई और ना ही कोई कार्रवाई हुई। जिसके चलते पीड़ित परिवार ने न्यायप्रिय क्षेत्राधिकारी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सी सी टी वी की निगरानी में नकल विहीन परिक्षा सम्पन


डीह-रायबरेली।। ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय इण्टर कालेज व सन्त इण्टर कालेज किशुनपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाई स्कूल व इण्टर की प्रथम दिन हिन्दी  विषय की परीक्षा को सम्पन्न कराया गया।राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की परीक्षा को सकुशल नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है जिससे अराजकतत्वों पर निगरानी की जारही है परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई भी कोताही नही बरती जा रही है विद्यालय परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया गया है मंगलवार को परीक्षा का पहला दिन हिंदी विषय का है जिसमे सुबह पाली हाई स्कूल के214 छात्रों का पंजीकरण था लेकिन परीक्षा में 197 छात्र ही उपस्थित रहे 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।दूसरी पाली में इण्टर मीडिएट की सामान्य हिंदी में 198 छात्र पंजिकृत थे जिसमें 182 उपस्थित रहे वही हिन्दी विषय के इण्टर में 116 छात्र पंजिकृत थे जिसमें 112 छात्र ही उपस्थित हुए।हाई स्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों में उत्साह देखने को मिला।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यालय निरीक्षक संघ के प्रदेशीय महामंत्री निर्वाचित होने पर ब्लाक संसाधन केंद्र अमावां में वीरेन्द्र कुमार कनौजिया का शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत


महराजगंज, रायबरेली।। ब्लाक संसाधन केन्द्र अमावां में वीरेंद्र कुमार कनौजिया खंड शिक्षा अधिकारी अमावां अपने संघठन विद्यालय निरीक्षक संघ में  प्रदेशीय महामंत्री  पद पर भारी मतों से निर्वाचित होने के उपरांत अपने कार्यालय ब्लाक संसाधन अमावां में उनके प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विकास क्षेत्र अमावां के समस्त संगठनों के शिक्षक प्रतिनिधियों तथा ब्लाक के  शिक्षक एवं  शिक्षिकाओं ने  कनौजिया जी का माला एवं बुके से अवगत करते हुए अभिनन्दन किया कनौजिया जी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में इस सफलता पर ब्लाक के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सहयोग एवं स्नेह प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।इसके साथ ही कल जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में होने वाली लर्निग आउटकम परीक्षा के निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी प्र0अ0,स0अ0 एवं इस परीक्षा में लगाये गये पर्यवेक्षकों से निर्देशों के तहत सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने की अपील की इस अवसर पर अशोक प्रियदर्शी,सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिंह,सुरेश सिंह,ब्रजेन्द्र सिंह,कमल कुमार,ऊषा देवी,हरिबिन्दर,कृष्णा शंकर,धीरेंद्र प्रताप,रामभरत,जयकरन वर्मा,सुधीर ,विनोद यादव,रितेश कुमार,मनोज कुमार,धर्मेंद्र सिंह,संतन, मतीन खाँ, महेश प्रताप,ललितकुमार,सुरेश रावत,सारिक अनवर,मुकेश यादव,फ़रीदा बेगम आदि बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।इस स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का सञ्चालन नीरज कुमार स0अ0 पू0मा0वि0 बल्ला के द्वारा किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र